CoinDcx App क्या है अकाउंट कैसे बनाए और पैसे कमाए | CoinDcx In Hindi)

CoinDcx Full Details In Hindi भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही एप्लीकेशन हैं जो काफी लोकप्रिय हैं. इन लोकप्रिय एप्लीकेशन में से एक है CoinDcx.

CoinDcx एक ऐसी एप्लीकेशन है जहाँ पर आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.इसलिए हमने आज का यह लेख आपके लिए लिखा है.

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि CoinDcx App क्या है, CoinDcx App पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, CoinDcx App पर अकाउंट कैसे बनायें, CoinDcx App  पर KYC कैसे करें, CoinDcx App पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें, CoinDcx App पर कैसे कैसे डिपोजिट करें, CoinDcx App से पैसे कैसे कमायें, CoinDcx App से पैसे कैसे निकालें, इस प्रकार की तमाम सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

CoinDcx App Review in Hindi 

 मुख्य बिंदु  विवरण 
 एप्लीकेशन का नाम  CoinDCX: Bitcoin Investment App
 कैटेगरी Trade & Invest  
 प्ले स्टोर रेटिंग 4.0 star/5 Star 
 कुल डाउनलोड  50 लाख से अधिक 
 एप्लीकेशन साइज  22 MB  
 लॉच डेट  09 दिसम्बर 2020
Coin Dcx Download Download (Get free ₹100)
CoinDcx Coupon CodeBTC100
कुल इन्वेस्टर्स की संख्या 1 Crore+
CoinDcx App Review in Hindi 

CoinDcx App क्या है (CoinDCX Kya Hai in Hindi)

CoinDcx App एक भारत का बेहतरीन क्रिप्टोकरेंसी Exchange प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप Bitcoin, Ethereum, Shiba Inu, Solana जैसे 200 से अधिक ब्लॉकचैन निर्धारित क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके पैसे कमा सकते है. CoinDcx App पर आप अपने मोबाइल की सहायता से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते हैं, साथ ही में उस क्रिप्टोकरेंसी की परफॉरमेंस भी देख सकते है. 

CoinDcx App क्या है अकाउंट कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाए (CoinDcx Bitcoin App In Hindi)

CoinDcx का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यह बिलकुल CoinSwitch Kuber और WazirX App की तरह काम करता है.

CoinDcx App सिंगापुर में स्थित कम्पनी है और भारत में इसका हेड ऑफिस मुंबई में है. CoinDcx App को प्ले स्टोर पर 09 दिसम्बर 2020 में लॉन्च किया गया, वर्तमान समय में CoinDcx App के 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं और CoinDcx App की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.0 स्टार की है जिसे 1 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. 

CoinDcx App की विशेषतायें (CoinDcx features in Hindi)

CoinDcx App की निम्नलिखित विशेषतायें इस एप्लीकेशन को ख़ास बनाती हैं –

  • CoinDcx का डैशबोर्ड यूजर फ्रेंडली है जिससे एक सामान्य यूजर जिसे टेक्नोलॉजी की अधिक जानकारी नहीं है वह भी आसानी से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग कर सकता है.
  • CoinDcx App पर Cryptocurrency को खरीदने और बेचने की प्रोसेस भी बहुत आसान है.
  • CoinDcx App पर आपको लगभग 200 विभिन्न Cryptocurrency मिल जाती है, आप अपनी पसंदीदा Cryptocurrency में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
  • अपने निवेश को ट्रैक करने के लिए आपको एक आसान डैशबोर्ड मिल जाता है.
  • CoinDcx App पर यूजर के अकाउंट की विशेष सुरक्षा का ध्यान दिया जाता है.
  • BitGo के द्वारा insured funds की पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाती है.
  • Sign-up और KYC की प्रक्रिया भी बहुत आसान है.
  • Cryptocurrency को deposit और withdrawal करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है.
  • Price Alert Feature के द्वारा आप अपनी पसंदीदा Cryptocurrency के प्राइस डैशबोर्ड पर ही देख सकते हैं.

CoinDcx App पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

CoinDcx App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की अवश्यकता होती है-

CoinDcx App पर अकाउंट कैसे बनायें

CoinDcx App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1- प्ले स्टोर से CoinDcx App को डाउनलोड करने के बाद एप्लिकेशन को ओपन कर लें. 

Step 2- अब आपको अपने ईमेल से Sign Up कर लेना है, यदि आपका CoinDcx App पर पहले से अकाउंट है तो आप सीधे Login पर क्लिक कर सकते हैं. 

Step 3- इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड भर कर Continue के बटन पर क्लिक कर लेना है. 

Step 4- अब आपके रजिस्टर ईमेल पर एक OTP आएगा, OTP enter करके Next वाले विकल्प पर क्लिक कर लें.  

Step 5- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करके Continue के बटन पर क्लिक कर लेना है. 

