रिज्यूम क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें? हिंदी में

Resume kaise banaye in hindi : किसी भी विद्यार्थी को नोकरी पाने के लिए सही Resume Format का बनाना अति आवश्यक होता है क्यों की रिज्यूमे ही आपकी सफलता की पहला चरण होता है. यही वो Document होत्ता है जिससे किसी भी Job के मिलने या ना मिलने का बड़ा कारण भी हो सकता है मोबाइल से Resume कैसे बनाए.

एक बढ़िया Resume आपको सही जॉब और एडमिशन दिला सकता है इस लिए आप इस लेख को पूरा पढ़े और अपने विचार हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

इसलिए हम आपको इस पोस्ट की मदद से Resume बनाने का सही तरीका बताने वाले है जिससे आप Mobile se Resume कैसे बनायें – यह जान पाए. तो चलिए विस्तार से जानते है की:-

Resume कैसे बनाते है और एक अच्छा Resume कैसे बनाते है. साथ में आपको हम एक Professional Resume बना पाए इसके अलावा Bonus Point के रूप में आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट भी बतायेंगे जो आपको की मुफ्त में Impressive Resume बनाने में मदद करेगी. तो सबसे पहले जानते है की Resume क्या है?

रिज्यूमे क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें-हिंदी में
सामग्री की तालिका

रिज्यूमे क्या होता है – Resume Kya Hai

Resume एक ऐसा Document होता है, जो resume बनाने वाले की शिक्षा, कार्य अनुभव, अपनी उपलब्धियां और योग्यता की details को संक्षेप रूप में दिया जाता है.

जिसे Interview देने वाला व्यक्ति HR Manager यानि Interviewer के सामने दिखाते है.

Resume वह फार्मेट होता है जो आपको एडमिशन या जॉब दिलाता है यह आपके व्यक्तिव का आईना होता है.

Resume को ही सामान्य भाषा में हम Bio Data और CV कहते हैं. CV का full Form होता है Curriculum Vitae.

Resume का हिंदी में अर्थ मतलब “संक्षेप” होता है. जो किसी भी व्यक्ति के बारे में सटिक जानकारी देता है.

Resume कैसे बनाये (Resume For Job)

यह ध्यान रखें की किसी भी जॉब को पाने के लिए Resume ही एक बड़ा कारण होता है . Resume Document की मदद से ही आपको सही तरीके से Interview दे सकते है.

दोस्तों Job Related इंटरव्यू देने के लिए आपको रिज्यूमे यानि आपके व्यक्तिगत स्वरूप को एक पेज में दर्शाने का मोका देता है. यदि आपको Resume create करना बहुत कठिन लग रहा है तो हम आपको इस परेसानी से दूर करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Resume बनाने की प्रक्रिया बहुत ही simple होती है. इसके लिए आपको सिर्फ Resume Banane Ka Sahi Tarika मालूम होना चाहिए.

professional Resume आप अपने Computer या Mobile Phone से भी में आसानी से बना सकते हो. और इसे आप किसी भी Interview और एडमिशन ले सकते है.

तो चलिए आपको Resume बनाने का सही Tarika बताते है.

Resume बनाने का सही तरीका – (Resume Format)

आज के डिजिटल युग में आपको और हमे High Compilation का सामना करते हुए हमें सभी बातो अपडेट रहना होता है. इसलिए एक Great Resume आप की Marketing करता है और अच्छा जॉब दिलाता है.

जो कोई भी आपका Resume को देखता है वह सिर्फ 15 से 20 सेकंड में ही आपके बारे में जान लेता है. इसलिए Resume में आप की skill और गुणवत्ता एक नजर में ही समझ आना चाहिए. तो सीखते है की अच्छा Resume कैसे बनाते है.

रिज्यूम बनाने का सरल तरीका

रिज्यूम के नोट्स – (Resume Notes)

आपको उन नोट्स को इकट्ठा करना है जिस विषय में जो आपके पास खास जानकारी हो और आप उसे रिज्यूम में देना चाहते हैं इसके बाद उसे नोट कर लेंवें.
रिज्यूम में आप अपने बारे में सभी इंफॉर्मेशन, तारीख, skill, एजुकेशन रिजल्ट इत्यादि इकट्ठा कर लेंवें उसके बाद ही रिज्यूम की तैयारी आरंभ करें.

Resume में करियर का टारगेट दर्शाए – (Career Target)

यह ध्यान रखने की बात है की आप अपने Resume में करियर के बारे में सही और सटीक जानकारी अवश्य देवें. जिसमें आप यह बता पाए की अपने करियर के प्रति कितने सतर्क है और इसे किस दिशा में ले जाना चाहते है.

