FAU-G App Game Kya Hai – Fauji Game APK Downlaod : भारत सरकार ने जब 2 सितम्बर 2020 को 118 Chinese App को India में Ban कर दिया था तो उसमे PUBG Game भी शामिल था . भारत में PUBG Game के प्रेमियों की संख्या करोड़ों में थी , इसके Ban हो जाने के बाद बहुत से Game Lover दुखी भी थे.
लेकिन बॉलीवुड के सुपर स्टार Akshay Kumar ने PUBG के बंद हो जाने के 2 दिन बाद ही FAU-G नामक गेम (fau जी निडर और संयुक्त गार्ड) बनाने की घोषणा कर दी . जिसके बाद से ही सभी Game Lover इसके Launch होने का इंतजार कर रहे हैं .
Fauji Game (fau जी निडर और संयुक्त गार्ड) APK Full Information
Fauji गेम को बंगलुरु में स्थित nCore नामक Gaming कंपनी Develop कर रही है . FAU-G Game भारत में PUBG का सबसे अच्छा Alternative ( best PUBG alternative ) माना जा रहा है .
इस लेख में हम आपको FAU-G App Game Kya Hai और fau जी (निडर और संयुक्त गार्ड) जुडी बहुत सारी जानकारी बताने वाले हैं. तो जुड़े रहिये हमारे साथ .
FAU-G App Game Kya Hai – Fauji Game
FAU-G ( Fearless and United – Guard ) एक Multiplayer Action गेम है . जिसे भारत में PUBG के बंद होने के बाद बंगलुरु में स्थित nCore Gaming Company में Develop किया जा रहा है .
Akshay Kumar ने इस Game को बनाने का आईडिया दिया था . भारत में PUBG की लोकप्रियता को ध्यान में रखकर FAU-G गेम का निर्माण किया जा रहा है . यह गेम PUBG Game से मिलता जुलता होगा .
यह Game हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म – निर्भर भारत अभियान को भी बढ़ावा देगा . FAU-G Game को इस प्रकार Develop किया जा रहा है जिससे खेलने वाले को भी अंदाजा हो सके कि हमारे सैनिक कितनी मुश्किल परिस्थतियों में भी पूरी जिम्मेदारी के साथ देश की सेवा करते हैं .
FAU-G App Game का Full Form
FAU-G का फुल फॉर्म होता है : Fearless and United – Guard
Fearless and United – Guard हिंदी में मतलब होता है निडर और संयुक्त गार्ड .
fau जी – निडर और संयुक्त गार्ड
FAU-G Game को कैसे खेल सकते हैं ?
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि यह एक Multiplayer Action Game है . अगर आप लोगों ने PUBG को पहले से खेला होगा तो इस Game को खेलने में आपको कोई मुश्किल नहीं आने वाली है . इसमें पांच लोग आपस में मिलकर एक टीम में खेल सकते हैं .
FAU-G Game के शुरुवात में गलवान घाटी ( Galwan Valley ) की घटना होगी . वैसे आप सभी लोग Galwan Valley से अच्छी तरह वाकिफ होंगे . जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दे कि जून 2020 में Galwan Valley में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी . जिसमे हमारे कुछ जवान शहीद भी हो गए थे .
FAU-G Game से हमारे सैनिकों को मदद कैसे मिलेगी ?
FAU-G Game से भारत के सैनिकों को भी फायदा मिलेगा . Akshay Kumar ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि इस Game से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा Bharat Ke Veer Trust #BharatKeVeer को Donate किया जायेगा . जिससे हमारे सैनकों के परिवार की मदद होगी .
FAU-G Game को किस देश में बनाया जा रहा है ?
FAU-G Game को भारत के बंगलुरु शहर में बनाया जा रहा है . nCore Gaming Company को इस काम का जिम्मा सौंपा गया है |
2018 में बनी इस कंपनी ने पहले भी कई Game बनाये हैं . nCore Games के Founder Dayanidhi MG और Gaming जगत के दिग्गज Vishal Gondal जी हैं .
FAU-G Game कितने MB की होगी ?
FAU-G Game के size की बात करें तो अभी इसका कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है . पर अनुमान के मुताबिक इस गेम का size 1.8 MB तक बताया जा रहा है .
FAU-G Game कब Launch होगा?
FAU-G Game के launch होने की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है पर शायद नवम्बर अंत या दिसम्बर के शुरुवात तक यह Game Launch हो जायेगा .
