जिओ मार्ट क्या है ” देश की नई दुकान” – Jio Mart की पूरी जानकारी हिंदी में

Jio Mart In Hindi : नमस्कार साथियों आज हम इस लेख में Reliance Jio के नये business model यानि Retail Online Grocery Platform के रूप में जिओ मार्ट की बात विस्तार से करने वाले है.

इसीलिए हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Jio Mart क्या है, जिओ मार्ट Business Model और सामानों के लिए जियो मार्ट पर आर्डर कैसे करें? साथ ही आपको हम यह बताएं वालें है की जियो मार्ट distributor कैसे बनें?

तो चलिए शुरू करते है – Jio Mart Kya Hai In Hindi.

Jio Mart क्या है – What Is Jio Mart In HINDI

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने ई-कॉमर्स पोर्टल Jio Mart की शुरुआत दी है. Jio Mart के जरिए कोई भी ग्राहक Online से Offline ग्रॉसरी का सामान खरीद सकता हैं.

Jio Mart Kya Hai In Hindi

Jio Mart ने अपनी सेवाएं नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे क्षेत्रों में शुरू भी कर दी हैं और आने वाले समय में Jio Mart देशभर के अन्य शहरों में भी Jio Mart अपनी सेवाएं शुरू कर सकता है.

Reliance Jio ने JioMart को वेबसाइट और JioMart App दोनों तरीको से लांच कर दिया है. जिसकी मदद से आप किराना सामान और यानि Retail Online Grocery Product आसानी से घर बैठे आर्डर कर सकते है.

जिओमार्ट ने Facebook से जुड़ कर whatsapp के जरिये भी आर्डर लेना प्रारम्भ कर दिया है.

जिओ मार्ट Business Model क्या है?

Jio Mart का Business Model है वह O2O online के माध्यम से offline मॉडल पर आधारित है. जिसमें ग्राहक mobile App की मदद से अपने पास के विक्रेताओं (distributor) से सामान खरीद सकता है.

Jio Mart की Tagline क्या है?

Jio Mart का tagline slogan है – ” देश की नयी दुकान” (Desh Ki Nayi Dukaan)

Jio Mart की विशेषता क्या है?

जिओमार्ट भी Amazon Prime Now, Grofers और BigBasket की तरह ही एक Retail Online Grocery Platform ही है बस इसमें Retailer और Kirana दुकानदारों को यह अनुमति देता है, की वे अपने प्रोडक्ट को Online बड़े Brand के साथ बेच सकें.

  • जिओमार्ट आपको किसी भी Products की खरीद पर Free Home Delivery उपलब्ध करवाता है.
  • JioMart आपको Express डिलीवरी प्रदान करने का Promise करता है.
  • Jiomart पर आप बिना की सवाल जवाब के Return Product कर सकते है.
  • 50000 से भी ज्यादा Grocery प्रोडक्ट जिओमार्ट पर उपलब्ध है.

इसी लेख में आगे हम आपको बताने वाले है की How To Return Product On JioMart. इससे पहले जानते है की Jio Mart App को Download कैसे करें.

Jio Mart Application को Download कैसे करें

Jio Mart App को Download करने के लिए Playstore और iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.

जिओमार्ट को एंड्राइड मोबाइल में Download करने के लिए PlayStore पर जा सकते है. इसके अलावा आप जिओमार्ट को यहाँ से Download कर सकते है.

Jio Mart पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जैसा कि हमने आपको पहले बताया है की सबसे पहले Jio Mart App को Install करें.

इसके बाद जिओ मार्ट Application को Open करें.

Jiomart आपसे जो भी Permission मांगता है उसे Allow करें.

Jio मार्ट में Account बनाने के लिए आपको Profile आप्शन पर जाना है इसके बाद अपने Mobile Number से Sign Up करना है.

इसके बाद Jio Mart के द्वारा आपको OTP को Fill कर अपना नाम, पता, Payment Method और Delivery Address को डालकर submit कर देना है.

इसके अलावा आप JioMart App में अपन Gender, और Date Of Birth को submit कर सकते है.

आपका Registration Jio Mart में सफलतापूर्वक हो गया है. अब आप जिओमार्ट से खरीद करना शुरू कर सकते है.

  • Grocery
  • Jewelry
  • Fruits and Vegetables
  • Dairy & Bakery
  • Bath & Hand Wash
  • Staples
  • Snacks and Branded foods
  • Beverages
  • Personal Care
  • Home Care
  • Baby Care

अब हम जानते है की Jio Mart में सामानों के लिए Order कैसे करें?

Jio Mart में सामान का आर्डर कैसे करें – How To Order Product On Jio Mart

जिओ मार्ट से किसी भी सामान को मंगवाने के लिए आपको सबसे पहले जिओमार्ट app को इनस्टॉल कर इस पर account बनाना होगा. (जिसकी सारी प्रोसेस हमने आपको पहले बता दी है)

इसके बाद आपको जो भी सामान JioMart से आर्डर करना है उसे पसंद कर लेवें. इसके बाद Add To Card कर अपने आर्डर के लिए पेमेंट कर देवें या Cash On Delivery Book कर लेवें .

आपका आर्डर कन्फर्म होने पर आपको SMS द्वारा बता दिया जायेगा. यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप 7000370003 पर Whatsapp कर सकते है.

जिओमार्ट पर सामान कैसे बेचें?

