(फ्री में) गूगल से पैसे कैसे कमाए 2023 (लाखों रुपए महीने कमाए)

Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: “गूगल मुझे पैसे दो” हमें पता है की आप Google पर सर्च कर रहें है की गूगल पर पैसे कैसे कमाए, आज के इस लेख में हम आपको इस विषय पर जानकारी देंगे. हम आपको Google से पैसे कमाने के तरीक़े बताऐंगे और आपको Google कि सारी History भी बताएँगे तो अगर आप इस सारी जानकारी को जानना चाहते है तो इस Post को अंत तक पढ़े.

आज कहीं सारे लोग एंड्राइड Smartphone इस्तेमाल करते है और हर Smartphone में Google होता है. आप दुनिया के कोई भी सवाल का जवाब Google पर ढूंढ सकते है हर चीज़ आपको Google पर मिल जाती है.

Google का सबसे पहला लक्ष्य Users को अपनी Search Query के लिए Best Results देना है. आसान भाषा में कहा जाए तो Online खोज करते समय Users के इच्छा अनुसार Results देना ये Google का प्राथमिक Goal हैं. आज कई लोग अपना समय Social Media पर बिताते है और कई लोग उस समय का सही उपयोग करके पैसा कमाते है.

आज की Digital दुनिया में घर बैठे Online पैसे कमाना कोई आसान चीज़ नहीं है पर आप चिंता न करें आज हम इस पोस्ट में आपको ये बताएँगे कि आप Google से पैसे कैसे कमा सकते है.तो अगर आप ये जानना चाहते है कि आप Google से पैसे कैसे कमा सकते है.

(फ्री तरीकें) गूगल से पैसे कमाए (गूगल मुझे पैसे दो) Googel se paise kaise kamaye

क्या आप जानना चाहते है की गूगल की मदद से घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए. तो इस लेख को पूरा पढ़े.

सामग्री की तालिका

गूगल क्या है (What is Google In Hindi)

Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है. Google एक American Multinational Technology Company है जो Internet से सबंधित Service और Product जैसे Online Advertising Technologies, Search Engine, Cloud Computing और Software, Hardware उपलब्ध करती है.

Google US Information कि 5 बड़ी Technology Companies जैसे Amazon, Apple, Facebook और Microsoft में से एक है. Google कि खोज Sergey Brin और Larry Page ने 1998 September में कि थी जब वो California के Sandford  University में Ph.D. के Students थे.

Google आज के समय में सबसे Popular Search Engine है. Google का पहला Version August 1996 Stanford Website पर Release हुआ था.

Stanford के आधे से ज्यादा Network ने Google को पहले Use किया. Google हमे हर एक शब्द के Definition Provide करता है. Google का नाम Google एक नंबर से बना है.

Google के Search Engine का Original नाम Backrub है. Google ने लोगों कि रुचि को समझते हुए अपना मोबाइल भी Market में Launch किया था जिसका नाम उन्होंने Google Pixel रखा था. आपको Google के कहीं सारे Phone आज Market में देखने मिलेंगे.

Google एक Public Form Company है इसलिए Google के Shares होल्डर भी उनके मालिक है लेकिन गूगल के सबसे ज्यादा Shares Sergey Brin और Larry Page के पास है और एक ऐसे व्यक्ति भी है Eric Smith जिनके पास Google के कहीं Shares है.

हमने आपको ऊपर Google से संबंधित सारी जानकारी देने कि कोशिश कि अब हम आपको Google से पैसे कैसे कमाए उसके तरीके बताएंगे. आप इन्हे इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते है.

दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इन सवालों के जवाब मिलेंगे.

  • हेलो गूगल पैसा कमाने का तरीका बताओ
  • गूगल घर बैठे कैसे कमाए
  • “गूगल मुझे पैसे दो”
  • गूगल से पैसे कमाना है
  • गूगल मुझे पैसे चाहिए
  • गूगल कितना पैसा देता है.
  • गूगल पैसे कब दोगें.
  • गूगल रोज पैसे कैसे कमाए
  • गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा?

गूगल से कमाई कैसे करें (गूगल से इनकम कैसे करें)

गूगल से कमाई करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो कर सकते है.

