A2 Hosting Review Hindi : जब भी कोई नए ब्लॉगर WordPress पर अपना Blog शुरू करते हैं या Blogger से WordPress में Migrate करते हैं तो उनके दिमाग में सबसे ज्यादा संशय Hosting को लेकर बना रहता है.
अगर आप अपनी Website के लिए एक Best Shared Hosting की तलाश कर रहे हो तो यह Article आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा . क्योकि इस Article के जरिये मैं आपको सबसे Best Hosting देने वाली Company A2 Hosting Review in Hindi के बारे में बताने वाला हूँ.
A2 Hosting के फायदे ज्यादा होने की वजह से ही हमने पिछले लेख “ब्लॉग वेबसाइट के लिए Best Web Hosting” में A2 Hosting को जगह दी थी.
इस Article के जरिये मैं आपको A2 Hosting के फायदे, A2 Hosting की कमियां, A2 Hosting Plan और A2 Hosting कैसे खरीदें ( A2 Hosting Kaise Kharide ) इन सब की जानकारी दूंगा.
तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस Article को – A2 Hosting Review in Hindi.
A2 Hosting क्या है – A2 Hosting Review in Hindi
A2 Hosting Website पिछले 17 सालों से चली आ रही एक बहुत ही अच्छी 20X Faster web Hosting प्रदान करने वाली Company है . A2 Hosting हमें WordPress Hosting के 3 प्रकार की Hosting Shared, VPS और Dedicated प्रदान करवाती है.
A2 Hosting Discount
A2 Hosting Feature
A2 Hosting के कुछ सबसे अच्छे Feature नीचे बताये हैं जो इसे एक Best Hosting Company बनाते हैं.
- 99.99 Uptime Guarantee
- 300 MS Site Speed
- Free SSL Certificate
- Free Migration ( 1 Website Only )
- Multiple App Managed ( WordPress, Joomla, Drupal )
- 24X7 Customer Support
- Any Time Money Back Guarantee
- Credit Card, Debit Card, PayPal All Accepted
A2 Hosting Advantage – A2 hosting features
A2 Hosting के फायदे आपको हम बताने वाले है –
24 X 7 Customer Support
A2 Hosting के Customer Support की बात करें तो , यह अन्य Hosting की तुलना में अच्छा है . A2 Hosting की Support Team 5 से 10 Minute के अन्दर अपने Customer की Query को Solve कर देते हैं. A2 Hosting Support काफ़ी बढ़िया है.
Free Migration
जब आप किसी दूसरी Hosting से A2 Hosting में अपनी Website को Migrate करते हो तो A2 Hosting की Team आपके एक Website को Free में Migrate कर देती है . बहुत सारी Hosting Company Site Migration की सुविधा नहीं देती है .
हालाँकि A2 Hosting में अगर आप दूसरी Website Migrate करवाते हो तो उसके अलग से पैसे लगते हैं .
Free SSL Certificate
A2 Hosting Free में SSL Certificate भी प्रदान करवाती है , जो कि Website के लिए बहुत ही Important है .
99.99 Uptime Guarantee
वैसे सभी Hosting Companies हमारी Website को 99.99 Live रखने का दावा करती है , पर कभी – कभी किसी कारणवश हमारी Hosting में Problem आने से हमारी Website Down हो जाती है .
लेकिन पिछले कुछ सालों की बात करें तो A2 Hosting ने Website को 99.99 Uptime रख कर दिखाया है जो इसे अन्य की तुलना में बहुत खास बनाती है .
Best Shared Hosting Speed
2020 की बात करें तो A2 Hosting एक नयी Website के बहुत ही अच्छी साबित हुई है . A2 Hosting के Drive और Turbo Boost Plan खरीदने पर आपकी Website की Speed 20 गुना बढ़ जाती है.
और Website की Speed Search Engine में Ranking के लिए बहुत ही Important होता है.
यदि आपके ब्लॉग की loading speed सही नहीं है तो आप Google पर अपने ब्लॉग Post को Rank नहीं कर सकते है.
अगर आप A2 Hosting के Drive और इसके ऊपर के Plan लेते हो तो इसमें आपको Unlimited Bandwidth और SSD Storage मिलती है . जो कि इतने कम दाम में बहुत कम Hosting Companies Provide करवाती है .
