Meme क्या है कैसे बनाए और पैसे कमाए – Meme Se Paise Kaise Kamaye

Meme Se Paise Kaise Kamaye – आप दिन भर में जब भी सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते होंगे तो आपने बहुत सारे मजेदार हंसाने वाले meme जरुर देखे होंगे. ये Meme आपका मनोरंजन करते हैं और आपको हंसाते हैं. लेकिन अगर आपके पास एक Creative दिमाग है तो आप भी meme बना सकते हो और meme बनाकर पैसे कमा सकते हो.

वर्तमान समय में दुनियाभर में meme बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं, जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा है वह मीम देखकर अपना मनोरंजन जरुर करता है. इसलिए इस दौर में मीम बनाकर पैसे कमाना ज्यादा कठिन नहीं है.

यदि आपको एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाना है तो इस लेख के बाद आप इस लेख को पढ़ सकते है – Best पैसा कमाने वाला एप्प

अगर आप भी मीम बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें, इस लेख में हमने आपको Meme से पैसे कैसे कमाए के बारे में Step wise पूरी जानकारी प्रदान की है. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं Meme क्या होते हैं.

Meme क्या है कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाए – Meme Se Paise Kaise Kamaye

Meme क्या है (What Is Meme In Hindi)

किसी इमेज या छोटे विडियो क्लिप को Edit करके मजेदार और हास्यास्पद बनाने को Meme कहा जाता है. Meme इमेज, विडियो, टेक्स्ट या Gif के Form में होते हैं.

अक्सर meme के माध्यम से किसी बड़े राजनेता या सेलेब्रिटी या किसी जाने माने व्यक्ति पर टिपण्णी की जाती है जो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं. सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ने से meme बहुत तेजी से वायरल होते हैं.

अधिकतर meme Trending Topic पर बनाये जाते हैं जिससे कि meme और अधिक लोकप्रियता हासिल करते हैं. लोग लाखों – करोड़ों की संख्या में meme को like, share करते हैं. वैसे अधिकतर meme मनोरंजन के लिए बनाये जाते हैं पर कुछ meme समाज को विशेष संदेश देने के लिए भी बनाए जाते हैं.

कुल मिलाकर कहें तो meme एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा लोग अपने विचारों को स्टिकर, इमेज या विडियो क्लिप का इस्तेमाल करके दुसरे लोगों तक पहुंचाते हैं.

Meme कैसे बनाए – Meme Kaise Banaye

इंटरनेट पर आपको Meme बनाने के लिए अनेक टूल और वेबसाइट मिल जायेंगी जहाँ से आप meme बना सकते हैं. इस लेख में हमने आपको एक भरोसेमंद मीम बनाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया है.

  • सबसे पहले आप इस वेबसाइट को Open कर लीजिये – https://imgflip.com/memegenerator
  • इसके बाद इसमें Login कर लीजिये.
  • Make a Meme पर क्लिक करें.
  • यहाँ से आप Meme बना सकते हैं.
  • इस वेबसाइट में आपको meme बनाने के लिए अनेक सारे टेम्पलेट मिल जायेंगे जिसे आप Edit करके एक आकर्षक meme बना सकते हो.

Meme बनाने के लिए आवश्यक बातें 

अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा बनाये गए meme जल्दी से वायरल हो तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • Trending Topic पर meme बनायें.
  • जिस टॉपिक पर आप meme बना रहे हैं वह लोगों को उत्साहित करके वाला होना चाहिए.
  • अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके एक आकर्षक मीम बनायें.
  • एक यूनिक meme बनायें.

Meme से पैसे कैसे कमाए – Meme Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप meme से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको meme बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा. आप किसी भी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, पिनट्रस्ट, ट्विटर आदि पर अपना एक मीम से सम्बंधित पेज बना सकते हैं और नियमित रूप से अपने पेज में meme शेयर करें. कुछ समय बाद जब आपके Follower बढ़ जायेंगे तो आपके पास पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद होंगे.

Meme से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं –

#1 – फेसबुक पर मीम शेयर करके पैसे कमाए

आपने फेसबुक पर अनेक पेज देखे होंगे जो कि मीम शेयर करते हैं जैसे मजाक तक, Bewakoof.com आदि. इस प्रकार के पेजों के follower की संख्या मिलियन में होती है और ये केवल मीम शेयर करके आज बहुत अच्छी – खासी कमाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर Meme को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है कि लाखों की संख्या में लोग मीम को शेयर करते हैं, जिससे मीम से सम्बंधित पेज के Follower की संख्या भी बहुत तेजी से बढती है.

आप Facebook  में अपना एक पेज बना सकते हैं जिसमें कि आप मीम शेयर कर सकते हैं. और जब आपके follower की संख्या 10 – 20 हजार तक हो जायेगी तो आप भी लाखों रूपये कमा सकते हैं.

फेसबुक पर meme शेयर करके पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित हैं –

#2 – इन्स्टाग्राम पर मीम शेयर करके पैसे कमाए

फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया एप्प Instagram है. जिस प्रकार से Facebook  पर लोग meme शेयर करके अपने Follower बढ़ाते हैं उसी प्रकार से Instagram पर meme शेयर करके भी follower की संख्या बधाई जा सकती है.

आप दिन भर में अपने खाली समय में 2 – 3 meme शेयर करें, कुछ ही महीनों के बाद आपके follower की संख्या हजारों में पहुँच जायेगी. जब आपके 10 – 12 हजार Follower हो जायेंगे तो बहुत सारी कंपनियों के आपको promotion के लिए offer आयेंगे. आप promotion के द्वारा अच्छी खासी कमाई अपने Instagram पेज से कर सकते हो.

Meme शेयर करके पैसे कमाने के जो तरीके हमने आपको फेसबुक पर बतायें हैं उनके द्वारा आप इन्स्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं. और इसी प्रकार से आप किसी भी सोशल मिडिया पर meme शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

#3 – Meme बेचकर पैसे कमाए

आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर meme बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे कि Fiverr, Freelancer आदि पर आपको अनेक सारे Client मिल जायेंगे जो कि meme खरीदना चाहते हैं. अगर आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके एक यूनिक मीम बनाते हैं तो आपको अनेक क्लाइंट मिल जायेंगे जिन्हें आप मीम बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Client आगे भी आपको काम देते रहेंगे और आप हर महीने Requiring  Earning कर सकते हैं.

#4 – MemeChat App में meme बनाकर पैसे कमाए

MemeChat एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप meme शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. MemeChat App आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज की विजेताओं में से है. लाखों लोग MemeChat App का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं. अगर आप meme से पैसे कमाने की बेस्ट एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो MemeChat App आपके लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है.

Meme से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

मीम का मतलब क्या है?

मीम अपने विचारों को स्टिकर, इमेज या विडियो क्लिप के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने का एक जरिया है.

मीम कैसे बनायें?

मीम बनाने के लिए आप Imgflip वेबसाइट का साहरा ले सकते हैं.

मीम कहाँ शेयर करें?

आप मीम को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: मेमे से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख में हमने आपको Meme Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दी है जो कि आप लोगों को जरुर पसंद आई होगी. अगर आप भी एक क्रिएटिव इंसान हैं तो आप भी meme बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. आप अपने खाली समय में मीम बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और Follower बढ़ जाने पर अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा, अगर आप पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे Blog में Earn Money वाले केटेगरी के लेख पढ़ सकते हैं.

अंत में आपसे निवेदन है कि इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें जिससे कि आपके अन्य दोस्त भी meme से पैसे कमाने के बारे में जान सकें.

1 thought on “Meme क्या है कैसे बनाए और पैसे कमाए – Meme Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment