Domain Name Kya Hai : हमे पता है की आप एक नई वेबसाइट बनाने के लिए एक लिए डोमेन और Best Hosting खरीदना चाहते है परन्तु आपको डोमेन नाम की पूरी जानकारी हिंदी में नही है इस लिए आप google पर यही search कर रहे है की domain नाम क्या होता है और डोमेन नाम कितने प्रकार के होते है.
इसके अलावा आपको कौन सा डोमेन खरीदना चाहिए इसके बारे पूरी जानकरी इस article में हम आपको देने वाले है इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक अवश्य पढ़े ताकि आपको जानकारी मिल पाए की domain name kya hai.
Domain Name क्या है?
इस लेख में निम्न विषयों को बताया गया है
डोमेन क्या है (What is Domain) : डोमेन नाम Internet दुनिया पर वो स्थान या एड्रेस होता जिससे हम किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पर ढूंढने पर मदद करता हैं जिससे हम उसे Identify कर सकते है .
Domain Name System (Domain Name) का पुरा नाम होता है, और इसे Sort में DNS कहते है.किसी भी वेबसाइट का Domain Name Background में किसी न किसी IP Address से जुड़ा होता है.
IP Address पूरा नाम Internet Protocol Address है, जो एक Numerical Address होता है जो किसी भी Browser को यह बताता है कि वेबसाइट Internet पर कहा मौजूद हैं.
अपनी भाषा मैं कहुँ तो डोमिन नाम को याद रख कर हम किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पर search कर सकते है, Domain नाम IP Address का Human readable version होता हैं जिसे हम आसानी से याद सकते है. डोमेन नेम की मदद से हम एक या उससे ज्यादा IP एड्रेस को ढूंढ सकते हैं.
Example के लिए यहाँ हमने एक URL दिया है
https://techshole.com/about इस URL में डोमेन नाम है Techshole.com
रिज्यूमे क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें? हिंदी में
शुरुआत से Blogging Kaise Kare – Step by Step – Complete Guide
HTTP & HTTPS क्या है? full form और HTTP और HTTPS में क्या अंतर है?
Email Id (Gmail Id) कैसे बनाते है? Google Account बनाने का आसान तरीका
Blogger Vs WordPress in Hindi~Which is Better कौन सा Platform बेहतर है? जानिए अंतर
Pro Tips: Successful Blogger Kaise Bane 2020 में | एक Professional Blogger कैसे बनें
Domain Name के प्रकार
आज Internet पर डोमेन के बहुत से प्रकार है उन सभी Domain में जो महत्वपूर्ण है वह आपको बताने जा रहा हूं जिससे आप डोमेन नेम choose करें तो आपको अच्छा डोमेन नेम मिल जाए.
TLD Domain
TLD Domain का मतलब Top Level Domain को इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन के नाम से जाना जाता है.
यह डोमेन के आखिरी वाला हिस्सा होता हैं, (.) Dot के बाद वाला हिस्सा, इसे सबसे पहले बनाया गया था इस Extension की मदद से आप अपनी वेबसाइट की आसानी से इंटरनेट में Rank कर सकते है. यह google search engine पर भी Important होता है. यह बहुत ज्यादा SEO Friendly होता है जो आपकी वेबसाइट को Rank करने में मदद करता हैं.
Top Domain Name Extension
- .Com (Commercial)
- .Org (Organization)
- .Net (Network)
- .Gov (Government)
- .Biz (Business)
- .Edu (Education)
- .Info (Information)
For Example :- Techshole.com, google.com
CCTLD Domain
CCTLD Domain का मतलब Country Code Top Level Domains होता है. इस डोमेन का यूज़ आप तो पर किसी Particular देश के नाम पर रखा गया है. यहा देश के ISO CODE के आधार पर कुछ Domain Extension दिये है.
- .us (United States)
- .in (India)
- .ch (chaina)
- .uk (United Kingdom)
- .ru (Russia)
आपकी जानकारी के लिए बता दूं American Server मुख्यत: दो या तीन शब्दों वाले Top Level Domain का इस्तमाल करते हैं(e.g. “.com”).
इसके अलावा दूसरे देश केवल दो शब्दों
या combination वाले Extension Use करते हैं (e.g. “.ca” “.au”)
आपको पता चल ही गया होगा डोमेन नेम क्या है अब आपको मैं subdomain के बारे में Information देता हूँ.
Sub domain Name क्या होता है?
Subdomain मुख्य domain का एक भाग होता है. इसे खरीदना नही पड़ता. अगर अपने TLD डोमेन नेम खरीद लिया है तो आप उसे sub domain में विभाजित कर सकते हैं उदाहरण के लिए हमारी वेबसाइट का Top Domain Name है Techshole.com और इसके Subdomain है को हम इस तरह बना है Hindi.Techshole.com या Eng.Techshole.com यह बिल्कुल free में बनता है इसका आपको कोई पैसा नहीं देना होता है.
डोमेन नाम कैसे खरीदे?
आप अगर खुद के लिए यानी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए domain name खरीदना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे Domain Names Service Provider से Unique Domain name खरीदी सकते हैं.
हमने यहां कुछ Top Trusted Domain Providers कि लिस्ट दे रखी है आप इसमें से कोई भी select सकते हैं.
Top Domain Name Provider List:
- Godaddy
- Bigrock
- Namecheap
सर्वश्रेष्ठ डोमेन नाम कैसे खोजें?
- जब भी आप डोमेन खरीदे आप हमेशा Short Domain का चुनाव करें जिसे हर कोई याद रख सके.
- Domain name ऐसा होना चाहिए, जो Type करने, याद रखने और बोलने में आसान हो.
- Domain Name किसी भी दूसरे डोमेन नेम से मेल खाता नहीं होना चाहिए.
- जहां तक हो सके काफी Unique नाम choose करें.
- Domain नाम मे कोई भी Special Characters या नंबर नही रखें.
- TLD Domain ले जिसे पूरी दुनिया उसे पहचान सके.
इन्हें भी पढ़े :-
वेब होस्टिंग क्या है और कौन सी ख़रीदे?
Blog Ka Traffic Kaise Badhaye – 19 Way To Boost Blog Traffic हिंदी में
Quora app se paise kaise kamaye
How To Cheak Websites Theme Name In Hindi (Theme Template)
Wikipedia Account | विकिपीडिया पर एकाउंट कैसे बनायें?
High Quality Backlinks Kaise Banaye Hindi Me
SEO friendly Blog Post Kaise Likhe In 2020
Blogging Tips hindi 2020 | ब्लॉगिंग में टॉप 10 जरूरी बातें हिंदी में
ब्लॉग वेबसाइट की Domain Authority Kaise Badhaye – 15 Tips हिंदी में
आखिर में मैं आपको बताना चाहता हूं कि domain को हमेशा छोटा, यूनिक और आसान शब्दों वाला होना चाहिए
आपको यह पोस्ट domain नाम क्या है और डोमेन नाम कितने प्रकार के होते है समझ में आ गई होगी मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिश हे कि आप लोग भी इसे जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें से उनके बीच भी जागरुकता होगी इससे सभी को लाभ मिलेगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है आप हमारी और सब की मदद करें.
मेरी यह हमेशा कोशिश रहती है कि मै अपने पाठको की हर तरफ से हेल्प करूं यदि आप लोगों को किसी तरह की दिक्कत हो तो आप मुझे बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपका रिप्लाई जरूर दूंगा.
नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और मुझे इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. साथ ही Techshole.com का Fownder हु. इस Best Hindi Blog पर Blogging और Earn Money Online इत्यादि इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में शेयर करता हु! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.
Nice post
Thanks