Step 6- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, आप OTP को enter कर Continue के बटन पर क्लिक कर लें. 

अब आपका CoinDcx App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा लेकिन आपको निवेश करने के लिए KYC करने की आवश्यकता होती है. 

CoinDcx App पर KYC कैसे पूरी करें

CoinDcx App पर KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1- सबसे पहले आपको अकाउंट के option में जा कर Account Setting के option पर क्लिक कर लेना है. 

Step 2- इसके बाद आपको Complete Your KYC के बटन पर क्लिक कर लेना है. 

Step 3- अब इस स्टेप में आपको अपनी एक सेल्फी क्लिक करके अपलोड करनी होगी. 

Step 4- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड या PAN कार्ड के फ्रंट और बैक दोनों तरफ की फोटो उपलोड कर लेनी है. 

अब आपकी KYC प्रक्रिया CoinDcx App पर submit हो जायेगी अब 24 घंटो के अंदर आपका अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा. 

CoinDcx App पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें

CoinDcx App पर अपना बैंक अकाउंट add करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1- सबसे पहले आपको अकाउंट के option में जा कर Account Setting के option पर क्लिक कर लेना है. 

Step 2- इसके बाद आपको Add Bank Account के बटन पर क्लिक कर लेना है. 

Step 3- अब आपको यहाँ पर अपने बैंक की डिटेल्स भरनी हैं जैसे आपका नाम, अकाउंट नम्बर और IFSC कोड यह सारी डिटेल्स भर कर Proceed के बटन पर क्लिक कर लेना है. 

Step 4- अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, OTP enter कर Verify OTP के बटन पर क्लिक कर लें. 

अब CoinDcx App पर आपका अकाउंट add हो जायेगा और कुछ समय में आपका अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा. 

CoinDcx App पर पैसे कैसे Add करें

CoinDcx App पर पैसे add करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको Account के option में जा कर Add fund पर क्लिक कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको Add Funds के option में क्लिक करके आपको कितने पैसे add करने हैं वह अमाउंट भर कर Continue के बटन पर क्लिक कर लेना है. 
  • अब आपको अपने Mobikwik Account से पैमेंट कर लेना है. जिसके लिए आपको UPI, Pay Later, Net Banking के option पैमेंट करने के लिए मिल जाते हैं. 
  • Payment Process पूरा होने के बाद आपके CoinDcx App अकाउंट में पैसे Add हो जायेंगे, अब आप CoinDcx App पर किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं. 
CoinDcx App पर पैसे कैसे Add करें
CoinDcx App पर पैसे जमा करें

CoinDcx App पर क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें

CoinDcx का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, एक नया निवेशक भी CoinDcx की मदद से बहुत आसानी से Crypto Currency को खरीद सकता है. CoinDcx App पर Crypto खरीदने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • CoinDcx App के डैशबोर्ड पर आपको Prices का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको यहाँ पर विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी देखने को मिलेंगी. आप अपने सभी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी को select करके Watchlist में Add करें.
  • अब Watchlist को ओपन करें और जिस क्रिप्टोकरेंसी को आप खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  • क्रिप्टोकरेंसी पर क्लिक करते ही आपके सामने buy और sell का ऑप्शन आयेगा, चूँकि आपको Crypto खरीदना है इसलिए buy पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, आप जितने में क्रिप्टो खरीदना चाहते हैं उस अमाउंट को दर्ज करें.
  • अंत में नीचे buy के बटन पर क्लिक करें.
  • Buy पर क्लिक करके ही Cryptocurrency आपके Portfolio में add हो जायेगा.

तो देखा आपने कि कितनी आसानी से आप CoinDcx App पर Cryptocurrency खरीद सकते हैं. पर Cryptocurrency खरीदने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि आपके CoinDcx Wallet में Fund का होना जरुरी है, Fund add करने की प्रोसेस हम आपको इस लेख में ऊपर बता चुकें हैं.

CoinDcx App पर क्रिप्टो खरीदना
CoinDcx App पर क्रिप्टो खरीदना

CoinDcx App पर क्रिप्टोकरेंसी कैसे बेचें

जब आपके द्वारा खरीदी गयी Cryptocurrency का दाम बढ़ जाता है, तो आप बहुत आसानी से इसे बेच सकते हैं. जिस प्रकार CoinDcx App पर Cryptocurrency खरीदना बहुत आसान है उसी प्रकार से इस एप्लीकेशन पर Cryptocurrency बेचना भी बहुत आसान है.

CoinDcx App पर Cryptocurrency बेचने के लिए पूरी प्रोसेस हमने आपनी नीचे बतायी है.

  • सबसे पहले आपको Prices वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब यहाँ पर आपको आपके द्वारा खरीदी गयी पूरी Cryptocurrency को लिस्ट दिख जायेगी.
  • आप जिस Cryptocurrency को बेचना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये और View Price Charts & Details पर क्लिक कीजिये.
  • यहाँ पर आपको sell का बटन मिलेगा, इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • अब आपको जितने रूपये की Cryptocurrency बेचनी है वह अमाउंट डालिये और sell के बटन पर क्लिक कीजिये.

इस प्रकार से आपकी Cryptocurrency बिक जायेगी और उसके पैसे आपके CoinDcx Wallet में add हो जायेंगे.

कोइंडस्क्स से पैसे कैसे कमाए (CoinDcx App Se Paise Kaise Kamaye)

CoinDcx App पर आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –

#1 Refer and Earn Program से CoinDcx App से पैसे कमाए

यदि आप अपने किसी दोस्त को CoinDcx App रेफर करते हैं और आपका दोस्त आपके रेफर कोड से Sign Up करता है और 5BTC या इससे अधिक अमाउंट का ट्रेड करता है तो यहाँ पर आप 25 USD कमा सकते हैं. CoinDcx App के रेफर एंड अर्न सिस्टम से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

#2  क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके CoinDcx App से पैसे कमाए

 CoinDcx App पर आप 200 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके पैसे कमा सकते है. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना बहुत जोखिम भरा होता है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी  के मूल्य में बहुत तेजी से उतार चढ़ाव आता है इसलिए क्रिप्टोकरेंसी  में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

लेकिन आपको किसी भी क्रिप्टोकरेंसी  में निवेश करने से पहले आपको उस क्रिप्टोकरेंसी की परफॉरमेंस देख लेनी है जिससे आपको उस क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके. 

CoinDcx App से पैसे कैसे निकालें

CoinDcx App से पैसे निकालने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको Account के option में जा कर Add fund पर क्लिक कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको Withdraw Funds के option में क्लिक करके आपको कितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट भर कर Verify के बटन पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा उसे भर कर Confirm Withdraw के option पर क्लिक कर लेना है. 
  • अब आपके Withdraw request के 24 घंटो के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में जायेंगे. 

CoinDcx App Customer Support

यदि आपको CoinDcx App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप आसानी से उनसे संपर्क कर सकते हैं. CoinDcx App की सपोर्ट ईमेल ID, फोरम और सोशल हैंडल निम्नलिखित दिए हैं –

Support Email ID – आप निम्नलिखित ईमेल ID पर मेल भेजकर CoinDcx App के सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं.

  • Customer Support: support@coindcx.com
  • Team: team@coindcx.com

Chat Support – CoinDcx App में चैट की सुविधा भी उपलब्ध हैं, आप नीचे दिए गए URL की मदद से CoinDcx की टीम से चैट करके बात सकते हैं.

  • Chat Support Link: https://support.coindcx.com/hc/en-gb/requests/new

Social Handle – आप सबसे आसान तरीके सोशल मीडिया के द्वारा भी CoinDcx App की सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं. CoinDcx App के सोशल हैंडल के URL हमने आपको नीचे दिए हैं.

  • Facebook: https://www.facebook.com/CoinDCX/
  • Twitter: https://www.facebook.com/CoinDCX/
  • Instagram: https://www.instagram.com/coindcxofficial/
  • Linkedin: https://www.linkedin.com/company/coindcx/
  • Reddit: https://www.reddit.com/r/coindcxofficial
  • Telegram: https://t.me/coindcx/

FAQ: CoinDcx App से जुड़ें सामान्य सवाल

CoinDcx App से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

CoinDcx App पर आप एक दिन में 500 से लेकर 5 लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

CoinDcx App पर ट्रांजेक्सन् पूरा ना होने की स्थिति में क्या करें?

यदि अपने CoinDcx App पर कोई ट्रांजेक्सन् की है और पैसे आपके बैंक अकाउंट से कट गए हैं लेकिन आपके CoinDcx App पर नहीं आये ऐसी स्थिति में आपको CoinDcx को अपनी बैंक स्टेटमेंट भेजनी है और एक क्वेरी भेज देनी है यदि आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटे होंगे तो 7 दिनों के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जायेंगे.

यदि मेरा CoinDcx App डिलीट हो गया है तो क्या मेरी करेंसी सेफ है?

जी हाँ, यदि आपका CoinDcx App डिलीट भी हो जाता है तो आपके द्वारा खरीदी गयी करेंसी बिल्कुल सेफ रहती है, आप फिर से Login करके अपने अकाउंट में पहुँच जाओगे.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

निष्कर्ष: CoinDcx App से पैसे कैसे कमायें हिंदी में

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको CoinDcx App Kya Hai In Hindi के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, यह लेख पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि CoinDcx App से पैसे कैसे कमाये. यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी CoinDcx App को डाउनलोड कर सकते हैं. 

यदि आपको CoinDcx App के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो और आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. 

Leave a Comment