MemeChat App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए | Meme Chat Keyboard App

MemeChat App से पैसे कैसे कमाएआज के समय में लोग अपने मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर फनी वीडियोस और memes देखना बहुत पसन्द करते है.

आज हम आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप Memes बना कर पैसे भी कमा सकते है, उस एप्लीकेशन MemeChat App. इस एप्लीकेशन पर आप memes देखने के साथ साथ Memes बना कर पैसे भी कमा सकते है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की MemeChat App एक अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प है.

यदि आप भी MemeChat App पर memes बना कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि MemeChat App क्या है, MemeChat App पर अकाउंट कैसे बनायें, MemeChat App पर पैसे कैसे कमायें, MemeChat App को कैसे इस्तेमाल करें, MemeChat App से पैसे कैसे निकालें यह सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको मिलने वाली है. तो चलिए शुरू करते हैं – Meme Chat Keyboard Se Paise Kaise Kamaye.

MemeChat App क्या है इससे पैस कैसे कमाए – Meme Chat Keyboard

MemeChat App Review in Hindi 

मुख्य बिंदु  विवरण 
 एप्लीकेशन का नाम MemeChat: Meme. Keyboard, News
 कैटेगरी  सोशल मीडिया 
 प्ले स्टोर रेटिंग  4.2 star/5 Star 
 कुल डाउनलोड  10 लाख से अधिक 
 लॉन्च डेट   05 जुलाई 2017 
  ऑफर्ड बाई   Meme Chat Pvt. Ltd
MemeChat App in hindi

MemeChat App क्या है (What Is MemeChat In Hindi)

MemeChat App एक सोशल प्लेटफार्म है जहाँ पर Memes देख कर मनोरंजन कर सकते हैं, साथ में ही यहाँ पर आप Meme बना कर पैसे भी कमा सकते है

MemeChat App के के फाउंडर काइल फर्नान्डेस हैं, जिन्होंने MemeChat App को 05 जुलाई 2017 में प्ले स्टोर पर रिलीज़ किया, इसके Meme Chat Pvt. Ltd. द्वारा संचालित किया जाता है.

MemeChat App वर्तमान समय में एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर MemeChat App को 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, इसकी रेटिंग पर 4.2 स्टार की है, जिसे 31 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. 

MemeChat App पर आप memes बना कर अच्छे पैसे कमा सकते है. MemeChat App सुरक्षित एप्लीकेशन है, यहाँ  पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं की जाती है.

मीम चैट कीबोर्ड क्या है (MemeChat Keyboard In Hindi)

MemeChat Keyboard एक प्रकार का मीम कीबोर्ड है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको MemeChat App की सेटिंग में जाकर इस कीबोर्ड को Enable करना है.

इस मजेदार कीबोर्ड का उपयोग आप Instagram, Whatsapp और Facebook में चैटिंग के दौरान कर सकते है. इस कीबोर्ड में आप किसी भी प्रकार के meme को सर्च कर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है.

MemeChat App पर अकाउंट कैसे बनाए

यदि आप भी Memes बना कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी MemeChat App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं, जिसके लिए आपको निम्न आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1- सबसे पहले आपको MemeChat App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है. अब एप्लिकेशन को ओपन कर लें. 

Step 2- यदि आपका MemeChat App पर पहले से अकाउंट है तो आप सीधे Login पर क्लिक कर सकते हैं, लेकिन यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं तो आपको अपने मोबाइल नम्बर या Gmail Id से sign up कर लेना है. 

Step 3- यदि आप मोबाइल नम्बर से Sign up करते है तो आपको अपना मोबाइल नम्बर भर कर Get OTP के option पर क्लिक कर लेना है, OTP ऑटो वेरिफाई हो कर आप Next स्टेप में पहुँच जाओगे. 

Step 4- अब आपको यहाँ पर अपना नाम भर कर Continue के option पर क्लिक कर लेना है. (यहाँ पर आपको अपना unique नाम भरना पड़ता है आप अपने नाम के आखरी में कुछ भी नम्बर Add कर अपने नाम को unique बना सकते हैं).

Step 5- इसके बाद आपको Make Memes & Make money के option पर क्लिक कर लेना है. 

अब MemeChat App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो गया है, अब आप Memes बना कर पैसे कमा सकते हैं. 

MemeChat App से पैसे कैसे कमाए – MemeChat App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी विभिन्न प्रकार के Meme सोशल मीडिया पर शेयर करते है और आपको नए – नए Meme बनाना पसंद है तो आप भी MemeChat App पर memes बना कर पैसे कमा सकते हैं.

MemeChat App पर memes बना कर पैसे कमाने के लिए आपको निम्न कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1- सबसे पहले आपको App में बने प्लस के option पर क्लिक कर लेना है. 

meme chat app upload

Step 2- अब आपको Upload Memes के option पर क्लिक कर लेना है. 

