2023 में फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए 1 लाख रुपए महीने)

Free Blog Kaise Banaye In Hindi: अगर आप इंटरनेट और कंप्यूटर से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लॉग सबसे बढ़िया माध्यम है, जिसके द्वारा आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं. अगर आप भी ब्लॉगिंग करके लाखों रुपया महिना कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Google पर Blog कैसे बनाए के विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

इस लेख आप जानेंगे – ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए, वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाए और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए हिंदी में.

इस लेख में हम आपको फ्री और Paid दोनों तरीकों से ब्लॉग बनाने के बारे में बताएँगे. और हमें पूरा भरोसा है कि आप भी इस लेख को पढने के बाद अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं.

तो चलिए सीधे आते हैं अपने पॉइंट पर और शुरू करते हैं आज का यह लेख – Blogger Par Free Blog Kaise Banaye In Hindi.

https://techshole.com/wp-content/uploads/2020/02/ब्लॉग-कैसे-बनाए-–-फ्री-गूगल-पर-ब्लॉग-बनाकर-पैसे-कमाए-Blog-Kaise-Banaye-In-Hindi

पैसा कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाए (Blog Kaise Banaye In Hindi)

पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए दो प्लेटफार्म सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. एक गूगल का खुद Blogger.com और दूसरा WordPress जो कि एक Open Source CMS है. वर्डप्रेस पर आपको एक Self Hosted ब्लॉग बनाना पड़ता है. अगर आपके पास बजट है तो आप WordPress पर अपना ब्लॉग बना कर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास बजट नहीं है या फिर शुरुवात में आप ब्लॉग बनाने में पैसे निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर पर भी अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं. इस लेख में हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएँगे.

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए (Mobile Se Blog Kaise Banaye)

मोबाइल से ब्लॉग बनाना आसान नहीं है फिर भी आप मोबाइल फ़ोन की मदद से एक अच्छा पैसा कमाने वाला वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है.मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपके मोबाइल में Playstore खोलें.
  • अब Blogger Application को अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करें.
  • ब्लॉगर एप्प को open कर अपनी ईमेल आईडी से SignUp करें.
  • अब Create Your Blog पर क्लिक करें.
  • अपने ब्लॉग का नाम और ब्लॉग URL का चुनाव करें.
  • थीम का चुनाव करें.
  • बस आपका फ्री ब्लॉग बन कर तैयार है.
  • अब इस ब्लॉग पर आर्टिकल राइटिंग कर गूगल एडसेंस की सहायता से पैसे कमाए.

यदि आपको स्टेप by स्टेप जानना है की मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाते है तो यह ब्लॉग पोस्ट जरुर पढ़ें – मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाए.

Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Blogger Par Blog Kaise Banaye)

Blogger गूगल का एक प्रोडक्ट है जिस पर आप आसानी से फ्री में अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें.

Step 1 – सबसे पहले गूगल में Blogger.com लिखकर सर्च करें, और सर्च रिजल्ट पेज में जो पहली वेबसाइट आपके सामने होगी उसे ओपन कीजिए.

Step 2 – वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफ़ेस आ जाएगा (नीचे चित्र देखें), यहाँ पर आपको Create Your Blog वाले विकल्प पर क्लिक करना है. अगर आपने पहले भी Blogger का इस्तेमाल किया है तो Sign In वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Blogger.com – create Your Blog

Step 3 – इसके बाद आप जिस Email ID से Blogger में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.

Step 4 – अब आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है, और Next वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Blogger.com – Choose A Name For Your Blog

Step 5 – इसके बाद अपने ब्लॉग के लिए URL बनाएं, URL के द्वारा ही कोई यूजर आपके ब्लॉग तक पहुँच पाता है. जो URL आप बनाना चाहते हैं अगर वह उपलब्ध नहीं होगा तो उससे मिलता जुलता कुछ और Try करें. ब्लॉग के लिए URL बना लेने के बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Blogger में आपको Blogspot.com नाम से एक Subdomain मिलता है, आप चाहें तो एक Top level domain खरीद सकते हैं और उसे अपने ब्लॉगर ब्लॉग से कनेक्ट कर सकते हैं.

Step 6 – अब आपको ब्लॉग का Display Name देने को कहा जाएगा. यहाँ पर आप अपने ब्लॉग का नाम डाल सकते हैं. Display Name देकर Finish पर क्लिक करें.

Confirm Your Display Name For Blog

आप ब्लॉग को आकर्षक बनाने के लिए एक साफ़ – सुधरी थीम का इस्तेमाल करें, ब्लॉग में जरुरी पेज बनायें और ब्लॉग में पहली ब्लॉग पोस्ट लिखें. इस प्रकार से आप Blogger पर फ्री में एक ब्लॉग बना सकते हैं.

WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें (WordPress Par Blog Kaise Banaye)

WordPress एक Open Source प्लेटफार्म है, जहाँ पर आप Plugin और आकर्षक की मदद से एक बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हैं. लेकिन WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको जरुरत होती है एक डोमेन और होस्टिंग की. बिना डोमेन, होस्टिंग के आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग नहीं बना सकते हैं. दुनिया में अधिकतर ब्लॉग WordPress पर ही बने हैं.

WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

  • Step 1 – WordPress  पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना होता है. अगर आप Cloudways कंपनी से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको एक डोमेन भी एक साल के लिए बिल्कुल फ्री में मिल जाता है.
    • यहाँ नीचे दिए गये बटन को दबाकर आप hostinger वेब होस्टिंग की buy कर सकते है.

Cloudways सबसे बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर में से एक है जिसे कि WordPress भी Recommended करता है. यह एक फ़ास्ट VPS और Reliable होस्टिंग है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की हम भी अपने इस ब्लॉग “Techshole” को क्लाउडवेज़ पर होस्ट किये हुए है.

cloudways-offer-
Cloudways होस्टिंग को खरीदने के लिए Image पर दबाएँ
  • Step 2 – डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको दोनों को आपस में कनेक्ट करना होता है. अगर आप एक ही कंपनी से डोमेन और होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको कनेक्ट करने में ज्यादा समस्या नहीं आती है.
  • Step 3 – डोमेन और होस्टिंग कनेक्ट करने के बाद आपको होस्टिंग में WordPress  इनस्टॉल करना होता है.
  • Step 4 – जब आप WordPress  को इनस्टॉल कर लेते हैं तो इसमें Login कीजिए.
  • Step 5 – अपने ब्लॉग के जरुरी प्लगइन इनस्टॉल कीजिए.
WordPress Free Plugin For Blog
  • Step 7 – एक आकर्षक और Lightweight Theme के साथ अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को कस्टमाइज करें.
  • Step 8 – वर्डप्रेस ब्लॉग में आर्टिकल लिखना शुरू करें.  

इस प्रकार आप बहुत आसानी से WordPress पर ब्लॉग बना सकते हैं. बहुत सारे लोगों को लगता है कि वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना कठिन है, लेकिन ऐसा नहीं है वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप Simple Drag and Drop के द्वारा अपने ब्लॉग को आकर्षक लुक प्रदान कर सकते हैं.

एक सफल ब्लॉग बनने के लिए ध्यान में रखने वाली बातें

अगर आप एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का पालन करना होगा, तभी जाकर आप ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

  • ब्लॉग बनाने से पहले अपनी Niche का चुनाव करें. एक सही Niche ही आपको ब्लॉगिंग में अपार सफलता दिलवा सकती है.
  • ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरुर करें, बिना कीवर्ड रिसर्च के ब्लॉग पोस्ट लिखना अँधेरे में तीर चलाने के समान है.
  • एक SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखें. SEO फ्रेंडली आर्टिकल ही गूगल में रैंक करता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आता है.
  • विभिन्न माध्यमों से ब्लॉग को Promote भी जरुर करें.
  • ब्लॉग के लिए समय – समय पर Backlink भी बनाते रहें.
  • ब्लॉग में आर्टिकल नियमित रूप से पब्लिश करें. अगर आपके काम में निरंतरता नहीं होगी तो ब्लॉगिंग में सफलता मिलना लगभग असंभव है.
  • पुराने पोस्ट को अपडेट करते रहिये.
  • ब्लॉग में आने वाले सभी Error को फिक्स करें.

तो ये थे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जिन्हें आपको ब्लॉगिंग करियर में हमेशा ध्यान में रखना होता है.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी बातें है जिसकी सहायता से आप महीने के लाख रुपए तक ब्लॉग से कमा सकते है. चलिए जानते है – फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए.

  • ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए.
  • ब्लॉग पर Google Adsense के Ads लगाकर पैसे कमाए.
  • किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट कर ब्लॉग के माध्यम से कमीशन एअर्न करें.
  • Ebook बनाकर ब्लॉग के माध्यम से sell कर पैसे कमाए.
  • Guest Post स्वीकार कर अपने ब्लॉग से कमाई करें.
  • Sponser Post लिख कर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है.
  • दुसरें ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग करके भी पैसे कमाए.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ Section)

वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं?

अगर आप Hostinger से होस्टिंग खरीदते हैं तो आप मात्र 79 रूपये प्रतिमाह में अपना ब्लॉग बना सकते हैं.

क्या फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता है?

जी हाँ आप Blogger पर बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं.

क्या ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन खरीदना जरुरी है?

अगर आप Blogger पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको फ्री में एक Subdomain मिल जाता है, आप चाहें तो Blogger ब्लॉग में एक कस्टम डोमेन कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आप डोमेन और होस्टिंग दोनों की जरुरत होती है.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

आपने सीखा: ब्लॉग कैसे बनाये इन हिंदी

इस लेख को पढने के बाद आपने सीख लिया होगा कि Free Me Blog Kaise Banaye. इस लेख में बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप Blogger और WordPress  दोनों प्लेटफार्म में अपना ब्लॉग बना सकते हैं.अगर आपको ब्लॉग बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं या हमें मेल कर सकते हैं.

इस लेख में बस इतना ही, आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Blog Kaise Banaye जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ब्लॉग बनाने में उनकी मदद भी करें.

16 thoughts on “2023 में फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए 1 लाख रुपए महीने)”

  1. Thank you very much admin for sharing this kind of article and is really good information for those who want to create a free blog and earn money online. And I also recommend reading this article-
    Google par website kiase banaye

    Reply
  2. Ranjeet ji kya aapki madad mil sakti hai ek saal ho gaya main aaj tak blog ko puri trah se samaj nahi saka karipya aap meri madad kar dijiye kyonki main gain se hoon or muje kisi ka support bhi nahi mil raha or sir aaj ki duniya main bahut kam log aise hai jo dusro ki madad karte hain main aapse umeed karke ye likh raha hoon meri family background kya hai wo main aapko phone par bata dunga mera number sir 9466552634

    Reply
    • हम आपकी मदद करेंगे बस आप हमारे फ़्री ब्लॉग क्रिएशन प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।

      Reply
  3. Free Blog Bana kar Usse Paise Kaise Kamaye Jate Hain ispar aapne bahut hi detail se jaankari sajha ki hai.
    Thoda Keyword research ke bare me bhi suggest karein.
    Thanks

    Reply

Leave a Comment