डोमेन कैसे और कहा से खरीदें (Godaddy से डोमेन कैसे खरीदें)

Domain Kaise Kharide: नमस्कार दोस्तों हमें पता है की आप एक Blog Website बनाना चाहते है इसके लिए आपको एक Domain नाम खरीदना है.

डोमन नाम खरीदने की Process आपको पता नहीं है इसलिए आप Google पर सर्च कर रहे है की Domain Name रजिस्ट्रेशन कैसे करें.

परन्तु चिंता मत करिये हम आपको एक बढ़िया डोमेन नाम कहाँ और कैसे ख़रीदे इसकी पूरी जानकारी देने वाले है. यदि आपको नहीं पता है Domain क्या है इसे जरुर पढ़े.

यदि आपको एक बढ़िया Web होस्टिंग खरीदना है तो इसे देखें – Best Web होस्टिंग सस्ती और अच्छी होस्टिंग.

Domain कहा से और कैसे खरीदें - पूरी जानकारी हिंदी में

एक अच्छा डोमेन नाम ढूढने और उसे खरीदना हमारा ब्लॉग वेबसाइट के लिए बहुत आवश्यक होता है. तो चलिए जानते है की Domain Name कहा से ख़रीदे (How To Buy Domain Name In Hindi).

सामग्री की तालिका

Domain कहाँ से खरीदें (Domain Kahan Se Kharide)

वैसे मार्किट में बहुत सारी Companies हैं जहाँ से आप Domain खरीद सकते हैं. जिनमें से BigRock, Namecheap और Godaddy से सबसे ज्यादा Domain Register किये जाते हैं.

तो जानते है – डोमेन किस वेबसाइट से खरीदें.

#1 Bigrock 

Bigrock एक भारतीय Domain Registration Company है. यह एक बहुत बड़ी Company है. Bigrock में कुछ Domain Extension आपको बहुत सस्ते दामों में मिल जाते हैं. पर कुछ Domain Extension बहुत Costly भी होते हैं. BigRock से आप Domain के साथ – साथ Hosting भी खरीद सकते हो. 

#2 Namecheap

Namecheap एक US – Based Company है. यह भी एक Popular Domain Registration Company है. सस्ते दामों में Domain खरीदने के लिए Namecheap बहुत ही अच्छा Option है. Namecheap में समय – समय पर Sale चलती रहती है जिससे आप यहाँ से मात्र 50 रूपये में भी एक Top Level Domain Register करवा सकते हैं. 

#3 Godaddy 

Godaddy Domain Registration की एक बहुत बड़ी Company है. भारत में सबसे अधिक Domain Godaddy से ही Register कराये जाते हैं. यह एक बहुत ही Trusted Company है. आप Godaddy से Domain के साथ – साथ Hosting भी खरीद सकते हैं. 

आज के इस लेख में हम आपको Godaddy से Domain खरीदने की पूरी Process बतायेंगे. जिस Process को आप Step Wise Follow करके एक अच्छा Domain Name खरीद सकते हैं.

तो आइये जानते हैं विस्तार से कि Godaddy से डोमेन नाम कैसे खरीदें.

पर उससे पहले जानेंगे कि एक Domain name को खरीदते समय कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. 

Domain खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें 

Domain खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी आवशयक है. अगर आप निचे बताये गए बातों को Follow करेंगे तो आपके Domain के बहुत जल्दी Popular होने की संभावना बढ़ जाती है.

  • हमेशा एक Top Level Domain ही खरीदें.
  • दूसरों की Copy न करें हमेशा एक Unique Domain Name ही खरीदें. 
  • अगर Domain Name में आपके Blog Niche के अनुसार कोई Word है तो यह आपके लिए Plus Point होगा.
  • 15 Word से अधिक का Domain Name न खरीदें. 
  • ऐसा Domain Name बनायें जो जल्दी से जुबान पर चढ़ जाये.

Godaddy से डोमेन कैसे खरीदें (Domain Kaise Kharide)

Godaddy से Domain खरीदना बहुत ही आसान है. आप Godaddy से Domain खरीदने के लिए नीचे बताये गए सभी Step को Follow कीजिए. 

Step #1 – सबसे पहले Godaddy की Official Website पर विजिट करें 

सबसे पहले आप Godaddy की official Website (godaddy.com/) पर जाइये.

Step #2 – अपने डोमेन नाम को Godaddy में Search करें 

Godaddy की Website पर जाने के बाद आपके पास इस प्रकार का Interface Open हो जायेगा. अब यहाँ Search Box में अपने Blog या Website के लिए एक बढ़िया Domain Name Search कीजिए.