  1. गूगल में जॉब करना

    यदि अपने ITI या कंप्यूटर साइंस से शिक्षा हासिल की है तो आप Careers.Google.Com की वेबसाइट पर जाकर गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर अच्छी कमाई कर सकते है. आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेर और एप्प डेवलपमेंट जैसी कोडिंग, प्रोग्रामिंग आती है आप अपने रिज्यूमे के साथ आसानी से जॉब अप्लाई कर सकते है.गूगल में जॉब कर इनकम करें

  2. गूगल एडसेंस के विज्ञापन से कमाई करना

    यदि गूगल से पैसा कमाने की सोच रहे है तो आप एक ब्लॉग/वेबसाइट बनाकर उसमें गूगल एडसेंस के विज्ञापन लगाकर इनकम कर सकते है. शुरुआत में ब्लॉग बनाकर Google Adsense अप्रूवल लेना होता है. एडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद आप अधिक विसिटर लाकर इससे अच्छी कमाई कर सकते है.गूगल एडसेंस के विज्ञापन से कमाई करना

  3. यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई करना

    यदि आप एक Youtube Channel बनाकर अपनी रूचि अनुसार विडियो पब्लिश करते है तो इससे आप हर महीने पैसिव इनकम आसानी से कमा सकते है. शुरुआत में कमाई के लिए आपको 1k subs और 4 हजार घंटे का वाचटाइम पूरा करना होगा तब जाकर आप यूट्यूब से कमाई कर सकते है.यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई करना

ऑनलाइन घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए

आज दुनिया Physical नहीं Digital हो गई है Internet हमारी जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है आज कहीं लोग Online Market से लाखों रुपए कमा रहे है. आज के वक्त में Online Market ये एक सबसे बड़ा Earning Platform बन चुका है.

Online Earning करना कोई आसान चीज़ नहीं है इसके लिए आपको कही सारी चीज़ों का Knowledge होना बहुत जरूरी है. Online पैसे कमाने के बहुत सारें Source हैं पर हम आज आपको Google से आप कैसे पैसे कमा सकते है ये बताएँगे.

Google Money Making के भी कहीं सारे रास्ते है जहां से आप पैसे कमा सकते है. तो चलिए जानते है ऑनलाइन घर बैठे Google से पैसे कमाने का तरीका.

गूगल के प्रोडक्ट गूगल से पैसा कमाने का तरीका
Bloggerब्लॉग बनाकर Google से पैसे कमाए
YouTubeचैनल बनाकर YouTube से पैसे कमाए
Google AdSenseब्लॉग और YouTube चैनल को Monetize कर पैसे कमाए
Google Ads प्रोडक्ट का विज्ञापन प्रचार करके गूगल से मनी कमाए
Google Play Storeअपनी एप्प बनाकर पैसे कमाए
Google AdMobअपनी एप्प को Monetize करके पैसे कमाए
Google PayRefer करके और हर Transaction पर Cashback प्राप्त करें
Google Task MateGoogle के Task को पूरा करके पैसे कमाए
Google MapLocal Guide बनकर पैसे कमाए
Google Opinion RewardSurvey Complete करके पैसे कमाए
Google Meetऑनलाइन क्लास या Workshop के द्वारा पैसे कमाए
Google Classroomऑनलाइन ट्युसन पढ़ाकर पैसे कमाए

गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google से पैसा कमाने के आसान तरीकें 2023)

चलिए गूगल से पैसे कमाने के तरीकों के बारें में विस्तार से जानते है जिनको जान कर आप गूगल से पैसे कमा सकते है फिर नहीं कहेंगे की गूगल मुझे पैसे चाहिए.

गूगल से हर महीने लाखों रूपये कमाने के लिए यह कारगर तरीकें जरुर फॉलो करें.

#1. फ्री ब्लॉग बनाकर Google से पैसे कमाए

वैसे गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, पर Blogging सबसे अच्छा और आसान माना जाता है. ब्लॉग का साधारण मतलब होता है कि एक डिजिटल डायरी जिसके द्वारा आप इन्टरनेट के माध्यम से अपने ज्ञान, विचार, अनुभव आदि को लिखित रूप में दुनिया तक पहुंचा सकते हैं. Blogger.com गूगल का एक प्रोडक्ट है, जिसकी मदद से आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर गूगल से इनकम कमा सकते है.