Step 3- इसके बाद आपको जिस Template पर memes बनाना है उसे सेलेक्ट कर लेना है. 

memechat app templates

Step 4- अब आपको Template पर टेक्स्ट लिख देना है जिससे आपका memes funny लगे. Text add करने के लिए आपको Text के option पर क्लिक कर लेना है, यहाँ पर आप Text का रंग भी बदल सकते हैं. 

Step 5- अब आपको memes पोस्ट करने के लिए आपको तीर के option पर क्लिक कर लेना है. 

Step 6- इसके बाद आपको caption में कुछ भी लिख सकते हैं. 

Step 7- अब आपको memes की कैटेगरी को चुनना है, उसके लिए Select Category के option पर क्लिक कर लें. यहाँ पर आपके memes की कैटेगरी के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं. 

Step 8- अब आपको post के option पर क्लिक कर लेना है. इसके बाद आपको Send for approval के option पर क्लिक कर लेना है, अब आपका memes approval के लिए चला जायेगा. 

अब आपका post approve होने के बाद आपको पैसे आपके Memes Chat अकाउंट में मिल जायेंगे. 

MemeChat App को कैसे इस्तेमाल करें

MemeChat App को इस्तेमाल करना बहुत आसान है यहाँ पर आपको निम्न ऑप्शन दिए होते हैं-

Home होम के ऑप्शन पर आपको Memes दिखाई देते हैं, आप यहाँ पर नए नए memes पढ़ कर मनोरंजन कर सकते हैं, यहाँ पर आपको अलग अलग केटेगरी के memes मिल जायेंगे।

Videosयहाँ पर आप फनी वीडियोस देख कर मनोरंजन कर सकते है. 

Addयह प्लस के निशान पर क्लिक करके आपको निम्न ऑप्शन मिल जायेंगे 

  • Requested Task- यहाँ पर आप नए टास्क को देख सकते हैं, साथ में यहाँ पर आपका wallet की जानकारी भी दिखाई देती है. 
  • Upload Video- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप वीडियोस अपलोड कर सकते है. 
  • Upload Meme- यहाँ पर आप नए Memes बना कर अपलोड कर सकते है. 
  • MemeChat Keyboard- इसकी मदद से आप नए memes बना सकते हैं. 
  • Upload Template- इसके मदद से आप गूगल से नए Template अपलोड कर सकते है. 
  • Leaders- यहां पर आप MemeChat App से जिन्होंने सबसे ज्यादा पैसे कमाएँ हैं उनकी लिस्ट देख सकते हो. 
  • Dark Mode- यहां पर आपको Dark Mode का ऑप्शन भी मिल जाता है. 

Groups  यहाँ पर आप नए ग्रुप्स से जुड़ कर memes या फनी वीडियोस देख सकते है. 

My Profile यहाँ पर आप अपनी प्रोफाइल को देख सकते हैं और यहाँ से आप अपनी प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते हैं. 

MemeChat App से पैसे कैसे निकालें

यदि अपने MemeChat App पर memes बना कर पैसे कमाएं हैं और आप कमाई हुई राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको प्लस के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और Requested Tasks पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपको अपडेट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, इसके बाद आपको Update Bank/ PayTM details के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको खाताधारक का नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नम्बर, IFSC कोड और अपना कॉन्टैक्ट नम्बर भर कर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भी अपडेट करनी होती है जैसे, आपका नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, Gender, City, Occupation और कॉन्टैक्ट नम्बर भर कर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको Withdraw MC’s के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपकी withdraw रिक्वेस्ट चली जाएगी, इसके 3 से 5 दिनों के अंदर पैसे आपके द्वारा रजिस्टर बैंक अकाउंट में आ जाते है. यहां पर 1 MC का मतलब 1 रूपया होता है. 

MemeChat App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Meme बनाकर पैसे कमाने वाली एप्प कौन सा है?

MemeChat App के द्वारा आप Meme बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

MemeChat App से पैसे बैंक अकाउंट में आने में कितना समय लगता है?

MemeChat App से पैसे बैंक अकाउंट में आने तक कम से कम 3 से 5 Business Day का समय लगता है.

MemeChat App के फाउंडर कौन हैं?

MemeChat App के फाउंडर Kyle Fernandes हैं.

MemeChat App किस देश की एप्प है?

MemeChat App एक भारतीय एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज के विजेताओं में से एक है.

निष्कर्ष:- MemeChat App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में 

यह लेख पूरा पढ़ने के  के बाद MemeChat App के बारे में आपको बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, इस लेख में हमने आपको बतया है कि MemeChat App पर अकाउंट बना कर पैसे कैसे कमाएं. यदि आप भी MemeChat App पर मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आप भी MemeChat App को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख MemeChat App से पैसे कैसे कमायें जरुर पसंद आया होगा. यदि आपको यह लेख पसन्द आया तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

2 thoughts on “MemeChat App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए | Meme Chat Keyboard App”

Leave a Comment