मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क क्या है | MAN Network in Hindi

MAN Full Form in Hindi: आज के इस लेख में हम आपको कंप्यूटर में उपयोग होने वाले नेटवर्क एक सबसे महत्वपूर्ण प्रकार MAN (Metropolitan Area Network) के बारे में बताने वाले हैं. पिछले लेख में हमने आपको LAN के बारे में पूरी जानकारी दी थी.

इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि MAN Network क्या है, MAN के उदाहरण, MAN के प्रकार, MAN कैसे काम करता है, MAN की विशेषताएं, MAN के उपयोग कहाँकहाँ होते हैं , MAN के फायदे और नुकसान क्या हैं.

हम कोशिस करेंगे कि आपको इस लेख में MAN के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करवाई जाए. तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं MAN क्या होता है हिंदी में.

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क क्या है (What is MAN in Hindi)

MAN जिसका कि पूरा नाम Metropolitan Area Network है यह नेटवर्क यानि इंटरनेट का एक ऐसा प्रारूप है जो किसी शहरों में फैले रहते हैं. MAN 50 से 70 किलोमीटर तक के क्षेत्र में फैले हो सकते हैं.

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क क्या है (What is MAN Full Form in Hindi)

जिस प्रकार से Local Area network एक बिल्डिंग तक ही सीमित रहता है लेकिन MAN पुरे शहर को कवर करता है. एक शहर में जितने भी कॉलेज, हॉस्पिटल, स्कूल आदि होते हैं वे MAN के द्वारा ही एक दुसरे से कनेक्ट रहते हैं. अर्थात MAN के इस्तेमाल से हम दो LAN को भी आपस में जोड़ सकते हैं.

MAN को मीडियम नेटवर्क भी कह सकते हैं, क्योंकि यह LAN से तो बड़ा होता है लेकिन Wide Area Network की तुलना में छोटा होता है. MAN में डेटा ट्रान्सफर करने की स्पीड WAN से अधिक होती है, MAN में डेटा ट्रान्सफर की स्पीड 10 से लेकर 100 Mbps तक हो सकती है.

MAN में फाइबर ऑप्टिक्स केबल के द्वारा दो या दो से अधिक डिवाइस को आपस में जोड़ा जाता है, ये केबल बहुत महंगे होते हैं. MAN को स्थापित करना भी एक जटिल प्रक्रिया है. आम बोलचाल में MAN को मेन भी कहा जाता है.

MAN Network image
मान नेटवर्क का चित्र

MAN का पूरा नाम (MAN Full Form in Hindi)

MAN का Full Form “Metropolitan Area Network” है. जिसका हिंदी में मतलब “महानगर क्षेत्र नेटवर्क” होता है.

MAN के उदाहरण (Example of MAN)

MAN के कुछ उदाहरण निम्न हैं –

  • केबल संचालक जो कि इन्टरनेट सर्विस प्रदान करते हैं
  • टीवी नेटवर्क
  • लैंडलाइन सर्विस

MAN के प्रकार (Type of MAN in Hindi)

निम्नलिखित तीन अलग-अलग प्रकार के मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क का उपयोग किया जाता है–

#1 – Fiber distribution data interface (FDDI)

यह MAN को स्थापित करने की सबसे आम तकनीकी है. इस प्रकार का MAN बनाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसे Fiber distribution data interface कहते हैं. यह नेटवर्क हजारों यूजर को आपस को जोड़ सकता है. FDDI का उपयोग डेटा ट्रांसफर मानक के रूप में किया जाता है जिसे लगभग 200 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

#2 – Asynchronous transfer mode (ATM)

ATM तकनीकी real-time data transmission की सुविधा के लिए डिजिटल ट्रांसफर की एक तकनीक है जिसे कि 1980 में विकसित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ऑडियो, विडियो की गुणवत्ता को बढ़ाना था.

#3 – Switch Multi-Megabit Data Service (SMDS)

SMDS डेटा ट्रांसफर के लिए तकनीक को refers करता है जिसमें डेटा कनेक्शन रहित सेवा (connectionless service) के माध्यम से ट्रान्सफर होता है. इसका इस्तेमाल LAN को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता था. इस तकनीकी को 1990 में विकसित किया गया था.

MAN में प्रयोग होने वाली तकनीकी (How Does MAN work in Hindi)

आमतौर पर, फाइबर ऑप्टिक्स का उपयोग करके एक MAN नेटवर्क स्थापित किया जाता है. नेटवर्क को राउटर और स्विच द्वारा डिज़ाइन किया जाता है.

एक स्विच एक पोर्ट होता है जो कि आमतौर पर data filtration को मैनेज करने के लिए फ्रेम के रूप में संचालित होता है. प्रत्येक स्विच डुअल-पोर्ट होता है, एक ओर यह डेटा को फ़िल्टर करता है तो दूसरी ओर कनेक्शन को संभालता है. नेटवर्क संचार को आसान बनाने का एक अन्य उपकरण राउटर का इस्तेमाल किया जाता है

MAN की विशेषताएं (Feature of MAN)

MAN की कुछ विशेषता निम्न प्रकार है –

  • MAN बड़े महानगरों में फैले रहते हैं.
  • MAN की मदद से दो LAN को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं.
  • MAN को बनाने के लिए फाइबर ऑप्टिक्स केबल का इस्तेमाल किया जाता है.
  • MAN में डेटा ट्रान्सफर की स्पीड उच्च होती है.
  • MAN में स्विच, मॉडेम और राऊटर के द्वारा Multiple LAN Connection बनाये जा सकते हैं.

MAN के उपयोग (Uses of MAN in Hindi)

MAN का इस्तेमाल निम्न स्थानों में किया जाता है –

  • विश्वविद्यालय परिसर
  • हवाई अड्डों
  • सार्वजनिक लाइब्रेरी
  • अस्पताल
  • केबल टेलीविज़न
  • स्कूल और कॉलेज के विभिन्न ब्रांच में

MAN के फायदे (Advantage of MAN in Hindi)

MAN के कुछ फायदे इस प्रकार हैं –

  • WAN की तुलना में MAN की डेटा ट्रान्सफर करने की स्पीड बहुत उच्च होती है. MAN में 1000 Mbps तक डेटा की गति हो सकती है.
  • MAN की रेंज LAN की तुलना में अधिक होती है.
  • MAN की मदद से इन्टरनेट शेयर कर सकते हैं जिससे कि कई लोग एक साथ हाई स्पीड इन्टरनेट का फायदा उठा सके.

MAN के नुकसान (Disadvantage of MAN in Hindi)

MAN नेटवर्क के कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • WAN की तुलना में MAN छोटा नेटवर्क है, इसकी मदद से केवल 1 या 2 शहरों को आपस में जोड़ सकते हैं.
  • LAN की तुलना में MAN को स्थापित करना जटिल है.
  • MAN में इस्तेमाल होने वाली फाइबर ऑप्टिक्स केबल महंगी होती है जिससे कि MAN को विकसित करने में खर्चा भी अधिक लगता है.
  • MAN बड़ा नेटवर्क है जिसमें कि केबल के द्वारा डिवाइस आपस में कनेक्ट रहते हैं, इसलिए MAN को बनाने में अधिक केबल की जरुरत पड़ती है.
  • MAN को प्रबंधन करना जटिल है, एक Skill वाला व्यक्ति कि MAN को मैनेज कर सकता है.

इन्हें भी पढ़े 

MAN से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न

MAN का फुल फॉर्म क्या होता है?

MAN का फुल फॉर्म Metropolitan Area Network है जिसे हिंदी में महानगर क्षेत्र नेटवर्क कहते हैं.

MAN की रेंज कितनी होती है?

MAN को 5 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर तक के एरिया में स्थापित किया जा सकता है.

क्या MAN सबसे बड़ा नेटवर्क है?

जी नहीं MAN सबसे बड़ा नेटवर्क नहीं है, MAN से बड़ा नेटवर्क WAN है. लेकिन MAN LAN की तुलना में बड़ा नेटवर्क है.

MAN का उदाहरण क्या है?

MAN का सबसे बढ़िया उदाहरण टेलीफोन कंपनी नेटवर्क का वह भाग है जो किसी शहर में टीवी नेटवर्क प्रदान करवाती हैं.

आपने सीखा: मान नेटवर्क क्या है हिंदी में

इस लेख के माध्यम से हमने आपको MAN Network Kya Hai In Hindi के बारे में अच्छी प्रकार से समझाने की कोशिस की है. अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप इतना समझ सकते हो कि MAN एक प्रकार का नेटवर्क है जो कि एक भौगोलिक क्षेत्र में फैला रहता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख जरुर पसंद आया होगा. अगर आप इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक लेख पढना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग Techshole में आते रहिये.

Leave a Comment