मोबाइल में गेम खेलने वाला एप्प | Best Game Khelne Wala Apps Download

Free Game Khelane Wala Apps: अगर आप एक गेमर हैं और इंटरनेट पर Game Khelane Wala App के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं. आज के इस लेख में हम आपको ढेर सारे गेम खेलने वाले मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं.

वैसे आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे अच्छे – अच्छे गेम खेलने वाले एप्लीकेशन मिल जायेंगे, कुछ एप्लीकेशन ऐसे भी होते हैं जहाँ पर आप गेम खेलने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं. इस लेख में हम आपको मोबाइल में गेम खेलने वाले कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में बतायेंगे, जिनके शानदार Feature के कारण आप गेम खेलते हुए कभी बोरियत महसूस नहीं करेंगे.

पिछले लेख में हमने आपको Best पैसा कमाने वाला गेम के बारें में बताया था जिससे आप जान पाए की पैसे कैसे कमाए.

तो चलिए बिना समय गंवाएं सीधे आते हैं अपने मुद्दे पर और जानते हैं मोबाइल में सबसे बेस्ट गेम खेलने वाले ऐप के बारे में.

Best मोबाइल में गेम खेलने वाला Apps - Game Khelane Wala App Download
सामग्री की तालिका

मोबाइल में गेम खेलने वाला एप्प (Best Game Khelne Wala Apps)

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको केटेगरी वाइज गेम खेलने वाले ऐप के बारे में बताया है जिससे कि आपको अपने पसंदीदा गेम खोजने में आसानी होगी. साथ ही हमने सभी गेम की कुछ विशेषताओं के बारे में भी आपको बताया है. गेम खेलने वाले ऐप की पूरी लिस्ट देखने के लिए इस लेख को अंत तक पढना जारी रखें, आपको लेख के अंत में बने टेबल में सभी ऐप की डाउनलोड लिंक भी मिल जायेगी.

मोबाइल फोन में बेस्ट गेम खेलने वाला एप्लीकेशन

#1 – WinZo (Game  खेलने वाला एप्प)

WinZo Gold App एक All in One गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आपको 70 से भी अधिक फ्री गेम मिल जाते हैं. WinZo ऐप आपको गेम खेलने के साथ पैसे कमाने का भी मौका देता है. WinZo App में Bubble Game, Fantasy Cricket, Racing Game, Card Game, Board Game लगभग सभी गेम मौजूद हैं.

जो लोग गेम खेलकर मनोरंजन के साथ – साथ पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए WinZo एक बेस्ट गेमिंग एप्लीकेशन है. आप WinZo ऐप पर कमाये गए पैसों को तुरंत अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. WinZo पर सभी गेम फ्री नहीं हैं, कुछ गेम खेलने के लिए आपको एंट्री फीस देनी पड़ती है.

WinZo App की विशेषतायें

  • 70 से भी अधिक गेम हैं जिन्हें खेलकर आप Real Paytm Cash जीत सकते हैं.
  • WinZo एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो पैसों का तुरंत भुगतान करता है.
  • WinZo का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, इसलिए आप बहुत आसानी से WinZo ऐप में गेम खेल सकते हैं.
  • WinZo का Referral प्रोग्राम काफी अच्छा है, आप एक रेफ़र के 50 रूपये कमा सकते हैं.

#2 – MPL (Best Game App)

MPL यानि Mobile Premium League भारत की सबसे बेस्ट गेमिंग एप्लीकेशन और पैसा कमाने वाला एप्प में से एक है जिसमें आप WinZo की भांति ही Multiple गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं और कमाये गए पैसों को सीधे अपने बैंक अकाउंट, UPI या Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं.

MPL गेम का प्रचार बड़े – बड़े सेलेब्रिटी करते हैं, क्योंकि यह एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है और जीतने पर Real Cash देती है.