Resume में पर्सनल डिटेल्स अवश्य submit करें – (Personal Details)

रिज्यूम को लिखते समय शुरुआत में आप अपने बारें में व्यक्तिगत सही जानकारी देनी होती है जिसमें आप अपना नाम पूरा नाम – निवास स्थान पता और मोबाइल नंबर के साथ ई-मेल आईडी देनी होती है. Digital Resume में आप अपनी वेबसाइट को भी add कर सकते है.

शेक्षणिक क्वालिफिकेशन -(Educational Qualification)

किसी भी रिज्यूम में आप अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी अवश्य देवे. यह आपकी योग्यता को दर्शाता है और आपकी छवि को Resume के माध्यम से उभरता है.

Educational Qualification में आप मुख्य परीक्षाओं के बारे में और उनके मिले मार्क्स और परसेंट के साथ उल्लेख कर सकते है.

इसके अलावा आप अन्य Diploma कोर्स और डिग्री के बारे में भी सही जानकारी प्रस्तुत कर सकते है जिससे Resume पढने वाले पर आपके प्रति दोहरा प्रभाव पड़ेगा.

रिज्यूम में वर्क एक्सपीरियंस को शेयर करें – (Work Experience)

जिस जॉब में आप apply कर रहे है उसमें किये जाने वाले कामों में अपनी work Experience का ब्योरा दे सकते है. साथ ही आप जंहा काम करते थे या पढाई करते थे उस विषय में अपने पुराने अनुभवों के बारे में बता सकते हैं.

रिज्यूम (Resume) बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • Resume आकर्षक बनावे
  • Resume Attractive होना चाहिए यह ध्यान देवें की जादा कंटेंट नहीं हो.
  • Resume एक या दो पेज का ही हो.
  • Resume में आपकी profile बढ़िया होना चाहिए.
  • Resume create करते समय यह सुनिश्चित करे की उसकी लिखावट Simple Font में हो.
  • Resume बनाने में अनावश्यक बातें लिखने की गलतिया न करें इसके अलावा grammar mistake भी न हो.
  • Resume को छोटा और सरल भाषा में रखे और आप कितने वेतन की मांग करते है ? यह स्पष्ट शब्दों में बताये.
  • Resume में बताये की आप विवाहिता है या अविवाहित.
  • Resume देखते ही लगना चाहिए की वह बहुत Old है. और आप इसे बहुत सी जगह काम में ले चुके है.

Resume बनाते समय यह गलतियाँ न करें

  • Resume को पढ़कर लगना चाहिए की इसे गंभीरता से बनाया हुआ है. इसमें फालतू बातो को जगह न देवें.
  • Resume आपकी छवि को ईमानदार व्यक्ति के रूप में प्रदर्षित करना चाहिए . इसलिए Resume में उन्ही बातो को शेयर करे जो की सही हो.
  • Resume में ऐसी कोई जानकारी न बताये जिसका दूर-दूर तक आपकी योगता से सम्बंध ही न हो.
  • Resume की language सरल व सुंदर बनना चाहिए ताकि इंटरव्यूर के देखते ही समझ आ पाए.
  • Resume को कंप्यूटर या mobile से ही बनाए.
  • यदि आप Resume हस्तलिखित बना रहे है. तो ऐसे में सही और साफ व स्पष्ट लिखावट में होना चाहिए. इसमें आप लोकल भाषा, मात्रा और व्याकरण की गलतियाँ न हो यह ध्यान देवें.

Resume बनाने वाली website – जिनसे Free में  Resume बनाये

CV. Maker – free Resume Maker

CV. maker एक बेस्ट ऑनलाइन टूल है इस वेबसाइट की मदद से आप किसी का रिज्यूमे कुछ ही समय में बना सकते है. बस इसमें आपको एक को फॉर्म fill करना होता है. इसके अलावा इस वेबसाइट की सहायता से आप अपने facebook और Linked in से जुडी प्रोफाइल को भी add कर सकते है और CV Maker website आपकी profile को सारी डिटेल्स Automatic ही social platform से उठा कर resume में add कर देगी.

Howtowritearesume

इस वेबसाइट की मदद से आप अपने Resume को प्रोफेशनल लुक में आसानी से बना सकते है. आप इसमें अपनी experience और क्वालिफिकेशन को सही तरीके से दर्शा सकते है. How to write a resume वेबसाइट पर बनाये गए आपके रिज्यूमे को हमेशा ऑनलाइन देख सकते है.

Online CV – Online Resume Maker

resume या CV बनाना है तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत ही बढ़िया है. बिना किसी sign up process के आप इस वेबसाइट पर अपने फोटो के साथ अच्छा resume बना सकते है.

