कार से पैसे कैसे कमाए – पर्सनल या प्राइवेट कार से रोज पैसे कमाए

Car se Paise Kaise Kamaye: अगर आपके पास में एक नई या पुरानी कार है जिसका इस्तेमाल बहुत कम होता है तो आप अपनी कार के जरिये महीने में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि खाली पड़ी कार से पैसे कैसे कमाए, तो दोस्तों इसका जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा. इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ सात ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप अपनी कार से पैसे कमा सकोगे.

आज के समय में बहुत सारे लोग अपनी कार का इस्तेमाल करके लाखों रुपया महिना भी कमा रहे हैं, क्योकि कार से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है.

आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें जिसके बाद आप समझ जायेंगे कि अपनी Car se Paise Kaise Kamaye. तो आइये शुरू करते हैं इस लेख को.

car-se-Paise-Kaise-Kamaye

Car se Paise Kaise Kamaye सही तरीका

आपके पास Personal कार हो या Private कार, गाड़ी से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताये गए सात तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिनके जरिये आप आसानी से कार से पैसे कमा सकते है.

1 – कार को कंपनी में लगाकर पैसे कमाए  

बहुत सारी बड़ी – बड़ी कंपनिया होती हैं जो अपने कर्मचारियों को Pickup और Drop की सुविधा देती है. आप उन कंपनियों के दफ्तर में जाकर उनसे Contact करके उनके साथ कार के लिए साझेदारी कर सकते हैं और अपनी कार को महीने के आधार पर रेंट में दे सकते हैं. और आसानी से महीने के 35 – 40 हजार रूपये कमा सकते हैं.

आपके मन में अब यह सवाल आ रहा होगा कि अपनी कार को कंपनी में कैसे लगाये तो इसके लिए आपको कंपनी के नजदीकी दफ्तर में जाना होगा या फिर आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल करके कंपनी से Contact कर सकते हैं. फिर जल्दी ही कंपनी आपसे वापस Contact करेगी और जरुरी दस्तावेजों को आपकी सुरक्षा के लिए मांगती है.

इसके बाद कंपनी आपको आपको कार लगवाने की तारीख और समय बता देगी. तो इस आसान Process के द्वारा आप अपनी कार को कंपनी में लगा सकते हैं.

2 – कार को Ola/Uber में लगाकर पैसे कमाए  

 आप लोग Ola, Uber Service के बारे में तो जरुर जानते होंगे. Ola और Uber भारत में बहुत ही Popular कंपनी है और अधिकतर शहरों में Ola, Uber की Service उपलब्ध है.

आप Ola, Uber की Official वेबसाइट में Visit करके अपनी कार को Ola, Uber से attach कर सकते हैं. Ola, Uber की Oficial Website पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए.

Ola, Uber पर कार लगवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • गाडी की RC
  • गाड़ी का बीमा
  • पुलिस सत्यापन
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक स्टेटमेंट

आप ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा Ola, Uber के Online Portal पर जाकर Application भर सकते हैं और अपनी कार को Ola, Uber कंपनी में लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के कुछ ही दिनों में कंपनी आपके Application Form की जाँच करके आपसे संपर्क कर लेगी और फिर आप अपनी कार को ola, uber में लगाकर पैसे कमा सकते हैं.

3 – Call Center में कार को लगाकर पैसे कमाए  

बहुत सारे Call Center अधिकतर Night में काम करने वाले कॉल सेण्टर अपने Employs को Pickup and Drop की सुविधा प्रदान करवाते हैं. इसके लिए वह महीने के आधार पर कार को रेंट पर लेते हैं.

अगर आपके शहर में भी कोई कॉल सेण्टर है तो आप अपनी कार को वहां लगवाकर पैसे कमा सकते हैं. कॉल सेण्टर में कार लगवाने की Process उसी प्रकार है जैसा कि हमने आपको ऊपर कंपनी में कार लगाने की Process को बताया है. Call Center में कार को लगाकर आप हर महीने 40 से 50 हजार रूपये कमा सकते हैं.

4 – सरकारी विभाग में कार को लगाकर पैसे कमाए  

आपने अक्सर बड़े सरकारी अधिकारीयों को देखा होगा जो कार में घूमते हैं, यह कार उनकी खुद की नहीं होती है. यह कार सर्कार उन्हें Provide करवाती है.

