टकाटक एप्प क्या है और MX TakaTak से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

MX TakaTak Se Paise Kaise Kamaye: भारत में Tiktok के बंद होने के बाद से ही लोग काफी मायूस थे इसका प्रमुख कारण यह था कि क्योकि Tiktok को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था.

लेकिन भारत के User के लिए भारतीय कंपनियों ने कुछ ही समय के अन्दर Tiktok के Alternative App बनाकर भारतीय User को अधिक निराश नहीं होने दिया. भारत ने Moj App और MX TakaTak जैसे App बनाकर भारतीय User के लिए मजोरंजन से ज्यादा दूर नहीं रहने दिया.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि MX TakaTak App Par Paise Kaise Kamaye. और MX TakaTak App से जुडी सारी Information आपके साथ साझा करेंगे जिससे आप MX TakaTak से आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को सबसे पहले जानते हैं (एमएक्स टकाटक क्या है) MX TakaTak App Kya Hai.

टकाटक एप्प क्या है - MX TakaTak App Par Paise Kaise Kamaye हिंदी में
सामग्री की तालिका

टकाटक एप्प क्या है (What is MX TakaTak in Hindi)

MX TakaTak एक Short Video Sharing Platform है जहाँ पर आप Funny Video Share कर सकते है और दूसरों के द्वारा बनाई गयी Funny Video का आनंद ले सकते हैं.

आप MX TakaTak में अपनी बेहतरीन वीडियो को Upload करके Popular भी बन सकते हैं. और साथ में ही इस App से पैसे भी कमा सकते हैं.

इस App की खास बात यह है कि यह Made in India है और इस Platform में TikTok और Moz App की तरह ही Video Content देखने को मिलता है.

जिस प्रकार आप Moz App के द्वारा पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से MX TakaTak App के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. 

MX TakaTak App किस देश का है?

MX TakaTak एक भारतीय app है जिसे Android Application MX Player की निर्माता कंपनी Media and Entertainment ने Develop किया है. चूँकि MX Player एक भारतीय App है इसलिए MX TakaTak भी एक भारतीय APP है आप बेझिझक इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छे Content Share करके पैसे भी कमा सकते हैं.

MX TakaTak को डाउनलोड कैसे करें 

MX TakaTak App को डाउनलोड करने के  लिए अपने Google Play Store में आ जाइये यहाँ पर MX TakaTak सर्च कीजिये पहले नंबर पर जो app आयेगी उसे इंस्टाल कर दीजिये.

इस प्रकार से आप MX TakaTak को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.

MX TakaTak पर अकाउंट कैसे बनायें 

MX TakaTak को डाउनलोड करने के बाद इसमें अकाउंट बनाना होता है. MX TakaTak पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को क्रमबद्ध रूप से फॉलो करे.

Step 1 – जब आप MX TakaTak को डाउनलोड करने के बाद Open करेंगे तो आपको शुरुवात में एक Video दिखाई देगी. यहाँ सबसे नीचे Account वाला option होगा उस पर क्लिक कर लीजिये. 

Step 2 – अब आपके पास तीन option आ जायेंगे जिनके द्वारा आप MX TakaTak में Sign up कर सकते हैं पहला आपका फेसबुक अकाउंट, आपका गूगल अकाउंट और आपका मोबाइल नंबर.

Step 3 – इसके बाद यह App आपसे जो भी परमिशन मांगता है उसे Allow कर दीजिये. यह App बिलकुल Safe है.

Step 4 – फिर आप अपने Gender और Birthday को डालकर Sign up वाले बटन पर क्लिक करना है. और इस प्रकार MX TakaTak App पर आपका account बन जायेगा.  

यह थी एक Simple Process जिसके द्वारा आप MX TakaTak App पर अकाउंट बना सकते हैं. 

MX TakaTak App पर अपनी Video कैसे बनायें

MX TakaTak App पर अपनी Video बनाने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow कीजिए –

Step 1 – सबसे पहले आप नीचे बने + के icon पर क्लिक कीजिये.

Step 2 – इसके बाद recording वाले option पर क्लिक करके Video बनायें.

Step 3 – Screen में आपको बहुत सारे option मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप Video में Effect, Filter देकर बेहतरीन Video शूट कर सकते हैं.

Step 4 – Video बन जाने के बाद आप अपनी Video Publish कर दें.

तो यह थी एक साधारण से Process जिसके द्वारा आप MX TakaTak App पर अपनी Video Upload कर सकते हैं. 

