MySQL क्या है Full Form सहित (MySQL in Hindi)

MySQL Kya Hai In Hindi – आज के इस लेख में computer के माध्यम से हम आपको SQL के सबसे लोकप्रिय डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम MySQL के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो आपके लिए Web और App Development में महत्वपूर्ण है.

इस लेख में आपको MySQL क्या है, MySQL का पूरा नाम, MySQL का इतिहास, MySQL के संस्करण, MySQL की विशेषताएं, MySQL के उपयोग, MySQL के फायदे और नुकसान तथा MySQL कैसे सीखें के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहिये, तो आइये बिना समय गवाएं शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं MySQL क्या होता है.

माय एसक्यूएल क्या है (What is MySQL in Hindi)

MySQL एक ओपन सोर्स Database Management System है. जिसका (Full Form) पूरा नाम My Structured  Query Language है.

माय एसक्यूएल (MySQL) क्या है Full Form (What is MySQL in Hindi)

MySQL का इस्तेमाल PHP, C++, JAVA Language के साथ वेबसाइट और एप्लीकेशन को बनाने के लिए किया जाता है.MySQL का प्रयोग XAMPP और WAMPP जैसे Webserver पर किया जाता है.

यह एक Open Source Management System है जिसका इस्तेमाल बिलकुल फ्री में किया जा सकता है. MySQL का उपयोग बड़ी – बड़ी कंपनिया जैसे कि Facebook, Google, WordPress भी करती हैं.

MySQL एक Software है जिसमें Data को Store और Manage किया जा सकता है. MySQL SQL डेटाबेस में कंटेंट जोड़ने, Access करने और manage करने के लिए सबसे लोकप्रिय भाषा है.

MySQL का इतिहास (History of MySQL in Hindi)

MySQL को एक स्वीडिश कंपनी MySQL AB द्वारा Develop किया गया है. इसकी स्थापना David Exmark, Allan Larson और Michael Widenius ने की थी.

MySQL का निर्माण 1994 में शुरू किया गया था, इसका पहला संस्करण 23 मई 1995 में आया था. शुरुवात में इसे निम्न स्तरीय भाषा ISAM पर आधारित mSQL से Personal use के लिए बनाया गया था.

2008 में MySQL AB का Sun Microsystem ने acquired कर लिया था. और फिर 2010 में Sun Microsystem ने MySQL को Oracle Corporation को बेच दिया था.

MySQL के संस्करण (Version of MySQL in Hindi)

MySQL के पिछले Release Version को Release Date के साथ नीचे Table में दिया गया है.

MySQL VersionRelease Date
MySQL 5.114 November 2008
MySQL 5.53 December 2010
MySQL 5.65 February 2013
MySQL 5.721 October 2015
MySQL 8.019 April 2018
MySQL के संस्करण

MySQL Supported Platforms

MySQL निम्न प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है –

MySQL की विशेषताएं (Feature of MySQL in Hindi)

