मैक एड्रेस क्या है इसके प्रकार, कंप्यूटर का मैक एड्रेस कैसे पता करें (MAC Address in Hindi)

MAC Full Form Kya Hai In Hindi: अगर आपको टेक्नोलॉजी में रूचि है तो अनेक सारे ऐसे टर्म होते हैं जिनके बारे में अनेक लोगों को पता नहीं होता है पर ये बहुत काम के होते हैं. उन्हीं में से एक टर्म है MAC Address जो कि हर एक नेटवर्किंग डिवाइस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

लेकिन क्या आप जानते हैं MAC Address क्या है, मैक एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं, मैक एड्रेस की विशेषताएं, मैक एड्रेस के उपयोग तथा मैक एड्रेस और IP एड्रेस में क्या अंतर है. अगर आप इन सब सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें. साथ में ही आपको इस लेख में जानने को मिलेगा कि आप कैसे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के मैक एड्रेस का पता कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और शुरुवात से जानते हैं मैक एड्रेस क्या होता है इन हिंदी

मैक एड्रेस क्या है (What is MAC Address in Hindi)

MAC Address (एमएससी एड्रेस) एक Physical Address होता है जो किसी भी नेटवर्क पर प्रत्येक डिवाइस की विशिष्ट रूप से पहचान करता है. दो नेटवर्क वाले उपकरणों के बीच communication करने के लिए हमें IP address और MAC address की जरुरत होती है. यह दोनों एड्रेस assigned किये जाते हैं NIC (Network Interface card) को जिसे इन्टरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है.

मैक एड्रेस क्या है इसके प्रकार और कंप्यूटर का मैक एड्रेस कैसे पता करें (MAC Address in Hindi)

MAC Address मीडिया एक्सेस कंट्रोल के लिए भी होता है इसे हार्डवेयर एड्रेस या फिजिकल एड्रेस के नाम से भी जाना जाता है. MAC Address globally एक यूनिक एड्रेस होता है मतलब कि किसी भी दो डिवाइस का मैक एड्रेस Same नहीं हो सकता है.

MAC Address 12 अंकों तथा 48 बिट लम्बा होता है. जिसमें से पहले 24 बिट्स का उपयोग OUI (ऑर्गनाइजेशन यूनिक आइडेंटिफ़ायर) के लिए किया जाता है, और 24 बिट्स NIC/vendor-specific के लिए होते हैं.

MAC Address को manufacturing के दौरान डिवाइस के vendor के द्वारा प्रदान किया जाता है जिसे ideally बदला नहीं जा सकता है.

MAC Address Full Form in Hindi

MAC Address का फुल फॉर्म Media Access Control Address और हिंदी में “मीडिया एक्सेस कण्ट्रोल” होता है.

मैक एड्रेस के प्रकार (Type of MAC Address in Hindi)

MAC Address मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं –

  • Unicast MAC Address (यूनीकास्ट मैक एड्रेस)
  • Multicast MAC Address (मल्टीकास्ट मैक एड्रेस)
  • Broadcast MAC Address (ब्रॉडकास्ट मैक एड्रेस)

#1 – Unicast MAC Address (यूनीकास्ट मैक एड्रेस)

 प्रत्येक नेटवर्क पर एक विशिष्ट NIC को represent करता है, इसका उपयोग एक डिवाइस से एक ही डेस्टिनेशन डिवाइस में डेटा फ्रेम को भेजने के लिए किया जाता है.

#2 – Multicast MAC Address (मल्टीकास्ट मैक एड्रेस)

Multicast MAC Address का इस्तेमाल एक डिवाइस से नेटवर्क के किसी एक ग्रुप को डेटा फ्रेम Send करने के लिए किया जाता है. Multicast एड्रेस सोर्स डिवाइस को डेटा फ्रेम को कई डिवाइस या एनआईसी में ट्रांसमिट करने में सक्षम बनाता है.

#3 – Broadcast MAC Address (ब्रॉडकास्ट मैक एड्रेस)

Broadcast MAC Address का उपयोग नेटवर्क के सभी होस्ट को डेटा फ्रेम Send करने के लिए किया जाता है. यह एक नेटवर्क के भीतर सभी उपकरणों को represent करता है.

मैक एड्रेस की विशेषताएं (Feature of MAC Address in Hindi)

MAC Address की प्रमुख विशेषताएं निम्न हैं –

  • MAC Address OSI मॉडल के डेटा लिंक लेयर पर काम करता है.
  • प्रत्येक डिवाइस का MAC Address यूनिक होता है.
  • MAC Address 12 अंकों और 48 बिट का कोड होता है. जिसमें 24 बिट का इस्तेमाल OUI (ऑर्गनाइजेशन यूनिक आइडेंटिफ़ायर) के लिए किया जाता है, और 24 बिट्स NIC के लिए किया जाता है.
  • मैक एड्रेस को प्रत्येक डिवाइस पर हेक्साडेसिमल प्रारूप में दर्शाया जाता है जिसमें 0 से 9 और a से f तक का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि 00:0a:91:7d:67:11.
  • मैक एड्रेस 6 ब्लॉक में बंटा होता है और प्रत्येक ब्लॉक कोलन (:) सिंबल द्वारा अलग होता है.

