गांव में पैसे कैसे कमाए | गांव में पैसे कमाने के तरीके (15 काम धंधे)

Village Me Paise Kaise Kamaye: आज के समय में बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है और रोजगार की तलाश में गांव से लोग शहरों की तरफ पलायन कर रहें हैं. पर क्या आप जानते हैं भारत की 50 प्रतिशत आबादी गांव में ही रहती है.

अब आप सोच रहें होंगे कि गांव में पैसे कैसे कमाए इस लेख के माध्यम से मैं आपको 15+ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनके द्वारा अनपढ़ भी गांव में पैसे कमाने तरीके के बारे में जान सकोगे.

अगर आपने मेरे द्वारा बताई गयी इन Gav me Paise Kamane Ke Ideas में से किसी एक पर भी काम किया तो आप 1 महीने में 20 हजार से लेकर लाखों रूपये तक की कमाई कर सकते हो.

हमारे द्वारा बताये गये गांव में पैसे कमाने के तरीके बिल्कुल सही है जिनसे आप भी अच्छी कमाई कर सकते है.

Gav Me Paise Kaise Kamaye - गाँव में पैसे कमाने के तरीके

आप सभी जानते होंगे कि आजकल जमाना Online का है. सभी चीजे धीरे – धीरे Digital होती जा रही हैं इसलिए हम आपको Village में पैसे कमाने के Online  तरीकों के बारे में भी बताया है .

और अगर आपको Online चीजों की अधिक जानकारी नहीं है तो मैंने उन Idea के बारे में भी बताया है जिसके लिए आपको कोई Skill की जरुरत नहीं होगी . क्योकि ये सारी Skill गाँव के लोगों में पहले से ही होती है.

आइये बिना देरी के साथ शुरू करते हैं और जानते हैं Gav Me Paise Kaise Kamaye .

गांव में पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका (Gaon Me Paise Kaise Kamaye) 

परिणाम दिखाएँ

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye गांव में पैसे कैसे कमाए इससे पहले Online तरीकों के बारे में जानते हैं जिनके द्वारा हम घर बैठे ही बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. हालाँकि Online पैसे कमाने में कुछ समय जरुर लगता है , पर एक बार जब आप Online Platform में Popular हो जायेंगे तो बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

Online Platform पर पैसा कमाने के लिए आपको अपनी Skill को लगातार Improve करते रहना पड़ेगा और नयी चीजें सीखनी पड़ेगी.

#1 Blogging करके गांव में पैसे कमाए 

आज के समय में Regional Language में Blogging बहुत Popular हो रही है . Blogging Online पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है . आप Blogging करके लाखों रुपया महीना तक कमा सकते हैं .

अगर आप Blogging के बारे में बिलकुल भी नहीं जानते हैं तो आपको बता दूँ Blogging एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने ज्ञान को Internet के माध्यम से दुनिया तक पंहुचा सकते हैं .

Blogging के बारे में पूरी तरह से जानने के लिए आप हमारे इन Article को पढ़ सकते हैं –

#2 YouTube पर विडियो डालकर गांव में पैसे कमाए 

India में Jio आने के बाद गांव में भी Network सुविधा अच्छी हो गयी है. घर – घर में Internet अच्छी Speed से चलता है , और अब लगभग गांव में भी सभी लोग YouTube पर Video देखना बहुत पसंद करते हैं.

आप गाँव में रहकर अपनी लोकभाषा में कोई YouTube Channel बना सकते हैं , जब आपका YouTube Channel Grow हो जायेगा तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं . जैसा कि लाखों YouTuber करते हैं.

यदि आपका Youtube विडियो वायरल हो गया तो आप Youtube से आसानी से पैसे कमा सकते है.

#3 Freelancer करके गांव से पैसे कमाए 

गांव में बहुत कम लोगों को ही Freelancer के बारे में पता होगा . अगर आप उन लोगों में से हैं जो Online पैसे कमाना चाहते हैं तो आपने Freelancer का नाम जरुर सुना होगा .

जिन लोगों को Freelancer के बारे में पता नही है उनके लिए बता दूँ कि Freelancer एक ऐसा Online Platform है जहाँ लाखों कारोबारी अपना काम करवाने के लिए लोगों की तलाश में आते हैं.

अगर आपके अन्दर कोई भी Skill है जैसे , Data Entry , Content Writing आदि तो आप भी किसी काम को पाने के लिए Bid लगा सकते हैं और एक बार उन्होंने आपको अपने काम के लिए चुन लिया तो आप लाखों रुपया महिना कमा सकते हैं.