चूँकि यह Game अभी तक Release नहीं हुवा है इसलिए अगर आपको Internet पर कही भी FAU-G Game के Download से सम्बंधित कोई भी लिंक मिलती है तो उसे Ignore कर दीजियेगा .
FAU-G Game download कैसे करें – FauG Game Download Android/iOS
FauG game app download : FAU-G Game Apple Store और Google Play Store दोनों पर उपलब्ध होगा . इसलिए हमारे द्वारा बताई गयी विधि से आप इस गेम को Android और iPhone दोनों में Download कर सकते हैं .
Fau-G App Game Playstore Download Link
How to Download Fauji App on Android/iOS Mobile Devices
- सबसे पहले अपने Google Play Store और Apple Store में जाइये .
- फिर FAU-G App को सर्च कीजिये .
- अब आपके सामने बहुत से App की लिस्ट Show होगी . इनमे से आपने FAU-G Game by nCore को Select करना है .
- अब इसे Download करके अपने Device में Install कीजिये .
- Game के install हो जाने के बाद FAU-G Game को अपने दोस्तों के साथ खेलने का लुफ्त उठाइए .
Quick Information about FAU-G Game in Hindi
नाम - FAU - G ( Fearless and United - Guards , निडर और संयुक्त - गार्ड् )
Game Type - Multiplayer Action Game
Developer Company - nCore Games
Developer - Mr. Visal Gondal ( विशाल गोंडल )
Game Size - 1.8 GB लगभग
FAU-G App Game
इस लेख में हमने आपको FAU-G App Game Kya Hai और इस गेम से जुडी तमाम जानकारी को आपके साथ साझा किया है . अगर आप भी PUBG Game Lover थे तो इस गेम को जरुर खेलिएगा . इससे हमारे सैनकों को भी मदद मिलेगी
FAQS about FAU-G Game in Hindi
FAU – G गेम की Full Form क्या है?
FAU – G गेम की Full Form Fearless and United – Guards , निडर और संयुक्त – गार्ड् है .
क्या FAU – G गेम PUBG का best alternative है?
हाँ FAU – G को PUBG का best alternative माना जा रहा है.
FAU – G गेम कब Release होगी?
इसका अभी कोई सटीक जवाब नहीं हैं क्योकि अक्टूबर तक कहा जा रहा था कि FAU – G Game October तक Release हो जाएगी . पर अभी तक नहीं हुई है . लेकिन बहुत जल्द ही यह गेम Release हो जाएगी . शायद दिसम्बर के शुरुवात में.
FAU – G गेम को कौन सी कंपनी बना रही है?
FAU – G गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम nCore Games है . जो बंगलुरु में स्थित है.
FAU – G गेम की कितनी प्रतिशत कमाई Bharat Ke Veer Trust को Donate किया जायेगा?
FAU – G गेम की कमाई का 20 प्रतिशत Bharat Ke Veer Trust में Donate किया जायेगा.
FAU – G गेम को कहाँ से Download कर सकते हैं?
FAU – G गेम को आप Google Play Store और Apple Store से Download कर सकते हैं.
क्या FAU-G गेम का पोस्टर Copied किया गया है?
नहीं FAU – G गेम का पोस्टर बिलकुल भी Copied नहीं है. इस पोस्टर को Shutterstock से ख़रीदा गया है.
FAU-G का Size कितना होगा?
FAU – G गेम का Size लगभग 1.4 से 1.8 के बीच में होगा.
FAU-G गेम के Developer कौन हैं?
FAU – G गेम के Developer Mr. Visal Gondal जी हैं.
क्या FAU-G गेम Playstore पर उपलब्ध है?
जी हाँ, FAU-G गेम Playstore पर उपलब्ध है.
JioPhone में फौजी गेम डाउनलोड कैसे करें?
जिओ फ़ोन के लिए फौजी गेम डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नही है. इसे JIO PHONE Play करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख (Fauji) FAUG GAME APP DOWNLOAD ( best PUBG alternative) पसंद आया होगा . इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी FAU – G गेम (fau जी निडर और संयुक्त गार्ड) के बारे में पता चल सके.

सम्बंधित लेख
Dream11 क्या है और Dream11 कैसे खेलें तथा ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाये?
Youtube vs Tiktok | youtube और tiktok किसमें ज्यादा पैसे है?
Signal App क्या है? Signal App Download और Use कैसे करें Full Review हिंदी में