सिटी माल एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए (City Mall Se Paise Kaise Kamaye)

City Mall Leader App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप घर बैठे अपना ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, यदि हाँ तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको City Mall Leader App के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा City Mall Leader App क्या है, City Mall Leader App पर अकाउंट कैसे बनायें, सिटी मॉल एप्प से पैसा कैसे कमाए और City Mall Leader ऐप का इस्तेमाल कैसे करें.

City Mall Leader App एक ऐसी ऐप है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन जीरो इन्वेस्टमेंट पर अपनी ऑनलाइन राशन की दूकान खोल सकते हैं और इससे महीने के 20 से 25 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

मतलब सिटी मॉल एप्प द्वारा “बिना पैसे लगाए पैसा कमाए” जा सकते है.

आपको बस City Mall Leader ऐप को डाउनलोड करना है फिर अपना अकाउंट बनाकर राशन का सामान अपने पड़ोसियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को बेचना है. जितने अधिक आपके कस्टमर होंगे उतनी ही ज्यादा आप इस ऐप से कमाई कर पायेंगें.

सिटी माल एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए (City Mall Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप स्टूडेंट या हाउसवाइफ हैं तो City Mall Leader आपके लिए सोने में सुहागा के समान है, क्योंकि दिन भर में आपके पास जो भी अतिरिक्त समय बचता है उसमें आप सिटी मॉल ऐप पर काम करके पैसे कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें सिटी मॉल ऐप से पैसे कमाने में हाउसवाइफ सबसे अधिक हैं.

City Mall Leader ऐप के बारे में जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख City Mall से पैसा कैसे कमाए.

City Mall Leader App Review In Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नामLeader App-कमाए 10000 हर महीने
एप्लीकेशन की केटेगरीOnline Earing e commerce
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग3.4 / 5 Star
कुल डाउनलोड5 लाख
महीने की कमाई15 से 25 हजार महीने
कस्टमर केयर+91 9783919119 (10AM to 7PM)
डाउनलोड लिंक 

सिटी मॉल लीडर एप्प क्या है (City Mall Leader App In Hindi)

City Mall Leader App एक ऑनलाइन e commerce एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं. खरीददारी करने के साथ – साथ आप इस ऐप पर अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और फिर City Mall के प्रोडक्ट को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या पड़ोसियों के साथ शेयर कर सकते हैं.

जब आपका कोई भी कस्टमर सिटी मॉल ऐप से समान खरीदेगा तो आपको इस पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा. यह कमीशन प्रोडक्ट के हिसाब से अलग – अलग होता है. इस ऐप पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं. सिटीमॉल का विजन Whatsapp पर भारत के वर्चुअल स्टोर की सबसे बड़ी चेन बनाने का है.

सिटी मॉल ऐप पर आपको हर प्रकार का समान मिल जाता है जैसे खाने – पीने के आइटम, दैनिक जीवन में इस्तेमाल होनी वाली चीजें आदि. यहाँ पर आपको वह सब कुछ आइटम मिलेगा जो आपको राशन की दुकानों पर मिलता है.

City Mall की वर्तमान समय में दो मोबाइल एप्लीकेशन है एक City Mall Leader और दूसरा City Mall Customer.

  • City Mall Leader ऐप से आप अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और फिर अपने ग्राहकों को समान बेचकर कमीशन कमाते हैं.
  • City Mall Customer ऐप उन यूजर के लिए है जो केवल सिटी मॉल से समान खरीदना चाहते हैं.

City Mall Leader App डाउनलोड कैसे करें?

City Mall Leader App को आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर City Mall Leader लिखकर सर्च कर लेना है और फिर पहले ही नंबर पर आपको यह ऐप दिख जायेगी. अब आपको इस ऐप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लेना है. फिर आप City Mall ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा पायेंगें.

