जिओ टीवी क्या है कैसे चलायें (Jio TV Kya Hai In Hindi)

Jio TV Kya Hai In Hindi– जब से मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Jio को लांच किया तब से भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नया परिवर्तन आया है. Jio ने इंटरनेट सस्ता देने के साथ कई ऐसे एप्लीकेशन भी लांच किये जिससे यूजर अपना मनोरंजन कर सकते हैं.

Jio Plateform की इन्हीं सर्विस में से एक Jio TV भी है जिसके द्वारा Jio यूजर अपने मोबाइल पर फ्री में 600 + टीवी चैनल देख सकते हैं. यह ऐप मनोरंजन से भरपूर है, आपको यहाँ मूवीज, टीवी सीरियल, धार्मिक चैनल और कई सारे स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jio TV के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं. इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि जिओ टीवी ऐप क्या है, Jio TV ऐप को डाउनलोड कैसे करें, Jio TV का इस्तेमाल कैसे करें और Jio TV की विशेषतायें क्या है.

तो अगर आप भी Jio TV के बारे में कम्पलीट जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढियें. तो चलिए शुरू करते हैं बिना देरी किये आज का यह लेख – जिओ टीवी कैसे चालू करें.

जिओ टीवी क्या है कैसे चलायें (Jio TV Kya Hai In Hindi)

Jio TV के बारे में जानकारी हिंदी में

App NameJio TV
App CategoryVideo Streaming
FounderMukesh Ambani
OwnerJio Platform
Launch Year2016
Service AreaIndia
PlatformAndroid &iOS

जिओ टीवी क्या है (Jio TV In Hindi)

Jio TV एक विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जो Jio यूजर को बिल्कुल फ्री में उनके मोबाइल पर 600 टीवी चैनल का एक्सेस प्रदान करती है. आप Jio TV पर मूवीज, टीवी सीरियल, समाचार, धार्मिक चैनल और विभिन्न स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Jio TV का इस्तेमाल आप हिंदी, अंग्रेजी और भारत की क्षेत्रीय भाषाओं समेत 15 भाषा में कर सकते हैं. Jio TV एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस को सपोर्ट करता है. Jio TV का इस्तेमाल करना मोबाइल फोन में टीवी चलाने जैसा है.

आपको बता दें Jio TV App केवल Jio यूजर के लिए उपलब्ध है, इसलिए Jio TV पर विडियो देखने के लिए आपके पास जिओ सिम का होना आवश्यक है. यदि आपके पास Jio की सिम है तो आप Google Play Store या Apple Store से Jio TV को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपने जिओ नंबर से Jio TV App में रजिस्टर करके टीवी चैनल देख सकते हैं. 

जिओ टीवी की शुरुवात कब हुई (History of Jio TV In Hindi)

Jio TV की शुरुवात साल 2016 में हुई जब Reliance Industries Limited ने Jio को लांच किया था. इसे LYF (Jio), LYF Digital Convergence Limited की डिजिटल शाखा से लॉन्च किया गया. JioTV का स्वामित्व Jio Plateform के पास है जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है.

Jio TV ने साल 2017 में वेब वर्शन को भी लांच किया था लेकिन किसी तकनीकी मुकदमेबाजी के मुद्दों के कारण इसे दो दिन में भी हटा दिया गया. आप केवल मोबाइल ऐप के रूप में  Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जिओ टीवी की विशेषतायें (Feature of Jio TV In Hindi)

Jio TV App की अनेक सारी बेहतरीन विशेषतायें हैं जिसके कारण यह एप्लीकेशन हर Jio यूजर को इतनी अधिक पसंद आती है. Jio TV की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में हमने नीचे आपको बताया है.