MX TakaTak पर Creator कैसे बनें 

MX TakaTak पर Video Upload करने की अनुमति लेने के लिए आपको creators.mxtakatak.com पर Mail करना होगा. यह कंपनी की Official Mail ID है. 

उस EMail में आपको अपनी एक अच्छी सी Video बनाकर और अपने बारे में कंपनी को बताना होगा कि आप किस प्रकार की Video बनाओगे. 

फिर जब कंपनी आपके Mail को Check करेगी और अगर उनको आपकी Video पसंद आती है तो वह आपको Reply कर देंगे.

इसके बाद आपको एक Account ID मिल जाएगी फिर आप MX TakaTak पर Video Upload कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

MX TakaTak पर पैसे कैसे कमाए

MX TakaTak पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको कंपनी से Video Upload करने की अनुमति लेनी होगी. जब कंपनी आपके Request को Approved कर लेगी तब जाकर आप MX TakaTak पर Video Upload कर पाओगे और पैसे कमा पाओगे. 

जब आप MX TakaTak पर Creator बन जाते हैं तो फिर बारी आती है पैसे कमाने की. MX TakaTak पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें Follower की संख्या बढ़ानी होगी तभी जाकर आप इस APP से पैसे कमा सकते हैं. MX TakaTak पर आप नीचे बताये गए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. 

1 – Affiliate Marketing के द्वारा टकाटक से पैसे कमाए

Affiliate marketing एक बढ़िया तरीका है MX TakaTak App पर पैसे कमाने का. आप किसी भी Product या कंपनी का Affiliate Program join कर सकते हैं और अपनी Affiliate Link को Video के Caption में डाल सकते हो. आप Bio में भी अपने Affiliate Link को Add कर सकते हैं. जब भी कोई यूजर आपके Link से कोई Product खरीदता है तो उसका कुछ कमीशन आपको भी मिलता है. 

2 – Collaboration Video से  TakaTak App पर पैसे कमाए

Collaboration का हिंदी में मतलब होता है सहयोग. आप MX TakaTak App में सहयोग Video का द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. 

MX TakaTak App पर जो छोटे Creator होते हैं वे अपनी Follower की संख्या बढाने के लिए बड़े Creator के साथ Video बनाते हैं जिससे कि उनके भी Follower बढ़ें. 

जब MX TakaTak में आपके Follower की संख्या अधिक होगी तो आप छोटे Creator के साथ एक सहयोग विडियो बना सकते हैं और इसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं. 

3 – दुसरे Account को Promote करके MX TakaTak App से पैसे कमाए

आप दुसरे के Account को Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं. जब आपके अधिक फॉलोवर होंगे तब बहुत सारे आपको Mail आयेंगे कि हमारे Account को Promote कर दो. और आप दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करने के बदले में पैसे ले सकते हैं. 

4 – TakaTak App से पैसे कमाए Sponsorship के द्वारा

MX TakaTak App पर अगर आपके Videos पर अच्छे Views आते हैं और आपके अच्छे Follower है तो बहुत सारी कंपनी आपसे Contact करेगी अपना Product Promotion के लिए. क्योकि लोग आजकल Video Content को ज्यादा पसंद करते हैं.

इसलिए कंपनी Video Platform में Popular Creator के साथ Sponsorship Video बनाकर अपने Product को Promote करती है और बदले में उन्हें पैसे देती है. 

5 – खुद का कोई Product बेच कर पैसे कमाए

अगर आपके पास Product है तो आप अपने Follower को Customer में बदल सकते हो. आप अपने Product को अपने Follower को Offer कर सकते हैं और जब कोई आपके Product को खरीदता है तो आप अच्छे पैसे कमा पाओगे. 

6 – Friends को Invite करके टकाटक से पैसे कमाए

आप MX TakaTak App में अपने दोस्तों को Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं. आपको App के Navigation में Setting वाले option में क्लिक करेंगे तो आपको इसमें Play and Earn का option मिल जायेगा. इसमें क्लिक करने पर आपको Invite का option मिल जायेगा.

बस अब आपको अपने Friends को Invite करना है और अगर आपके Friends ने इस App को डाउनलोड करके इसमें Account बना लिया तो आपको 50 से 70 रूपये मिलते हैं.

तो दोस्तों यह थे वो सभी छः तरीके जिसके द्वारा आप MX TakaTak App से पैसे कमा सकते हैं. आप नियमित रूप से Video Upload करते रहें जिससे कुछ समय में आपके Follower की संख्या बढ़ जाएगी. 