Any Time Money Back Guarantee
A2 Hosting की सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमें Any Time Money Back Guarantee की सुविधा प्रदान करवाती है जैसा कि बहुत सारी Hosting Companies नहीं देती है .
Server Location in Singapore in Asia
A2 Hosting का server हमें एशिया में भी मिल जाता है जो कि Singapore में है . अगर आप अपनी Website को Asia के अनद Rank करवाना चाहते हो तो A2 Hosting आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी .
अगर आपको India में Located High Speed वाली Hosting चाहिए तो आप Cloudways के साथ जा सकते हो. Cloudways Hosting के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारे Cloudways Hosting Review in Hindi को पढ़ सकते हो.
A2 Hosting Disadvantage
Costly Renewal Charge
A2 Hosting को अगर आप Renew करोगे तो इसके Charges बहुत ही महंगे होते हैं , यह इसका एक बड़ा Disadvantage है . अगर आपका Website पर काम करने का Long Time Plan है तो आप एक ही बार में 2 – 3 साल के लिए इसके Plan को खरीद सकते हो .
इसके अतिरिक्त इसके ज्यादा कोई ऐसे Disadvantage नहीं हैं कि जिससे आपको A2 Hosting से कोई भी समस्या आये.
यदि आपको इसके Renewal Charge ज्यादा लगे तो आपको हम CloudWays होस्टिंग पर Move करने का सलाह देते है.
18 जरुरी Best WordPress Plugins For Blog in Hindi (Blogger Always Use)
Adsense Approval Trick हिंदी में – Google Adsense Account Approval Trick 2021
Upi Full Form | UPI क्या है और कैसे काम करता है?
शुरुआत से Blogging Kaise Kare – Step by Step – Complete Guide
रिज्यूमे क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें? हिंदी में
WordPress Blogging Ke Liye Best Kyu Hai?
Breadcrumbs Error Fix Hindi Me | How To Fix Breadcrumbs Error In Hindi
A2 Hosting Plans
अभी तक आप लोग जान गए होंगे कि क्यों A2 Hosting Best है . अब इसके Plan के बारे में जानते हैं . जैसा कि मैंने Article के शुरुवात में बताया था कि A2 Hosting हमें Shared, VPS और Dedicated Hosting देती है.
अगर आप नए Blogger है तो आपके लिए Shared Hosting सबसे अच्छा रहेगा . A2 Hosting shared में चार Plan देता है .
1 – Startup Plan Feature
- Number of Website – 1
- Free SSL Certificate
- A2 Optimize WordPress
- 100 GB SSD Storage
- Free Website Migration
- Any Time Money Back Guarantee
- Pricing – 183.91 RS Per Month
2 – Drive Plan
A2 Hosting के Drive Plan में आपको कुछ और अतिरिक्त Feature मिलते हैं .
- Number of Website – Unlimited
- Unlimited Bandwidth and SSD Storage
- Auto Backup
- Pricing – 313.91 RS Per Month
3 – Turbo Boost Plan
यह A2 Hosting का सबसे Best Plan हैं क्योकि इस Plan को खरीदने पर आपको बहुत ही अच्छे Feature मिलते है और इसमें आपकी Website की Speed 20 गुना तक बढ़ जाती है . अगर आपके पास अपने Blog या Website के लिए थोडा बहुत बजट है तो आप इस Plan को जरुर खरीदें
Number of Website – Unlimited
- Unlimited Bandwidth and SSD Storage
- 20 X Faster Speed
- Pricing – 442.42 RS Per Month
4 – Turbo Max Plan
A2 hosting Turbo Max के अधिकतर Plan Turbo Boost के सामान ही है . Turbo Max में आपको Physical Memory 4 GB मिलती है जबकि Turbo Boost में 2 GB ही मिलती है .
- Turbo MAX Pricing – 959 .44 RS Per Month .
A2 Hosting Plans – Shared Hosting Compare: Startup, Drive and Turbo Boost
A2 Hosting Features | Startup/Swift Plan | Drive Plan | Turbo Boost Plan |
---|---|---|---|
Number Of Website | 1 Website | Unlimited Website | Unlimited Website |
Site Migration | Free | Free | Free |
Free SSL Certificate | Yes | Yes | Yes |
Bandwidth and SSD Storage | 100 GB SSD Storage | Unlimited | Unlimited |
A2 Optimize WordPres | Yes | Yes | Yes |
Auto Backup | No | Yes | Yes |
20X Turbo Speed | NO | No | Yes |
Physical Memory | 0.7 GB | 1GB | 2 GB |
Any Time Money Back | Yes | Yes | Yes |
Pricing | 183.91 RS Per Month | 313.91 RS Per Month | 442.42 RS Per Month |
A2 Hosting Kaise Kharide Step by Step
A2 Hosting से Hosting खरीदने के लिए नीचे बताए गए सभी Point को Step Wise Follow कीजिए .
सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप A2 Hosting के Dashboard पर आ जाइये.
अब आप Shared Hosting वाले Option में जाइये.
अब यहाँ पर आप अपने बजट के अनुसार Plan चुन लें . अगर आप अपनी Website की Speed अच्छी चाहते हो तो इसका Recommended Plan Turbo Boost खरीद सकते हो . अगर आपके पास बजट कम है तो आप Drive के साथ भी जा सकते हो.
अपने Plan को Select करने के बाद इसमें आपको Domain Name Add करने को आएगा . अगर आपके पास पहले से ही Domain है तो आप अपने Domain Name Server से Add कर सकते हो . अगर आपके पास Domain नहीं है तो आप एक नया Domain भी खरीद सकते हो .
Domain Add करने के बाद आपके सामने Order Summery खुल जाएगी जिसमे आपको Complete Payment बता दी जाएगी.
इसके बाद आपको Checkout के Option पर Click करना है.
Note – यदि आपको A2 होस्टिंग पर ज्यादा Discount लेना है तो आप 3 साल के लिए होस्टिंग खरीदें.
अब आपके सामने इस प्रकार का एक Form खुल जायेगा . आपने इस Form में सभी Details को Fill करना है . इसमें आपको अपने Billing Address , Payment Method सब को Fill करना है.
- अब Last में Complete Order पर Click करना है . इन सभी Step को Follow करते हुए आप आसानी से A2 Hosting को खरीद सकते हो .
FAQS For A2 Hosting in Hindi
A2 होस्टिंग हमें कौन – कौन सी Hosting प्रदान करती है?
A2 होस्टिंग हमें Shared Hosting, VPS Hosting और Dedicated Hosting प्रोवाइड करवाती है.
एशिया में A2 होस्टिंग का server कहाँ Located है?
A2 होस्टिंग का सर्वर एशिया Singapore में उपलब्ध है.
क्या A2 Hosting का सर्वर India में है?
जी नहीं, A2 होस्टिंग का सर्वर इण्डिया में नहीं है.
A2 होस्टिंग में सबसे Best Plan कौन सा है?
A2 होस्टिंग में टर्बो Boost Plan सबसे Best है.
A2 होस्टिंग से बढ़िया और Best Hosting कौन सी है?
A2 होस्टिंग से बढिया और Best होस्टिंग Cloudways Hosting है.
A2 होस्टिंग में क्या कमी है?
A2 होस्टिंग का Renewal Charges बहुत ही ज्यादा है यह इसकी बड़ी कमी है.
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको A2 Hosting Review in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है . और यह एक Genuine Review है . हमने इस लेख में आपको A2 Hosting के फायदे और कमियां के बारे में भी पूरी जानकारी दी है .
अगर आप WordPress पर अपना Blog या Website शुरू करना चाहते हैं तो आप जरुर A2 Hosting को खरीदें . A2 Hosting बहुत कम दामों में आपको बहुत सारे Feature देती है .
उम्मीद करते हैं आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा , कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताइए . और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें जिससे वह भी A2 Hosting खरीदने से पहले इसके Advantage और Disadvantage के बारे में जान सकें .

नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और मुझे इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. साथ ही techshole.com का Owner हु इस Blog पर में Blogging और Earn Money Online इत्यादि इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में शेयर करता हु! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद .

सम्बंधित लेख
ब्लॉग वेबसाइट के लिए सस्ती और Best web hosting कहा से खरीदे – हिंदी में
Best Hindi Blog Website 2021 ~ Top Bloggers in India आपको पता होना चाहिए
Best SEO Tools For Blogging 2020 In Hindi