  • #1 Free to Use – अगर आप Jio सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो Jio TV App को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पसंदीदा टीवी चैनल Jio TV में देख सकते हैं.
  • #2 600 TV Channel – Jio TV का इस्तेमाल करना मोबाइल में TV चलाने जैसा है क्योंकि Jio TV आपको 600 से अधिक टीवी चैनल का एक्सेस प्रदान करता है जिसमें कलर्स, सोनी, स्टार स्पोर्ट्स, जी टीवी आदि के सभी चैनल मौजूद हैं.
  • #3 14 OTT Plateform – Jio TV अपने यूजर को 14 लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस प्रदान करता है. Jio TV पर आप Hotstar, Voot, ZEE5, Sony Liv समेत 14 लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
  • #4 7 Day Catch Up Service – Jio TV में 7 Day Catch Up Service की सुविधा जोड़ी गयी है, यानि कि आप एक हफ्ता पुराना कंटेंट भी देख सकते हैं.
  • #5 Live Streaming – Jio TV पर आप IPL मैच, क्रिकेट मैच, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी आदि पोपुलर स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. Jio TV का इस्तेमाल करने पर आपको लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग देखने के लिए किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है.
  • #6 HD Video Quality – Jio TV में 100 + ऐसे टीवी चैनल हैं जिन्हें कि आप HD विडियो quality में देख सकते हैं.
  • #7 Available for iOS & Android – Jio TV एंड्राइड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. आप अपने iPhone और एंड्राइड दोनों डिवाइस में Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • #8 Watch Anytime Anywhere – टीवी पर अपने पसंदीदा चैनल शो देखने के लिए इन्तजार करना पड़ता है क्योंकि टीवी पर सब कुछ फिक्स टाइम पर ही आता है. लेकिन Jio TV का इस्तेमाल करके आप कहीं भी और कभी भी अपने पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं.
  • #9 Set Reminder – Jio TV पर आप आने वाले अपने पसंदीदा शोज के लिए Reminder भी सेट कर सकते हैं, ताकि वह शो आपसे मिस ना हो सके.
  • #10 Mini Player – Jio TV में मिनी प्लेयर का भी feature मौजूद है, आप अपने मोबाइल पर कुछ अन्य कामों को करते हुए भी Jio TV में विडियो देख सकते हैं.
  • #11 Favorite List – Jio TV App में आप अपने पसंदीदा चैनल और शो की एक लिस्ट बना सकते हैं जिससे कि आप अपने पसंदीदा कंटेंट को एक ही जगह प्राप्त कर सकते हैं. आप चाहे तो अपनी Favorite List को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.
  • #12 Multi Language Support – Jio TV भारत की कई क्षेत्रीय भाषा को सपोर्ट करता है. आप 15 भाषाओं में Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नडा, मराठी, बंगाली, गुजराती आदि प्रमुख भाषाएं शामिल हैं.
  • #13 Music – Jio TV में अपने प्लेटफ़ॉर्म पर म्यूजिक सुनने की सर्विस भी दी है. आपको यहाँ पर म्यूजिक सेक्शन पर मिल जायेगा जहाँ से आप अपने पसंदीदा गानों को सुन सकते हैं.
  • #14 Play Game – Jio TV में Game का ऑप्शन भी मिलता है. यदि आप कुछ कंटेंट नहीं देखना चाहते हैं तो Jio TV पर गेम खेलकर भी अपना मनोरंजन कर सकते हैं.

जिओ टीवी को डाउनलोड कैसे करें (Jio TV Download Kaise Kare)

Jio TV App एंड्राइड और iOS दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है. आप Jio TV App को आसानी से Google Play Store और Apple Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो Google Play Store को ओपन करें और Jio TV लिखकर सर्च करें. इसके बाद आपको पहले ही नंबर पर Jio TV की ऑफिसियल ऐप मिल जायेगी, आप इसे डाउनलोड करके अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लीजिये और अगर आप iPhone यूजर हैं तो Apple Store से Jio TV App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

जिओ टीवी कैसे चलाये (Jio Tv Kaise Chalaye)

मोबाइल में Jio Tv चलाना बहुत ही आसान है बस इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें .

  • सबसे पहले Jio Tv App को डाउनलोड Playstore से डाउनलोड करें.
  • अब इनस्टॉल होने के बाद ओपन कर सभी परमीशन को Allow करें.
  • अब आपका Mobile Number डाल कर OTP सबमिट करें.
  • अब आपका जिओ टीवी चलने के तैयार है.
  • इसमें आप मूवी, टीवी शो, क्रिकेट इत्यादि फ्री में देख सकते है.

