विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए | Ads Se Paise Kaise Kamaye

Ads Se Paise Kaise Kamayeइंटरनेट एक्सेस करते समय हमें विभिन्नं प्लेटफ़ॉर्म जैसे गूगल, फेसबुक, Instagram, YouTube आदि पर ढेर सारे विज्ञापन देखने को मिलते हैं. अगर विज्ञापन हमारे मतलब का होता है तो हम उस पर क्लिक करते हैं और Ads के द्वारा जिन प्रोडक्ट का प्रचार किया जाता है उन प्रोडक्ट को खरीदते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप इन Ads के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं.

अगर आप भी जानना चाहते हैं विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए तो आप एकदम सही ब्लॉग पर आये हैं, इस लेख में हम आपको विज्ञापन से तीनों तरीकों के द्वारा पैसे कमाने के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं. इसलिए ऑनलाइन विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

अनेक सारे लोग और कंपनियां इन्हीं विज्ञापनों के द्वारा लाखों रूपये की कमाई करते हैं, कुछ लोग विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाते हैं, तो कुछ लोग विज्ञापन चलाकर पैसे कमाते हैं. वहीं कुछ पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन और पैसा कमाने वाली वेबसाइट ऐसी भी होती हैं जो यूजर को विज्ञापन देखने के भी पैसे देती है.

तो चलिये आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए हिंदी में विस्तार से.

विज्ञापन से पैसे कैसे कैसे कमाए - Ads Se Paise Kaise Kamaye

विज्ञापन क्या है (Advertisement In Hindi)

विज्ञापन यानि Advertisement या Ads एक ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की अधिक बिक्री के लिए डिजिटल रूप में बैनर या विडियो के माध्यम से जनता को बेहतर तरीके से बता सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की तरफ जनता को आकर्षित कर सकते हैं.

आपने भी TV में ऑनलाइन इंटरनेट में या किसी शहर में बैनर देखे होंगे, यह सब विज्ञापन ही होते हैं. इन विज्ञापनों के जरिये कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है और अपने बिज़नस को बढ़ाती है.

विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए (सही तरीका)

आप विज्ञापन के द्वारा तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –

  • अपनी ऑनलाइन एसेट पर विज्ञापन दिखाकर
  • ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन चलाकर
  • ऑनलाइन विज्ञापन देखकर

चलिए इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

#1 – ब्लॉग, यूट्यूब चैनल और एप्प पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए

विज्ञापन से पैसे कमाने का पहला तरीका है विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना. लेकिन विज्ञापन दिखाने के लिए आपके पास कुछ डिजिटल प्रॉपर्टी (जैसे कि ब्लॉग, वेबसाइट, मोबाइल एप्प, YouTube चैनल) का होना जरुरी है जिसमें आप विज्ञापन दिखा पायेंगे.

आपने ऑनलाइन वेबसाइट, YouTube  या मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन चलते देखे होंगे, इन विज्ञापनों को दिखाने का प्रकाशकों को Ad network की तरफ से पैसे मिलते हैं.

चलिये आपको एक – एक कर बताते हैं कि आप कैसे डिजिटल प्रॉपर्टी पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

ब्लॉग/वेबसाइट पर Adsense के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए

अगर आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उस पर विज्ञापन दिखा सकते हैं और कमाई कर सकते हैं. अगर आपके ब्लॉग पर मिलियन में ट्रैफिक है तो आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर लाखों रूपये कमा सकते हैं. ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले ब्लॉग बनाने के लिए एक Niche सेलेक्ट करें. Niche एक टॉपिक है जिसके Around आप ब्लॉग में आर्टिकल लिखेंगे.
  • इसके बाद ब्लॉग बनाने के लिए Blogger या WordPress एक प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट करें.
  • ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदें.
  • ब्लॉग में Plugin और Theme इनस्टॉल करके ब्लॉग का Setup करें.
  • ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें.
  • आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च भी जरुर कर लीजिये.
  • सर्च इंजन से अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने के के लिए ब्लॉग का SEO करें.
  • 2 – 3 महीने Continue ब्लॉग पर काम करें.
  • ब्लॉग पर Google AdSense का Approval लीजिये.
  • ब्लॉग पर Google AdSense के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए.
  • आप गूगल एड्सेंस के अतिरिक्त अन्य Ad Network का Approval भी ले सकते हैं, जैसे Media.net, Tabola, Pop Ads आदि.

तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा विज्ञापन दिखाकर आपको उतनी अधिक कमाई होगी.

YouTube चैनल पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए

YouTube चैनल पर तो विज्ञापन हम सभी ने देखें हैं, YouTuber इन्हीं विज्ञापनों की मदद से लाखों रूपये की कमाई YouTube से करते हैं. आज के समय में लोग YouTube पर विडियो देखना TV देखने से ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि TV में आने वाले हर एक प्रोग्राम को YouTube पर देखा जा सकता है, और YouTube विडियो को आप कहीं भी देख सकते हैं.

आप भी अपना एक YouTube चैनल बना सकते हैं और उसमें नियमित रूप से अच्छे विडियो पब्लिश करके Subscriber बढ़ा सकते हैं. जब आपका YouTube चैनल Monetization के Criteria को पूरा कर लेता है तो आप अपने YouTube चैनल को Monetize करके या विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

YouTube से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले एक Niche Decide कीजिये.
  • इसके बाद YouTube पर अपना चैनल बनाइये.
  • नियमित रूप से Quality Video पब्लिश करें, यानि विडियो की Quality, Sound Quality, Editing सब को बेहतर रखिये.
  • अच्छा और उपयोगी कंटेंट बनायें, यानि ऐसा कंटेंट बनायें जो यूजर की समस्या को सुलझा सकता है.
  • अपने YouTube चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 Watch Hour Complete कीजिये.
  • YouTube चैनल को Google AdSense से Monetize करें.
  • जब आपके YouTube चैनल को गूगल एड्सेंस का अप्रूवल मिल जायेगा तो गूगल के विज्ञापन दिखाकर YouTube से पैसे कमाए.

इस प्रकार से आप YouTube चैनल में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. विज्ञापन के अलावा आप अनेक प्रकार से YouTube के द्वारा लाखों रूपये कमा सकते हैं, जैसे ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि.

मोबाइल एप्प पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए

अगर आप एक Developer हैं तो एक मोबाइल एप्प बना सकते हैं और मोबाइल एप्लीकेशन पर विज्ञापन दिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं. जब भी आप Play Store से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो उसमें आपको अनेक सारे विज्ञापन देखने को मिलते हैं, इन विज्ञापनों को दिखाने के एप्लीकेशन Owner को पैसे मिलते हैं.

मोबाइल एप्प पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको एक मोबाइल एप्प बनानी होगी, अगर आपको कोडिंग की नॉलेज है तो आप खुद से एप्प बना सकते हैं. यदि आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप किसी Developer से भी एप्लीकेशन को बना सकते हैं.
  • एप्लीकेशन बना लेने के बाद एप्प को Play Store पर लांच करने के लिए Google Play Console अकाउंट बनाइये.
  • Google Play Store पर एप्प पब्लिश करने के लिए आपको एक बार 25$ की पेमेंट करनी होती है. तो आप 25$ Pay करके Play Store पर अपनी एप्प को पब्लिश कर लीजिये.
  • एप्प पर विज्ञापन दिखाने के लिए Google AdMob पर अकाउंट बनायें, और इसमें अपनी एप्लीकेशन को Add कीजिये.
  • अपने एप्प के लिए Ad Unit बनाइये.
  • अंत में Ad unit के कोड को अपने मोबाइल एप्प पर लगा दीजिये.
  • इस प्रकार से आपकी एप्प पर विज्ञापन दिखने लगेंगी और आप एप्प पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

लेकिन एप्प के द्वारा विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी एप्प का प्रमोशन करना होगा, क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करेंगे तो आपके Ad पर क्लिक भी बढ़ेंगे इससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी.

यह तो हो गया विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का तरीका, अब जानते हैं आप कैसे विज्ञापन चलाकर पैसे कमा सकते हैं.