अगर आप अपनी कार को सरकारी विभाग में लगवाने में सफल हो जाते हैं तो आपको कार का Rent Monthly basis पर अच्छा – खासा मिल जाता है. अधिकतर सरकारी विभागों में कार लगवाने का एग्रीमेंट कई सालों का होता है.

सरकारी विभाग में कार लगाने पर अच्छे पैसे कमाने के साथ – साथ आपको बहुत साड़ी सुविधाएं भी मिल जाती हैं. कार की देखरेख को सरकार के द्वारा अच्छे से किया जाता है.

5 – अपनी कार को Rent पर देकर पैसे कमाए  

अपने Local Area में बहुत सारे ऐसे लोग रहते हैं जो कार को रेंट पर लेना चाहते हैं और उसके बदले में अच्छे पैसे देने को तैयार रहते हैं. आप भी अपनी कार को Rent पर देकर पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको थोड़ी मार्केटिंग करनी पड़ेगी, मतलब कि आपके Local Area में लोगों को पता होना चाहिए कि आपके पास कार हैं, इसके बाद वे खुद ही आपसे Contact करेंगे कार को rent पर लेने के लिए.

इसके अलावा आप अपने शहर में Local Tourism Service देने वाले लोगों से Contact कर सकते हैं और Monthly Basis पर अपनी कार को Rent पर दे सकते हैं.

अगर आपको अपने शहर में कोई Tourism  Service वाला नहीं मिलता है तो आप Zoomcar.com पर भी अपनी कार को Rent पर देकर पैसे कमा सकते हैं.

6 – खुद का Local Tourism  Business शुरू कर सकते हैं

आप अपने लोकल एरिया में Tourism  Service शुरू करते हैं, कार से ज्यादा पैसे कमाने का यह सबसे बढ़िया आईडिया है, इसके द्वारा आप महीने के लाखों रूपये भी कमा सकते हैं. आप आसानी से Tourism  Service का लाइसेंस प्रपात कर सकते हैं और अपने बिज़नस को शुरू कर सकते हैं.

7 – OLX पर कार बेचकर पैसे कमाए  

अगर आपको कार से पैसे कमाने के लिए ऊपर बताये गए आईडिया पसंद नहीं आये तो आप अपनी कार को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. OLX किसी भी प्रकार के सामान को बेचने का सबसे अच्छा जरिया है.

आपको बस अपनी कार की फोटो खींचकर OLX पर शेयर करनी है और साथ में कार की कीमत को भी Add कर लीजिये. अगर किसी भी OLX यूजर को कार की जरुरत है और उसे आपकी कार पसंद आ जाती है तो कार खरीदने के लिए वह आपसे contact करेगा.

इसके अलावा आप अपने Local Area में किसी व्यक्ति को भी अपनी कार बेच सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

FAQ For Car se Paise Kaise Kamaye

ओला, उबर ड्राइवर एक दिन में कितने पैसे कमा लेता है?

ओला, उबर ड्राइवर एक दिन में 1000 से लेकर 5000 रूपये कमा सकता है.

ओला में अपनी कार को कैसे लगाये?

ओला में अपनी कार को लगवाने के लिए आप ओला के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन भर सकते हैं और अपनी कार को ओला में लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ड्राइवर के बिना ओला को कार दे सकते हैं?

नहीं ड्राइवर के बिना आप ओला या उबर पर कार नहीं दे सकते हैं. ओला, उबर पर कार देने के लिए ड्राइवर भी आपको खुद देना होता है.

कंपनी में कार कैसे लगाये?

कंपनी में कार लगवाने के लिए आप कम्पनी के दफ्तर जा सकते हैं या फिर कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके बाद कंपनी के द्वारा प्राप्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को कंपनी में जमा करवा लीजिये. आपकी फॉर्म की जाँच करने के बाद कंपनी आपसे संपर्क कर लेगी.

निष्कर्ष – कार से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख के द्वारा हमने आपको अपनी Car se Paise Kaise Kamaye के 7 तरीकों के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप अपनी कार से पैसे कमा सकते हैं. आप ऊपर बताये गए सात में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपनी कार से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Car से पैसे कमाने का तरीका पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी अपनी कार से पैसे कमा सकें.

39 thoughts on “कार से पैसे कैसे कमाए – पर्सनल या प्राइवेट कार से रोज पैसे कमाए”

    • आप अपनी कार को ओला या उबेर में लगाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

      Reply
  1. सर मेरे पास का रहा है मैं अपनी कार को आपके पास अटैच करना चाहता हूं मेरी मेरी बात को ध्यान में रखकर आप आंसर दें

    Reply

Leave a Comment