Blog बनाने के लिए आपको अपनी एक Niche सेलेक्ट करनी होती है, Niche एक केटेगरी होती है जिसके विषय में आप आर्टिकल लिखेंगे. Niche सेलेक्ट करने के बाद आपको कीवर्ड रिसर्च करना आना चाहिए. आप हमारे ब्लॉग के Blogging वाले केटेगरी के लेख पढ़कर Blogging से अधिक गहराई में समझ सकते हैं. जब आप Blogging सीख जायेंगे तो आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

अब हम आपको Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाने कर गूगल से पैसे कमाने के तरीके की पूरी प्रोसेस Step By Step बताएंगे.

  • सबसे पहले आप Blogger.Com से अपना Blog बनाए.
  • फिर आपको अपने Blog के लिए Domain खरीदें.
  • आपको अपने Blog के लिए अच्छी Theme इस्तेमाल करनी है.
  • Blog को अच्छे से Set करे ताकि आपका ब्लॉग User फ्रेंडली दिखे.
  • Blog Post लिखे यानी अच्छे Article लिखे और उसे Publish करे.
  • अपने Blog को Google में Rank करने के लिए SEO करे.
  • अपनी Post को Social Media पर Promote करे.
  • अपने Blog पर Google AdSense का Approval लें. (आपको ये याद रखना है कि आपको Google की Requirements में Fit होना होगा तब ही आपको Google AdSense से Approval मिलेगा.)
  • अपने Blog पर Ads लगाए और Google की मदद से पैसे कमाना शुरू करें.

यह भी जानें – आप ब्लॉग से अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं, उनके विषय में जानने के लिए इस लेख को पढ़ें – Blogging से पैसे कैसे कमाए.

#2. YouTube पर विडियो डालकर गूगल से इनकम प्राप्त करें

Youtube गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जिसे आप सारे लोग इस्तेमाल करते होंगे. आज सस्ते Internet की वजह से लोग Youtube पर विडियो देखना ज्यादा पसंद करते है. कई सारे लोग YouTube पर अपना Talent दिखाकर लाखों रूपये कमा रहे हैं.

अगर आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते तो नीचे हमने आपको स्टेप वाइज YouTube से पैसे कमाने की प्रोसेस बतायी है.

  • सबसे पहले अपना Youtube Channel Open करे.
  • अपनी Niche को पहचाने, आपको ये पता होना चाहिए आप अपने Channel पर किस विषय पर विडियो Upload करेंगे.
  • अपने Channel के लिए एक Unique और अच्छा नाम चुने.
  • अपने Channel का Logo बनाए आपको ये याद रखना है कि Logo आपके Channel से Match होना चाहिए.
  • YouTube पर Video बनाए और उसे Upload करे.
  • Custom Thumbnail का इस्तेमाल करे
  • Title, Tag Description और Keyword पर ध्यान दे.
  • अपनी Video को Social Media पर Promote करे.
  • Consistently Video Upload करे और 1000 Subscribers Complete करे.
  • 4000 Hours Watch Time को Complete करे.
  • आप अपने Content Related Sponsor को ढूंढे ताकि आपकी Earning Start हो जाए.
  • Google AdSense से अपना Youtube Channel को जोड़े.
  • जैसे ही आपका Channel Google से Monetization Enable हो जाएगा आप आसानी से पैसे कमा सकते है.

दोस्तों आपको youtube से पैसे कमाने से जुडी पूरी जानकारी चाहिये तो आप इस लेख को जरुर पढ़े – Youtube से पैसे कैसे कमाए.

#3. Google AdSense के Ads अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमाए

Google AdSense गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जो प्रकाशकों और विज्ञापन प्रदातों को आपस में जोड़ता है. अगर आप Content Creator हैं जो ब्लॉग या YouTube चैनल में Content Publish करते हैं, तो आप अपने ब्लॉग या YouTube चैनल को Google AdSense के द्वारा Monetize कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

Google AdSense से पैसे कमाने की प्रोसेस निम्नलिखित है.

