Laptop Buying Guide India : आज के देनिक जीवन में लेपटॉप आवश्यकता बन चुका है लेपटॉप या कंप्यूटर खरीदे से पहले आप कुछ खास बातों का ध्यान रख कर अच्छा और सस्ता कंप्यूटर या लैपटॉप खरीद सकते हैं.
अगर आप लैपटॉप खरीदते समय इन मुख्य बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको बाद में पछतावा होगा कि यह कौन सा लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद लिया जो काफी महंगा और स्लो चल रहा है इसलिए दोस्तों मैं आपको आज कुछ टिप्स दे रहा हूं जिससे आप अच्छा सस्ता लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद सकते हैं।
दोस्तों ज्यादातर लोग ऑनलाइन वेबसाइट या शॉपिंग साइट से अपना मनपसंद लैपटॉप खरीदने कि सोचते हे परंतु वह कंफ्यूज हो जाते हैं की कौन -सा लैपटॉप खरीदूं क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बहुत सारे ऑप्शंस मिलते हैं उन्हें देख क्या सही है क्या गलत है, इसका चुनाव नहीं कर पाते।
आज मैं आपको ऐसे बहुत ही आसान तरीके बताने वाला हूं जिससे आप सही लैपटॉप या कंप्यूटर ख़रीद सकते हैं।
लैपटॉप खरीद देते समय इन चीजों का रखे ध्यान
- Processor
- RAM
- Storage
- Display
- Operating system
- Brand Service
1. Processor
लैपटॉप पर जितना भी काम होता है वह सब Processor से ही होता है। आजकल बाजार में इंटेल कंपनी के प्रोसेसर ज्यादा उपयोगी है.
इनमें से Atom, Celron, Pentium, Core i3, Core i5, Core i7 मुख्य है, इन सभी प्रोसेसर में से सबसे ताकतवर Core i7 है और सबसे कम Atom हैं।
अगर आप ज्यादा Heavy Gaming यूज करते हैं तो आपको इंटेल कोर i7 प्रोफ़ेसर लेना चाहिए यदि आप बेसिक या पर्सनल यूज़ के लिए लैपटॉप ख़रीद रहे हैं तो आप Intel Core i3 7th gen ख़रीद सकते हैं।
NEFT FULL FORM | NEFT क्या है और पैसे कैसे भेजें – हिंदी में
UPI क्या है और कैसे काम करता है?
WordPress Blogging Ke Liye Best Kyu Hai?
HTTP & HTTPS क्या है? इनका full form क्या होता है और HTTP और HTTPS में क्या अंतर है?
Most Important Android Apps For Youtuber
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के आसान तरीके 2020
Guest Post क्या है-Free में Guest Blogging कैसे करें-Hindi Guest Post Sites
Black Hat SEO in Hindi – Black Hat SEO Technique in Hindi 2021
2. RAM
मोबाइल की तरह लैपटॉप में भी RAM ज्यादा होगी तो ही अच्छी, छोटे-मोटे कामों के लिए 2 GB से लेकर 4 GB RAM सही है, वीडियो एडिटिंग के लिए 8 GB RAM ले सकते हैं।
एक लैपटॉप की रैम जितनी ज्यादा होगी उतनी ज्यादा एप्स आप एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
RAM के दो प्रकार होते हैं
DDR3 और DDR4
DDR3 यह धीमी काम करती हैं और ज्यादा पावर खाती है।
DDR4 यह ज्यादा काम करती है और कम पावर खाती हैं। मेरे हिसाब से यह बेस्ट हैं।
3. STORAGE
इंटरनल स्टोरेज के लिए HDD यानि हार्ड डिस्क ड्राइव थोड़ी धीमी होती हैं परन्तु यह SSHD और SSD DRIVE से काफ़ी सस्ती होती है।
आप अपने हिसाब से 500GB या 1TB साइज़ में इसे ले सकते हैं।
4. Display
वीडियो या गेमिंग के लिए लैपटॉप में अच्छी डिस्प्ले का होना जरुरी है आपको डिस्प्ले साइज 15 या 17 इंच ही लेना चाहिए और इसमें आपको फूल hd डिस्प्ले रेवुलशन ही बढ़िया होता है।
आप चाहे तो 15 इंच से कम का लैपटॉप ले सकते हैं क्योंकि इसे कहि पर भी ले जाने पर कोई दिक्कत नहीं आएगी।
5. Operating system
आजकल सबसे ज्यादा पॉपुलर windows 10 है, क्यों कि इसमें आपको ऑनलाइन अपडेट अपने आप मिल जाता है इसे अपडेट करने की जरुरत नहीं है यह अपने आप इंटरनेट से अपने हिसाब से अपडेट होता रहता है।
इन्हें भी पढ़े :-
5G kya hai || 5G तकनीकी भारत में कब आएगा? हिंदी में
Google Kya Hai? Google in hindi? Google ki Full Details Hindi me
A2 Hosting Review In Hindi 2021 – A2 होस्टिंग खरीदें 77% Discount के साथ
Gav Me Paise Kaise Kamaye – गाँव में पैसे कमाने के तरीके
पहली Blog Post कैसे लिखें जो Google पर Rank करें – पूरी जानकारी हिंदी में
BlueHost Hosting Review 2021 – Best web Hosting में BlueHost सबसे अच्छा है
Email Id (Gmail Id) कैसे बनाते है? Google Account बनाने का आसान तरीका
GeneratePress Theme Review in Hindi 2021–Best WordPress Theme For Blogger
Most Important Android Apps For Youtuber
Blogger Vs WordPress in Hindi~Which is Better कौन सा Platform बेहतर है? जानिए अंतर
6. Brand Service
दोस्तों लैपटॉप खरीद ते समय ब्रांड सर्विस देखना बहुत ही जरूरी है आजकल सबसे पॉपुलर ब्रांड dell, hp, और Asus है। dell लैपटॉप की सर्विस काफी ज्यादा अच्छी हे और hp लैपटॉप की बैटरी ज्यादा चलती है asus लैपटॉप काफी प्रीमियम लुक में आता है।
मेरे पास जो लैपटॉप हैं वह Dell का है जो काफी अच्छा है इसमें intel core i3 7th gen का प्रॉसेसर है और RAM 4GB है तथा डिस्प्ले फुल HD है। इसकी बैटरी 5 घण्टे चलती है।
दोस्तों मेरी इस पोस्ट Laptop Buying Guide India – लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? में कोई कमी है तो कृपया कमेंट बॉक्स में मुझे सुझाव जरूर दें और यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शेयर जरुर करें, आपके सहयोग की मुझे आवश्यकता है।
नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और मुझे इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. साथ ही techshole.com का Owner हु इस Blog पर में Blogging और Earn Money Online इत्यादि इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में शेयर करता हु! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद .

बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दी है धन्यवाद।
thanks and keep visiting