Jio Mart पर सामान को बेचने के लिए आपको सबसे पहले जिओमार्ट Partner Program को Join करना होगा. यदि आप इसके पार्टनर प्रोग्राम पर खरे उतरते है तो आप आसानी से Jio Mart पर Product Sell कर सकते है.

जिओमार्ट पर सामान बेच कर आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है.

JioMart Distributor कैसे बनें?

JioMart Distributor बनकर बहुत से किराना व्यापारी फायदा ले रहे है और आने वाले समय में और भी बहुत JioMart Distributor जोड़ने वाला है.

JioMart का Distributor बनने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा तभी आप JioMart Distributor बन सकते है.

  • Jio Distributor बनने के लिए पार्टी को वर्तमान में प्रसिद्ध ब्रांड के साथ Distributor व्यवसाय करना चाहिए और JIO के साथ व्यापार करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा होना चाहिए.
  • इच्छुक फर्म के पास JIO के साथ व्यापार करने के लिए बुनियादी ढांचे और वित्त का वांछित स्तर होना चाहिए.
  • Distributor के पास बाजार में वांछित इक्विटी होनी चाहिए और खुदरा विक्रेताओं के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए.
  • स्थानीय बिक्री टीम को आरडीएस / Distributor के ऑनबोर्डिंग मानदंडों के अनुसार वितरक को मंजूरी देनी चाहिए.

इन सभी शर्तो का पालन कर आप JioMart Distributor आसानी से बन सकते है.

JioMart पर सामान को Return कैसे करें – How To Return Product On JioMart

JioMart पर आप कोई सामान मंगवाया है तो आप उसे आसानी से Return कर सकते है. क्यों की जिओमार्ट की यह Policy है की वह बिना किसी सवाल जवाब के आपके Product को Return कर आपका Refund दे सकें.

JioMart पर सामान को Return करने के लिए आप मंगवाए गये Order पर जाकर उसे Cancel, Return आसानी से कर सकते है.

JioMart Refund & Return नीति 2021

JioMart अपने ग्राहक को वेबसाइट और ऐप पर किए गए हर एक आदेश के लिए Product की सर्वोत्तम गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसलिए JioMart ‘कोई सवाल नहीं पूछा गया रिटर्न और रिफंड पॉलिसी’, जिसका अर्थ है कि ग्राहक डिलीवरी के समय प्रोडक्ट को वापस कर सकते हैं यदि वह Product सही की गुणवत्ता, ताजगी और माल की स्थिति सही नही हो.

JioMart के Product को डिलीवरी बॉय के साथ वापस ले लेंगे और ऑर्डर प्रीपेड है, उसी राशि / धन को खरीदारी के समय उपयोग किए गए भुगतान के उसी तरीके के माध्यम से आपको वापस कर दिया जाएगा. चाहे वह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट आदि से किया गया हो.

जिओ मार्ट क्या है?

Jio Mart एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिस पर आप घर बैठे सभी जरुरी घरेलु सामान दुकानदारों की मदद से आसानी से मंगवा सकते है. यह एक Grocery डिलीवरी सेवा है जो O2O पर आधारित है.

क्या JioMart की मदद से किसी भी सामान को घर बैठे मंगवा सकते है?

जी हाँ ! आप Jio Mart की मदद से किसी भी सामान को आसानी से घर बैठे मंगवा सकते है.

JioMart से सामान किसकी मदद से Order करें?

यदि आपको Jio Mart से सामान Order करना है तो आप JioMart App और JioMart वेब Portal का उपयोग करना होगा.

क्या जिओ मार्ट पर सामान Return किया जा सकता है?

जी हाँ, जिओ मार्ट से आपके द्वारा आर्डर किये गये सामान न पसंद आने पर आसानी से Return किया जा सकता है.

क्या जिओमार्ट पर आर्डर Return पर सवाल पूछा जायेगा?

नही, जिओमार्ट की पालिसी के अनुसार आप बिना किसी सवाल जवाब के सामान को return कर सकते है.

क्या जिओमार्ट पर अपना सामान बेच सकते है?

जी हाँ, आप जिओ मार्ट पर अपना सामान बेच सकते है बीएस आपको Jio पार्टनर प्रोग्राम को Join करना होगा.

क्या जिओमार्ट App Playstore पर उपलब्ध है?

जी हाँ, JioMart App इनस्टॉल करने के लिए Playstore पर उपलब्ध है.

निष्कर्ष – जिओमार्ट क्या है हिंदी में

जिओ मार्ट पर आप आसानी से किसी भी Grocery सामान को आसानी मंगवा सकते है और आपको पसंद न आये तो आसानी से Return भी कर सकते है.

दोस्तों इस लेख में हमने आपको jio Mart क्या है ” देश की नई दुकान” – Jio Mart की पूरी जानकारी हिंदी में (All About Jio Mart In Hindi) दी है.

यदि आपको Jio Mart Kya Hai In Hindi से जुड़ें कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट कर सकते है. आपके सवाल का हमें इंतजार रहेगा.

2 thoughts on “जिओ मार्ट क्या है ” देश की नई दुकान” – Jio Mart की पूरी जानकारी हिंदी में”

    • आप इस लिंक की मदद से जिओ मार्ट पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ सकते है. – https://merchant.jiomart.com/selfsignup/

      Reply

Leave a Comment