City Mall Leader App पर अकाउंट कैसे बनायें

City Mall Leader ऐप से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. यदि आप लंबे समय से एंड्राइड यूजर हैं तो आपके लिए City Mall ऐप में अकाउंट बनाना बहुत आसान है. लेकिन फिर भी अगर आपको इस ऐप में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते हैं.

  • Step 1  – City Mall Leader ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब आप इस ऐप को ओपन करेंगें तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से सिटी मॉल ऐप में रजिस्टर कर लेना है. इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे बढ़ें पर क्लिक करें, फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा. आप OTP को इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • Step 2 – इसके बाद आपको अपना नाम इंटर करना है, और अगर आपके पास रेफरल कोड है तो उसे भी इंटर कर सकते हैं फिर आपको आगे बढ़ें पर क्लिक कर लेना है.
  • Step 3 – इसके बाद आपको अपने एरिया की लोकेशन सेट करके “यह लोकेशन यूज करें” पर क्लिक कर लेना है और फिर आपको अपना Proper Address भी fill कर लेना है जैसे मकान नंबर, एरिया का नाम, लैंडमार्क, एरिया पिन कोड आदि.अब आपका सिटी मॉल Leader ऐप पर अकाउंट बन जायेगा, और आप ऐप के होम स्क्रीन पर आ जायेंगें. लेकिन अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है, आपको इस ऐप में अपनी प्रोफाइल भी कम्पलीट करनी है.
  • Step 4– सिटी मॉल Leader ऐप में प्रोफाइल कम्पलीट करने के लिए आप सबसे उपर Left Side पर बने 3 लाइन पर क्लिक करें और फिर आपको निम्नलिखित इनफार्मेशन fill करनी है –
    • अपनी एक प्रोफाइल पिक्चर सेट कर लीजिये.
    • अपना Gender भरें.
    • आप क्या करते हैं यानि अपना व्यवसाय fill करें.
    • आप सिटी मॉल ऐप पर काम करने के लिए दिन भर में कितने घंटे दे सकते हैं.
    • आपकी मासिक आय कितनी है.
    • आपकी वैवाहिक स्थिति क्या है
    • क्या आप कस्टमर बना सकते हैं, और उनसे नियमित रूप से संपर्क कर सकते हैं.
    • आपको सिटी मॉल ऐप के बारे में कैसे पता चला.
    • आपके परिवार में कितने लोग रहते हैं वह संख्या fill करें.
    • आप महीने में कितने रूपये का राशन लेते हैं.
    • आपके पास कौन सा वाहन है.
    • और अगर आपके पास कोई दूसरा मोबाइल नंबर है तो उसे भी fill कर लें. अब आपकी प्रोफाइल कम्पलीट हो गयी है, इसके बाद आपको अपनी KYC भी कम्पलीट करनी है.
  • Step 5 – KYC कम्पलीट करने के लिए आपको प्रोफाइल के नीचे ही KYC का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें और अपनी एक फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड कर लेना है. और साथ ही आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर भी fill कर लेना है.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप City Mall Leader ऐप पर अपना अकाउंट कम्पलीट सेटअप कर सकते हैं और फिर पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं.

City Mall Leader App का इस्तेमाल कैसे करें

City Mall Leader App के इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसके होमस्क्रीन पर आपको निम्नलिखित ऑप्शन मिलेंगें.

  • सर्च बार – इस ऑप्शन से आप किसी भी प्रकार के सामान को सर्च कर सकते हैं. आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसे यहाँ से सर्च कर सकते हैं.
  • प्रोफाइल – इस सेक्शन से आप अपनी प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं, ट्रेनिग विडियो देख सकते हैं, ऐप की भाषा बदल सकते हैं, अपनी लोकेशन बदल सकते हैं, सिटी मॉल ऐप के कस्टमर सपोर्ट से बात कर सकते हैं.
  • परिवार – इस सेक्शन से आप सिटी मॉल पर मौजूद सभी नए – पुराने Leader से Chat कर सकते हैं.
  • आर्डर – आपके किन – किन कस्टमर ने क्या – क्या आर्डर किया है उन सभी की list आपको यहाँ पर देखने को मिलेंगीं.
  • कस्टमर – आपके जितने भी कस्टमर हैं उन सभी की लिस्ट आपको इस सेक्शन में देखने को मिल जायेंगी. और आप यहाँ से नए कस्टमर भी जोड़ सकते हैं.
  • गुल्लक – आपकी City Mall Leader App पर जितनी भी कमाई होती है वह सभी इस सेक्शन में देखने को मिलेंगीं. इस सेक्शन में आपको Total Sales, बोनस कमाई, रेफरल कमाई आदि सब भी देखने को मिल जायेंगी.