गांव में पैसे कमाने के तरीके – Gaon ke Liye Business Ideas 

अब बात करते हैं गांव में बिजनेस करने का तरीका  और gaon में पैसे कमाने के Offline तरीकों की. Offline तरीकों के माध्यम से आप 1 दिन में 20 हजार से लेकर लाखों तक की कमाई कर सकते हैं.

इस लेख के माध्यम से मैं आपको Gaon ke Liye Business Idea के बारे में बताऊंगा , जिसे आप न के बराबर Investment के साथ शुरू कर सकते हैं और लाखों रूपये कमा सकते हैं.

इनमे से कुछ village Business ऐसे भी होंगे जिसके लिए आपको किसी भी Skill की जरुरत नहीं पड़ेगी और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. तो चलिए जानते है – गांव में पैसा कमाने के बढ़िया काम धन्धे.

#4 General Store खोल कर गांव में पैसे कमाए 

General Store की दुकान गांव के लिए सबसे अच्छा Business है . इस Business को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Special Skill की जरुरत भी नहीं पड़ती है.

आप 15 से 20 हजार की लागत में इस Business की शुरुवात कर सकते हैं और इससे महीने भर में 30 से 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं.

#5 आटा चक्की का Business करके गांव में पैसे कमाए 

खेती भारत के लगभग सभी गांव में होती है, लेकिन अनाज पीसने वाली आटा चक्की गाँव में कम ही पाई जाती है . अगर आप आटा चक्की का Business शुरू करते हो तो यह बहुत ही फायदेमंद होने वाला है .

अगर आप एक आटा चक्की की मशीन खरीदते हो तो इसकी लागत 30 – 40 हजार की होती है , और बिजली तथा License की जरूरत होती है . 

आटा चक्की से आप मसाले , गेहूं आदि पीस सकते हैं, इससे आपकी कमाई 20 से 30 हजार रूपये महिना आसानी से हो जाएगी.

इन्हें भी पढ़े 

#6 बारात में Tent House का काम करके गांव में पैसे कमाए 

बहुत कम गांव में ही बारात घर होते है और गांव में शादियाँ भी बहुत अधिक होती है. गाँव के लिए Tent House का Business भी आपके लिए बहुत ही फयदेमद साबित होगा.

गांव में बारात के अलावा अन्य बहुत सारे Function होते हैं जिसके लिए Tent की जरुरत पड़ती है . अगर आप Tent House का Business शुरू करते है तो इसके लिए आपको 10 से 20 हजार तक का खर्चा आएगा.

एक बार आपका Business Set हो जाता है तो फिर शादी के सीजन में आपके लिए पैसों की बारिश होगी . इसमें आप अपने अगल – बगल के गांव में भी Tent House की सुविधा दे सकते हैं , इस Business में आप शादी के सीजन में 2 से 3 लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

#7 मुर्गी पालन का Business करें और गांव में पैसे कमाए 

मुर्गी पालन का Business गांव में एक बहुत ही चर्चित Business में से हैं. मुर्गी पालन के इस Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ चूजों की जरूरत होगी, या तो आप सीधे मुर्गी भी खरीद सकते हैं .

फिर इन मुर्गियों के अंडे आप बाजार में बेच सकते हो और अगर चाहो तो अपनी मुर्गियों को भी बेच सकते हैं जो बहुत अच्छी कीमत पर बिकती है.

#8 दूध Dairy का Business करके गांव में पैसे कमाए 

गांव में पैसे कमाने सबसे आसान और भरोसेमंद बिज़नस है दूध की dairy का. दूध डेरी का Business गांव के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस Business की शुरुवात के लिए आपको 10-12 गाय और भैसें चाहिए. जिससे आप एक Dairy खोल सको. महीने के कम से कम 40 हजार आसानी से कमाई कर सकें.

दूध डेरी की लागत लगभग 20 से 30 हजार रूपये तक आएगी. यदि आप भेसें नहीं खरीदते है तो.

फिर आप अपनी Dairy से दूध और दूध से बनने वाले अन्य उत्पाद जैसे घी, दही, मख्खन, पनीर आदि की Supply शहरों में कर सकते हो जिससे आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा. इस Business में आप शुरुवात में ही 10 से 20 हजार रूपये महिना तक कमा सकते हो.

#9 Screen Printing का Business गांव में पैसे कमाए 

गांव में मौके -मौके पर तरह – तरह के कार्यक्रम होते हैं जिसके लिए निमंत्रण कार्ड, Visiting Card आदि की जरुरत पड़ती है.