#2 – विज्ञापन चलाकर पैसे कैसे कमाए

विज्ञापन चलाने के लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट या सर्विस का होना जरुरी है, जिन्हें आप ऑनलाइन विज्ञापन चलाकर प्रमोट कर सकते हैं और अपने कस्टमर तथा क्लाइंट बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.

विज्ञापन चलाने के लिए कुछ प्रोडक्ट और सर्विस निम्नलिखित है –

  • कोई डिजिटल प्रोडक्ट जैसे ऑनलाइन कोर्स, eBook, सॉफ्टवेयर आदि.
  • विज्ञापन के द्वारा आप फिजिकल प्रोडक्ट का प्रचार अपने एरिया में कर सकते हैं.
  • अपनी कोई भी सर्विस जैसे डिजिटल मार्केटिंग, Home Maintenance आदि का प्रचार विज्ञापन चलाकर कर सकते हैं.
  • आप एफिलिएट प्रोडक्ट के लिए विज्ञापन चला सकते हैं.

वैसे अनेक सारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं जिनमें आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए विज्ञापन चला सकते हैं. लेकिन विज्ञापन चलाने के लिए 2 प्लेटफ़ॉर्म गूगल और फेसबुक सबसे बेस्ट है जिनके बारे में हम आपको यहाँ नीचे बतायेंगे.

गूगल और फेसबुक में किसी भी अन्य प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में अच्छे Result मिलते हैं, क्योंकि दुनिया की आधी से भी ज्यादा आबादी फेसबुक और गूगल का उपयोग करती हैं, इसलिए आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को गूगल और फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर प्रमोट कर सकते हैं.

लेकिन एक बात का ध्यान रखें विज्ञापन चलाने के लिए आपको गूगल और फेसबुक को पैसे देने होते है, यह Paid marketing होती है, इसलिए गूगल या फेसबुक पर विज्ञापन चलाने से पहले आपको इसमें विज्ञापन चलाने की हर एक बारीकी को सीखना होगा तभी आपको अच्छे रिजल्ट मिल पायेंगे.

गूगल पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमाए

गूगल और YouTube पर विज्ञापन चलाने के लिए आपको Google AdWords में अकाउंट बनाना पड़ता है, तभी आप गूगल और YouTube पर विज्ञापन चला सकते हैं.

अगर आप गूगल पर विज्ञापन चलाना चाहते हैं तो आपके पास एक वेबसाइट या लैंडिंग पेज का होना जरुरी है और यदि आप YouTube पर विज्ञापन चलाना चाहते हैं तो आपके पास एक YouTube चैनल का होना जरुरी है.

गूगल पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले  आप Google AdWords में अपना अकाउंट बना लीजिये.
  • इसके बाद गूगल पर विज्ञापन बनायें.
  • विज्ञापन चलाने के लिए गूगल और YouTube  में से एक प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट करें, आप दोनों में भी विज्ञापन चला सकते हैं.
  • विज्ञापन में सही कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
  • विज्ञापन चलाने के लिए बजट Add करें.
  • जब आपकी Ad Approve हो जायेगी तो गूगल उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएगा. जिससे आपके प्रोडक्ट की बिक्री होगी या आपको अधिक क्लाइंट मिलेंगे.
  • जब कोई यूजर आपके Ads पर क्लिक करेगा तो गूगल प्रत्येक क्लिक के आपसे पैसे लेता है.
  • तो इस प्रकार से आप विज्ञापन चलाकर अपने बिज़नस को बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.

गूगल पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमाने के लिए आपको एक Converting विज्ञापन बनाना होगा, यानि ऐसा आकर्षक विज्ञापन जिसे देखकर यूजर आपकी सर्विस या प्रोडक्ट लेने के लिए कन्वर्ट हो जाये.

फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमाए

गूगल की तरह ही आप फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर भी पैसे कमा सकते हैं. आप फेसबुक के द्वारा फेसबुक और Instagram पर विज्ञापन चला सकते हैं. अगर आप फेसबुक Ads को अच्छे से optimize करते हैं तो आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलने की संभावना रहती है.

