Fan2Play App क्या है पैसे कैसे कमाए | Fun2Play Se Paise Kaise Kamaye

Fan2Play App Se Paise Kaise Kamaye – Fan2Play App भारत में एक लोकप्रिय Fantasy Sports Application है, इस App के द्वारा आप IPL में गेम खेलकर लाखों रूपये कमा सकते हैं. यदि आप भी खेलों में रुचि रखते हैं तो आप भी Fan2Play App पर ऑनलाइन fantasy game खेल कर पैसे कमा सकते हैं.

भारत में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है. क्रिकेट से पैसे कमाने वाले लोग Fan2Play App पर टीम बना कर पैसे जीतते हैं. अगर आपको नहीं पता है कि Fan2Play App से पैसे कैसे कमाए तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं.

आज हम इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Fan2Play App क्या है, Fan2Play App भारत के किन राज्यों मे बैन है, Fan2Play App को डाउनलोड कैसे करें, Fan2Play App से पैसे कमाए, Fan2Play App पर अकाउंट कैसे बनाएं, Fan2Play App पर टीम कैसे बनाएं,  Fan2Play App पर प्वाइंट सिस्टम, Fan2Play App पर पैसे कैसे डालें और Fan2Play App से पैसे कैसे निकालें.

ऊपर दी गयी सारी चीजों के बारे में जानने के लिए आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें, तभी आप जान पायेंगे कि Fan2Play App से पैसे कैसे कमा सकते हैं,  तो चलिए शुरू करते हैं यह लेख Fan2Play App से पैसे कैसे कमाएं हिंदी में.

Fan2Play App Se Paise Kaise Kamaye - refer code and promo code

Fan2Play App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नामFan2Play
एप्लीकेशन की केटेगरीFantasy Sports App
कुल डाउनलोड8 लाख से भी अधिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.fan2play.com/
कस्टमर केयरsupport@fan2play.com 
न्यूनतम निकासी राशि100 रूपये
अधिकतम निकासी राशि1 लाख रूपये
फन2प्ले इन हिंदी

Fan2Play App क्या है (Fan2Play App In Hindi)

Fan2Play App एक Fantasy Sports App है जहाँ आप क्रिकेट, फुटबॉल जैसे गेम में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. Fan2Play App को 2020 में Fan2Play Pvt Ltd  द्वारा लॉन्च किया गया. इसके Co Founder शशि कुमार हैं. Fan2Play App में आप अपना पहला Contest बिल्कुल फ्री में खेल सकते हो.

वर्तमान समय में Fan2Play App के 8 लाख से अधिक रजिस्टर यूजर हैं. Fan2Play App से प्रतिदिन लाखों लोग ऑनलाइन टीम बना कर पैसे जीतते हैं. Fan2Play App एक सुरक्षित App है और यह 100% कानूनी है. लेकिन Fan2Play App भारत के कुछ राज्यों में बैन है.

Fan2Play App भारत के किन राज्यों में बैन है

Fan2Play App भारत के असम, ओड़सा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बैन है यदि आप इन राज्यों में रहते हैं तो आप Fan2Play App का उपयोग नहीं कर सकते हैं.

Fan2Play App को डाउनलोड कैसे करें

अगर आप भी Fan2Play App पर टीम बना कर पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले आपको Fan2Play App को डाउनलोड करना पड़ेगा.

Fan2Play App को आप Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. Fan2Play App को आप Fan2Playकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं. Fan2Play App को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें.

  • सबसे पहले आपको Google पर Fan2Playsearch करना होगा. इसके बाद आप Fan2Play App की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.fan2play.com/  पर पहुँच जाओगे.
  • अब आपको download our android App पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक notification आयेगा (this type of file can harm your device. Do you want to keep Fan2play_4.5_apk anyway?) इसे आपको OK करना है अब Fan2Play App डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा.
  • इसके बाद आपको Fan2Play App को इंस्टॉल कर लेना है.
  • इस प्रकार आप Fan2Play App को डाउनलोड कर सकते हैं.