अब आप समझ गए होंगें कि कैसे आप City Mall Leader App का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए अब जानते हैं City Mall Leader ऐप से पैसे कैसे कमाए.

सिटी मॉल से पैसे कैसे कमाए (City Mall Leader App Se Paise Kaise Kamaye)

City Mall Leader App से पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं, एक तो सामान बेचकर और दूसरा ऐप को रेफ़र करके. हम आपको यहाँ दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बतायेगें.

#1 – City Mall Leader ऐप पर समान बेचकर पैसे कमाए

City Mall Leader ऐप पर आपको ढेर सारे आइटम मिल जायेंगे जिन्हें बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं. City Mall Leader ऐप पर समान बेचकर पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को City Mall ऐप पर अपने कस्टमर की तरह add कर लीजिये. आप अपने Contact Detail से कस्टमर बना सकते हैं. आप ऐप में Customer वाले सेक्शन से नए कस्टमर भी बना सकते हैं.
  • कस्टमर बनाते समय आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान देना है कि ऐसे लोगों को कस्टमर ना बनायें जहाँ पर आप डिलीवरी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि सिटी मॉल ऐप Leader के पास ही समान डिलीवर करती है और फिर leader को उसे अपने कस्टमर को डिलीवर करना पड़ता है.
  • अब आप अपनी ऑनलाइन दुकान को Whatsapp के जरिये कस्टमर के साथ शेयर करें, आप यहाँ पर किसी प्रोडक्ट को भी शेयर कर सकते हैं. आपको यहाँ पर हर प्रोडक्ट पर मिलने वाले कमीशन के बारे में भी जानकारी दे दी जाती है.
  • आर्डर लेने के लिए आपका कस्टमर Whatsapp या City Mall कस्टमर ऐप का इस्तेमाल कर सकता है.
  • जब कोई कस्टमर आपके द्वारा City Mall ऐप से समान आर्डर करता है तो City Mall उसके आर्डर को आपके पास भेज देता है और फिर आपको उस आर्डर को अपने कस्टमर तक पहुँचाना होता है.
  • जब आप आर्डर सफलतापूर्वक डिलीवर कर देते हैं तो आपका कमीशन आपके अकाउंट में add हो जाता है जिसे कि आप बाद में बैंक ट्रान्सफर या UPI के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप City Mall Leader ऐप पर अपनी फ्रैनचाइजी ओपन करके महीने के 25 हजार रूपये तक कमा सकते हैं.

#2 – City Mall Leader ऐप को रेफ़र करके पैसे कमाए

आप City Mall ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. City Mall ऐप को रेफ़र करने के लिए आप सबसे उपर बने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें, आपको यहाँ पर Refer and Earn का ऑप्शन मिल जायेगा. फिर आप इस ऐप को Whatsapp के जरिये अपने दोस्तों के साथ refer कर सकते हैं.

जब आपका कोई दोस्त आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करके City Mall Leader ऐप में Sign In करता है तो उसकी कमाई का 10 प्रतिशत आपको मिलेगा.