  • सबसे पहले Google AdSense में Gmail ID के द्वारा अपना अकाउंट बनाइये.
  • इसके बाद अपने Blog को एडसेंस फ्रेंडली बनाकर AdSense का Approval लीजिये.
  • अलग – अलग विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल कीजिए.
  • अब ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाकर अधिक कमाई करें.
  • अब आपको Google AdSense में 100$ आपको पूरे करने है.
  • जब आपके 100$ पूरे हो जाते हैं तो पैसे आपके बैंक Account में Transfer हो जाते है.

इन सभी Process को Follow करके आप AdSense की मदद से गूगल से पैसे कमा सकते है.

#4. Google Adwords पर Ads चलाकर मार्केटिंग करके पैसे कमाए

Google Adwords गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके द्वारा आप गूगल या YouTube पर अपने प्रोडक्ट के लिए Paid विज्ञापन चलाकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं. Google Adwords के द्वारा आप कम बजट में भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं और प्रोडक्ट को बिक्री को बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

यानि Google Ads के द्वारा पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें निवेश करना पड़ता है.

Google Adwords से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को Step By Step Follow करे.

  • Google Adwords Website पर Visit करे.
  • Gmail ID के द्वारा अपना अकाउंट Google Adwords पर बनायें.
  • अपने प्रोडक्ट से Relevant  कीवर्ड को Find करें.
  • इसके बाद Find किये गए कीवर्ड पर विज्ञापन चलायें.
  • इस प्रकार से आप Adwords की मदद से अपने Product को Online बेचकर पैसे कमा सकते है.

#5. Google Play Store पर एप्प पब्लिश करके पैसे कमाए

App स्मार्टफ़ोन की जान हैं, बिना एप्लीकेशन के आप किसी स्मार्टफ़ोन में विभिन्न Task को नहीं कर पायेंगे. आप भी खुद अपने स्मार्टफोन में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होंगें. यदि  आप एक App Developer हैं तो आपके पास Google Play Store से पैसे कमाने का मौका होता है.

Google Play Store से पैसे कमाने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

  • एक Unique Application बनायें जिससे यूजर्स को कुछ फायदा मिले.
  • Application की Design की यूजर फ्रेंडली रखें.
  • Application में अधिक से अधिक बेहतरीन Features को जोड़ें.
  • App बना लेने के बाद अपनी App को Google Play Store पर लांच करें.
  • इसके बाद AdMob के द्वारा App को Monetize करें और गूगल के विज्ञापन लगाकर पैसे कमायें.
  • आप App के द्वारा Paid सर्विस देकर या कुछ Paid Feature देकर भी पैसे कमा सकते हैं.
  • अपने App को Social Media Promote करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके App को Download करेगें. आप Google Ads के  द्वारा भी अपने App का Promotion कर सकते हैं.
  • जैसे ही आपका App लोगो तक पहुंचेगा वो उसे Download करेंगे और फिर जितने ज्यादा लोग आपके App को Download करेंगे उसके आधार पर आपको पैसे मिलते रहेंगे.

इस प्रकार से आप गूगल Play Store से पैसे कमा सकते हैं.

#6. Google AdMob के Ads एप्प में लगाकर गूगल से कमाई कीजिए

Google AdMob के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपके पास एक एंड्राइड एप्प होनी चाहिए तभी आप Google AdMob से पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको एंड्राइड एप्प बनाना नहीं आता है तो आप Freelancer के रूप में किसी डेवलपर की मदद ले सकते है.

यदि आपके पास एक एंड्राइड एप्प है तो आप नीचे बताई गयी प्रोसेस के द्वारा Google AdMob से पैसे कमा सकते हैं.

  • सबसे पहले Google AdMob का अकाउंट बनाइये.
  • इसके बाद आप अपनी एप्प को AdMob से Approve करवा लीजिये.
  • AdMob का Approval मिलने के बाद आपको App के लिए AdMob Account में जाकर Ads Unit Create करने हैं.
  • इसके बाद अपने App पर उस Ad Units को Add करना है.
  • App पर Ad Units Add कर देने के बाद आपको फिर अपनी App को Play store पर Upload करना है.
  • फिर जब भी कोई यूजर आपकी App को Play store से Download करेगा तो आपके App पर लगाई गई Ads के जरिए आपको पैसे मिलने लगेंगे.