Fan2Play App पर अकाउंट कैसे बनाएं

अगर आपने पहले से कोई Fantasy game खेले हैं जैसे Dream11 App, My Team11 App, MPL App आदि तो आप आसानी से Fan2Play App में भी अपना अकाउंट बना सकते हैं.

अगर आपको Fan2Play App में अकाउंट बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो नीचे बताये गए आसान स्टेप को फॉलो करें –

  • Step 1- Fan2Play App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद Open करें.
  • Step 2 – यादि अपने Fan2Play App  का पहले इस्तेमाल किया है तो आप सीधे login के बटन पर क्लिक कर सकते है, लेकिन यदि आप नये यूजर हैं तो आपको Sign Up के बटन पर क्लिक करना है.
  • Step 3 – अब आपको अपना मोबाइल नम्बर, Email Id, और पासवर्ड Enter करना है और Join Fan2Play पर क्लिक करना है. पासवर्ड आप अपने मन से कुछ भी बना सकते हैं जिससे कि अगर आप दुसरे डिवाइस में भी Fan2Play App  में Login कर सकते हो.

(यदि आपको किसी ने रेफर किया है तो आप Join Fan 2play पर क्लिक करने से पहले आपको Enter code पर क्लिक करना है अब आपको रेफरल कोड डालना है और Join Fan2Play पर क्लिक करना है.)

  • Step 4 – अब आपके द्वारा रजिस्टर किये हुए नम्बर पर एक OTP जायेगा, OTP Fill करने के बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा.

इस आसन सी Process को फॉलो करके आप Fan2Play पर अपना अकाउंट बना सकते हो और टीम बना कर पैसे जीत सकते हो.

Fan2Play App पर टीम कैसे बनाएं

Fan2Play App पर आपको आने वाले मैच के लिए टीम बनानी होती है, इसमें आपको टीम बनाने के लिए 100 प्वाइंट मिलते हैं जिससे आपको 11 खिलाडी चुनने होते हैं.

आपको अपनी टीम में wicketkeeper, batsman, all rounder और bowler चुनने होते हैं. इसके बाद आपको एक कप्तान और एक उप कप्तान चुनना होता है. आप एक टीम के अधिकतम 7 खिलाडी चुन सकते हैं.

  • Wicketkeeper- आपको अपनी टीम में एक wicketkeeper चुनना होता है, दोनों टीमों में से आपको अच्छा परफॉर्म कर रहे wicketkeeper को चुन सकते हैं.
  • Batsman– आपको अपनी टीम में 3-5 बॅलेबाजों को चुनना होता है, आप अपने मनपसंद खिलाडी को चुन सकते हैं.
  • All rounder– आपको अपनी टीम में 1-3 all rounder चुनने होते हैं,  आप अपने मनपसंद खिलाडी को चुन सकते हैं.
  • Bowler– आपको अपनी टीम में 3-5 गेंदबाज चुनने होते हैं, आप अपने मनपसंद गेंदबाज को अपनी टीम में चुन सकते हैं।

Fan2Play App पर टीम बना कर पॉइंट कैसे मिलते हैं

Fan2Play App पर आपको आपकी टीम के प्रदर्शन के अनुसार प्वाइंट मिलते है, batting, bowling और fielding के हिसाब से अलग अलग प्वाइंट मिलते हैं.

Batting Points

  • आपके द्वारा चुने हुए खिलाडी के प्रत्येक 1 रन पर 1 प्वाइंट मिलता है.
  • प्रत्येक चौके पर 1 बोनस प्वाइंट मिलता है.
  • प्रत्येक सिक्स पर 2 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • Half century पर 8 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • Century पर 16 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • Double century पर 32 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • यदि आपका बल्लेबाज 0 पर आउट हो जाता है (यदि वह गेंदबाज हो फिर भी) तो आपके 2 प्वाइंट कम हो जाते हैं.

