Dream11 एप्प से पैसे कैसे कमाए (Dream11 Se Paise Kaise Kamaye)

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye: भारत में Dream11 App एक ऐसी एप्लीकेशन बन चुकी है जिसका नाम हर कोई खेल प्रेमी जानता है. इस एप्लीकेशन का इतना लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि अनेक लोगों ने Dream11 App से करोड़ों रूपये कमाये है. Dream11 एक अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प है.

भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है. क्रिकेट में रूचि रखने वाले लोग Dream11 में अपनी एक Dream टीम बनाकर अपनी किस्मत अजमाते हैं. अगर आपको पता नहीं है कि ड्रीम11 एप्प से पैसे कैसे कमाए तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं.

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Dream11 App को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, Dream11 में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं, Dream11 में गेम कैसे खेलते हैं, Dream11 में Point System क्या है, Dream11 से पैसे कैसे कमाए और Dream11 से पैसे कैसे निकालें.

ऊपर बताई गयी सारी चीजों के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें तभी आप Dream11 से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख – ड्रीम11 से पैसा कमाने का तरीका.

ड्रीम11 एप्प से पैसे कैसे कमाए - Dream11 App Se Paise Kaise Kamaye HindiMe

Dream11 App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण 
एप्लीकेशन का नाम          Dream11
एप्लीकेशन केटेगरीFantasy Gaming Application
Overall रेटिंग4.5 / 5 Star
कुल डाउनलोड11 करोड़ से भी अधिक यूजर
ऑफिसियल वेबसाइटdream11.com
न्यूनतम निकासी राशि200 रूपये
अधिकतम निकाशी राशि2 लाख रूपये
Dream11 App Review in Hindi

Dream11 क्या है (What Is Dream11 In Hindi)

Dream11 भारत का एक सबसे बड़ा fantasy sports गेम है, जहाँ आप अपने game skill से क्रिकेट, फूटबाल, हॉकी, कबड्डी, बास्केटबॉल आदि खेलों में टीम बना कर पैसे जीत सकते है. ज्यादातर लोग ड्रीम11 एप्प की मदद से IPL में पैसे कमाते है.

Dream11 को 2008 में हर्ष जैन, भावित सेठ और वरुण डागा द्वारा स्थापित किया गया था. पहले यह गेम अधिक लोकप्रिय नहीं था पर पिछले 5 सालों में Dream11 को लोग बहुत पसन्द करने लगे वर्तमान समय में Dream11 के 11 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं.

Dream11 2020 में IPL का मुख्य sponsor था, Dream11 ने IPL की स्पॉन्सरशिप लगभग 222 करोड़ में खरीदी. इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि वर्तमान समय में Dream11 कितना लोकप्रिय खेल है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की पैसे कमाने वाला गेम की सूची में हमने Dream11 एप्प को भी शामिल किया है.

Dream11 Application के अलावा अन्य और भी sports गेम एप्प है जैसे – MPL App, 11Wicket App, GameZy App, Paytm First Game इत्यादि.

Dream11 को डाउनलोड कैसे करें (Dream11 App Download Kaise Kare)

अगर आप भी Dream11 में टीम बना कर पैसे कामना कहते हैं तो आप भी Dream11 को डाउनलोड कर सकते हैं. Dream11 को आप Play store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. Dream11 को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर Dream11 search करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • आप गूगल पर सर्च करके Dream11  की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाइये.
  • अब यहाँ पर आपको डाउनलोड App का Option मिलेगा.
  • जब आप Dream11 App को डाउनलोड करने क्लिक करोगे तो आपके फ़ोन में एक notification आएगा (This type of file can harm your device. Do you want to keep dream11.apk anyway) तो आपको ok के बटन पर क्लिक करना है.
  • एप्लीकेशन के डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे इनस्टॉल कर लेना है.

इस प्रकार से आप Dream11 App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं और Fantasy Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

Dream11 में अकाउंट कैसे बनायें (Dream11 Me Account Kaise Banaye)

 Dream11 पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से step follow करने होंगे.

  • Step 1 – अगर आपने पहले Dream11 एप्लीकेशन का उपयोग किया है तो आप सीधे Login पर क्लिक कर सकते हैं, यदि आप  पहली बार Dream11 एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं तो आपको Register पर क्लिक करना है.

अगर आपके किसी दोस्त ने या आपके किसी जानने वाले ने आपको रेफर किया है तो Referral Code डालने पर आपको 50 रुपये मिलेंगे और जिसका Referral Code डालोगे उसे भी 50 रुपये का Bonus मिलता है.

Referral Code डालने के लिए आप Have a Referral Code वाले Option पर क्लिक करें और Referral Code यहाँ पर डाल दें.