मैक एड्रेस के उपयोग (Uses of MAC Address in Hindi)

मैक एड्रेस के अनेक उपयोग होते हैं जैसे कि –

  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नेटवर्किंग डिवाइस एक दुसरे से MAC Address के द्वारा ही कनेक्ट रहते हैं.
  • अगर आपका लैपटॉप कहीं खो जाता है तो आप मैक एड्रेस के द्वारा अपने लैपटॉप को ट्रैक कर सकते हैं.
  • अगर आप ISP (इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर) से इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो ISP आपके मैक एड्रेस को Block कर देते हैं जिससे कि आप इन्टरनेट एक्सेस नहीं कर पायेंगे.
  • नेटवर्क में किसी भी डिवाइस को MAC Address के द्वारा ही पहचाना जाता है.

अपने कंप्यूटर का मैक एड्रेस कैसे पता करें

अगर आप अपने कंप्यूटर का MAC Address पता करना चाहते हैं तो निम्न Step को Follow करें.

Step 1 – सबसे पहले कंप्यूटर के सर्च बार में Control Panel  लिखकर सर्च करें और Control Panel  को ओपन कर लीजिये.

 कंप्यूटर के सर्च बार में Control Panel  लिखकर सर्च करें

Step 2 – इसके बाद Network and Sharing Center वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Network and Sharing Center वाले विकल्प पर क्लिक करें

Step 3 – अब आपने जिस नेटवर्क से अपने कंप्यूटर को कनेक्ट किया है उस पर क्लिक करें और आपके सामने एक Pop-up विंडो open हो जायेगी जिसमें आपको नीचे Detail पर क्लिक करना है. (नीचे चित्र देखें)

computer Network Mac Address

Step 4 – Detail पर क्लिक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर का MAC एड्रेस या Physical Address देख सकते हैं.

  • Control Panel  – Network and Sharing Center – Click Connected Network – Details – Find Your MAC Address

अपने मोबाइल का मैक एड्रेस कैसे पता करें

जिस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर के मैक एड्रेस का पता कर सकते हाँ उसी प्रकार से मोबाइल के मैक एड्रेस का भी पता कर सकते हैं. अपने मोबाइल में मैक एड्रेस का पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें.

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाएँ.

Step 2 – More Setting वाले option में जाएँ और About Phone वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Step 3 – Status वाले Option पर क्लिक करें.

Step 4 – Status वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल में WiFi MAC Address देख सकते हैं.

  • Setting – More Setting – About Phone – Status  – Find Your MAC Address

MAC Address और IP Address में अंतर

MAC Address और IP Address के बीच अंतर को नीचे सारणी के द्वारा बताया गया है.

मैक एड्रेस (MAC Address)आईपी एड्रेस (IP Address)
MAC Address का फुल फॉर्म Media Access Control होता है. IP Address का फुल फॉर्म Internet Protocol होता है.
MAC Address नेटवर्क डिवाइस के निर्माता प्रदान करते हैं.IP Address को इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर प्रदान करते हैं.
MAC Address 6 बाईट (48 बिट) का होता है जिसे हेक्साडेसिमल फॉर्मेट में लिखा जाता हैIPv4 एड्रेस 4 बाईट और IPv6 एड्रेस 8 बाईट का होता है जिसे डेसीमल फॉर्मेट में लिखा जाता है.
यह एक फिजिकल एड्रेस होता है जिसके द्वारा किसी डिवाइस को नेटवर्क के अन्दर पहचाना जाता है.यह एक लॉजिकल एड्रेस होता है जिसके द्वारा डिवाइस को इन्टरनेट में पहचाना जाता है.
MAC Address का इस्तेमाल Broadcasting के लिए किया जाता है.IP Address का इस्तेमाल Multicasting और Broadcasting के लिए किया जाता है.
Difference between MAC Address and IP Address In Hindi

MAC Address से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

मैक एड्रेस क्या होता है?

मैक एड्रेस किसी डिवाइस का एक यूनिक फिजिकल एड्रेस होता है जिसके द्वारा नेटवर्क में डिवाइस को पहचाना जाता है.

मैक एड्रेस का फुल फॉर्म क्या होता है?

MAC Address का फुल फॉर्म Media Access Control होता है.

मैक एड्रेस का क्या काम होता है?

किसी भी नेटवर्क में डिवाइस को पहचानने के लिए मैक एड्रेस का इस्तेमाल किया जाता है. मैक एड्रेस के द्वारा भी डेटा सही डिवाइस में पहुँच पाता है.

मैक एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं?

मैक एड्रेस 3 प्रकार के होते हैं Unicast, Multicast और Broadcast.

इन्हें भी पढ़े 

आपने सीखा: मैक एड्रेस क्या है हिंदी में

इस लेख के माध्यम से हमने आपको MAC Address Kya Hai In Hindi, मैक एड्रेस के उपयोग, विशेषताएं और अपने डिवाइस का मैक एड्रेस का पता कैसे करें इन सब की विस्तृत जानकारी प्रदान की है. इस लेख को पढ़कर आपको MAC Address के बारे में उपयुक्त जानकरी प्राप्त हुई होगी.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे हर लेख की तरह ही यह लेख भी पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Techshole इंडिया की Best हिंदी ब्लॉग में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है. यहाँ इस ब्लॉग पर हम Blogging, Computer, Tech, इंटरनेट और पैसे कमाए से सम्बन्धित लेख साझा करते है.

Leave a Comment