आपने देखा भी होगा फेसबुक पर बहुत सारे Ads चलते रहते हैं, क्योंकि फेसबुक Ads बहुत Profitable होते हैं इसलिए  बड़ी – बड़ी कंपनियां भी फेसबुक पर विज्ञापन चलाना पसंद करती हैं. फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या लैंडिंग पेज का होना आवश्यक है.

फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनायें.
  • इसके बाद फेसबुक Ad Manager Account बनायें.
  • अब फेसबुक पर विज्ञापन चलाने के लिए पैसे Add करें.
  • इसके बाद आप फेसबुक पर विज्ञापन बनायें.
  • सही कस्टमर और कीवर्ड को टारगेट करें.
  • जब फेसबुक आपकी Ads Approve कर देगा तो अधिक से अधिक लोगों को आपकी Ads दिखेगी.
  • अगर यूजर को आपके प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आती है तो वह आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा.
  • इस प्रकार से आप फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमा सकते हैं.

फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको गूगल की भांति ही विज्ञापन को अच्छे से optimize करना होगा तभी आपको फेसबुक Ads के द्वारा अच्छे परिणाम मिलेंगे.

#3 –  विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास ना ही कोई प्रोडक्ट है और ना ही आपको ब्लॉग, YouTube और एप्प बनाने में रूचि है तो आप विज्ञापन देखकर भी पैसे कमा सकते हैं.

इंटरनेट पर अनेक सारी ऐसी वेबसाइटें और मोबाइल एप्लीकेशन हैं जो कि विज्ञापन के द्वारा अपनी कमाई बढाने के लिए यूजर को विज्ञापन पूरा देखने, विज्ञापन पर क्लिक करने का भुगतान करती है. जब यूजर उन वेबसाइट या एप्लीकेशन के विज्ञापनों पर क्लिक करता है या विडियो विज्ञापन पूरा देखता है तो इसके वेबसाइट को अधिक पैसे मिलते हैं जिसका कुछ प्रतिशत वह यूजर को दे देती हैं.

यूजर को विज्ञापन देखने के भुगतान करने वाली कुछ वेबसाइट निम्नलिखित हैं –

  • ySense
  • RozDhan
  • Inbox Dollar
  • Gptplanet

पर एक बात का ध्यान रखें कि आप विज्ञापन देखकर ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं, इसमें केवल आपका समय व्यर्थ होगा, आप जितना अधिक विज्ञापन देखने या विज्ञापनों पर क्लिक करने में अपना समय लगायेंगे उतने ही समय में आप ब्लॉग, YouTube  पर काम करके लाखों रूपये कमा सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष: विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए

यदि आप विज्ञापन से लाखों रूपये कमाना चाहते हैं तो आप अपना ब्लॉग, YouTube  चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं और उन्हें मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार ऑनलाइन विज्ञापन के द्वारा करके भी लाखों रूपये कमा सकते हैं.

हालाँकि आप विज्ञापन देखकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन केवल विज्ञापन देखकर आप अमीर नहीं बन सकते हैं, हो सकता है आप एक महीने भर विज्ञापन देखकर 5000 रूपये भी ना कमा सको. इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि आप विज्ञापन दिखाकर और विज्ञापन चलाकर पैसे कमाने का प्रयास करें.

इस लेख में हमने आपको ऑनलाइन विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दी है, हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख से आपको विज्ञापन से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में उपयोगी जानकारी मिली होगी.

इस लेख में इतना ही आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और विज्ञापन से पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें.

6 thoughts on “विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए | Ads Se Paise Kaise Kamaye”

  1. Hi, I am the investment manager of Rummyloot, currently our company is doing game promotion, please ask if you are interested in cooperating with us to put our games into your website for promotion,
    At the same time, with the screenshot of this email, you can get 101rs chips for free in our game.
    I am looking forward to receiving your reply

    Regards
    Team of Rummyloot

    Reply
  2. Hello sir, I am a blogger, I have my own youtube channel and also I have my own website, you can contact me for making blog and for advertisement of any type

    Reply

Leave a Comment