MPL पर कुछ गेम फ्री में उपलब्ध हैं लेकिन कुछ गेमों को खेलने के लिए आपको भुगतान करने की जरुरत होती है. आप Amazon Pay, UPI, PayTM आदि माध्यमों से MPL में पैसे add करके गेम खेल सकते हैं. पैसे Deposit करने की ही तरह आप MPL में जीते हुए पैसों को विभिन्न पेमेंट विधियों के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं.

MPL गेम की विशेषताएं

  • ढेर सारे गेम मौजूद हैं, आप अपने पसंदीदा गेम को सेलेक्ट करके गेम खेल सकते हैं.
  • MPL में आप गेम खेलने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं, MPL में कुछ ऐसे गेम हैं जिनसे आप  काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
  • MPL के Referral प्रोग्राम से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसमें आपको एक रेफ़र का 50 रूपये मिलता है.
  • MPL में पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं.

#3 – Paytm First Game (Paytm Cash Wala Game App)

Paytm First Game भी एक All in One गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप अपने पसंदीदा गेम खेलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. Paytm First Game में Fantasy गेम भी मौजूद है जिसे खेलकर आप रातों – रात करोडपति बन सकते हैं.

Paytm First Game Paytm कंपनी के द्वारा लांच किया है और इस एप्लीकेशन का प्रमोशन सचिन तेंदुलकर करते हैं. सचिन तेंदुलकर ने कभी किसी अविश्वशनीय प्रोडक्ट का प्रचार नहीं किया है, इसलिए आप Paytm First Game को भरोसेमदं मान सकते हैं. यह एप्लीकेशन आपको गेम में जीतने के Real Cash देती है.

Paytm First Game की विशेषतायें

  • गेम बहुत अधिक संख्या में मौजूद हैं आप अपने पसंदीदा गेम को सेलेक्ट करके खेलना शुरू करें.
  • आप गेम खेलने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
  • Paytm First Game में 50 रूपये का Sign up बोनस मिलता है जिसका इस्तेमाल आप गेम खेलने में कर सकते हैं.
  • Paytm First Game पर आप Referral प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और प्रत्येक Successful रेफ़र का 50 रूपये कमा सकते हैं.

लूडो गेम खेलने वाला ऐप (Ludo Game Khelane Wala App)

Ludo एक बहुत ही लोकप्रिय Indore गेम है जिसे आप घर में बैठे ही खेल सकते हैं. Play Store और App Store पर बहुत सारे लूडो खेलने वाले ऐप मौजूद हैं. जिनमे से हमने आपको 3 सबसे बेस्ट ऐप के बारे में बताया है.

#1 – Ludo King

Ludo King लूडो की दुनिया में सबसे बेस्ट और लोकप्रिय गेम में से एक है, जिसे आप एंड्राइड और iPhone दोनों में खेल सकते हैं. Ludo King की सबसे ख़ास विशेषता ऑफलाइन प्लेयिंग feature है. आप इंटरनेट के बिना भी इस एप्लीकेशन में लूडो खेल सकते हैं. यदि आपको लूडो गेम खेलना पसंद है और आप सबसे बेस्ट लूडो गेम ऐप की तलाश में हैं तो Ludo King आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प है.

Ludo King की विशेषताए

  • आप ऑफलाइन भी लूडो गेम खेल सकते हैं.
  • 2 से 6 लोग इस ऐप में एक बार में लूडो खेल सकते हैं.
  • आप ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ लूडो खेल सकते हैं.
  • अपने दोस्तों से चैटिंग कर सकते हैं.
  • आप खुद का गेमिंग रूम बना सकते हैं.
  • Ludo King आपको दैनिक पुरस्कार जीतने का अवसर भी देता है.

#2 – Ludo Game

Ludo Game ऐप में आप फ्री में लूडो गेम खेल सकते हैं, इस ऐप के द्वारा आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा परिवार के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन लूडो गेम का आनंद उठा सकते हैं. इस ऐप में अधिकतम 4 लोग एक साथ लूडो गेम खेल सकते हैं. यह एप्लीकेशन भी एंड्राइड और iPhone दोनों के लिए available हैं .इस ऐप में आपको 3D effect देखने को मिलता है.

Ludo Game की विशेषतायें

  • आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लूडो खेल सकते हैं.
  • आप ऑनलाइन दोस्त बना सकते हैं  और उनके साथ गेम खेल सकते हैं.
  • इस ऐप के ग्राफ़िक में 3D effect दिया गया है.
  • आप अपने लोकल एरिया प्लेयर के साथ लूडो खेल सकते हैं.
  • आप अकेले में कंप्यूटर के साथ लूडो खेल सकते हैं.

#3 – Ludo Club – Fun Dice Game

Ludo Club दोस्तों के साथ लूडो खेलने के लिए सबसे बेस्ट ऑनलाइन ऐप है. अन्य लूडो ऐप की भांति ही Ludo Club में आपको मल्टीप्लेयर का feature दिया गया है. इसके साथ ही आप लूडो खेलने के अलावा इस ऐप में अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं, उन्हें गिफ्ट भेज सकते हैं और हर दिन पुरस्कार भी जीत सकते हैं. Ludo Club में हर वह feature मौजूद है जो इसे सबसे बेस्ट लूडो खेलने वाला गेम बनाती है.

Ludo Club की विशेषतायें

  • आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से लूडो खेल सकते हैं.
  • आप फेसबुक, Whtsapp पर अपने दोस्तों को लूडो खेलने के लिए Invite कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन खेलने पर Ludo Club बहुत कम डेटा का इस्तेमाल करता है.
  • आप मल्टीप्लेयर और सिंगल प्लेयर दोनों Mode में लूडो खेल सकते हैं.
  • आप हर दिन कई उपहार जीत सकते हैं.
  • आप अपने दोस्तों को गिफ्ट भेज सकते हैं.
  • इसमें लूडो गेम खेलने के लिए भी दो Mode है. परंपरावादियों के लिए Classic Mode और स्पीड के शौकीन लोगों के लिए Rush Mode.

कार वाला गेम (Car Wala Game App)

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास भी खुद की एक कार हो, लेकिन बहुत कम लोग ही होते हैं जो कार या 4 पहियों वाला वाहन खरीद पाते हैं.

अगर आपके पास कार नहीं है और आप कार चलाने का वास्तविक अनुभव लेना चाहते हैं आप कार वाला गेम खेल सकते हैं. ये गेम इतने Advance Feature के साथ आते हैं कि आपको लगेगा ही नहीं आप गेम में कार चला रहा हैं. यह गेम वास्तविकता का अनुभव यूजर को देते हैं. यहाँ हमने आपको 4 सबसे लोकप्रिय कार गेम के बारे में बताया है.

#1 – Asphalt 9: Legends

Asphalt 9 स्मार्टफ़ोन में खेले जाने वाला एक बहुत ही प्रसिद्ध कार रेसिंग गेम है जिसे 5 करोड़ लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है. इस एप्प में आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी प्रकार की कार को सेलेक्ट कर सकते हैं, जैसे BMW, फेरारी आदि. Asphalt 9 के ग्राफ़िक बहुत अद्भुत हैं, जब आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको ऐसा लगेगा मानो आप वास्तव में गाडी लेकर किसी सड़क पर निकल गए हैं.

इस गेम की बनावट, भवन, सड़कें और दृश्य बहुत अच्छे लगते हैं. रेस छोटी और बहुत फ़ास्ट हैं. इसके अलावा रेस को और अधिक मजेदार और सरल बनाने के लिए Asphalt9 में एक नया ड्राइविंग नियंत्रण, टचड्राइव मौजूद हैं.

इतना ही नहीं, आप एक ऑनलाइन कम्युनिटी बना सकते हैं और साथी रेसर्स के साथ collaborate कर सकते हैं. कुल मिलाकर, यदि आप शानदार ग्राफिक्स के साथ अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर रेसिंग गेम से वास्तविक कार रेसिंग का अनुभव करना चाहते हैं, तो यह गेम आपके लिए सबसे बेस्ट गेम में से एक है.

