Dukaan (दुकान) App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए हिंदी में

Dukaan App Kya Hai In Hindi: आज के समय में लोग ऑनलाइन खरीदारी पर ज्यादा भरोसा रखते है, क्योंकि ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए न तो कहीं जाना होता है और न ही आपका ज्यादा समय बर्बाद होता है. ऑनलाइन खरीदारी में आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जिससे आप अपनी मनपसंद और अच्छा सामान खरीद सकते है. 

ऑनलाइन खरीदारी के इसी लोकप्रियता को देखते हुए अब बहुत सारे दुकानदार अपनी दुकान को ऑनलाइन करके सामान बेचना चाहते हैं, जिससे अच्छी आमदनी हो सके. आज हम आपको ऐसे ही एक एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ पर आप मुफ्त में अपनी दुकान को ऑनलाइन कर सकते हैं, उस एप्लीकेशन का नाम है Dukaan App. इस एप्लीकेशन की मदद से छोटे दुकानदार भी अपनी दुकान को ऑनलाइन कर सकते है. 

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि दूकान एप्प क्या है, Dukaan App को कैसे डाउनलोड करें, Dukaan App पर अपनी दुकान कैसे बनायें, यह सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है, यदि आप भी अपनी दुकान को ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें. चलिए शुरू करते है – Dukaan App In Hindi. 

Dukaan App Review in Hindi 

 मुख्य बिंदु  विवरण 
 एप्लीकेशन का नाम  Dukaan- Create Online Dukaan
 एप्लीकेशन की केटेगरी  Online Selling & Grow Your Online Dukaan
 प्ले स्टोर रेटिंग  4.5 star/5 Star 
 कुल डाउनलोड  50 लाख से अधिक 
 एप्लीकेशन का साइज  14 MB 
 रिलीज़ डेट  09 जून 2020 
दुकान एप्प इन हिंदी

दुकान एप्प क्या है (What is Dukan App in Hindi)

Dukaan App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ दुकान को ऑनलाइन करके सामान बेच सकते है. यह फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मिंत्रा की तरह ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. Dukaan App पूरी तरह से एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे महाराष्ट्र के सतारा में रहने वाले सुमित शाह ने 09 जून 2020 में लॉन्च किया. 

दुकान क्या है इससे पैसे कैसे कमाए - Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye

दुकान App एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो प्ले स्टोर पर Dukaan App के 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं. और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है जो एक बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है.

Dukaan App पर आपको अपनी ऑनलाइन दूकान बनानी होती है जिसमें आपको प्रोडक्ट add करने होते हैं. प्रोडक्ट लिस्ट तैयार करने के बाद आपको अपनी दुकान को Whatsapp, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करना होता है जिससे लोग आपकी दुकान के प्रोडक्ट देख कर आर्डर कर सकते है. 

Dukaan App पूरी तरह से सुरक्षित एप्लीकेशन है, यहाँ पर आपका डेटा ऑटो बैकअप की सहायता से क्लाउड स्टोरेज में स्टोर होता रहता है, जिससे मोबाइल के ख़राब या खो जाने पर डेटा खोने का डर नहीं रहता है. 

दूकान एप्प  को कैसे डाउनलोड करें (Download Dukaan App)

यदि आप भी Dukaan App पर अपनी दुकान बनान चाहते हैं तो आप भी Dukaan App को डाउनलोड करके अपनी दुकान बना सकते है. 

Dukaan App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर Dukaan App सर्च करना है और इसे इनस्टॉल कर लेना है. अब Dukaan App पर आप अपनी दुकान बना कर ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं.

Dukaan App पर अपनी दुकान कैसे बनांयें

Dukaan App को डाउनलोड करने के बाप आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है. अब Dukaan App पर दुकान बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:-

Step 1- एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना है और start के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

dukaan app download

Step 2- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे भर लें.

Step 3- इसके बाद आपको अपना business type चुनना है, यदि आप किसी दुकान के ओनर हैं तो आपको Dukaan Owner पर क्लिक कर लेना है लेकिन यदि आप अपने घर से अपने प्रोडक्ट्स को बेचना चाहते हैं तो आपको Dukaan Plus पर क्लिक कर लेना है. अब आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है. 

dukaan plus

Step 4- इसके बाद आपको अपनी बिज़नेस की डिटेल्स भरनी हैं, जिसमें आपको अपने बिज़नेस का नाम और category भरना है, इसके बाद finish के ऑप्शन पर क्लिक कर लें. 

