आपकी website के लिए आज हम Best SEO Tools for Blogging 2020 In Hindi बताने वाले हैं जिनको Use करके आप अपनी Website SEO Optimize कर सकते हैं। Best SEO Tools For Website की मदद से आप अपनी वेबसाइट को Grow कर सकते है। चलिए जान लेते हैं-
9 Best SEO Tools For Website In 2020
यू तो बहुत से SEO Tools इंटरनेट पर मौजूद है, परंतु आज मैं आपको कुछ जाने माने और हमारे द्वारा यूज़ किए गए 9 SEO Tools 2020 बताऊंगा, जो आपकी website को grow जरूर करेंगे। यदि वेबसाइट पर Traffic की समस्या नही होगी। और इन 9 SEO Tools से आपकी website Ki Loading Speed भी काफी हद तक बढ़ जाएगी।
वेबसाइट और ब्लॉग के लिए उपयोगी जानकारी
Website SEO Karne Ke Tools
Google Analytics Tool
यह SEO Tools आपकी वेबसाइट के लिए बहुत उपयोगी है इससे आपको पता चल जाएगा कि वेबसाइट कब और किन डिवाइस में कितनी बार ओपन की गई इसके अलावा आपको यहां पर यह भी पता चल जाएगा कि आपकी वेबसाइट पर visitor कब Active थे और आपको यह टूल यह भी बताएगा कि visitor ने वेबसाइट पर क्या देखा?
Google Analytics की मदद से कितना Traffic कहा से आ रहा है यह भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी Website को Google Analytics पर Add करना होगा।
वेबसाइट पर फ्री SSL कैसे लगाये?
Google Page Insights Tool
इस SEO Tool से आप यह यह जांच कर सकते हैं कि आपकी साइड सभी डिवाइस में लोड हो रही या नहीं। इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट का लोडिंग स्पीड भी चेक कर सकते हैं। इसकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि वेबसाइट अलग-अलग डिवाइस में कितने समय में खुल रही हैं। इसकी मदद से आप html और Javascript Error को देख कर उनमें बदलाव कर सकत हैं।
Copyscape Tool
यदि आपको लगता है कि वेबसाइट पर थोड़ा बहुत डुप्लीकेट कंटेंट हे तो आप उसे इस टूल की मदत से ढूंढ कर ही कर सकते हैं यह एक Duplicate Finder SEO Tool है। अगर आप शुरुआत में Website पर काम कर रहे हैं तो आपको इसका उपयोग जरूर करना चाहिए।
Blog के लिए बेस्ट SEO TOOL
Google Search Console Tool
Google Search Console एक महत्वपूर्ण SEO Tool है, इसके बिना आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्राफिक नहीं आ सकता इससे आपकी वेबसाइट google सर्च इंजिन पर दिखाई देगी यह आपको वेबसाइट पर आने वाले इंप्रेशन और clicks का पूरा डाटा देता है यह आपकी वेबसाइट के सभी पर जो को crowl करता है तथा इंडेक्स करना है, Google Search Console आपकी website को Analytics, Error, Alert, और Warning की पूरी जानकारी आपको देता है।
Bing Webmaster Tool
Google Search Console की तरह ही Bing Webmaster seo tool काम करता है यह टूल Bing और Yahoo सर्च इंजिन दोनों से मिल कर बना है।
XML Sitemap Tool
XML Sitemap की मदद से सर्च इंजिन को यह पता लगता है कि वेबसाइट पर कितने पेज और पोस्ट हैं जब भी आप नया पोस्ट या पेज बनाते हैं तो google, bing और याहू को यह बता देता है इसमें आपकी वेबसाइट के कितने पेज और पोस्ट मौजूद हैं।
Yoast SEO TOOL
अगर वेबसाइट WordPress पर हे तो आप इस टूल का इस्तमाल जरूर करें यह एक बेहतर और बढ़िया टू है जिससे आप अपनी पोस्ट को फुल SEO कर सकते हैं। यदि आप Yoast SEO TOOL Setup करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़े।
Yoast SEO TOOL 2020 Setup In Hindi
19 Way To Boost Your Blog Traffic In Hindi
Ahref SEO TOOL
यह टूल सभी SEO TOOL का बाप है। परंतु यह एक Paid टूल है, इसे चूर्ण को यूज करने के लिए आपको पैसे देने होंगे परंतु यह आपकी उम्मीदो से कहीं अधिक काम करता है। यह टूल यह बताता है कि वेबसाइट के किस पेज को कहा से बैकलिंक मिला हुआ है। और वेबसाइट का पेज गूगल सर्च इंजिन पर किस नंबर पर Rank कर रहा है। इस टूल की मदद से आप किसी भी वेबसाइट का backlink उठा सकते हैं और इससे आपको किसी भी वेबसाइट की पूरी जानकारी मिल जाएगी की उसका ट्राफिक कहां कहां से आ रहा है।
SEO Site Checkup TOOL
SEO Site Checkup वेबसाइट को google पर Rank करने में मदद करता है।
यह आपकी वेबसाइट की On Page SEO तथा टेक्निकल प्रॉब्लम के बारे में पता कर सकते हैं।
Final Word
अगर आप हमारे द्वारा बताये गये Best SEO Tools 2020 In Hindi का उपयोग करेंगे तो वेबसाइट जरुर उच्च शिखर तक पहुच जाएगी इस लिए हमने आपको 9 Best SEO Tools For Website In 2020 इस पोस्ट के माध्यम से बताये है, आप इन seo tools का इस्तमाल अवश्य कीजियेगा.
नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और मुझे इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. साथ ही Techshole.com का Fownder हु. इस Best Hindi Blog पर Blogging और Earn Money Online इत्यादि इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में शेयर करता हु! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.
सम्बंधित लेख
WordPress Blog ki Loading speed kaise badhaye
Blogger Vs WordPress in Hindi~Which is Better कौन सा Platform बेहतर है? जानिए अंतर
Micro Niche ब्लॉग क्या है – Micro Niche ब्लॉग्गिंग कैसे करें – पूरी जानकारी हिंदी में
2 thoughts on “Best SEO Tools For Blogging 2020 In Hindi”