Asphalt 9 गेम की विशेषतायें

  • आप दुनिया भर की 150 से भी अधिक ब्रांड की कार से रेसिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
  • कार पर आपका नियंत्रण होता है.
  • आप अधिकतम 7 प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के साथ रस कर सकते हैं.
  • आप रेसर की एक ऑनलाइन कम्युनिटी बना सकते हैं और साथ में खेल सकते हैं.
  • मल्टीप्लेयर क्लब लीडरबोर्ड के रैंक को बढ़ाने के साथ-साथ पुरस्कार भी जीत सकते हैं.

#2 – F1 Mobile Racing

अगर आप Formula 1 कार रेसिंग गेम का शौकीन हैं तो, F1 Mobile Racing गेम आपके लिए सबसे बेस्ट गेम है. Codemasters Software कंपनी के द्वारा विकसित किया गया यह गेम F1 का आधिकारिक गेम है. इस ऐप में आप खुद की कार Develop और कस्टमाइज कर सकते हैं तथा F1 के 10 टीमों में से किसी भी टीम के प्लेयर और कार को सेलेक्ट कर सकते हैं.

इस ऐप में आप Real – time मल्टीप्लेयर मोड के साथ के साथ Event में भाग ले सकते हैं और पुरस्कार जीत सकते हैं. यह कार आपको F1 रेसिंग का वास्तविक अनुभव प्रदान करता है.

F1 Mobile Racing की विशेषतायें

  • यह FORMULA 1 Racing का एक आधिकारिक गेम है जिसमें आप 2021 FIA Formula One World Championship के टीमों और खिलाडियों को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • Grand Prix इवेंट में भाग लेकर और रेस को जीतकर आप अच्छे रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं.
  • Real Time में कई खिलाडियों के साथ खेल सकते हैं.
  • आप अपनी खुद की कार कस्टमाइज कर सकते हैं.

#3 – Hill Climb Racing

Hill Climb स्मार्टफ़ोन में एक सबसे लोकप्रिय कार रेसिंग गेम है, जिसे एक ना एक बार हर किसी गेमर ने खेला होगा. यह गेम Physics पर आधारित है, जहाँ कार किसी ना किसी Surface पर चलते रहती है. इस कार वाले गेम में आप जम्प और फ्लिप करके कॉइन जीत सकते हैं. इसमें कार को कंट्रोल करने के लिए केवल एक गैस पैडल और एक ब्रेक पैडल है.

आप इस गेम को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन खेल सकते हैं, और रेस करने के लिए विभिन्न स्थानों को चुन सकते हैं, जैसे कि ग्रामीण इलाकों, रेगिस्तान, राजमार्ग, और बहुत कुछ.

Hill Climb Racing की विशेषतायें

  • आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन इस कार गेम को खेल सकते हैं.
  • इसमें 29 + वाहन हैं जिन्हें आप अनलॉक कर सकते हैं, और फिर उनसे रेसिंग कर सकते हैं.
  • आप विभिन्न स्थानों में कार रेसिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
  • इस गेम को आप कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन में भी खेल सकते हैं.
  • आप गाड़ी के पुर्जों के द्वारा अपनी Dream कार बना सकते हैं.

#4 – Need for Speed: No Limit

Need for Speed रेसिंग गेम को एंड्राइड मोबाइल के लिए सबसे बेस्ट रेसिंग गेम माना जाता है, यह गेम Gamer के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है. इस गेम में कुल 30 कारें हैं जिन्हें आप अपनी आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. इस गेम का इंटरफ़ेस बहुत आसान है आप केवल एक टैप के द्वारा कार को कंट्रोल कर सकते हैं. यह रेसिंग गेम के इतिहास का सबसे पुराना गेम है.

इस कार वाले गेम में विभिन्न प्रकार की रेस शामिल हैं, और ये सभी रेस बहुत छोटी होती है जिन्हें आप कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते हैं. रेस को जीतने के बाद आप रिवॉर्ड के रूप में अपने कार को अपग्रेड कर सकते हैं.

Need for Speed की विशेषतायें

  • इसमें आपको 30 कारें मिल जाती हैं जिन्हें आप रेस को जीतकर अनलॉक कर सकते हैं.
  • आप बिना डर के तेजी से कार ड्राइव करने का लुफ्त उठा सकते हैं.
  • इसमें रेस छोटी होती हैं जिन्हें आप कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते हैं.
  • इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है, आप केवल एक टैप से पूरे कार पर नियंत्रण कर सकते हैं.

एक्शन वाला गेम (Best Action Game Khelne Wala Apps)

एक्शन गेम हर एक गेमर को पसंद होते हैं, आप Pubg और फ्री फायर की लोकप्रियता देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्शन गेम को कितने अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जाता है. Play Store पर एक्शन गेम के भण्डार से हम आपके लिए 4 सबसे बेस्ट एक्शन गेम लेकर आये हैं.

#1 – Call of Duty

Call of Duty अभी के समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एक्शन गेम हैं. अगर आप गेम के शौक़ीन हैं तो आपने कभी ना कभी इस गेम को जरुर खेला होगा. इस गेम में क्लासिक मल्टीप्लेयर मोड के साथ जहाज, PvP मोड, और 100-खिलाड़ी बैटल रॉयल मोड उपलब्ध है. साथ में अनेक सार weapons, character unlocks भी इस गेम में शामिल किये गए हैं.  

Call of Duty की विशेषतायें

  • आप अपने दोस्तों के साथ Voice और टेक्स्ट Chat कर सकते हैं.
  • आप फ्री में भी Call of Duty गेम को खेल सकते हैं.
  • इस गेम को हर सीज़न अपडेट किया जाता है जिसमें नए गेम मोड, मैप्स, थीम्ड इवेंट्स और रिवार्ड्स आदि सुविधाएं दी जाती हैं.
  • आप गेम खेलकर दर्जनों हथियार, outfits, ऑपरेटर को अनलॉक कर सकते हैं, जिनका उपयोग आप Loadout को कस्टमाइज करने के लिए कर सकते हैं.

#2 – Garena Free Fire – Illuminate

Free Fire एक और बहुत लोकप्रिय मोबाइल से खेलने वाला बैटल रॉयल गेम है जो कि इस साल की शुरुआत में 100 मिलियन Peak डेली यूजर्स तक पहुंचने में सफल रहा. फ्री फायर Pubg गेम का एक बेस्ट विकल्प है, इस गेम में 150 प्लेयर एक साथ खेल सकते हैं. इस गेम में आप Voice चैटिंग कर सकते हैं. Pubg की तरह ही इस गेम को आप फ्री और प्रीमियम दोनों मोड में खेल सकते हैं.

इस गेम में अधिकतम 10 मिनट का गेम प्ले होता है. प्लेयर स्वतंत्र रूप से अपने पैराशूट के साथ अपना शुरुआती पॉइंट चुनते हैं, और लम्बे समय तक सुरक्षित क्षेत्र में रहने की कोशिस करते हैं. जो प्लेयर गेम के अन्दर अंतिम में जीवित बचता है वह गेम का विजेता होता है.

Garena Free Fire की विशेषतायें

  • आप अपने दोस्तों के साथ Voice Chat कर सकते हैं.
  • अधिकतम 4 लोग आपस में squad बना सकते हैं, और शुरुवात में ही अपने squad के साथ कम्यूनिकेट स्थापित कर सकते हैं.
  • आप अधिक हथियारों को अनलॉक करके दुश्मन के squad को हरा सकते हैं.
  • इसमें बहुत Realistic ग्राफ़िक मौजूद हैं.

#3 – Mini Militia – Doodle Army 2

Mini Militia एक ऑनलाइन Shutting गेम है जिसमें 5 से 6 प्लेयर आपस में मिलकर Shutting गेम खेल सकते हैं. आप अलग – अलग मोड में अपनी टीम के साथ या अकेले भी गेम खेल सकते हैं. एंड्राइड मोबाइल में यह एक बहुत ही फेमस गेम है. जब शुरुवात में यह गेम रिलीज़ हुआ था तो इस गेम ने बहुत अधिक सुर्खियाँ बटोरी थी. अगर आप एक्शन गेम के शौकीन हैं तो Mini Militia को भी Try कर सकते हैं.

Mini Militia गेम की विशेषतायें

  • 6 प्लेयर के साथ आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं.
  • फ्री में एक अच्छा एक्शन गेम ऐप है.
  • इसमें 20 Map उपलब्ध हैं जिसमें आप गेम खेल सकते हैं.
  • Mini Militia में आधुनिक हथियार उपलब्ध हैं.
  • आप अपने दोस्तों के साथ इस गेम को खेल सकते हैं.

क्रिकेट खेलने वाला गेम (Cricket Khelne Wala Game)

भारत में Cricket एक बहुत ही लोकप्रिय गेम है जिसे हर एक व्यक्ति खेलना पसंद करता है. लेकिन मोबाइल और इंटरनेट के अधिक प्रचलन से लोग क्रिकेट खेलना मोबाइल में ज्यादा पसंद करते हैं. Play Store पर अनेक सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं तो आपको Real Match खेलने की अनुभव देती है, उनमें से 3 सबसे प्रसिद्ध गेम के बारे में हमने आपको यहाँ बताया है.

#1 – World Cricket Championship 3 (WWC3)

World Cricket Championship 3 एक वास्तविक क्रिकेट मैच का अनुभव यूजर को प्रदान करता है जिसमें प्रोफेशनल कमेंट्री और मल्टीप्लेयर सपोर्ट का Feature उपलब्ध है. WCC3 में मैथ्यू हेडन, ईसा गुहा, आकाश चोपड़ा, अभिनव मुकुंद और वेंकटपति राजू की पेशेवर कमेंट्री है. इसमें पेशेवर क्रिकेटरों के रीयल-टाइम मोशन कैप्चर और एडवांस AI मौजूद हैं जो कि इसे एक realistic मोबाइल cricket गेम बनाते हैं.

World Cricket Championship 3 की विशेषतायें

  • ऐसे एनीमेशन मौजूद हैं जो आपको पूरी तरह से खेल में डूबा देगी.
  • आप पूरे मैदान में कहीं भी Shot लगा सकते हैं.
  • यह गेम मल्टीप्लेयर मोड को सपोर्ट करता है, आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन cricket खेल सकते हैं.
  • इस गेम में फील्डिंग का कंट्रोल पूरी तरह से आपके पास होता है.
  • आप खुद अपनी टीम बना सकते हैं.
  • आप Word Cup, ODI सीरीज, एशेज, टेस्ट क्रिकेट आदि टूर्नामेंट खेल सकते हैं.

#2 – Real Cricket 2.0

Real Cricket 2.0 रीयल-टाइम मल्टीप्लेयर गेम के साथ एक वास्तविक अनुभव प्रदान करवाता है, जहाँ आप 1 प्लेयर vs 1 प्लेयर, 2 vs 2, CO-OP मोड में क्रिकेट गेम खेल सकते हैं, या किसी भी मल्टीप्लेयर मोड में अपने दोस्त के साथ Live Cricket स्ट्रीम कर सकते हैं.

Real Cricket 2.0 आपको विभिन्न शैली में बल्लेबाजी करने की सुविधा देता है और हर बल्लेबाजी शैली में एक से बढ़कर एक शॉट शामिल किये गए हैं. इसमें रियल क्रिकेट प्रीमियर लीग भी है जहाँ आप अपनी टीम को बनाने और प्रबंधित करने के लिए नीलामी में भाग ले सकते हैं.