जिओ टीवी का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Jio TV In Hindi)

Jio TV का इस्तेमाल करना काफी आसान है. जब आप Jio TV को डाउनलोड कर लेते हैं तो अपने Jio नंबर से Jio TV App में Sign In कर सकते हैं और फिर Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Jio TV का इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसके होमपेज पर आपको अलग – अलग केटेगरी देखने को मिल जायेगी. आप जिस भी केटेगरी के कंटेंट देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर सकते हैं. Jio TV के होमपेज पर आपको निम्नलिखित ऑप्शन मिलते हैं –

  • Home – इस सेक्शन में आपको अलग – अलग केटेगरी के लाइव, ट्रेडिंग और पोपुलर कंटेंट देखने को मिलते हैं. आप जिस भी कंटेंट को देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करते देख सकते हैं.
  • Movies – इस सेक्शन में आपको अनेक सारी मूवीज देखने को मिल जाती हैं, आप अपनी पसंदीदा मूवीज पर क्लिक करके उसे देख सकते हैं.
  • Game – इस सेक्शन में आपको अनेक सारे गेम मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने खाली समय में खेल सकते हैं.
  • Music – जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया Jio TV पर आप म्यूजिक भी सुन सकते हैं. आप म्यूजिक सेक्शन पर क्लिक करके अपने मनपसंद गाने सुन सकते हैं.
  • TV Guide –  Jio TV के सबसे टॉप में आपको TV Guide का ऑप्शन मिलता है, आप यहाँ से अपने पसंदीदा टीवी चैनलों को सेलेक्ट करके उसमें चल रहे प्रोग्राम को देख सकते हैं. TV Guide के सामने आपको अलग – अलग केटेगरी देखने को मिलती हैं, आप जिस केटेगरी के चैनल देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके देख सकते हैं.

लैपटॉप या डेस्कटॉप में Jio TV का इस्तेमाल कैसे करें?

अभी रिलायंस ने Jio TV को लैपटॉप और डेस्कटॉप में इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान नहीं की है, आप केवल अपने एंड्राइड, Jio और iOS डिवाइस में ही Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन आप Bluestack जैसे एंड्राइड एमुलेटर को डाउनलोड करके लैपटॉप और डेस्कटॉप में भी Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bluestack के द्वारा लैपटॉप में Jio TV का इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप अपने web ब्राउज़र को ओपन करें और Bluestack लिखकर सर्च करें.
  • यहाँ पर आपको Bluestack की ऑफिसियल वेबसाइट Bluestack.com मिलेगी इसे ओपन कर लीजिये.
  • Bluestack की ऑफिसियल वेबसाइट में आपको डाउनलोड लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करके Bluestack को डाउनलोड कर लीजिये.
  • अब आप अपने लैपटॉप में Bluestack को इनस्टॉल कर लीजिये.
  • Bluestack में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और Jio TV App को सर्च करें.
  • Jio TV App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें.
  • इसके बाद Jio TV App में अपने जिओ नंबर से रजिस्टर करें.
  • अब आप Jio TV App का इस्तेमाल अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप पर कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर में Jio TV App का इस्तेमाल कर सकते हैं.

FAQs: Jio TV In Hindi

क्या जिओ टीवी का इस्तेमाल कंप्यूटर में किया जा सकता है?

जी नहीं, अभी Jio TV केवल एंड्राइड और IOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है. लेकिन आप Bluestack जैसे एंड्राइड एमुलेटर का उपयोग करके Jio TV का इस्तेमाल अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप में भी कर सकते हैं.

क्या एयरटेल यूजर Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी नहीं केवल Jio सिम के यूजर ही Jio TV का इस्तेमाल कर सकते है. Airtel या कोई अन्य Non Jio यूजर Jio TV का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

क्या टीवी पर जिओ टीवी फ्री है?

जी हाँ Jio सिम यूजर बिल्कुल फ्री में Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Jio TV पर कितने चैनल हैं?

मौजूद समय में Jio TV पर 600 से अधिक टीवी चैनल मौजूद हैं.

Jio TV का इस्तेमाल कितने भाषाओं में कर सकते हैं?

Jio TV का इस्तेमाल आप 15 भाषाओं में कर सकते हैं, यह ऐप हिंदी, इंग्लिश के अलावा 13 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

क्या जिओ टीवी ऐप पर आईपीएल देख सकते हैं?

जी हाँ आप Jio TV App पर आईपीएल, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल और अनेक सारे खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – जिओ टीवी क्या है हिंदी में पूरी जानकारी

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Jio TV क्या है, Jio TV का इस्तेमाल कैसे करें और Jio TV की विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी दी है. यदि आप भी फ्री में 14 OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को देखना चाहते हैं तो Jio TV App को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने Jio नंबर से रजिस्टर करके मुफ्त में प्रीमियम विडियो और लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि आपके इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा है तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment