कैनवा क्या है इससे पैसे कैसे कमाए | Canva Se Paise Kaise Kamaye

Canva टूल का इस्तेमाल लगभग सभी लोग ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है कि Canva Se Paise Kaise Kamaye. जिन लोगों को Canva से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता है वह इससे घर बैठे काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं.

अगर आप भी Canva टूल की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Canva से पैसे कमाने के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं. Canva टूल की मदद से आप बहुत ही आसानी से ग्राफ़िक डिजाइनिंग कर सकते हैं और अपने काम से पैसे कमा सकते हैं.

Canva से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें, क्योंकि हमने आपको ऐसे तरीके इस लेख में अंत में बताये हैं जिनके द्वारा आप सीधे तौर पर Canva से पैसे कमा सकते हैं.

तो चलिए बिना समय गंवायें शुरू करते हैं आज का यह लेख और सबसे पहले जानते हैं – Canva क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए.

कैनवा क्या है इससे पैसे कैसे कमाए - Canva Se Paise Kaise Kamaye

कैनवा क्या है? (Canva Kya Hai In Hindi)

Canva एक डिजाइनिंग टूल का जिसका इस्तेमाल करके आप Logo, बैनर, Youtube थंबनेल, Short Video तथा बहुत कुछ बना सकते हैं. आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग से जुड़े लगभग हर कार्य Canva पर कर सकते हैं.

इस टूल में आपको ढेर सारे टेम्पलेट मिल जाते हैं जिन्हें आप Drag and Drop करके अपने ग्राफ़िक में इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप अपनी जरुरत के अनुसार खुद के टेम्पलेट भी Canva पर बना सकते हो.

Canva का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं या फिर Canva Pro सब्सक्रिप्शन लेकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे Canva के फ्री वर्शन में ही आपको इतने सारे feature मिल जाते हैं कि आपको इसके पेड वर्शन को लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

अभी के टाइम में Canva डिजाइनिंग के लिए सबसे लोकप्रिय टूल है जिसका उपयोग दुनिया भर के 179 देशों के 65 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता है.

कैनवा का इस्तेमाल कैसे करें (Canva Use Kaise Kare)

Canva Tool का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसमें एक अकाउंट बनाना पड़ता है. और फिर आप Canva Tool की मदद से ग्राफ़िक डिजाइनिंग कर सकते हैं. Canva पर आप Gmail, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट, Apple, Clever, ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर से अकाउंट बना सकते हैं.

लेपटॉप या डेस्कटॉप में आप वेब ब्राउज़र में Canva की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और मोबाइल डिवाइस में Canva की मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैनवा से पैसे कैसे कमाए (Canva Se Paise Kaise Kamaye)

Canva एक ग्राफ़िक डिजाइनिंग टूल है, जिसकी मदद से आप आकर्षक ग्राफ़िक बना सकते हैं. अगर आपको Canva टूल का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो YouTube पर आपको Canva के बहुत सारे Tutorial विडियो मिल जायेंगें जिन्हें देखकर आप Canva पर ग्राफ़िक डिजाइनिंग करना सीख सकते हैं. और फिर आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग से Related Service देकर पैसे कमा सकते हैं.

आप Direct और Indirect दोनों तरीकों के द्वारा Canva से पैसे कमा सकते हैं. हमने लेख में आपको Canva से पैसे कमाने के दोनों तरीकों के बारे में बताया है.

#1 – Freelancing करके Canva से पैसे कमाए

Canva टूल के द्वारा आप प्रोफेशनल Logo, पोस्टर, बिज़नस बैनर आदि डिजाईन कर सकते हैं. अगर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग आती है तो Freelancing आपके पास पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन विकल्प है. आप अपनी ग्राफ़िक डिजाइनिंग से Related Service जरूरतमंद क्लाइंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

ऑनलाइन आपको कई सारी ऐसी वेबसाइटें मिल जायेंगी जहाँ पर आप किसी एक ग्राफ़िक डिजाइनिंग सर्विस से Related अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं. साथ ही आपको अपनी सर्विस का रेट भी तय करना होता है.

जिस भी क्लाइंट को आपकी सर्विस से related काम होगा वह आपसे Contact करेगा और आपसे काम करने के लिए कहेगा. जब आप काम कम्पलीट कर लेंगें तो आपकी पेमेंट फ्रीलांसिंग वेबसाइट के Wallet में आ जाती है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

वर्तमान समय में Fiverr, Freelancer और Upwork बहुत ही फेमस फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं जहाँ पर आप  आसानी से काम प्राप्त कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग वेबसाइट में जल्दी काम प्राप्त करने के लिए आपको यहाँ पर Active रहना पड़ेगा, साथ ही जब आप कोई प्रोजेक्ट कम्पलीट कर लेंगें तो क्लाइंट को रेटिंग देने के लिए अवश्य कहें.

#2 – कैनवा पर Logo Designing करके पैसे कमाए

Canva का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के प्रोफेशनल लोगो को डिजाईन कर सकते हैं. Canva पर आपको Logo Designing के बहुत सारे टेम्पलेट मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप आकर्षक और प्रोफेशनल लोगो डिजाईन कर सकते हैं.

इस डिजिटल युग में हर कोई अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाना चाहता है, और बिज़नस को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर एक यूनिक पहचान दिलाने के लिए एक आकर्षक Logo की जरुरत होती है. इसलिए हर एक बिज़नस को Logo Designer की आवश्यकता होती है. आप Canva से YouTube चैनल, वेबसाइट और कंपनी के लिए Logo Design करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

एक प्रोफेशनल Logo Designer एक Logo डिजाईन करने का 50 से 100 डॉलर तक चार्ज करते हैं. Logo Designing से Related काम ढूंढने के लिए आप Fiverr, फेसबुक ग्रुप जैसे प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#3 – Canva से YouTube Thumbnail डिजाईन करके पैसे कमाए

अगर आप एक Creative इंसान हैं तो Canva Tool के द्वारा दूसरों के YouTube Thumbnail डिजाईन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल हर दिन हजारों की संख्या में नए YouTube चैनल बनाये जा रहे हैं.

YouTube पर Grow करने और विडियो पर Views बढ़ाने के लिए Thumbnail बहुत आवश्यक होता है. क्योंकि Thumbnail देखकर ही कोई व्यक्ति विडियो पर क्लिक करके विडियो देखता है. इसलिए आज YouTube Thumbnail Designer की डिमांड मार्केट में बहुत अधिक है.

आप Canva के द्वारा YouTube चैनल के लिए प्रोफेशनल और आकर्षक थंबनेल डिजाईन कर सकते हैं. एक प्रोफेशनल डिज़ाइनर YouTube Thumbnail डिजाईन करने के 100 डॉलर तक भी चार्ज करते हैं.

YouTube Thumbnail डिजाईन से Related काम प्राप्त करने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट की मदद ले सकते हैं, या फिर Direct YouTuber से ईमेल के जरिये थंबनेल डिजाईन के लिए पूछ सकते हैं.

#4 – Post Designing करके Canva से पैसे कमाए

आजकल हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, Pinterest आदि पर विभिन्न केटेगरी के ढेर सारे पोस्ट पब्लिश किये जाते हैं, खासकर कि इन्स्टाग्राम पर. जैसे उदाहरण के लिए आपने इन्स्टाग्राम पर देखा होगा Health से related पेज Health वाले पोस्ट पब्लिश करते हैं, टेक्नोलॉजी के पेज tech post पब्लिश करते हैं.

अगर आप भी Canva की मदद से ऐसे पोस्ट बनाना जानते हैं तो आप इन्स्टाग्राम या फेसबुक पेज के ओनर को पोस्ट डिजाइनिंग के लिए मैसेज भेज सकते हैं, और अगर उन्हें पोस्ट डिज़ाइनर की जरुरत होगी तो वे आपका Sample देखकर आपको काम देंगें.

इसके अलवा आप अपना खुद का पेज बना सकते हैं जहाँ पर अपने काम के Demo को पब्लिश कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को आपके डेमो पसंद आते हैं तो वह आपसे पोस्ट डिजाइनिंग के लिए Contact करेगा. आप उसके लिए पोस्ट डिजाईन करके पैसे कमा सकते हैं.

#5 – Professional Resume Design करके कैनवा से पैसे कमाए

वर्तमान समय में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रोफेशनल Resume का होना बहुत जरुरी हैं, क्योंकि कोई भी कंपनी Resume को देखकर ही आवेदक को नौकरी पर रखती है. इसलिए हर कोई नौकरी ढूंढने वाला व्यक्ति अच्छा और प्रोफेशनल रिज्यूमे डिजाईन करवाने के लिए काफी अच्छा पैसा देने के लिए राजी हो जाता है.