MySQL की निम्न विशेषताएं हैं जो इस Database Management System को खास बनाती है –

  • MySQL एक Relation Database Management System है.
  • MySQL Client Server Architecture की कार्यप्रणाली को follow करता है.
  • Easy to Use – अगर आपको SQL का बेसिक ज्ञान है तो MySQL का इस्तेमाल करना आपके लिए आसान है. आप केवल कुछ सरल SQL Statement का उपयोग करके Build और interact कर सकते हैं.
  • It is Secure – MySQL में एक ठोस डेटा Security Layer होती है, जो Sensitive डेटा को Attackers से बचाती है, और इसके साथ MySQL में पासवर्ड भी encrypted होते हैं.
  • Free to Download – MySQL का उपयोग बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, आप बिना किसी लागत के MySQL की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Speed – MySQL सबसे तेज डेटाबेस भाषाओं में से एक है.
  • Memory Efficiency – MySQL की मेमोरी दक्षता अधिक है, क्योकि इसमें मेमोरी लीकेज की समस्या बहुत कम है.
  • High Flexibility – MySQL बड़ी संख्या में Embedded Application को सपोर्ट करता है जो इसे बहुत लचीला बनाता है.
  • High Productivity – MySQL ट्रिगर, Stored Procedures और View का उपयोग करता है जिसकी मदद से Developer उच्च उत्पादकता प्राप्त कर सकते हैं.
  • Platform Independent – MySQL को अधिकांश उपलब्ध Operating System पर डाउनलोड और Execute किया जा सकता है.
  • GUI Support – MySQL डेटाबेस आर्किटेक्ट, डेवलपर्स और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर के साथ काम करने के लिए “MySQL वर्कबेंच” नामक एक एकीकृत विज़ुअल डेटाबेस ग्राफिकल यूजर इंटरफेस टूल प्रदान करता है.
  • It is Scalable – MySQL मल्टी-थ्रेडिंग का समर्थन करता है जो इसे आसानी से स्केलेबल बनाता है. यह लगभग किसी भी मात्रा में डेटा को संभाल सकता है, अधिकतम 50 मिलियन पंक्तियों या अधिक तक.
  • MySQL को C Language और C++ language में बनाया गया है.

MySQL के उपयोग (Uses of MySQL in Hindi)

MySQL का उपयोग विभिन्न प्रकार के विशेष कामों के लिए किया जाता है जैसे कि –

  • डेटा वेयरहाउस
  • ई –कॉमर्स  वेबसाइट और एप्लीकेशन
  • Login Application

MySQL के फायदे (Advantage of MySQL in Hindi)

MySQL के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ हमने नीचे बताये हैं –

  • MySQL सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद Database management System होने के लिए विश्व में लोकप्रिय है.
  • MySQL24X7 अपटाइम का आश्वाशन देता है.
  • MySQL Open Source management System है. जिसका इस्तेमाल बिलकुल फ्री में किया जा सकता है.
  • MySQL GUI को सपोर्ट करता है.
  • MySQL को किसी भी Operating System में Download और execute किया जा सकता है.
  • MySQL सबसे तेज डेटाबेस भाषओं में से एक है.

इन सभी के अलावा MySQL के बहुत सारे फायदे हैं.

MySQL के नुकसान (Disadvantage of MySQL in Hindi)

MySQL के कुछ नुकसान निम्न हैं –

  • MySQL बड़े डेटाबेस आकार को कुशलता से समर्थन नहीं करता है.
  • MySQL Check Constraints को सपोर्ट नहीं करता है.
  • MySQL Transaction को कुशलता से नहीं संभालता है.
  • 5.0 से कम MySQL Version ROLE, COMMIT आदि को सपोर्ट नहीं करता है.

MySQL कैसे सीखें (How to Learn MySQL in Hindi)

आप MySQL को online और offline कही से भी सीख सकते हैं. ऑनलाइन बहुत सारे माष्यम हैं जहाँ से आप MySQL को बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं. ऑफलाइन में आप MySQL को Online Coaching से, किताबों से सीख सकते हैं.

MySQL को ऑनलाइन सीखने की बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनमें से हमने आपको कुछ नीचे Suggest की है –

इन्हें भी पढ़े 

FAQ For MySQL in Hindi

MySQL का पूरा नाम क्या है?

MySQL का पूरा नाम My Structured Query Language है.

MySQL को किसने बनाया?

MySQL को एक स्वीडिश कंपनी MySQL AB ने बनाया.

MySQL का पहला Version कब लांच किया गया था?

MySQL का पहला Version 23 अप्रैल 1995 को लांच किया गया था.

MySQL का नवीनतम संस्करण कौन सा है?

MySQL का नवीनतम संस्करण 8.0 है जिसे 19 अप्रैल 2018 को लांच किया गया था.

निष्कर्ष – माय एसक्यूएल क्या है हिंदी में 

तो दोस्तों यह थी MySQL Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी जिसे पढ़कर आपको MySQL के बारे में बहुत सारी चीजें सीखनी को मिली होगी.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिन्हें Web और App Development में रूचि है.

Leave a Comment