Bowling Points

  • प्रत्येक विकेट पर 24 प्वाइंट मिलते हैं, यदि रन आउट हुआ हो फिर भी.
  • 3 विकेट लेने पर 6 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • 4 विकेट लेने पर 10 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • 5 विकेट लेने पर 14 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • 6 विकेट लेने पर 16 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • 7 विकेट लेने पर 20 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • Maiden ओवर फेंकने पर 8 प्वाइंट मिलते हैं.

Fielding Points

  • प्रत्येक कैंच पर 8 प्वाइंट मिलते हैं.
  • Stumping करने पर 12 प्वाइंट मिलते हैं.
  • Direct रन आउट करने पर 12 प्वाइंट मिलते हैं.
  • यदि रन आउट 2 खिलाडियों ने मिल कर किया है तो थ्रो करने वाले खिलाडी को 8 प्वाइंट और गेंद को स्टंप पर मारने वाले खिलाडी को 4 प्वाइंट मिलते हैं.

Strike rate Points

  • यदि आपके द्वारा चुने हुए खिलाडी का strike rate 50 से कम है तो आपके 6 प्वाइंट कम हो जायेंगे.
  • यदि strike rate 50-74.99 के बीच में है तो आपके  4 प्वाइंट कम हो जायेंगे.
  • यदि strike rate 75-99.99के बीच में है तो आपके 2 प्वाइंट कम हो जायेंगे.
  • यदि strike rate 100-149.99के बीच में है तो आपको 1 बोनस प्वाइंट मिलता है.
  • यदि strike rate 150-199.99के बीच में है तो आपको  4 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • यदि strike rate 200या इससे ऊपर है तो आपको 8 बोनस प्वाइंट मिलेंगे.

Economy Rate Points

  • यदि आपके द्वारा चुने हुए गेंदबाज की economy 4 से कम है तो आपको 8 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
  • यदि economy Rate 4-4.99 है तो आपको 6 बोनस प्वाइंट मिलेंगे.
  • यदि economy rate 5-6.20 है तो आपको 3 बोनस प्वाइंट मिलेंगे.
  • यदि economy rate 8-10.50 है तो आपके 3 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
  • यदि economy rate 10.50 से अधिक है तो आपके 6 प्वाइंट कम हो जायेंगे.

Other Points System

  • यदि आपका चुना हुआ खिलाडी Playing XI में है तो आपको 2 प्वाइंट मिलेंगे.
  • आपके टीम के कप्तान को 2X प्वाइंट मिलेंगे.
  • आपके टीम के उप कप्तान को 1.5X प्वाइंट मिलेंगे.

Fan2Play App जैसे अन्य एप्प से पैसे कमाए 

Fan2Play App से पैसे कैसे कमाए (Fan2Play App Se Paise Kaise Kamaye)

Fan2Play App से आप निम्न दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

#1- Fantasy game खेल कर पैसे कमाए

Fan2Play App पर ऑनलाइन Fantasy game खेल कर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको आने वाले मैच के लिए एक टीम बनानी होती है, आपकी टीम के प्रदर्शन के हिसाब से आपको पैसे मिलते है. आप क्रिकेट, फुटबॉल game में टीम बनाकर खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं.

#2- Refer and earn program से पैसे कमाए

Fan2Play App पर पैसे कमाने का दूसरा तरीका है refer and earn. यदि आप अपने दोस्तो, रिश्तेदारों या किसी जानने वाले को रेफर करते हैं तो आप पैसे जीत सकते हैं.

यदि आपने जिसे रेफर किया है वह Fan2Play App पर आपके code से रजिस्टर करता है और KYC पूरी करता है तो आपको 10 रुपये बोनस आपके Fan2Playwallet में आ जायेंगे.

 आपने जिसे रेफर किया है यदि वह पहली बार अपने Fan2Play App के wallet पर पैसे add करता है तो आपको 10 रुपये मिलते है. आपके द्वारा रेफर किये दोस्त के प्रत्येक Deposits पर आपको Deposit अमाउंट का 3% पैसा मिलता है. आपके दोस्त के द्वारा join किये गए प्रत्येक contest के entry fees का 3% आपके wallet में आते हैं.