Canava Tool की मदद से आप Resume डिजाईन करके भी पैसे कमा सकते हैं. Resume डिजाईन से सम्बंधित क्लाइंट ढूंढने के लिए Fiverr एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ पर आप अपने अनुभव के आधार पर एक रिज्यूमे डिजाईन करने का 50 डॉलर या इससे भी अधिक चार्ज कर सकते हैं.

#6 – कैनवा से Short Video बनाकर पैसे कमाए

आज के समय Short Video बहुत ही ज्यादा फेमस हैं. चाहें हम बात करें Instagram Reels, Facebook Reel या YouTube Shorts की. हर प्लेटफ़ॉर्म पर आपको short विडियो सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी. और शॉर्ट विडियो जल्दी grow भी होते हैं. आप कैनवा टूल की मदद से Short Video बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं.

आप दुसरे क्रिएटर के लिए या फिर खुद अपने लिए Short Video बनाकर पैसे कमा सकते हैं. आप Freelancing करके दुसरे क्रिएटर के लिए short विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं. या अपना खुद का एक पेज या चैनल बनाकर Short Video अपलोड कर सकते हैं. जब आपके विडियो पर अच्छे – खासे व्यूज आने लगेंगें तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, sponsorship आदि के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

हमने अपने पिछले लेखों में आपको Instagram Reels, Facebook Reels और YouTube Shorts से पैसे कमाने की जानकारी प्रदान की है. Short Video से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानने के लिए आप इन लेखों को पढ़ सकते हैं.

Canva से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में हमने अभी तक आपको बताया वह सभी indirect तरीके थे, अब हम आपको दो ऐसे तरीकों के बारे में बतायेंगें जिनके द्वारा आप Direct Canva से पैसे कमा सकते हैं.

#7 – Canva Affiliate Program से पैसे कमाए

आप फ्री में Canva Affiliate Program ज्वाइन करके Canva Pro को प्रमोट कर सकते हैं और जब कोई यूजर आपके यूनिक एफिलिएट लिंक से Canva Pro का सब्सक्रिप्शन लेता है तो इसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है. आप प्रत्येक Canva Pro सब्सक्रिप्शन पर 36 डॉलर तक कमा सकते हैं. Canva Affiliate Program से कमाये गए पैसों को आप PayPal या e-transfer के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं.

#8 – Canva contributor Program से पैसे कमाए

Canva डिजाइनिंग टूल का इस्तेमाल दुनियाभर के 65 मिलियन से भी अधिक लोग करते हैं. यहाँ पर आपको ढेर सारे पेड इमेज, स्टीकर, ग्राफ़िक और विडियो मिलते हैं जिन्हें आप खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप यूनिक ग्राफ़िक, इमेज, स्टीकर या विडियो बना सकते हैं तो Canva contributor Program के द्वारा आप Canva से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए पहले आपको कैनवा contributor प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और फिर आप अपने डिजाईन को Canva पर अपलोड कर सकते हैं.

इसके बाद जब भी कोई यूजर Canva पर आपके ग्राफ़िक का इस्तेमाल करता है तो इसके लिए उसे भुगतान करना होता है जिससे कि आपको रॉयल्टी मिलती है.

तो दोस्तों ये थे वह सभी तरीके जिनके द्वारा आप Canva से पैसे कमा सकते हैं.

FAQs: Canva Se Paise Kaise Kamaye

क्या कैनवा ऐप उपलब्ध है?

जी हाँ Canva के पास अपनी मोबाइल ऐप उपलब्ध है. आप गूगल प्ले स्टोर या फिर App Store से इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या कैनवा ऐप फ्री में हैं?

Canva टूल फ्री और पेड दोनों वर्शन में उपलब्ध है जिसे कि आप अपनी जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. Canva Pro का सब्सक्रिप्शन 3999 रूपये सालाना एक व्यक्ति के लिए हैं. लेकिन अगर आप टीम में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Canva Pro के लिए 6590 रूपये Pay करने होंगें, जिसे कि पांच लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या कैनवा से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ आप ऊपर लेख में हमारे द्वारा बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके Canva के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

कैनवा पर कितने पैसे कमा सकते हैं?

Canva पर आप अपनी स्किल और अनुभव के आधार पर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है.

अंतिम शब्द – कैनवा एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Canva Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी प्रदान की है. हमने कोशिस की है कि आपको कैनवा से पैसे कमाने के लगभग सभी तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करवा सकें. इस लेख में हमने आपको ऐसे तरीकों के बारे में भी बताया है जिनकी मदद से आप सीधे तौर पर Canva से पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा. अगर आपके इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें.

Leave a Comment