Godaddy की ऑफिसियल वेबसाइट 

Step #3 – डोमेन खरीदने के लिए उबलब्ध है या नहीं चेक करें 

अगर आपके द्वारा चुना गया Domain पहले से किसी ने लिया होगा तो यहाँ पर आपको Domain Not Available बताएगा. उस Case में आप फिर से कोई Different Domain Name Search करना जो available हो.

Step #4 – अब Available डोमेन का चुनाव करें 

पर अगर आपके द्वारा Select किया गया Domain Name Available होगा तो आपको Domain इस Available बताएगा. हमारे Case में Domain Available है.

Step #5 – अब Add to Cart पर क्लिक करें 

अब आपने add to card के Option पर click करना है और फिर Continue to cart wale Option पर Click करना है. 

Godaddy डोमेन Add to Card 

Step #6 – Godaddy की Extra Service को Remove करें 

अभी यहाँ पर इस Domain का Price बहुत अधिक बता रहा है. लेकिन अभी कुछ Service हटा कर हम इस Domain के Price को कम कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले आपको Domain को एक साल के लिए ही Register करना है.
  • इसके बाद Domain की Privacy Protection को हटा देना है.
  • और Professional Email को भी हटा सकते हैं.
godaddy Payment Details 

Step #7 – Total Amount को चेक करें और Checkout पर क्लिक करें 

अब देखिये इस Domain का Price 499 RS बता रहा है. अब आप Checkout वाले Option पर Click कर दीजिये. 

Godaddy  Cheackout process

Step #8 – अब Godaddy Account बनाने के लिए Sign Up करें 

आगे बढ़ने के लिए आपको अपनी Gmail ID से Sign Up करना होगा.

Godaddy Account बनाने के लिए Sign Up करें

Step #9 – Payment Method को Select कर Payment करें 

यह अंतिम चरण हैं यहाँ Domain खरीदने के लिए आपको Payment Method को Select करना होगा. आपको यहाँ पर बहुत सारे Payment Method मिल जाते हैं.

जैसे – 

जैसे ही आप Payment Process को Complete कर देते है तो आप अपने Domain को 1 साल के लिए Register कर देंगे.

Payment Method को Select कर  Payment करें 

Step #9 – बधाई हो आपने Godaddy से सफलतापूर्वक डोमेन ख़रीद लिया है

तो दोस्तों यह थी Godaddy से Domain खरीदने की पूरी Process जिसे आप Follow करके एक अच्छा Domain Name खरीद सकते हैं. 

इन्हें भी पढ़ें 

ख़रीदे Domain को कैसे Check करें 

जब आप Godaddy से Domain खरीद लेंगे तो Godaddy के Dashboard में सबसे ऊपर Profile के Option पर Click करना है फिर वहां पर My Product के Option पर click करके आप अपने द्वारा ख़रीदा गया Domain को Check कर सकते हो. 

Godaddy से कौन से Domain खरीद सकते हैं?

Godaddy से आप अनेक प्रकार के Top Level Domain और CCTLD खरीद सकते हैं. यहाँ आपको अनेक प्रकार के Domain Extension  मिल जाते हैं. जिनमे से कुछ प्रमुख निचे बताये गए हैं.

  • .com
  • .in
  • .net
  • .org
  • .world
  • .asia
  • .buzz
  • .info
  • .store
  • .me
  • .fashion
  • .online
  • .design

FAQ For Domain Kaise Kharide 

.com Extension Domain का Renewal Price कितना होता है ?

आमतौर पर .कॉम डोमेन करीब 800 से लेकर 1200 रूपये तक आसानी से अगले साल के लिए रजिस्टर हो जाता है.

Godday से पहली बार Domain खरीदने के कितने पैसे लगते हैं?

यह निर्भर करता है कि आप कौन सा Domain खरीद रहें हैं. अगर आप .Com खरीदना चाहते हैं तो आपको मात्र 499 रूपये में एक साल के लिए मिल जाता है. 

निष्कर्ष – डोमेन नाम कैसे खरीदें हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हमने सीखा कि  Domain Kaise Kharide और साथ ही Domain खरीदने से पहले हमें किन बातों में ध्यान में रखना जरुरी है.

आपको बता दे की Godaddy से Domain खरीदना बहुत ही आसान है.

अगर आप अपना Blog बनाना चाहते हैं, या फिर कोई Business Start करना चाहते हैं तो Domain Register जरुर कर लें. उम्मीद करते हैं यह लेख आपको जरुर पसंद आया होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें. धन्यवाद ||

5 thoughts on “डोमेन कैसे और कहा से खरीदें (Godaddy से डोमेन कैसे खरीदें)”

  1. Interesting post. I really like the subject matter discussed here. I’ll come back every now and then for more postings like this one.

    Reply

Leave a Comment