कैशबॉस एप्प से पैसे कैसे कमाए (फ्री मोबाइल रिचार्ज करने वाला एप्प)

CashBoss App से पैसे कैसे कमाए – हम समय – समय पर अपने ब्लॉग में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में जानकारी देते रहते हैं, इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आज हम आपको CashBoos App के बारे में बताने वाले हैं.

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि CashBoss App क्या  है, CashBoss App को कैसे डाउनलोड करें, CashBoss App पर अकाउंट कैसे बनायें, CashBoss App से पैसे कैसे कमाए, CashBoss App पर कमाए पैसों को कैसे इस्तेमाल करें यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है.

यदि आप भी CashBoss App से मोबाइल रिचार्ज, पॉकेट मनी आदि के लिए Paytm cash कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, तो चलिए शुरू करते हैं. 

CashBoss App Review in Hindi 

मुख्य बिंदु  विवरण 
एप्लीकेशन का नामCashBoss: Earn Cash, Free Recharge: Complete tasks
कैटेगरी Mobile Recharge and Earn Money App 
प्ले स्टोर रेटिंग 4.0 / 5 Star 
कुल डाउनलोड 10 लाख से अधिक
प्ले स्टोर लॉन्च डेट 10 मार्च 2015
मिनिमम Withdrawal100 रुपये
CashBoss App Hindi 

CashBoss App क्या है (What Is CashBoss App In Hindi)

CashBoss App एक Earning मोबाइल एप्लिकेशन है जहाँ पर आप कुछ आसान से टास्क को पूरा करके अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे कमा सकते हैं. CashBoss App पर आप एप्लिकेशन डाउनलोड करके, दोस्तों के साथ रेफर करके, गेमक्विज खेलकर और स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं. इस प्रकार से आप CashBoss App पर मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे कमा सकते हो. 

कैशबॉस एप्प से पैसे कैसे कमाए – फ्री मोबाइल रिचार्ज वाला एप्प

CashBoss App को 10 मार्च 2015 में लॉन्च किया गया, आज के समय में CashBoss App को प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 स्टार की है जिसे 50 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. 

CashBoss App को कैसे डाउनलोड करें

CashBoss App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर CashBoss App सर्च कर लेना है, आपको पहले नंबर पर ही यह एप्लीकेशन मिल जायेगी. इसके बाद एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर लेना है. अब आप CashBoss App पर अकाउंट बना कर पैसे कमा सकते हैं. 

CashBoss App पर अकाउंट कैसे बनाये

CashBoss App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद आप नीचे दिये कुछ आसान स्टेप फॉलो करके अकाउंट बना सकते हैं-

  • Step 1- CashBoss App इंस्टॉल होने के बाद आपको से ओपन कर लेना है, इसके बाद आपको CashBoss App की Terms and Condition को accept कर लेना है.
  • Step 2- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर करके Verify Number के बटन पर क्लिक कर लेना है (यदि आपके पास किसी दोस्त का रेफरल कोड है तो आप उसे यहाँ पर भर सकते हैं. 
  • Step 3- इसके बाद 2 मिनट के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा उसे enter करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा. 
  • Step 4 – अब आप CashBoss App की होम स्क्रीन पर पहुँच जाओगे. अब आपको यहाँ पर अपनी profile पूरी करने के लिए My Profile के option पर क्लिक करके अपनी Date of birth, जेंडर और आप क्या करते हैं वह डिटेल्स भर लेनी है. और Update Profile वाले बटन पर क्लिक कर लेना है.

कैशबॉस एप्प से पैसे कैसे कमाए (CashBoss App Se Kaise Kamaye)

CashBoss App से आप निम्न पांच तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

#1 – अन्य Application Install करके CashBoos App से पैसे कमाए

CashBoss App पर आप यदि कोई भी एप्लिकेशन को इंस्टॉल करते हो और CashBoss App की शर्तों को पूरा करते हो तो आपको पैसे मिलते हैं. CashBoos में हर एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के आपको अलग – अलग Task दिए होते हैं जिन्हें आपको पूरा करने पर पैसे मिलते हैं.

#2 – Refer And Earn प्रोग्राम के द्वारा CashBoos App से पैसे कमाए

यदि आप CashBoss App को अपने किसी दोस्त के साथ रेफर करते हो और आपका दोस्त आपके रेफरल कोड से अकाउंट बनाता है तब आपके दोस्त के द्वारा एक टास्क को पूरा करने पर आपको 5 रुपये मिलते हैं. इसी तरह से आप अपने दोस्तों को CashBoss App रेफर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

#3 – स्पिन करके CashBoos App से पैसे कमाए

CashBoss App पर आपको प्रतिदिन एक स्पिन मिलता है, जिससे आप 0-20 रुपये तक कमा सकते हैं. इस मजेदार गेम में एक Wheel होता है जिसमें एक छोटी सुई रहती है, जब आप Wheel को tap करते हैं तो यह सुई चारों और घुमती है और जिस Point पर आकर सुई रूकती है उस Point पर लिखी गयी इनामी राशि आपके CashBoss Wallet में आ जाती है.

#4 – Quiz खेलकर CashBoos App से पैसे कमाए

CashBoss App पर आप किसी भी topic पर क्विज खेल सकते हैं जैसे की क्रिकेट, IPL, बॉलीवुड, इतिहास, GK, विज्ञान आदि. और क्विज जीतने पर पैसे कमा सकते हैं. है ना यह मजेदार. आप अपनी नॉलेज बढाने के साथ – साथ पैसे भी कमा रहे हैं. क्विज खेलने में वाकई आपको काफी मजा आने वाला है क्योंकि CashBoss App पर आप अपने पसंदीदा topic पर क्विज खेल सकते हैं.

#5 – गेम खेलकर CashBoos App से पैसे कमाए

CashBoos App पर आपको 250 से भी अधिक फ्री गेम मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप Coin जीत सकते हैं. आप खाली समय में अपने मनोरंजन के लिए गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं CashBoos App के द्वारा.

CashBoss App से कमाए पैसों को कैसे इस्तेमाल करें

CashBoss App के द्वारा कमाए पैसों से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं और इसके साथ साथ आप कमाई हुई राशि को अपने Paytm Wallet में भी ट्रांसफर कर सकते हो. 

Mobile Recharge – CashBoss App पर एप्लिकेशन को डाउनलोड करके या रेफर के द्वारा कमाए पैसों से आप अपने किसी भी मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हो. 

Transfer to Paytm Wallet- CashBoss App से कमाए पैसों को आप सीधे आपने Paytmwallet में भी ट्रांसफर कर सकते हो. यहाँ पर आप कम से कम 100 रुपये ट्रांसफर कर सकते हो. 

इन्हें भी पढ़े

CashBoss App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

CashBoss App पर स्पिन के द्वारा कितने पैसे कमा सकते हैं?

CashBoss App पर आप स्पिन करके प्रतिदिन 0 से 20 रुपये तक कमा सकते हो.

CashBoss App पर कम से कम कितने पैसे Paytm में ट्रांसफर कर सकते हैं?

CashBoss App पर कम से कम 100 रुपये Paytm में ट्रांसफर कर सकते हैं.

निष्कर्ष: CashBoss App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

CashBoss App के बारे में यह लेख पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि CashBoss App से पैसे कैसे कमाए, यदि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी CashBoss App को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको CashBoss App के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें. 

1 thought on “कैशबॉस एप्प से पैसे कैसे कमाए (फ्री मोबाइल रिचार्ज करने वाला एप्प)”

Leave a Comment