  • Step 2 – Register पर क्लिक करने के बाद इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, Email भरना होगा और एक पासवर्ड आपको Set कर लेना है, जिसकी मदद से आप किसी अन्य डिवाइस में भी अपनी Dream11  ID को Open कर सकते हो. (आप Facebook या Google id से भी Dream11 पर अकाउंट बना सकते हैं).
Dream11 App Registration
  • Step 3 – इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP जायेगा, आपको OTP Enter करके अपना मोबाइल नंबर Verify करवा लेना है. इसके बाद Dream11 पर आपका अकाउंट बनके तैयार हो हो जायेगा.  

Dream11 एप्प से पैसे कैसे कमाए (Dream11 Se Paise Kaise Kamaye)

Dream11 से घर बैठे पैसे कमाने के 2 Popular तरीके निम्न हैं –

#1 – Fantasy Game खेलकर Dream11 से पैसे कमाए  

Dream11 में आप ऑनलाइन Fantasy Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको आने वाले मैच के लिए एक टीम बनानी होती है. अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप पैसे जीत सकते हैं. Dream11 App की मदद से Fantasy Game खेलकर हर दिन अनेक यूजर करोड़ों में भी रूपये जीतते हैं. Dream11 में आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, हैंडबॉल, NFL और वॉलीबॉल के गेम में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.

#2 – Refer and Earn Program से Dream11 से पैसे कमाए

Dream11 से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Dream11 का Referral Program. अगर आप अपने एक दोस्त या रिश्तेदार को Dream11 App शेयर करते हो तो एक Referral का आपको 50 रूपये मिलते हैं. Dream11 के Referral से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो. अगर दिन भर में भी केवल 4 लोग आपके Referral Code से Dream11 में Sign in करते हैं तो 200 रूपये आप आसानी से कमा सकते हो. 

Dream11 पर टीम कैसे बनायें

Dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको आगामी मैच के लिए एक टीम बनानी होती है. इसमें आपको 100 credit पॉइंट्स दिये जाते हैं जिनसे आपको दोनों टीमों से 11 खिलाडी चुनने होते हैं.

आपको अपनी टीम में wicketkeeper, batsman, all-rounder और bowlers चुनने होते हैं. उसके बाद आपको अपनी टीम में एक कप्तान और एक उप कप्तान चुनना होता है. ध्यान रहे आप इसमें एक टीम से अधिकतम 7 खिलाडी चुन सकते हैं.

  • Wicketkeeper – Dream11 में आपको अपनी टीम के लिए एक wicketkeeper चुनना होगा. दोनों टीमों में से आपको जो wicketkeeper अच्छा लगता है आप उसे चुन सकते हैं.
  • Batsman – इसमें आपको अपनी टीम के लिए 3-5 batsman चुनने होते हैं, आप दोनो टीमों में से जो खिलाडी अच्छा खेल रहे हों आप उनको चुन सकते हो.
  • All rounder – आप अपनी टीम में 1-3 all rounder चुन सकते हैं. आप दोनों टीमों में से अपने पसंद के खिलाडी चुन सकते हैं.
  • Bowler – आप अपनी टीम में 3-5 bowler’s चुन सकते हैं. आपको दोनो टीमों में से अच्छे खिलाडी को चुनना होगा.

Dream11 पर टीम बना कर Points कैसे मिलते हैं

Dream11 में आपको आपकी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुसार पॉइंट्स मिलते हैं. Bating, bowling और fielding के हिसाब से अलग अलग पॉइंट्स मिलते हैं.

Batting points –

  • इसमें आपको आपके चुने हुए खिलाडी के प्रत्येक 1 रन पर एक प्वाइंट मिलता है.
  • यदि आपका चुना हुआ खिलाडी चौका मरता है तो आपको 0.50 प्वाइंट बोनस का मिलेगा और रनों का प्वाइंट अलग मिलेगा.
  • यदि आपका चुना हुआ खिलाडी सिक्स मरता है तो आपको 1 पॉइंट्स बोनस के मिलते हैं.
  • आपका चुना हुआ खिलाडी अगर 50 रन बनता है तो आपको 4 प्वाइंट बोनस के मिलेंगे.
  • 100 रन बनाने पर आपको 8 बोनस प्वाइंट मिलेंगे.
  • यदि आपका batsman (सिर्फ batsman, wicketkeeper और all rounder) 0 पर आउट हो जाता है तो आपके 2 प्वाइंट कम हो जायेंगे.

Bowling Points –

  • यदि आपका चुना हुआ गेंदबाज विकेट लेता है तो आपको 10 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • यदि आपका चुना हुआ गेंदबाज 4 विकेट लेता है तो आपको 4 बोनस पॉइंट्स मिलेंगे.  
  • गेंदबाज के 5 विकेट लेने पर आपको 8 बोनस प्वाइंट मिलेंगे.
  • यदि आपका गेंदबाज एक ओवर में 0 रन देता है तो आपको 3 बोनस पॉइंट्स मिलेंगे.

Fielding Points –    

  • आपका चुना हुआ खिलाडी यदि कैच पकड़ता है तो आपको 4 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • स्टंपिंग करने और direct रन आउट करने पर आपको 6 पॉइंट्स मिलेंगे.
  • यदि आपके चुने हुए दो खिलाडी मिल कर रन आउट करते है तो थ्रो मारने वाले खिलाडी को 4 प्वाइंट और ball को पकड़ कर स्टंप पे मारने वाले खिलाडी को 2 प्वाइंट मिलेंगे.

Economy rate points –

  • यदि आपका गेंदबाज कम से कम एक ओवर करता है और economy rate 7 से कम की है तो आपको 6 बोनस पॉइंट्स मिलेंग.

Other Points system –

  • इसमें आपके द्वारा चुने हुए कप्तान को 2X और उप कप्तान को 1.5X पॉइंट्स मिलते हैं.
  • मैच शुरू होते ही आपके द्वारा चुने हुए हर खिलाडी को 2 पॉइंट्स मिलेंगे.
  • यदि आपके द्वारा चुना हुआ खिलाडी मैच में नहीं है तो आपको कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा.

Dream11 में पैसे कैसे Add करें

  • Dream11 में पैसे Add करने के लिए आपको सबसे ऊपर की तरफ Wallet का Option दिखाई देगा.
  • उस पर क्लिक करें वहां पर Add Cash का Option होगा.
  • Add Cash पर क्लिक करें.
  • जितने पैसे आप Add करना चाहते हैं वह Amount Enter करें.
  • इसके बाद आप अपनी Date of Birth और Fill कर लें.
  • अब आप Google Pay, Amazon Pay, Wallet, Card, UPI आदि से पैसे अपने Dream11 के अकाउंट में Add कर सकते हैं.

Dream11 से पैसे कैसे निकालें

  • Dream 11 से पैसे निकालने के लिए भी आपको सबसे ऊपर Wallet के Option पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर आपको Wining Amount पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Withdrawal वाले Option पर क्लिक करना है.
  • अब आप अपने द्वारा जीते हुए पैसे अपने Bank Account या Wallet में Transfer कर सकते हैं.

Dream11 से पैसे निकालते समय ध्यान देने वाली बातें

  • Withdrawal की Request करने से पहले आपका Dream11 अकाउंट verified होना चाहिए.
  • आप एक दिन में 3 बार Withdrawal के लिए Request कर सकते हैं.
  • एक दिन में अधिकतम 2 लाख रूपये आप Dream11 से Withdrawal कर सकते हैं.
  • Dream11 से आप न्यूनतम 200 रूपये भी Withdrawal कर सकते हैं.
  • Dream11 से पैसे निकालने के लिए आपको अपने बैंक खाते की Detail देनी पड़ती है. जिसमें आपको बैंक का नाम, शाखा का नाम , खाता धारक का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड प्रदान करवाना पड़ता है.
  • Withdrawal Request करने के बाद 3 से 5 Business दिनों के अन्दर पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते हैं.

Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

FAQ For Dream 11 App in Hindi

Dream11 को कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Dream11 App को आप Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप एंड्राइड और iOS दोनों के लिए Dream11 को डाउनलोड कर सकते हैं.

Dream11 किस देश की App है?

Dream11 एक भारतीय एप्लीकेशन है. जिसके संस्थापक हर्ष जैन, भावित सेठ और वरुण डागा हैं.

Dream11 से न्यूनतम कितने रूपये निकाल सकते हैं?

आप Dream11 से न्यूनतम 200 रूपये निकाल सकते हैं और अधिकतम 2 लाख रूपये Dream11 से निकाल सकते हैं.

क्या Dream11 का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

भारत में Dream11 का इस्तेमाल करना बिलकुल सुरक्षित है. Fantasy Game भारत में Legal है.

निष्कर्ष: Dream11 से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख में हमने आपको Dream11 के बारे में बहुत सारी Information साझा की है जिसे पढ़कर आप समझ गए होंगे कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye. Dream11 भारत की सबसे लोकप्रिय Fantasy Gaming Application है जिसमें हर दिन करोड़ों लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं. आप भी Dream11 में अपनी Dream टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर करना न भूलियेगा.

2 thoughts on “Dream11 एप्प से पैसे कैसे कमाए (Dream11 Se Paise Kaise Kamaye)”

Leave a Comment