अब आपकी दुकान बन कर तैयार हो गयी  आपको अपनी दुकान के लिए प्रोडक्ट add करने हैं.

Dukaan App पर Product कैसे add करें

Dukaan App पर प्रोडक्ट add करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:-

Step 1– सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट का नाम भर लेना है और continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

Step 2– अब आपको अपने प्रोडक्ट्स की निम्न डिटेल्स भरनी होंगी-

  • आपके प्रोडक्ट की फोटो (08 फोटो तक)
  • प्रोडक्ट की category 
  • प्रोडक्ट का मूल्य 
  • डिस्काउंट देने के बाद प्रोडक्ट का मूल्य 
  • प्रोडक्ट यूनिट 
  • प्रोडक्ट की डिटेल्स 

यदि इसके अलावा आप प्रोडक्ट का साइज या कलर भरना चाहते हैं तो आप Add Variants पर क्लिक करके भर सकते है. यह सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको Add Product के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

अब आपका प्रोडक्ट add हो चूका है. इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट  को सोशल मीडिया पर शेयर करके बेच सकते हैं.

दूकान एप्प की विशेषताएं (Feature of Dukaan App in Hindi)

  • यहाँ से आपको आपकी दुकान के आर्डर, कुल सेल, आपकी दुकान को कितने लोगों ने देखा और आपके प्रोडक्ट को कितने लोगों ने देखा यह सारी डिटेल्स आप Dukaan App पर देख सकते हैं.
  • दूकान एप्प पर आप अपनी दुकान का बिज़नेस कार्ड, अपने स्टोर का बैनर और WhatsApp Stories भी बना सकते हैं.
  • यदि आपको अपनी दुकान को कुछ घंटो के लिए या कुछ दिनों के लिए बंद करनी है तो आप ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी दुकान को बंद कर सकते हैं.
  • दूकान एप्प पर आपसे किसी भी आर्डर पर कोई भी कमीशन नहीं देना होता है. 
  • आप अपनी दैनिक बिक्री की रिपोर्ट PDF या Excels के रूप में डाउनलोड कर सकते है. 
  • दूकान एप्प पर आप अपने स्टोर का QR कोड generate कर सकते हो और उसका प्रिंट भी निकल सकते हो.

Dukaan App को कैसे इस्तेमाल करते हैं

Dukaan App के दिए ऑप्शन को आप निम्न तरके से इस्तेमाल है. 

Home: यहाँ से आपको आपकी दुकान के आर्डर, कुल सेल, आपकी दुकान को कितने लोगों ने देखा और आपके प्रोडक्ट को कितने लोगों ने देखा यह सारी डिटेल्स आप Home पर देख सकते हैं.

Order: यहाँ पर आपको अपने आर्डर की सारी डिटेल्स दिख जाती हैं, आपके कितने आर्डर पेंडिंग हैं, कितने आर्डर एक्सेप्ट हो गए हैं, कितने आर्डर डिलीवरी के लिए चले गए हैं, कितने आर्डर delivered हो गए हैं, कितने आर्डर modified हुए हैं, कितने आर्डर रिजेक्ट हुवे हैं, कितने आर्डर कैंसल हो गए हैं, कितने आर्डर फेल हो गए हैं यह सारी डिटेल्स आपको Order में दिख जाएँगी. 

Product:-यहाँ पर आप नए प्रोडक्ट्स और नयी category को add कर सकते हैं.

Manage:-यहाँ पर आपको बहुत सरे विकल्प दिए जाते हैं-

  • Promotional Designs से आप अपनी दुकान के लिए बिज़नेस कार्ड, अपनी दुकान का बैनर और अपने बिज़नेस को बढ़ने के लिए व्हाट्सप्प स्टोरी बना सकते है. 
  • Online Payment में आप अपनी बैंक डिटेल्स भर लेनी हैं इसके बाद आपका स्टोर ऑनलाइन पेमेंट भी ले सकता है, यहाँ पर आप Cash on Delivery और ऑनलाइन पेमेंट दोनों ऑप्शन को ऑन रखें. 
  • Discount Coupons की मदद से आप नए डिस्काउंट कूपन बना सकते है. 
  • My Customer पर आपको उन लोगों की सूचि दिखाई देती है जिन्होंने आपसे आर्डर लिया हो. 
  • Extra charges से आप यदि कहीं दूर जगह से आर्डर डिलीवरी के लिए भेजते हो तो आप यहाँ पर एक्स्ट्रा चार्जेस लगा सकते हो. 
  • Order Form के ऑप्शन से आप अपना Order फॉर्म भी बना सकते हो. 
  • Dukaan Delivery के ऑप्शन से आप अपने आर्डर को भारत में किसी भी जगह Dukaan Delivery की मदद से भेज सकते है. यहाँ पर आपको अपने स्टोर की डिटेल्स और अपना GST नंबर भरना होता है. इसके बाद आप Dukaan Delivery का इस्तेमाल कर सकते है. 
  • Store QR कोड की की मदद से आप अपने दुकान का QR कोड भी बना सकते हो.

Accounts:-यहाँ पर आप अपने दुकान की डिटेल्स को चेंज कर सकते हैं, इसके साथ साथ  यहाँ पर आप अपनी दुकान को PC में भी इस्तेमाल करने का और आपकी सहायता  के लिए वीडियोस देखने के ऑप्शन भी मिल जाते है. 

Dukaan App पर Dukaan Delivery को कैसे इस्तेमाल करते हैं

Dukaan Delivery के उपयोग से आप अपने आर्डर को भारत के किसी भी जगह भेज सकते हैं. इसके लिए आपको निम्न डिटेल्स भरनी होंगी:-

  • आपका पूरा नाम 
  • मोबाइल नंबर 
  • स्टोर का पता 
  • पिन कोड 
  • शहर 
  • राज्य 
  • GST नम्बर 

यह  भरके आपको Finish Set Up  कर लेना है. इसके बाद आपको निम्न कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे:-

  • सबसे पहले आपको आर्डर  लेना है 
  • अब आपको अपने एक्टिव ऑर्डर  है 
  •  इसके बाद आपको शिप आर्डर पर क्लिक करके चुन लेना है की आप डिलीवरी खुद से करना चाहते हैं या Dukaan Delivery की सहायता से करना चाहते है. Dukaan Delivery  की सहायता से करना चाहते हैं तो आपको Dukaan Delivery पर क्लिक कर लेना है 
  • अब आपको अपने आर्डर का वजन भर लेना है, और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपको अपने आर्डर की  डिलीवरी डिटेल्स दिखाई देंगी,  अब आपको Request Delivery पर क्लिक कर लेना है. 

इसके बाद Dukaan Delivery पर आपकी रिक्वेस्ट चले जाएगी और कुरियर पार्टनर 24 घंटो  के अंदर आपसे आर्डर ले लेगा और आपके कस्टमर को 3-5 दिन में आर्डर मिल जायेगा, और आपको पेमेंट आपके आर्डर delivered होने के 4 दिन बाद मिल जाती है.

दुकान एप्प से पैसे कैसे कमाए (Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye)

दूकान एप्प के द्वारा आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन कर सकते हो जिससे कि आप अपने product को पुरे भारत में बेच सकते हो और ज्यादा तरक्की कर सकते हो. अपने बिज़नस को ऑनलाइन करके पैसे कमाने के लिए दूकान एप्प एक सबसे बेस्ट पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है.

Dukaan App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल

Dukaan App पर दुकान बनाने में कितना चार्ज लगता है?

Dukaan App पर दुकान बनाने में कोई चार्ज नहीं लगता है.

क्या Dukaan App पर ऑनलाइन पेमेन्ट ले सकते हैं?

जी हाँ, Dukaan App पर आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके ऑनलाइन पेमेंट ले सकते है.

Dukaan Delivery के माध्यम से डिलीवरी करने में कितना समय लगता है?

Dukaan Delivery के माध्यम से डिलीवरी करने में 3-5 दिन का समय लगता है.

Dukaan Delivery पर पेमेंट कितने दिन में मिलता है?

Dukaan Delivery पर पेमेंट आपके आर्डर के डिलीवर होने के 4 दिन बाद मिल जाता है.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष: Dukaan App क्या है पैसे कैसे कमाए हिंदी में 

यह लेख पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Dukaan App सुरक्षित है या नहीं, Dukaan App से अपनी दुकान को ऑनलाइन कैसे करें. यदि आप भी अपनी दुकान को ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप भी Dukaan App पर अपना अकाउंट बना कर अपनी दुकान को ऑनलाइन कर सकते  है. 

दोस्तों अगर आपको Dukaan App के बारे में जानकारी पसंद आयी हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. 

2 thoughts on “Dukaan (दुकान) App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए हिंदी में”

  1. आपका लेख बहुत ही अच्छा है सर, ये लेख पड़ने के बाद सारि चीजे सहज आ गई।
    thankyou sir.

    Reply

Leave a Comment