Real Cricket 2.0 App की विशेषतायें

  • संजय मांजरेकर की हिंदी, इंग्लिश के साथ कई कमेंट्री पैक हैं.
  • आप RPCL (Real Cricket Premier League) की नीलामी में भाग ले सकते हैं और अपने पसंद के खिलाड़ियों को चुन सकते हैं.
  • आप किसी मल्टीप्लेयर मोड में अपने दोस्त के साथ Live Streaming कर सकते हैं.
  • आप अपने दोस्त के साथ टीम बना सकते हैं और AI के खिलाफ खेल सकते हैं.
  • आप बल्लेबाजों की शैली के अनुसार बल्लेबाजी कर सकते हैं.
  • अल्ट्रा-एज को Check करने के लिए स्निकोमीटर और हॉटस्पॉट उपलब्ध है.
  • विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट खेल सकते हैं.

#3 – World Cricket Battle 2: Play T20 Cricket League

World Cricket Battle 2 में माई करियर मोड, टी20 क्रिकेट लीग और रियल-टाइम बैटिंग मल्टीप्लेयर जैसे Feature मौजूद हैं जो क्रिकेट प्रेमियों को एक वास्तविक क्रिकेट मैच का अनुभव देते हैं. रियल क्रिकेट 2.0 के समान, इस गेम में IPL टीम बनाकर T20 क्रिकेट प्रीमियर लीग की नीलामी होती है, जहां आप एक फ्रेंचाइजी के मालिक बन सकते हैं और एक टीम को मैनेज कर सकते हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट बैटल 2 में भी डायनामिक मौसम होता है, जहां मैच बारिश से रुक सकता है और विजेता का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम से किया जाता है. अगर आप मोबाइल में क्रिकेट गेम खेलना पसंद करते हैं तो इस गेम को खेल सकते हैं.

World Cricket Battle 2 की विशेषतायें

  • रीयल-टाइम मल्टीप्लेयर मोड में आप वास्तविक प्रतिद्वंदियों के साथ मैच खेल सकते हैं.
  • आप T20 लीग में अपनी टीम बनाने के लिए नीलामी में भाग ले सकते हैं.
  • यह गेम आपको वर्चुअल गेम की दुनिया में अपना करियर शुरू करने का अवसर देता है.
  • मैच में बारिश होने पर डकवर्थ-लुईस नियम का इस्तेमाल करके विजेता को घोषित किया जाता है.
  • आप वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप, विभिन्न देशों के प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट खेल सकते हैं.
  • थर्ड अंपायर, डीआरएस, स्निकोमीटर के साथ आपको वास्तविक क्रिकेट मैच खेलने जैसा अनुभव मिलेगा.  

ताश खेलने वाला गेम (Tash Khelne Wala Game)

अगर आप ऑनलाइन कार्ड गेम खेलना चाहते हैं तो आपको अनेक सारे ताश गेम प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे. यहाँ हमने 3 सबसे बेस्ट ताश खेलने वाले गेम के बारे में आपको बताया है.

#1 – Card Game 29

Card Game 29 एक बेहतरीन ताश खेलने वाला गेम है, यह एक फेमस गेम है जिसे 4 लोग भी आपस में खेल सकते हैं. इस गेम में डबल, री-डबल, पेयर, सिंगल हैंड नियम लागी किये जा सकते हैं. इस गेम को 32 कार्डों के साथ खेला जाता है, जिसमें प्रत्येक सूट में 8 कार्ड होते हैं. यह एक बहुत मजेदार कार्ड गेम है जिसे प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है और 1 करोड़ से अधिक लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं.

Card Game 29 की विशेषतायें

  • यह बिल्कुल फ्री गेम है.
  • इसमें आपको ताश का नया गेम खेलने को मिलता है.
  • आप अपने दोस्तों के साथ साझेदारी में भी इस गेम को खेल सकते हैं.
  • इस गेम का साइज़ बहुत कम, अगर आपके मोबाइल की RAM अधिक नहीं है तब भी आप आसानी से इस ताश गेम को खेल सकते है. 

#2 – Callbreak Multiplayer

Callbreak Multiplayer ऑनलाइन मल्टीप्लेयर फीचर के साथ एक बहुत ही फेमस ताश गेम ऐप है. इसे वास्तविक ताश की तरह ही 52 कार्ड डेक के साथ खेला जाता है, और एक गेम में 5 राउंड होते हैं. आप फेसबुक पर अपने दोस्तों को ताश गेम खेलने के लिए Invite कर सकते हैं. इस गेम को सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर दोनों मोड में खेलना संभव है.

Callbreak Multiplayer की विशेषताएं

  • कार्ड गेम खेलने के लिए एक सहज इंटरफ़ेस है.
  • आप सिंगल प्लेयर मोड में एडवांस AI के साथ गेम खेल सकते हैं.
  • आप ऑनलाइन वास्तविक प्लेयर के साथ कार्ड गेम खेल सकते हैं.
  • आप फेसबुक पर दोस्तों को गेम खेलने के लिए Invite कर सकते हैं.

#3 – Solitaire

अगर आप कंप्यूटर पर कार्ड गेम खेलते होंगे तो अपने Solitaire का नाम जरुर सुना होगा, यह एक बहुत ही लोकप्रिय कार्ड गेम है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के कार्ड गेम खेल सकते हैं. आप एक टैप के द्वारा कार्ड को Move कर सकते हैं और उनके डेस्टिनेशन में ड्रैग कर सकते हैं.

इस गेम में आपको 14 अलग – अलग बैकग्राउंड मिल जाते हैं, आप अपने मोबाइल की गैलरी के द्वारा भी बैकग्राउंड इमेज सेट कर सकते हैं. आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस कार्ड गेम को खेल सकते हैं.

Solitaire की विशेषतायें

  • आप आसन Draw1 गेम खेल सकते हैं जहाँ अधिक गेम जीतने की संभावना होती है.
  • इसमें आपको 14 प्रकार के ऐप बैकग्राउंड तथा 31 प्रकार के कार्ड बैकग्राउंड मिल जाते हैं.
  • आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से खेल सकते हैं.
  • आप अनलिमिटेड बार Undo कर सकते हैं.

Mobile Me Game Khelne Wala Apps – Quick Overview

गेम वाले एप्प का नाम गेमकीकेटेगरीApp Link
WinZoAll in One Winzo Game
MPLAll in One MPL App
Paytm First GameAll in One Paytm First Game
Ludo Kingलूडो गेमDownload Link
Ludo Gameलूडो गेमDownload Link
Ludo Club – Fun Dice Gameलूडो गेमDownload Link
Asphalt 9: Legendsकार रेसिंगDownload Link
F1 Mobile Racingकार रेसिंगDownload Link
Hill Climb Racingकार रेसिंगDownload Link
Need for Speed™ No Limitsकार रेसिंगDownload Link
Call of Dutyएक्शन गेमDownload Link
Garena Free Fire – Illuminateएक्शन गेमDownload Link
Mini Militia – Doodle Army 2एक्शन गेमDownload Link
World Cricket Championship 3क्रिकेट वाला गेमDownload Link
Real Cricket 2.0क्रिकेट वाला गेमDownload Link
World Cricket Battle 2क्रिकेट वाला गेमDownload Link
Card Game 29ताश वाला गेमDownload Link
Callbreak Multiplayerताश वाला गेमDownload Link
Solitaireताश वाला गेमDownload Link
Free Mobile Me Game Khelne Wala App

निष्कर्ष: गेम खेलने वाला एप्प हिंदी में

इस लेख में हमने आपको Free Game Khelne Wala App के बारे में बताया है, हमने सभी गेमों को केटेगरी वाइज Separate किया है जिससे कि आपको अपने पसंदीदा गेम को खोजने में ज्यादा परेशानी ना हो. आपको यह लेख कैसा लगा, आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें. और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें और उन्हें भी ऑनलाइन गेम खेलने वाले एप्प के बारे में बतायें. 

Leave a Comment