Instagram Par Followers Kaise Badhaye हर कोई चाहता है कि वह अपने Instagram Account पर ज्यादा Followers हो जाए। Instagram per Followers Badhane Ke Trike हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
आप ज्यादातर Google पर यही search करते होंगे कि How To Get Free Instagram Followers. तो आपको ज्यादा सर्च करने की जरुरत नहीं है आपको इस पोस्ट में Free Instagram Followers आसानी से मिल जाएंगे।
तो चलिए बिना अपना समय गवाएं, हमारी इस पोस्ट को जल्दी से शुरू करते हैं। Get Free Instagram Followers.
Free Instagram Followers Hindi me
इस लेख में निम्न विषयों को बताया गया है
यदि आप इंटरनेट पर सर्च करने जाओगे तो आपको बहुत से Website और Application मिल जाएगी जो आपको Instant Instagram Followers बढ़ाकर दे सकती हैं यहां से आप एक दिन में 100 से लेकर 1K यानी 1000 Followers Instantly अपने Instagram अकाउंट में जोड़ सकते हैं।
परंतु दोस्तों जब भी आप ऐसा करेंगे तो आपको धीरे-धीरे जोड़े गए जितने भी Instagram Followers है वह Automatically कम हो जाएंगे।
इसलिए आप कभी भी इस तरह के एप्लीकेशन और वेबसाइट को इस्तमाल नहीं करें यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके Instagram Followers बढ़ तो जाएंगे परंतु वे Instagram Followers आपके किसी काम के नहीं रहेंगे उनसे आप न तो Comment और नहीं अच्छे Likes पा सकेंगे।
Instagram Follower Kaise Badhaye?
हम आपको आज ऐसी Tricks को बताने वाले हैं जिनसे आपको Real Instagram Follower हमेशा यानी Lifetime Insta Follower मिलते रहेंगे।
दोस्तो इसकी अलावा बहुत से तरीके होते हैं जिनसे आप 1k Followers से लेकर 10 हजार Follower अपने इंस्टाग्राम Account पर Add कर सकते हैं।
परंतु यह Follower आपके किसी काम के नहीं हैं। आपको इस पोस्ट में किसी भी Like और Follower बढ़ाने वाले Tool को आपको नही बता रहा, बल्कि आपको बताएंगे Real Intagram Follower Tricks.
# Setup Your Instagram Account
यदि आप सच में चाहते हैं Instagram Followers बढ़ाना तो आपको अपने Instagram Account को सही से Setup या Optimize करना होगा।
जब भी आप Instagram का नया Account Create करते हैं तो आपको उसमें अपनी Profile को सही Set करना है, इसके अलावा अन्य जानकारी जैसे अपने बारे में Insta Bio लिखना, साथ ही आपको अपनी Youtube Channel और Website और जरुरी किसी और प्लेटफार्म के अकाउंट का लिंक जरुर देना है।
इससे जब भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई Open कर देखता है तो उसे सही से आप की प्रोफाइल और Instagram Bio दिखता है यहां आपके लिए और आपके Instagram अकाउंट के लिए बहुत जरुरी होता है।
#Instagram पर Activities बढ़ाये
ज्यादा Instagram Followers के लिए आपको Instagram पर ज्यादा एक्टिव रहना पड़ेगा और आपको किसी और अन्य की पोस्ट को लाइक और कमेंट करना है आपको दूसरे के अकाउंट पर एक्टिविटीज ज्यादा दिखानी है जिससे आपका इंगेजमेंट बढ़ता चला जाएगा जिससे आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट मिलेंगे।
# Daily Post करें
जी हां यहां आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Step है , यदि आप Daily समय समय पर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते रहेंगे तो आपको ज्यादा लाइफ और कमेंट मिलेंगे आपको किसी भी समय को निर्धारित कर पोस्ट Publish करने होगी।
आप 10:00 बजे से पहले और शाम को 6:00 बजे के बाद पोस्ट जरूर करें। जिससे आपका Instagram Followers से Engagement मिल पायेगा।
# Creative Hashtag का उपयोग करें
Tag आपकी पोस्ट को वायरल करने में बहुत मदद करेगा। जब भी आप अपनी पोस्ट या वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालते हैं तो आपको उसमें #hastag का इस्तमाल जरूर करना है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के पास पहुंचेगा और आपको इससे Instagram Followers बढ़ने में मदद मिलेगी।
इन्हें भी पढ़े :-
- (10 अतंर) RAM तथा ROM में क्या अतंर है – Different Between RAM And ROM In Hindi
- (10 कारगर तरीके) Jio Phone से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में
- (100% Working) Youtube Video Viral Karne ka Tarika
- (15 तरीके) Free में Blog Website Promote कैसे करें और ट्रैफिक बढ़ाये
- (16 तरीके) अनपढ़ पैसे कैसे कमाए – वैध और कारगर तरीका हिंदी में पूरी जानकारी
- (8 तरीके) Google से पैसे कैसे कमाए 2021 – पैसे कमाने के तरीके हिंदी में
# Like & Comment करें
जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि Instagram Followers के लिए आपको अपने दोस्तो के Post में #tag लगा कर Comment करना है और दूसरों के पोस्ट को like भी करना है।
यदि आप दूसरों की पोस्ट पर कमेंट करते हैं तो इससे आपको ही फायदा मिलता है।
# Add Twitter & Facebook Page On Instagram
यदि आप Instagram Account से Twitter और Facebook पेज को भी जोड़ते हैं तो आपको इसका फायदा मिलेगा और इससे Instagram Followers भी बढ़ जाएंगे।
post को Publish करने से पहले आपको Facebook Page और Twitter के Option को tick करना है। जिससे आपकी पोस्ट इन Platform पर शेयर हो जाएगी। आप चाहे तो Thumlr Account पर भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
# Set Location
जब भी आप Instagram अकाउंट पर अपनी पोस्ट डालें तो आप अपनी लोकेशन जरूर सेट करें जिससे आपकी Set की गई Location पर जितने भी यूज़र होंगे उनको इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर जरुर सेंड करेगा और आपकी पोस्ट को भी बढ़ावा मिलेगा।
# Viral & Trending Related Post
यदि आपको इसका Instagram Followers जल्दी Increase करने है तो Viral & Trending Related Post जरूर डालें और Trend पोस्ट पर Comment जरूर करें। जिससे आपकी Social Reach अच्छी हो जाएगी।
Breadcrumbs Error Fix Hindi Me | How To Fix Breadcrumbs Error In Hindi
Blogging Tips hindi 2020 | ब्लॉगिंग में टॉप 10 जरूरी बातें हिंदी में
ब्लॉग वेबसाइट के लिए Best web hosting कहा से खरीदे – हिंदी में
आखरी शब्द
दोस्तों हमारे द्वारा बताए गए Free Instagram Followers Hindi me तरीकों को आप अपनाएंगे तो आपको Real Instagram Followers Lifetime मिलते रहेंगे, दोस्तों आपको यह पोस्ट Get Free Instagram Followers Instantly अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शेयर करें और दोस्तों को भी बताएं कि ताकि वह भी अपने Instagram Followers बढ़ा सकें।
सम्बंधित लेख
Facebook Account Delete और Deactivate कैसे करे – Mobile और कंप्यूटर से
Mobile Phone Ka Data (Deleted Data) Recover Kaise Kare In Hindi
Call Details Kaise Nikale आसान तरीका 2020 हिंदी में