Fan2Play App पर पैसे कैसे add करें

Fan2Play App पर पैसे add करने के लिए आपको निम्न आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे:-

  • सबसे पहले आपको ऊपर बनाये गए wallet के option पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको add cash पर क्लिक करना है.
  • अब आपको कितने रुपये add करने है वह अमाउंट डालना है यदि आपके पास कोई coupon कोड है तो आप उसे भी Apply करके discount कमा सकते है.
  • अब आप Paytm या UPI के द्वारा payment कर सकते हैं.
  • इस तरह से आपके Fan2Playwallet में पैसे add हो जायेंगे अब आप कोई भी contest join करके पैसे कमा सकते हैं.

Fan2Play App से पैसे कैसे निकालें

Fan2Play App पर पैसे निकालने के लिए आपको KYC update करनी होगी उसके बाद आप Fan2Play App से पैसे निकाल सकते हैं, KYC update करने के लिए और पैसे निकालने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:-

  • सबसे पहले आपको अपनी profile पर जाना है और उसमें Update your KYC पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने PAN कार्ड और बैंक खाते की डिटेल्स भरनी है.
  • अब आपका अकाउंट Fan2Play App पर verify हो गया है.
  • अब आपको पैसे निकालने के लिए wallet के option पर क्लिक करना है.
  • अब आपको withdraw now पर क्लिक करना है.
  • अब आप Fan2Play App में जीते हुए पैसे UPI, Wallet या बैंक ट्रान्सफर के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं.
  • पैसे withdraw करने के 2-3 working day में पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे.

Fan2Play App पर पैसे निकाले समय ध्यान रखने वाली बातें

  • Withdraw करने के लिए request करने से पहले आपको अपना अकाउंट verify करना होगा.
  • आप एक दिन में सिर्फ तीन बार पैसे निकाल सकते हैं.
  • आप एक बार में कम से कम 100 और अधिकतम 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं.
  • Fan2Play App पर पैसे निकलने के लिए आपको अपने बैंक की डिटेल्स जैसे, खाता नम्बर, खाता धारक का नाम, IFSC कोड आदि, और आपको अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी भरनी होती है.
  • Fan2Play App पर withdraw की request करने के 2-3 working day में पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे.

इन्हें पढ़े

Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें.

FAQ for Fan2Play App in Hindi

Fan2Play App को कहाँ से डाउनलोड करें?

Fan2Play App को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको Google पर fan2play.com search करना होगा.

Fan2Play App किस देश की App है?

Fan2Play एक भारतीय App है इसके co founder शशि कुमार हैं.

Fan2Play App पर कम से कम कितने पैसे निकाल सकते हैं?

Fan2Play App पर कम से कम आप 100 रुपये निकाल सकते हैं और अधिकतम 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं.

Fan2Play App भारत के किन राज्यों में बैन है?

Fan2Play App भारत के असम, ओड़सा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बैन है.

क्या Fan2Play App पर हम अपना अकाउंट delete कर सकते हैं?

नहीं, आप Fan2Playअकाउंट को delete नहीं कर सकते है. यदि आपको अपना अकाउंट delete करना है तो आप support@fan2play.com पर mail कर सकते हैं. या फिर +91-9555868636 नंबर पर Whatsapp कर सकते हैं. Fan2Play App की टीम action लेगी.

निष्कर्ष:- Fan2Play App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख के द्वारा हमने आपको Fan2Play App के बारे में बहुत सारी जानकारी साझा  की है. जिसे पढ़ कर आप समझ गए होंगे कि Fan2Play App से पैसे कैसे कमाए. Fan2Play App पर लाखों लोग Fantasy sports game खेल कर पैसे कमाते हैं, अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं तो Fan2Play App पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment