डाटा क्या है इसके प्रकार हिंदी में (What is Data in Hindi)

डाटा क्या है हिंदी: डाटा शब्द हम अपने दैनिक जीवन में सुनते हैं. आज के इंटरनेट युग में यह शब्द Common हो गया है इसका इस्तेमाल कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल फ़ोन बहुत अधिक होता है. हालाँकि लोग डाटा शब्द का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उन्हें तब भी सही से पता नहीं होता है कि Data होता क्या है.

Data शब्द का इस्तेमाल हम इतनी बार करते हैं तो हमें डाटा के बारे में पता भी होना चाहिए. अगर आप भी जानना चाहते है कि डाटा क्या होता है तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

इस लेख के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा कि Data क्या है, डाटा कितने प्रकार का होता है, डाटा स्टोर कैसे किया जाता है, डाटा को कैसे मापते हैं और डाटाबेस क्या होता है. इस प्रकार की बहुत महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है जो कि हमेशा आपके काम आएगी.

सामग्री की तालिका

डाटा क्या है (What is Data in Hindi)

हमारे पास किसी भी प्रकार का कोई रिकॉर्ड मौजूद होता है तो उसे हम डाटा शब्द से Represent करते हैं. डाटा (Data) शब्द तथ्य, अवधारणों, निर्देशों आदि को एक उपयुक्त रूप से प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी जरुरत पढने पर हम संचार, व्याख्या और प्रोसेस कर सकते हैं. Data शब्द Datum का बहुवचन होता है जिसका अर्थ होता है दिया हुआ.

डाटा क्या है इसके प्रकार सहित पूरी जानकारी हिंदी में (What is Data in Hindi)

आपके मोबाइल में जो भी नंबर हैं वह भी डाटा है, अप अपने कंप्यूटर में जो भी फाइल बनाते हैं वह भी डाटा ही होता है. डाटा अलग – अलग रूप में हो सकता है जैसे कि टेक्स्ट, ऑडियो, विडियो, इमेज आदि.

Data जब अपने Raw Form में होता है तो वह किसी भी काम का नहीं होता है. जब Raw Data को Process करके Information तैयार करते हैं तब वह डाटा हमारे लिए उपयोगी होता है.

डाटा प्रोसेसिंग क्या है (what Is Data Processing In Hindi)

Raw Data को Process करके Information में Convert करने की प्रक्रिया ही Data Processing कहलाती है. कंप्यूटर में जब हम कोई डाटा Input करते है तो वह Raw Data होता है. और जो Output प्राप्त होता है उसे Information कहते हैं.

डाटा Process करने के मुख्य रूप से 3 चरण होते हैं.

#1 – Data को Input करना

इनपुट चरण में डाटा को हम कंप्यूटर में इनपुट करते हैं. जैसे कीबोर्ड, माउस आदि इनपुट डिवाइस से डाटा को कंप्यूटर में अलग – अलग प्रकार से इनपुट किया जाता है. जब डाटा को कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है तो वह Binary Form (0,1) में कंप्यूटर में जाता है.

#2 – Data को Process करना

CPU की मदद से इनपुट डाटा को Process किया जाता है. कंप्यूटर यह समझने की कोशिस करता है कि इनपुट डाटा किस प्रकार का है.

#3 – डाटा का आउटपुट प्रदान करना

डाटा जब Process हो जाता है तो आउटपुट Information के रूप में प्राप्त होता है और यही Information यूजर के लिए उपयोगी होती है. आउटपुट डाटा को स्टोर भी किया जा सकता है जिससे कि जरुरत होने पर डाटा को इस्तेमाल कर सकें.

डाटा के प्रकार (Types of Data in Hindi)

अलग – अलग Form में होने के कारण डाटा भी अलग – अलग प्रकार के होते हैं. जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

#1 – संख्यात्मक डाटा (Numerical Data)

ऐसा डाटा जो कि संख्या के रूप में होता है उसे संख्यात्मक डाटा कहते हैं. जैसे कि 0, 1, 2, 3 आदि रूप में.

#2 – अक्षरात्मक डाटा (Alphabetic  Data)

ऐसा डाटा जो कि अक्षर के रूप में होता है उसे अक्षरात्मक डाटा कहते हैं. जैसे कि a, b, c, d आदि.

#3 – चिन्हात्मक डाटा (Alpha Numeric Data)

ऐसा डाटा जो कि Special Character के रूप में होता है उसे चिन्हात्मक डाटा कहते हैं. जैसे @, #, $, & आदि.

#4 – विडियो डाटा (Video Data)

ऐसा डाटा जो कि विडियो के रूप में होता है उसे विडियो डाटा कहते हैं. जैसे कि Movie, Video Clip आदि.

#5 – ध्वनि डाटा (Sound Data)

ऐसा डाटा जो कि ध्वनि के रूप में होता है उसे ध्वनि डाटा कहते हैं. जैसे कि गाने, ऑडियो रिकॉर्डिंग आदि.

#6 – ग्राफिकल डाटा (Graphical Data)

ऐसा डाटा जो कि ग्राफिकल रूप में होता है उसे ग्राफिकल डाटा कहते हैं. जैसे कि इमेज, पिक्चर आदि.

डाटा को कैसे दर्शाया जाता है

डाटा को दर्शाने के लिए हम अक्षरों, संख्याओं, विशेष चिन्हों आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. डाटा Text, Image, Video या ऑडियो किसी भी Form में हो सकता है. डाटा को दर्शाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं –

  • Analogue Data
  • Digital Data

#1 – Analogue Data (एनालोग्यु डाटा)

एनालॉग डाटा वह डाटा होता है जिसे भौतिक तरीके से दर्शाया जाता है. एनालॉग डाटा को भौतिक मीडिया में स्टोर किया जाता है. जैसे VCR कैसेट, या अन्य Non – Digital Media, पुराने समय में लोग दीवारों में चित्र बनाते थे. वह भी एनालॉग डाटा है.

#2 – Digital Data (डिजिटल डाटा)

डिजिटल डाटा वह डाटा होता है जिसे कि डिजिटल रूप में दर्शाया जाता है. जैसे कि हम कंप्यूटर में कोई फाइल, इमेज, विडियो, आदि स्टोर करते हैं वह डिजिटल डाटा के अंतर्गत ही आता है.

डाटा को स्टोर कैसे करते हैं

जब हमारे पास डाटा मौजूद होता है तो उसे सुरक्षित रखने के लिए हमें स्टोर करना होता है. डाटा को स्टोर करने के लिए जरुरत पड़ती है स्टोरेज की. जब हम डाटा को स्टोर करके रखते हैं तो उसे आवश्यकतानुसार कभी भी उपयोग में ला सकते हैं. Physical World में डाटा को कागजों में लिखकर उसकी एक फाइल बनाकर स्टोर किया जाता है.

आज का युग Digital Marketing युग है, इसलिए अब डाटा को कागजों में स्टोर करने के बजाय कंप्यूटर के माध्यम से डाटाबेस में स्टोर किया जाता है. इस Digital दुनिया में हम डाटा को 2 प्रकार से स्टोर कर सकते हैं.

  • Temporary Storage
  • Permanent Storage

#1 – Temporary Storage (अस्थायी भंडारण)

Temporary Storage में डाटा को Temporary रूप से RAM में स्टोर किया जाता है. इसमें Data Temporary रूप से स्टोर होता है. जब तक कंप्यूटर को Power Supply मिलती है तो RAM में डाटा Temporary रूप से स्टोर होता है. Power Supply बंद होने पर RAM में स्टोर डाटा भी Delete हो जाता है. जब भी हम Current Time में कंप्यूटर में कोई कार्य करते हैं तो उसका डाटा RAM में स्टोर रहता है.

#2 – Permanent Storage (स्थायी भंडारण)

Permanent Storage में डाटा को हमेशा के लिए स्टोर किया जाता है. डाटा को Permanent स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क ड्राइव, SSD आदि के इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कुछ External Device जैसे कि पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड आदि में भी डाटा को Permanent Store किया जाता है.

अगर आपके पास कोई महत्वपूर्ण डाटा है तो आप उसे Permanent Store कर सकते हैं ताकि जब आपको जरूरत पड़े तो आप उस डाटा को Access कर सकें.

डाटा को मापने की इकाई (Measurement  of Data in Hindi)

Digital Form में डाटा को निम्न इकाइयों में मापा जाता है. डाटा को मापने की सबसे छोटी इसकी बिट होती है.

1 Bit =1 Binary Digit
4 Bits =1 Nibble
8 Bit =1 Byte
1024 Byte =1 Kilobyte
1024 Kilobyte =1 Megabyte
1024 Megabyte=1 Gigabyte
1024 Gigabyte =1 Terabyte
1024 Terabyte =1 Petabyte
डाटा को मापने की इकाई (Measurement of Data in Hindi)

डाटाबेस क्या है (What is Database in Hindi)

डाटाबेस डाटा का एक organized collection होता है. जब भी डाटा को स्टोर किया जाता है तो उसे किसी भी Random Order में स्टोर नहीं किया जाता है. डाटा को स्टोर करने के लिए एक Structure प्रदान किया जाता है. डाटाबेस की मदद से डाटा को organized करने के लिए एक Structure दिया जाता है.

Database Table एक बहुत ही सामान्य Data Structure है जिसमें Row और Column होते हैं. जहाँ प्रत्येक Row को एक Record कहा जाता है और प्रत्येक Column को एक Field कहते हैं. 

डाटा और डाटा में अंतर

बहुत सारे लोगों को यह Confusion रहती है कि डाटा और डाटा में क्या अंतर होता है. वास्तव में इन दोनों के कोई अंतर नहीं है. लोग कम जानकारी के कारण डाटा को डाटा कह देते हैं. लेकिन शुद्ध रूप में इसे डाटा ही कहा जाता है न कि डाटा.

डाटा से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

संख्यात्मक डाटा क्या है?

ऐसा डाटा जो कि संख्या में रूप में उपलब्ध होता है उसे संख्यात्मक डाटा कहते हैं.

डाटा स्थाई रूप से कहाँ स्टोर रहता है?

Digital World में डाटा स्थाई रूप से या Permanent हार्ड डिस्क, SSD में स्टोर रहता है.

एनालॉग डाटा क्या होता है?

ऐसा डाटा जिसे हम Physical Way में Represent कर सकते हैं उसे एनालॉग डाटा कहा जाता है.

इन्हें भी पढ़े 

हमने सीखा: डेटा/डाटा क्या है हिंदी में  

इस लेख को पूरा अंत तक पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Data Kya Hai In Hindi और Data कितने प्रकार का होता है. डाटा को समझना ज्यादा भी मुस्किल नहीं हैं क्योंकि इस Digital युग में डाटा एक सामान्य रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है.

हमने कोशिस की है कि इस लेख के माध्यम से आपको डाटा के बारे में पूरी बेसिक जानकारी दे सकें. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख What Is Data In Hindi पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

Leave a Comment