Blog website बनाने में कितने पैसे लगते हैं – blog बनाने में कितना खर्चा है

website blog बनाने में कितना खर्च आता है : हमे पता है कि google पर आप website blog या वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा पड़ता है, यह search कर आये है. आज कल हर कोई Blog और वेबसाइट बनाकर घर बैठे पैसे कमाना की सोच रहा है. Website बनाने मे कितने रूपये लगते हैं.

हम आपको बिना आपका समय गवाएं यह बताने वाले है कि वेबसाइट बनाने में कितने पैसे लगते है या website बनाने में कितना expense होता है.

हम आपको यही बताने वाले है कि आप शुरुआत में कहा और कैसे पैसे खर्च कर अपना बढ़िया ब्लॉग website बना सके. इसके लिए आप यह पूरी पोस्ट पढ़िए तो चलिए शुरू करते हैं – वेबसाइट बनाने में कितना पैसा लगता है.

Blog बनाने के लिए कितने पैसे लगते है

यूँ आप free में भी अपने Blog को बना सकते हैं, इसके लिए सबसे प्रसिद्ध प्लेटफार्म है जैसे – blogger, wix, webly इत्यादी। यह प्लेटफार्म बिल्कुल फ्री होते है इन पर आप फ्री में अपना blog बनाकर सकते है इसके लिए आपको ब्लॉग कैसे बनाये पढ़ना चाहिए. क्योंकि हमें  पता है कि ब्लॉग वेबसाइट से कितने पैसे मिलते हैं.

Blog website बनाने में कितने पैसे लगते हैं blog बनाने में कितना खर्चा है

यदि आप हमारी बात माने तो आप शुरुआत में free प्लेटफॉर्म Blogger पर अपना ब्लॉग बनाये जिससे आपको बिना पैसे खर्च किये पैसे कमाने का मौका मिल जाये। परंतु हर एक फ्री चीजों की तरह ही इसमें भी आपको कुछ लिमिट मिलती है जो आपको आगे जाकर कम लगेगी।

अगर आप ब्लॉग वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं तो आपको हम free hosting या blogger को recommend करेंगे. जिस पर आप डोमेन नेम खरीद कर शुरुआत कर सकते है.

Website बनाने मे इस वजह से पैसे लगते हैं

आप सोच रहे होंगे कि नई वेबसाइट बनाने में कितना expense या लागत होता है. यह तो आपको हम step by step बतायेंगे-

Domain खरीदने के लिए 

वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले उस वेबसाइट blog का नाम जो आप रखना चाहते हैं उस नाम का domain खरीदना होगा.

Domain का खर्च आपको ₹99 से लेकर ₹999 तक आ सकता है, इसमे आपको अलग अलग extension के पैसे कम या ज्यादा लग सकते हैं.

आप .com लेंगे तो आपको ज्यादा पैसे लगेगा, .in .info .org आपको सस्ते दामो में मिल जायेगा. डोमेन खरीदने के लिए आप godaddy का यूज़ कर  सकते है.

domain खरीदें के लिए आपको कम से कम 99/- रूपये से लेकर 999/- रुपए का खर्च करना पड़ सकता है.

अच्छी Hosting के लिए 

अपनी वेबसाइट का domain खरीदने के बाद आपको आपकी वेबसाइट के लिये hosting पर कुछ रुपये खर्च करना पड़ेगा. यह domain से थोड़ा ज्यादा हो सकता है.

वेबसाइट की hosting आपको 1 हजार से लेकर 5 हजार तक मिल जाएगी जो आपके लिए बेहतरीन होगी। हमारी माने तो आप Fast hosting और सस्ती होस्टिंग जो हम use करते है Hostinger या Cloudways ले सकते हैं.

हम भी यही होस्टिंग इस्तमाल करते है. यह आपको बाकि होस्टिंग कंपनी से सस्ती पड़ेगी . आपकी वेब होस्टिंग फ़ास्ट होगी तो आपकी  website loading speed बढ़ जाएगी.

वेबसाइट की होस्टिंग को खरीदने के लिए  आपको साल भर के लिए कम से कम 4000/- रूपये से लेकर 10000/- रूपये का खर्च आ सकता है.

अच्छा Theme खरीदने के लिए 

किसी भी वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए theme या टेम्प्लेट की आवश्यकता होती है. Paid थीम आपको लगभग 1000 से लेकर 2500 रुपये तक का खर्चा करवा सकती है.

आप Free थीम भी यूज़ कर सकते हो पर इसमे आपको कम फ़ीचर्स मिलते हैं. यदि आपके पास  थीम को खरीदने के पैसे नही है तो आप फ्री थीम जिसके डेमो यानि simple version मिलते है को उपयोग में ले सकते है. जब आपके ब्लॉग से कमाई शुरू हो जाये तो उसी थीम को आप premium version में अपडेट कर सकते है.

इन्हें भी पढ़े

website बनाने में कितना expense होता है?

ब्लॉग बनाने के जरूरी Tool खरीदने में लगने वाला खर्च अवधि
ब्लॉग का डोमेन नाम 1000 रुपए 1 वर्ष के लिए
ब्लॉग के लिए वेब होस्टिंग 10000 रुपए1 वर्ष के लिए
ब्लॉग थीम 2000 रुपए1 वर्ष के लिए
ब्लॉग वेबसाइट प्लगइन 2000 रूपए1 वर्ष के लिए
ब्लॉग संबन्धित अन्य खर्च 2000 रुपए 1-2 वर्ष के लिए
Total Expenses17000 रुपए लगभग1 वर्ष के लिए
Blog website बनाने में कितने पैसे लगते हैं

जैसा कि हमनें आपको बताया है कि free blog या वेबसाइट बनाने में आपको सिर्फ डोमेन लेना होगा जिसका खर्च लगभग 299 रुपये होता है.

यदि आप एक साधारण वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको domain जिसका खर्च 299₹ + होस्टिंग जिसकी कीमत लगभग 4000 ₹ हो सकती है.

वेबसाइट ब्लॉग बनाने में total कितना पैसा लगेगा

एक प्रोफ़ेशनल वेबसाइट बनाकर उसे डिजाइन करने में लगभग आपको कम से कम 10000 से लेकर 15000 रुपये खर्च करने पढ़ सकते है.

इतने में आपको डोमेन नेम + web होस्टिंग + premium theme मिल जाएगा.

यदि आप खुद एक बढिया वेबसाइट बनाते है तो इसके लिए आपको कम से कम 15000/- रूपये का खर्चा आ सकता है.

तो आप अब समझ ही गये होंगे कि वेबसाइट ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आता हैं.

आपको हमारी यह पोस्ट Blog website बनाने में कितने पैसे लगते हैं पसंद आयी है तो इसे शेयर करना बिल्कुल न भूले, यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

6 thoughts on “Blog website बनाने में कितने पैसे लगते हैं – blog बनाने में कितना खर्चा है”

  1. You have given very good information in this article. Which I have liked very much.

    I also have a blog which gives information about stock market and mutual fund investment.

    Thank you …

    Reply
    • बना सकते है, कितनी कमाई होगी यह सिर्फ ट्रैफिक पर निर्भर करेगा.

      ब्लॉग बनाने के लिए हम आपकी मदद कर सकते है.
      https://freeblog.techshole.com/

      Reply
  2. Ap mujhe apne number do to mujhe website banane me Madat milenga
    Mujhe khud ka side banana hai
    Eshke liya mujhe. Help chahiye
    Website ke bare me know nahi hai keshe banawe

    Reply
    • आप सोशल मीडिया के जरिये हमें कांटेक्ट कर सकते है.

      Reply

Leave a Comment