City Mall Leader App से पैसे कैसे निकालें

City Mall Leader से कमाये गए पैसों को निकालने की प्रोसेस हमने आपको  नीचे बताई है –

  • सबसे पहले आप City Mall Leader ऐप को ओपन कर लीजिये.
  • इसके बाद सबसे नीचे गुल्लक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको आपकी कुल कमाई देखने को मिल जायेगी, और साथ में पैसे निकालें का ऑप्शन भी मिलेगा, अप इस पर क्लिक करें.
  • आपको कितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट इंटर करें.
  • इस ऐप में आपको पैसे निकालने के लिए दो ऑप्शन मिल जाते हैं, आप बैंक ट्रान्सफर और UPI के द्वारा पैसे withdrawal कर सकते हैं.
  • आप जिस भी Payment Method से पैसे निकलना चाहते हैं उसकी डिटेल इंटर करें.
  • अंत में Withdrawal पर क्लिक करें. अब पैसे कुछ ही देर में आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जायेंगें.
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप City Mall Leader App से कमाये हुए पैसों को निकाल सकते हैं.

आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आप City Mall Leader ऐप को अच्छे से समझ गए होंगें, चलिए अब इसके कुछ विशेषताओं और कमियों को भी देख लेते हैं.

City Mall Leader App की विशेषतायें            

  • 3 हजार से भी अधिक अलग – अलग प्रकार के प्रोडक्ट हैं जिन्हें आप बेच सकते हैं.
  • आपको कमीशन के अलावा बोनस और इंसेंटिव भी मिलता है.
  • कमीशन को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • बिज़नस बढ़ाने के लिए आपको ट्रेनिंग विडियो भी उपलब्ध हो जाती है.
  • इसका कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है. आप किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.
  • इसमें राशन का सामान किराने की दूकान की तुलना में 10 प्रतिशत तक सस्ता होता है.

City Mall Leader App की कमियां

  • चूँकि City Mall Leader ऐप में सामान की डिलीवरी आपको खुद करनी होती है तो आप ऐसे लोगों को अपना कस्टमर नहीं बना सकते हैं जो आपसे दूर रहते हैं.
  • अगर आपके पास कोई वाहन नहीं है तो डिलीवरी करने में आपको काफी समस्या हो सकती है.
  • यह ऐप अभी कई लोकेशन पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए अगर आप ऐसे एरिया में रहते हैं तो इस ऐप से पैसे नहीं कमा पायेंगें.

FAQs: City Mall Leader App Se Paise Kaise Kamaye

सिटी मॉल ऐप से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप City Mall Leader App से महीने के 15 से 25 हजार रूपये तक कमा सकते हैं. हालाँकि आप इस ऐप से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके कितने कस्टमर हैं, वे कौन सा प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, वे कितने बार ऐप से खरीददारी करते हैं आदि.

सिटी मॉल किस देश की ऐप है?

City Mall App भारत देश की ऐप है जिसे 2019 में Angad Kikla और Naisheel Verdhan ने लांच किया था.

सिटी मॉल ऐप में लीडर क्या होता है?

सिटी मॉल में लीडर वे लोग होते हैं जो City Mall के पार्टनर होते हैं तथा अपने लोकल एरिया में ऑनलाइन दुकान चलाकर कमाई करते हैं. इसके अलावा लीडर के प्रमुख कार्य नए कस्टमर बनाना, उनसे आर्डर लेना तथा आर्डर को डिलीवर करना हैं.

सिटी मॉल ऐप का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

City Mall ऐप का कस्टमर केयर नंबर +91 9783919119 है. आप सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बीच में इस नंबर पर कॉल करके अपने सवालों का जवाबा प्राप्त कर सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

निष्कर्ष – सिटी मॉल एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप City Mall Leader ऐप के साथ अपना ऑनलाइन बिज़नस कैसे शुरू कर सकते हैं और City Mall Leader App Se Paise Kaise Kamaye. आप दिन भर में 2 से 3 घंटे इस ऐप पर काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यदि आपने कभी City Mall Leader App का इस्तेमाल किया है या आप इसका इस्तेमाल करना चाहेंगें तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें. और अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

2 thoughts on “सिटी माल एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए (City Mall Se Paise Kaise Kamaye)”

Leave a Comment