अगर आप गांव में इस Business की शुरुवात करते हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प साबित होगा . इसमें आपको लगभग 5 से 10 हजार का खर्चा आयेगा. लेकिन इस Business में आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#10 मछली पालन का Business कर गांव में पैसे कमाए 

मछली पालन का Business भी गांव में एक अच्छा चलने वाला और ज्यादा मुनाफ़े वाला Business है. मछली पालन के Business की शुरुवात के लिए आपको थोड़ी से जमीन की जरुरत होगी.

इस जमीन में आप एक बड़ा गड्ढा खोदकर तैयार कर लें , और उसे पानी से भरकर एक अच्छा सा तालाब का निर्माण कर लें.

इस तालाब में आप मछलियाँ को पालना शुरू कर सकते हैं . लगभग सभी गाँव के आस – पास कोई नदी जरुर रहती है. आप थोड़ी सी मेहनत करके नदियों से मछली ला सकते हैं.

आप इस Business को 5 हजार की लागत पर शुरू कर सकते हैं और इससे लगभग 20 से 30 हजार रूपये महिना कमा सकते हैं . यह गाँव के लिए कम लागत पर शुरू किया जाने वाले एक सबसे बढ़िया Business है.

इन्हें भी पढ़े 

#11 सब्जी बेचने का धंधा करके गांव में पैसे कमाए 

भारत में बहुत ही कम गांव में ही सब्जी मंडी पाई जाती है . सब्जी मंडी के अभाव में गांव में लोगों को सब्जी खरीदने दूर शहर में जाना पड़ता है.

अगर आप गांव में घर – घर जाकर सब्जी बेचें तो इस Business में भी आपको काफी फायदा होगा. इस Business की शुरुवात के लिए आपको एक ठेली की जरुरत पड़ेगी.

सब्जी आप खुद घर पर भी उगा सकते हैं या मार्केट में जाकर ताज़ी सब्जियां खरीद सकते हैं . यह Business 5 हजार से कम की लागत पर शुरू किया जा सकता है और इससे कमाई बहुत अच्छी होगी.

#12 छोटी सी चाय की दुकान का काम करके गांव में पैसे कमाए 

आपने देखा होगा गांव में अक्सर शाम को बड़े – बुजुर्ग किसी एक स्थान पर इकठ्ठा होते हैं . आप उस जगह एक छोटी सी चाय की दुकान खोल सकते हैं.

चाय के साथ – साथ आप पकोड़े, समोसे आदि तरह के पकवान भी बना सकते हैं . जिससे बच्चे भी आपकी दुकान पर आया करेंगे.

इसे आप Part Time Business के रूप में ले सकते हैं . इस Business को शुरू करने की लागत 3 हजार रूपये तक आएगी. और आप इस छोटी सी दुकान से रोज लगभग 1 हजार रुपया कमा सकते हैं.

#13 खुद का Tuition Center या Coaching Institute खोलकर पैसे कमाए 

आजकल लगभग सभी माता – पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अधिक से अधिक पढाई में व्यस्त रहे इसलिए सभी अपने बच्चों को Tuition या Coaching जरुर भेजते हैं.

शहरों में Tuition की सुविधा आसानी से मिल जाती है लेकिन जब बात गांव की आती है तो बहुत मुश्किल से ही कोई Tuition या Coaching Center देखने को मिलते हैं.

अगर आपने Graduation या 12 वीं तक की पढाई की है तो आप अपने गाँव में एक Coaching Center खोल सकते हो, और एक बार Settle हो जाने के बाद आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो.

इस Business को शुरू करने के लिए आपको पढाई का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है.

#14 Computer Center खोल कर गांव में पैसे कमाए 

आप सभी जानते होंगे आज के ज़माने में Computer का ज्ञान होना कितना जरुरी है . लगभग सभी नौकरियों में Computer Skill होना जरुरी है.

शहरों में बच्चे छोटी सी उम्र में ही Computer सीख लेते हैं पर गाँव के बच्चे अपनी पढाई पूरी करने के बाद Computer सीखते हैं.

अगर आप गाँव में ही अपना खुद का Computer Center खोल दें तो इससे गाँव के बच्चों के लिए भी फायदा होगा और आपकी कमाई भी चलते रहेगी.

इस Business को शुरू करने के लिए आपको 2 – 3 Computer की जरुरत होगी . जिनकी लागत लगभग 45 हजार रूपये तक हो जाएगी . 

अगर आपका यह Business एक बार Settle हो गया तो इससे बहुत अच्छी कमाई होगी , क्योकि गाँव में छोटे बच्चों की कमी नहीं रहती है.

#15 खुद का Mini Bank या कियोस्क खोल कर गांव में पैसे कमाए 

भारत के बहुत कम गांव में ही Bank होते हैं और bank के काम के लिए सभी को शहर में जाना पड़ता है . ऐसे में अगर आप गांव में ही एक छोटी बैंक खोल दें तो इससे गांव वालों की समस्या का समाधान हो जायेगा.

इस Business को शुरू करने के लिए आपको अपने सबसे पास के ही बैंक से कियोस्क लेनी की जरुरत है, जिससे आप अपनी छोटी सी Bank खोल सकते हैं और फिर बाद में एक ATM भी लगा सकते हो , जिससे आपकी आमदनी भी हो जाएगी और गाँव के लोगों के समस्या का समाधान भी.

गांव में Online घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

Blogging करके , Youtube Channel बनाकर , Freelancer के द्वारा गांव में Online घर बैठे पैसे कमा सकते है.

गांव के लिए सबसे Best Business कौन से है?

मछली पालन, General Store की दुकान, मुर्गी पालन, दूध डेरी, टेंट लगाने का काम धंधा इत्यादि.

गांव में बिज़नस करके कितना पैसे कमा सकते है?

अगर आप गाँव में कोई भी बिज़नस अच्छी तरीके से करते है तो महीने के 20 हजार से लेकर 1 लाख रूपये भी आसानी से कमा सकते है.

गांव में सबसे अच्छा part time Business कौन सा है ?

गाँव के लिए चाय की छोटी सी दुकान एक बढ़िया पार्ट टाइम बिज़नस है.

गांव में महिलाएं पैसे कैसे कमाए?

गावं में महिलाएं पैसे कमाए इसके लिए वह सिलाई करके, पापड़ बनाकर, आचार बनाकर, खाना बनाने का विडियो Youtube पर विडियो डाल सकती है.

निष्कर्ष – गांव में पैसे कमाने के तरीके और काम धंधे 

इस लेख के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि Gaon Me Paise Kaise Kamaye और 15 तरीकों के बारे में अच्छे से चर्चा की है . अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आज से ही शुरू कर दें और अपना एक छोटा सा Business खोल दें.

मेरे द्वारा बताये गए ideas में से कोई एक Idea आपको जरुर पसंद आया होगा. आपको Gav Me Paise Kaise Kamaye इन सभी में से जो भी Idea पसंद आया उसे से शुरुवात कर दें और Comment Box में जरुर बताएं कि आपको सबसे Best Idea कौन सा लगा.

और हाँ इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वो भी जान सकें कि गाँव में रहकर ही कितना पैसा कमा सकते हैं और गाँव में Business करना कितना फायदेमंद साबित हो सकता है.

नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला एप्प, पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाला गेम से जुड़े लेख साझा करते है. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

18 thoughts on “गांव में पैसे कैसे कमाए | गांव में पैसे कमाने के तरीके (15 काम धंधे)”

  1. sir aapne artical bhut accha likha hai mujhe bhut pasand aaya aapke likhne ka tarika isse gav walo ko bhut help milegi gav me pese kamane ke bare me plz ssir gav ke aur tariko ke bare me jankaari de taki is lockdown me ji sake

    Reply
  2. Bhai Aap Ke Articles Bahut Hi Ache or Knowledge Able Hote Hai, Mai Aap Ke Sare Articles Ko read Karta Hu Kynki Ye Kafi Jayada Informative Hai, App KA Bahut-Bahut Thanks Yu Hi Aap Aage Bhadh Te raho.

    Reply
  3. बहुत बहुत धन्यवाद् इतनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए. बहुत अच्छे से आपने explain किया है, गाव में रह कर भी चाहे तो कोई भी इन्टरनेट के माध्ऑयम से आनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके सीख सकते है.

    Reply
      • रंजीत जी आप बहुत अच्छा काम कर रहे है, हम आप ये पोस्ट और भी लोगो को शेयर करेंगे जिससे और भी लोगो इसका लाभ पहुच सके, धन्यवाद.

        Reply
  4. अच्छा लिखा है रंजीत जी गांव में पैसे कमाने के तरीके

    Reply
  5. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं। आपके द्वारा लिखे गये हर पोस्ट से हमें महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती हैं।

    Reply
    • यहाँ जानकारी दी गयी है – https://www.techshole.com/share-market-se-paise-kaise-kamaye/

      Reply

Leave a Comment