Canva Resume maker

Canva बहुत से resume format का एक संग्रह है इसमें आपको Canva की free resume builder के साथ अच्छी design और templates के रूप में फ्री में professional resume और Impressive Resume बना सकते है.

Novoresume – Resume

Novoresume वेबसाइट बहुत ही शानदार रिज्यूम create करती है परन्तु इसके लिए आपको sign up करना होता है इसके बाद आप free Resume create कर सकते है . इस resume tool में आपको बहुत से Resume Template मिल जाते है जो आपको काफी पसंद आयेंगे.

Resum का उद्देश्य – (Objectives Of Resume)

Resum ही वह रास्ता होता है जो Interviewer के सामने आपकी Skill और कार्य अनुभव , कुशलता को परिभाषित करता है. Resume से ही इंटरव्यू लेने वाला आपसे प्रसन्न होता है जिससे आपके किसी भी जॉब के लिए select होने के बेहतर चांस होता है.

Resume बनाने के लिए किन चीजों की ज़रूरत होती है?

चिंता मत कीजिये Resume बनाना उतना भी मुश्किल नही होता , जितना लगता है. Resume बनाने के लिए यह मुख्य चीजें होनी चाहिए.

  1. Computer या Laptop
  2. Smartphone यानि mobile phone
  3. Internet Connection
  4. कोई भी Resume maker App
  5. Personal Details
  6. आपके Photo और Signature
  7. अन्य जरूरी Documents आवश्यकता अनुसार

Resume maker app for pc (computer)

यदि आप computer या लैपटॉप की सहायता से Resume create करना चाहते है तो आपको यह मुख्य PC के Resume Maker app आपके काम आयेंगे. दोस्तों यह best resume maker app है.

Resume Maker Free

Resume Maker को यहाँ से install करें

CV Maker Free

CV Maker को यह से डाउनलोड करें

ResumeMaker Job Feeder

इसे यह से देख कर  install करें

तो हमने आपको Resume maker software for pc के बारे में बताया है. आगे हम आपको बतायेंगे की Mobile se Resume kaise banaye.

Mobile से Resume बनाने का तरीका

mobile से रिज्यूम बनानें के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा जो बिल्कुल आसान है.

  • सबसे पहले Playstore से Resume Builder application को Download करें.
  • Resume Builder Download होने के बाद इसे open करें.
  • Resume Builder को open करने के बाद इस में Personal Details को fill कीजिये.
  • इसमें आप Basic Details,Education, Experience, Project,Technical Skills और Interests,Industrial Exposure, Achievements, Awards, Activities और आपकी Hobby, Objective, Declaration, Date & Reference को सही से भरे.
  • आखिर में आप अपना Photo और Signature को डाल कर Resume को Generate कर लेवें.
  • अब आपका resume बन चूका है इसे Download कर आप इसका उपयोग अपनी जॉब के लिए कर सकते है.

Resume Builder App के बारे में तो आपने जान ही लिया है की mobile से रिज्यूम कैसे बनाये.

अब हम आपको Free Resume Maker Application के बारे में बताने वाले है जो आपको फ्री में resume बनाने में मदद करेंगे. इन applications की सहायता से आप mobile से ही Unique और Professional Resume बना सकते है.

Free Resume Maker Application for Mobile

Resume PDF Maker

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dailymobapps.resume

Resume Builder 2020

https://play.google.com/store/apps/details?id=icv.resume.curriculumvitae

CV Maker Resume Builder

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobotechnology.cvmaker

निष्कर्ष – एक अच्छा रिज्यूम कैसे बनाए हिंदी में

दोस्तों हमने आपको इस लेख में रिज्यूमे क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें? से जुडी पूरी जानकारी विस्तार से बताई है. तो हमारा यह लेख Resume kaise banaye in hindi आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें.

Resume से जुड़ा कोई और सवाल है तो हमे comment box में पूछ लेवें हमे आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा.

4 thoughts on “रिज्यूम क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें? हिंदी में”

    • सबसे पहले Playstore से Resume Builder application को Download करें.
      Resume Builder Download होने के बाद इसे open करें.
      Resume Builder को open करने के बाद इस में Personal Details को fill कीजिये.
      इसमें आप Basic Details,Education, Experience, Project,Technical Skills और Interests,Industrial Exposure, Achievements, Awards, Activities और आपकी Hobby, Objective, Declaration, Date & Reference को सही से भरे.
      आखिर में आप अपना Photo और Signature को डाल कर Resume को Generate कर लेवें.
      अब आपका resume बन चूका है इसे Download कर आप इसका उपयोग अपनी जॉब के लिए कर सकते है.

      Reply

Leave a Comment