#7. Google Pay से भुगतान करके Rewards कमाए

Google Pay एक ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप पैसों की लेन-देन कर सकते हैं, अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग के अलावा Google Pay आपको पैसे कमाने का अवसर भी देता है.

हालांकि आप AdSense, AdMob की तरह Google Pay से लाखों रूपये तो नहीं कमा सकते, लेकिन अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं. Google Pay से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी स्किल की जरुरत नहीं है.

Google Pay से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप Google Pay को Play Store से Download कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Google Pay में Sign in कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपना बैंक Account या Debit Card Detail को Google Pay में Add करना है.
  • अपना बैंक अकाउंट लिंक करते ही आपका Google Pay ऑनलाइन बैंकिंग के लिए Ready हो जायेगा.
  • अब पैसे कमाने के लिए आपको Google Pay में Refer And Earn प्रोग्राम वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
  • जैसे ही आप Refer And Pay पर क्लिक करेंगे आपको सिर्फ उस लिंक को अपने परिजनों या दोस्तों के साथ शेयर करना है.
  • जब आपके दोस्त या फिर आपके Family Member में से कोई आपकी लिंक उस Link पर Click करके Google Pay Account बनायेगा तो आपको एक Refer के 100 रूपये मिलते हैं.
  • इसके अलावा आपको Transaction पर कुछ ना कुछ Cashback मिलता रहता है, जिससे भी आप पैसे कमा सकते हैं.

तो इस प्रकार से आप Google Pay का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.

#8. गूगल Task Mate में टास्क कम्पलीट कर पैसे कमाए

Google Task Mate गूगल की एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप विभिन्न Task को Complete करके पैसे कमा सकते हैं. और कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Google Task Mate में आपको कुछ आसान टास्क को पूरा करना होता है जैसे सर्वे करना, ट्रांसक्रिप्शन करना, किसी स्थान फोटो अपलोड करना आदि. इन टास्क को पूरा करने पर आप पैसे कमा सकते हैं.

Google Task Mate से पैसे कमाने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • आपको सबसे पहले गूगल के Task mate App को Play Store से डाउनलोड करना है.
  • उसके बाद आपको अपनी Gmail ID के द्वारा एप्प में Sign Up कर लेना है.
  • जैसे ही आप Sign Up कर लेंगे गूगल आपको दो Option देगा Sitting Work या Field Work.
  • आपको दोनों में से चयन करना है कि आप कौन सा काम करना चाहते हैं
  • आपको Sitting Work में बैठकर Translating या अन्य काम करने पड़ेंगे जो बैठकर आप कर सकते है.
  • Field Work यानी आपको बाहर जाकर किसी फोटो को Upload करना होगा.
  • जब आप दिया गया टास्क पुरा कर लेंगे आपको उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे जो आप Withdraw कर सकते हैं
  • इस तरह आप Successfully Google Task mate से पैसे कमा सकते है.

#9. Google Map पर बिज़नस जोड़कर पैसे कमाए

Google Map गूगल की एक वेब आधारित सर्विस है जिसमें आपको पूरी दुनिया के भौगोलिक क्षेत्रों की जानकारी मिलती है. Google Map के द्वारा आप किसी अंजान शहर में बिना भटके आसानी से रास्ता खोज सकते हैं.

Google map इन सब सुविधाओं के अतिरिक्त आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है.

Google Map से पैसे कमाने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप Google Map में Gmail ID के द्वारा अकाउंट बना लीजिये.
  • इसके बाद Google Map में Local Guide को ज्वाइन करें.
  • जब आप Local Guide बन जाते हैं तो जिन भी स्थानों में आप घूमने जाते हैं, जैसे होटल, मॉल, दूकान आदि, उन्हें अपने अनुभवों के आधार पर रेटिंग देकर पॉइंट अर्जित कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप अपने बिज़नस को Google map में Add करके अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.

तो यह थी Google Map से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस.

#10. Google Opinion Reward पर सर्वे कर पैसे कमाए

Google Opinion Rewards गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसमें आप आसान Survey को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन एक बात ध्यान रखें कि Google Opinion Reward के द्वारा कमाए गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं. आप इन पैसों से Play Store की Paid एप्लीकेशन, eBook, Movie आदि को खरीद सकते हैं.

Google Opinion Reward से पैसे कमाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले Google Opinion Reward को Play Store से डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपनी Gmail ID के द्वारा Google Opinion Reward में Sign In कर लीजिये.
  • आप उसी Gmail ID के द्वारा Google Opinion Reward में अकाउंट बनाये जो आपके Play Store की Gmail ID है.
  • अब जो Survey होंगे वह आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
  • आप इन Survey को Complete करके Google Opinion Reward से पैसे कमा सकते हैं.

#11. Google Meet पर लाइव आकर पैसे कमाए

Google Meet गूगल की एक विडियो Confessing सर्विस है जिसके द्वारा आप एक साथ 250 लोगों के साथ विडियो कॉल कर सकते हैं . अनेक सारे लोग Google meet के द्वारा Live Workshop करके, Paid ट्रेनिंग देकर, ऑनलाइन कोचिंग देकर आदि तरीकों से पैसे कमा रहे हैं. आप भी इन तरीकों के द्वारा Google Meet से पैसे कमा सकते हैं.

Google Meet से पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑडियंस का होना जरुरी है, क्योंकिं बिना ऑडियंस के आप किसी को अपनी Live Workshop में Invite नहीं कर सकते हैं या किसी को कोचिंग नहीं दे सकते हैं.

Google Meet से पैसे कमाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले Google Meet में अपनी Gmail ID से Sign In कर लीजिये.
  • इसके बाद New meeting पर क्लिक करके एक मीटिंग बना Create कर लीजिये.
  • उन लोगों के साथ Meeting की लिंक शेयर करें जिन्हें आप meeting में Invite करना चाहते हैं.
  • इसके बाद आप ऑनलाइन क्लास, Live WorkShop आदि के द्वारा Google Meet से पैसे कमा सकते हैं.

#12. Google Classroom की मदद से पढ़ाकर पैसे कमाए

Google Classroom गूगल की एक वेब आधारित सर्विस है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन क्लास बनाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं, साथ में ही बच्चों को होमवर्क भी दे सकते हैं. ऑनलाइन शिक्षा के लिए यह एप्लीकेशन बहुत बेहतर है. आप Google Classroom के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन ट्युसन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.

Google Classroom से पैसे कमाने के लिए पहले आपके पास कुछ Student होने चाहिए जिन्हें आप ट्युसन पढ़ाएंगे. Google Classroom के द्वारा पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Google Classroom App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपनी Gmail ID के द्वारा Google Classroom में Sign In कीजिये.
  • अब एक Class Create कीजिये.
  • बच्चों को क्लास में Invite कीजिये.
  • बच्चों को ट्युसन पढ़ाइये.
  • जो फीस बच्चे आपको देंगे वही आपकी Google Classroom के द्वारा कमाई होगी.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

गूगल से पैसे कमाना बहुत आसान भी नहीं है क्योकि आज कल हर कोई गूगल से पैसे कमा रहा है. इसलिए इसमें बहुत ही ज्यादा Competition  हो चूका है. परन्तु यदि आप धैर्य रखकर सही दिशा में काम करते हैं तो आप आसानी से इन 12 तरीको से गूगल से पैसे कमा सकते है.

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में Google Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में जानकारी ली में आशा करते हैं आपको यह Post पसंद आयी होगी. अगर आपको इस लेख से फायदा पहुंचा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूले. और आपके इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं.

27 thoughts on “(फ्री में) गूगल से पैसे कैसे कमाए 2023 (लाखों रुपए महीने कमाए)”

  1. aapne google se paise kaise kamaye ke bare men bahut achchi tarah se samjhaye hain. ye post padh kar mujhe bahut achchha laga or bahut kuchh sikhne ko bhi mila thanks.

    Reply
    • आप हमारे बताए किसी एक तरीके पर लंबे समय तक निरंतर कार्य करें. आपको सफलता और पैसा दोनों मिलेगा.

      Reply

Leave a Comment