C++ क्या है और इसे कैसे सीखें (C++ Language In Hindi)

C++ Language Kya Hai In Hindi : – जैसे जैसे Computer और Technology में विकास हो रहा है तो चीजे अधिकतर Online या Electric हो गयी है. आजकल सब कुछ घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कर सकते हैं. और सभी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के बैकएंड में कोडिंग होती है जिसके द्वारा Program run होते हैं.

बिना Coding के किसी भी प्रकार का कोई सॉफ्टवेयर नहीं बना सकते हैं. चीजों के Digital होने के साथ – साथ Coding में करियर भी बहुत उज्जवल है. 

आज के इस लेख में हम आपको सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली प्रचलित computer language C++ के बारे में बताएँगे. इस लेख में हम आपको C++ से जुडी तमाम जानकारी शेयर करेंगे.

C++ Language क्या है, C++ भाषा की विशेषताएं, उपयोग, सीखने के फायदे और C++ और C Language में अंतर सब कुछ आपको इस लेख में सीखने को मिलेगा. तो आइये शुरू करते हैं इस लेख को.

C++ क्या है और इसे कैसे सीखें (विशेषताएं और उपयोग) C++ Language In Hindi
सामग्री की तालिका

C++ लैंग्वेज क्या है (what is C++ Language In Hindi)

C++ एक High Level की और बहुत महत्वपूर्ण कंप्यूटर Programming Language है. जिसका प्रयोग कंप्यूटर Software से लेकर Hardware तक की Programing में किया जाता है. 

यह एक Objected Oriented Programming Language है. आधुनिक समय में इस प्रकार की Programming सबसे Best माना जाता है. 

C++ को C Language का दूसरा Version माना जाता है क्योकि इसके Syntax C से मिलते जुलते हैं. लेकिन C Language में Object नहीं होते हैं.

आज के समय में C++ Language का इस्तेमाल सभी प्रकार के Software बनाने में सबसे अधिक किया जाता है. 

C++ Language का इतिहास (History Of C++ Language)

C++ Language की शुरुवात सन 1979 में Bjarne Stroustrup ने बेल लैब्स में की थी. जब C++ Language बनाई गयी थी इसे C with Class के नाम से जाना जाता था. उस समय यह एक प्रचलित कंप्यूटर language थी. 

लेकिन जैसे धीरे – धीरे कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ गया तो कंप्यूटर और Fast बनते गए. लेकिन C with Class एक लिमिटेड Language ही थी, इसमें काम करने में यूजर को बहुत सारी परेशानिया आती थी. 

इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए C with Class में संशोधन किये गए और 1983 में इसका नाम बदलकर C++ रख दिया गया. C++ Language में कोई Limit नहीं थी यह काम को बहुत जल्दी आसानी से कर देती थी.

इसलिए आगे चलकर यह Language बहुत सारे कामों के लिए इस्तेमाल की जाने लगी और यह एक Popular Programing Language बन गयी.  

बहुत सारे जगह पर आपको C++ की शुरुवात 1979 देखने को मिलेगी और कही पर 1983 भी. लेकिन C++ language की शुरुवात तो 1979 में हो गयी थी पर इसका नाम 1983 में C++ पड़ा. 

C++ Language की विशेषताएं (Features of C++ Language in Hindi)

C++ Language की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं – 

Objected Oriented Programming (OOP) (ऑब्जेक्ट उन्मुख प्रोग्रामिंग)

C++ की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह Objected Oriented Programming Language है. इसमें Programming करते समय यूजर Object का Use करता है. और ये Object Data abstraction, Data encapsulation, डेटा को छिपाने जैसे आदि कामों में यूजर की मदद करते हैं. 

Simple Language (सीखने में आसानी)

जब भी हम कोई नयी कंप्यूटर Language को सीखते हैं तो हमें उसे समझने में बहुत समय लगता है. पर C++ के साथ ऐसा नही है इसे आसानी से सीखा जा सकता है. अगर आपको C Language की समझ है तो आप C++ Language को भी आसानी से सीख सकते हैं. 

High Level Programming Language (उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा)

C++ एक High level Programming Language है. जिससे इसमें यूजर को काम करना आसन बनता है. 

Independent and Portable Language (स्वतंत्र और पोर्टेबल भाषा)

C++ एक Portable Language है, Portable Language का साधारण से मतलब है कि माना आपने Windows Operating System में कोई Coding की है अब आप इसे Linux Operating System में Switch करना चाहते है तो Coding Linux में भी ऐसे ही काम करेगी जैसे Windows में करती थी. 

Complier Based Language (संकलन आधारित भाषा)

C++ Complier Based Language है जो कि Java, Python, CSS जैसे Language की तुलना में Fast होती है. 

Case Sensitive Language (सवेंदनशील भाषा)

C की तरह ही C++ एक सवेदनशील Language है. मतलब कि इसमें Uppercase और Lowercase Word एक जैसे व्यवहार नहीं करते हैं. उदाहरण C++ में Plus और PLUS का अर्थ बदल जाता है. जो कि HTML जैसे Language में नहीं होता है. 

Speed (तेज गति)

चूँकि C++ Language Complier Based Language है इसलिए इसकी Speed अन्य language की तुलना में अधिक होती है. 