MX TakaTak App की विशेषताएं (Feature of MX TakaTak in Hindi)

MX TakaTak App के अन्दर आपको निम्न Feature मिलते हैं. –

इस option में आपको Trending Video की पूरी List मिलती है.

#2 Save and Share

इस option में आप किसी Video को Save भी कर सकते हैं और Share भी कर सकते हैं.

#3 Shoot and Edit

इस option में आप Video को Record करके Edit भी कर सकते है.

#4 Beauty Cam

इस option में आप Beauty effect विडियो में डाल सकते हैं साथ में ही आप Filter को Select करके Video में Filter भी लगा सकते हैं.

#5 Video Editor

इस option की मदद से आप Combine में या Adjust करके भी Video Edit कर सकते हैं.

#6 Photo Editor

इस option में आप फोटो को select करके Slideshows Video भी बना सकते हैं.

#7 Music Library

इस App में आपको एक Music Library भी मिलती है जहाँ पर आपको बहुत सारे Trending Music देखने को मिल जायेंगे.

#8 Language Supported

यह App हिंदी, English समेत बहुत सारी भारतीय भाषाओ को Support करती है. जैसे Punjabi, मराठी, तमिल, तेलगु, बंगाली आदि.

#9 Indian Short Video App

MX TakaTak App एक पोपुलर भारतीय शोर्ट विडियो क्रिएटिंग है जो Made In Indian Short Video App है.

FAQ For MX TakaTak App in Hindi

MX TakaTak किस देश की App है?

MX TakaTak भारत देश की App है आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या MX TakaTak चाइना की App है?

नहीं MX TakaTak एक भारतीय App, यह चाइना की App नहीं है.

MX TakaTak App को किसने बनाया?

MX TakaTak App को MX Player App बनाने वाली कंपनी MX Media and Entertainment ने Develop किया है.

MX TakaTak App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप MX TakaTak App के द्वारा लाखों रूपये महिना कमा सकते हैं पर उसके लिए पहले आपको अपने Follower की संख्या बढ़नी होगी. बिना Follower के आप MX TakaTak App से पैसे नहीं कमा सकते हैं.

MX TakaTak पर Video Upload कैसे करें?

MX TakaTak पर Video Upload करने से पहले आपको creators.mxtakatak.com पर Mail करके MX TakaTak पर Creator बनने की अनुमति लेनी पड़ेगी जब कंपनी आपके Request को Approve कर देती है. तभी जाकर आप MX TakaTak पर Video Upload कर सकते हैं.

अंतिम शब्द – टकाटक एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको पुरे विस्तार के साथ MX TakaTak App Kya Hai की पूरी जानकारी दी है कि आप कैसे इसमें Account बना सकते हैं, Video Upload कर सकते हैं, Creator बन सकते हैं, पैसे कमा सकते हैं.

यह लेख पूरा पढने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे कि MX TakaTak Par Paise Kaise Kamaye. उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा इसे अपने दिसतों के साथ भी जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी MX TakaTak App में पैसे कमाने के बारे में पता चल सकेगा.

5 thoughts on “टकाटक एप्प क्या है और MX TakaTak से पैसे कैसे कमाए हिंदी में”

  1. sir mene aap ki website kholi to bo website khul hi nhi rahi hai vo jo aapne creater banane bali website thi vokhul nhi rahi hai

    Reply
    • इस विषय में आप https://help-takatak.mojapp.in/contact/ पर संपर्क कर सकते है. आपको जानकारी के लिए बता दे की यह क्रिएटर बनाने वाली वेबसाइट हमारी नहीं है.

      Reply
  2. Hello please sir my MS takatak per 300 video upload kar chuka hun abhi tak mera MLC mein selection nahin hua hai pahle 14 din ka bata raha tha FIR bad mein badh gaya FIR 30 days ka bata raha hai sar aise kyon sar mere video per watching jaati jarur hai like bhi acche khase aate Hain lekin mera please MLC mein selection Ho Gaya to bahut acchi baat rahegi sar thank u so Mach

    Reply
    • To please sir aapse nivedan hai ki aap mera MLC mein selection kar de to aapka बहुत-बहुत aabhari rahunga main thank u so Mach sar

      Reply
    • आप इसके लिए टकाटक की ऑफिसियल वेबसाइट या ईमेल पर चर्चा करें. वहीं आपको मदद मिलगा.

      Reply

Leave a Comment