C++ Language के उपयोग (Uses of C++ Language in Hindi)

C++ Language बहुत अधिक प्रयोग में लायी जाती है. C++ Language के कुछ उपयोग इस प्रकार से हैं – 

  • Operating System बनाने में C++ का प्रयोग होता है. Windows, Linux जैसे Popular Operating System भी सभी C++ का इस्तेमाल किया गया है. 
  • कंप्यूटर Software को बनाने के लिए भी C++ Language का इस्तेमाल होता है. 
  • Web Browser के Rendering Engine को भी C++ language में Program किया जाता है. 
  • C++ के Fast होने के कारण Server भी C++ में Program रहते हैं. 
  • विभिन्न Embedded System जैसे Smartwatch, Medical Machine में भी C++ language का प्रयोग किया जाता है. 
  • Device Driver बनाने के लिए भी C++ का इस्तेमाल किया जाता है. 
  • बहुत सारे Hardware में भी C++ का इस्तेमाल किया जाता है. 

C Language और C++ Language में अंतर 

C Language और C++ Language में बहुत अंतर है जिसके बारे में नीचे बताया गया है – 

  • C Language एक Procedural Language है जबकि C++ Objected Oriented Programming Language है.
  • C Language Mid Level की Language है जबकि C++ High Level की Language है. 
  • C++ में डेटा Safe रहता है जबकि C Language में नहीं.
  • C Language में डेटा को Function के द्वारा एक स्थान से दुसरे स्थान में शेयर किया जा सकता है जबकि C++ में ऐसा नहीं कर सकते हैं. 
  • C++ में Polymorphism का Concept होता है जबकि C में नहीं. 
  • C में Top Bottom Approach को फॉलो किया जाता है जबकि C++ में Bottom Up Approach को फॉलो करते हैं. 
  • C Language में Program को Function के रूप में बांटा जाता है जबकि C++ में Object के रूप में. 
  • C Language में प्रोसिजर को फॉलो किया जाता है जबकि C++ में डेटा को.

C++ Language कैसे सीखें (How to Learn C++ Language In Hindi)

C++ Language को आप Online और Offline दोनों तरीकों से सीख सकते हैं. यह सीखने में एक आसान Language है और इसे सीखने पर आपको अन्य language को सीखने में भी आसानी होगी. C++ Language को सीखने के कुछ तरीके इस प्रकार से हैं – 

Online Website की मदद से C++ भाषा सीखें  

बहुत सारी ऐसी वेबसाइट आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे जहाँ से आप C++ को आसानी से सीख सकते हैं. जैसे 

Online Course से C++ Language सीखें  

आप ऑनलाइन कोर्स के द्वारा भी C++ को सीख सकते हैं इन्टरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन Free और Paid कोर्स हैं जहाँ से आप coding सीख सकते हैं. जैसे  – 

YouTube Channel से सी++ भाषा सीखें 

आप YouTube में थोडा अच्छे से Research करोगे तो आपको बहुत सारे Channel मिल जायेंगे जहाँ से आप Free में C++ और अन्य Coding सीख सकते हो. 

किताबे खरीदकर C++ Language सीखें

मार्किट से किताबे खरीदकर भी आप Coding सीख सकते हैं. 

Coaching Institute join करके C++ Language सीखें

coaching institute को ज्वाइन करके आप बेहतर तरीके से C++ Language को सीख सकते हो. 

C++ Language सीखने के फायदे 

C++ सीखने के आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं. 

  • C++ कई Programming भाषाओँ का आधार है C++ सीखने से आप अन्य कई सारी कंप्यूटर भाषाएँ सीख सकते हो. 
  • C++ भाषा का कई पाजः प्रयोग किया जाता है और यह एक प्रचलित भाषा है. C++ सीखने से आप आसानी से नौकरी पा सकते हो. 
  • C++ सीखने पर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और Application सॉफ्टवेयर आसानी से बना सकते हो. 
  • Coding के Field में Career बनाने के लिए C++ Language बहुत महत्वपूर्ण है. 

C++ Language से जुड़े सामान्य प्रश्न

C++ Language की शुरुवात किसने की?

C++ Language की शुरुवात सन 1979 में Bjarne Stroustrup के द्वारा की गयी थी?

C++ में Class क्या है?

C++ में Class यूजर के द्वारा define किया गया data type होता है. यह समान Object का एक समूह होता है. Class के माध्यम से Variable और Related Function बना सकते हैं.

C++ Language का पहले नाम क्या था?

C ++ Language का पहले नाम C with Class था.

क्या Window और Linux में C++ का इस्तेमाल होता है?

जी बिलकुल Operating System का आधार Language ही C++ है.

निष्कर्ष: सी प्लस प्लस क्या है हिंदी में

जैसे कि हमने आपको आज के इस लेख के माध्यम से बताया कि C++ Language Kya Hai और इससे जुडी बहुत सारी जानकारी आपके साथ साझा की.

तकनीकी के इस युग में C++ Language सीखना आपके लिए भविष्य में बेहतर साबित हो सकता है क्योकि समय के साथ चीजें Digital होती जा रही है सभी चीजे Online होती जा रही. इसलिए Coding सीखना आपके लिए अच्छा विकप्ल साबित हो सकता है.  उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख What Is C++ Language In Hindi पसंद आया होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

हम आपके लिए इसी प्रकार के लेख नियमित रूप से लाते हैं तो हमारे Blog पर आते रहिये ताकि कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपसे Miss न हो.

1 thought on “C++ क्या है और इसे कैसे सीखें (C++ Language In Hindi)”

Leave a Comment