घर बैठे फ्री में Online सर्वे करके पैसे कमाए (Daily ₹2000 Earn)

Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye: इंटरनेट के अधिक प्रचलन से आज ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेरों सारे तरीके मौजूद हैं, जिनमें से अनेक तरीकों के बारे में हमने आपको अपने इस ब्लॉग में भी बताया है. आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के एक और तरीके के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख में हम बात करेंगे घर बैठे फ्री में इंटरनेट पर Online Survey से पैसे कैसे कमाए.

आप पार्ट टाइम ऑनलाइन सर्वे करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. आज के समय में मार्केट में Competition इतना अधिक बढ़ गया है कि हर कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाना चाहती हैं, इसके लिए वह जनता का सहारा लेती है. जिसमें वह लोगों से अपने प्रोडक्ट के बारे में फीडबैक लेती हैं और लोगों को फीडबैक देने के बदले में पैसे देती है.

अगर आपके पास पूरे दिन भर में 1 या 2 घंटे का खाली समय है तो आप भी Online Survey करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको लेख को पूरा अंत तक पढना होगा.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन सर्वे क्या होता है.  

फ्री में Online सर्वे करके पैसे कमाए (Best Survey Jobs WebsiteCompany In Hindi)
सामग्री की तालिका

ऑनलाइन सर्वे क्या है  (What is Online Survey in Hindi)

Online Survey या इंटरनेट सर्वे एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा बड़ी – बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लोगों की राय लेती है. यह ऑनलाइन सर्वे जॉब्स होती है जिसको करने से आपको पैसे मिलते है.

ऑनलाइन सर्वे में कंपनियां लोगों से कुछ प्रश्न पूछती है जिससे वह यह पता कर सकते हैं कि उनके प्रोडक्ट को कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, प्रोडक्ट में क्या कमी है आदि. और इसके आधार पर वह अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाते हैं.

कंपनियां यह काम करवाने के लिए लोगों को पैसे भी देती है. अनेक सारे लोग ऑनलाइन सर्वे को पार्ट टाइम जॉब में कम्पलीट करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.

ऑनलाइन सर्वे कैसे करें और पैसे कमाए (Survey Karke Paise Kaise Kamaye)

घर बैठे Online Survey कैसे करते है यह जानते है. सर्वे कर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहले आपको सर्वे करने के लिए ऐसी वेबसाइटों पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जहाँ पर Paid ऑनलाइन सर्वे होते हैं. (इन वेबसाइटों के बारे में आपको आगे लेख में जानने को मिलेगा).
  • इसके बाद आप इन वेबसाइटों में अपना अकाउंट बनायें.
  • अब आपको किसी भी सर्वे में भाग लेना होता है और कुछ आसान सवालों के जवाब देने होते हैं.
  • सर्वे को कम्पलीट करने के बाद सर्वे के अनुसार पॉइंट आपको मिलेंगे जो कि बाद में पैसों में Convert हो जाते हैं.
  • अंत में आप कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में विभिन्न माध्यमों से ट्रान्सफर कर सकते हैं. जैसे PayTM, PayPal, Payoneer आदि.

भारत में ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने वाली वेबसाइट/कंपनी की सूची

वैसे इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने वाली अनेक वेबसाइट हैं, पर सभी वेबसाइट भरोसेमंद नहीं हैं, कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जो काम तो करवा लेते हैं लेकिन Payment नहीं देते हैं. इसलिए हम पूरी रिसर्च के साथ आपके लिए 10 Best वेबसाइट लेकर आये हैं जिनके द्वारा आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन सर्वे कर पैसे कमाने वाली जॉब वेबसाइट और सर्वे करने वाली कंपनी के बारे में.

सर्वे वेबसाइट/कंपनीवेबसाइट यूआरएल मिनिमम पेआउट
Swagbuckshttps://www.swagbucks.com/3$
One Opinionhttps://www.oneopinion.com/25$
Life Pointshttps://www.lifepointspanel.com/25$
Branded Surveyshttps://surveys.gobranded.com/10$
Opinion Bureauhttps://www.opinionbureau.com/10$
Opinion Outposthttps://www.opinionoutpost.com/2.5$
ySensehttps://www.ysense.com/50$
Survey junkiehttps://www.surveyjunkie.com/5$
Inboxdollarshttps://www. inboxdollars.com/30$
Mypointshttps://www.mypoints.com/20$
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने वाली वेबसाइट/कंपनी

घर बैठे ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए

आगे आपको इन सभी सर्वे करने वाली वेबसाइटों और कंपनियों के बारे में विस्तार से बताया है.

1 – Swagbuck पर सर्वे करके पैसे कमाए

Swagbuck Online Survey करने की एक बहुत ही पुरानी और लोकप्रिय वेबसाइट है, जो यूजर को ऑनलाइन सर्वे करके Real PayTM Cash कमाने का मौक़ा देती है. दुनियाभर में लाखों लोग Swagbuck पर ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा रहे हैं.

Swagbuckसे आप ना केवल Survey करके पैसे कमा सकते हैं बल्कि मज्रेदार विडियो देखकर, गेम खेलकर और वेब ब्राउज़िंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप अनेक प्रकार के गिफ्ट कार्ड भी Swagbuck जीत सकते हैं.

Swagbuck से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इस वेबसाइट में Sign up करना होता है जो कि बहुत आसान है, इसके बाद ऑनलाइन सर्वे में कुछ आसान सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं. Swagbuck एक बहुत बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है.

2 – OneOpinion ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने वाली वेबसाइट

OneOpinion कम्पनी भी एक ऑनलाइन सर्वे की Best वेबसाइट है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए पहले इसमें आपको Sign up करना पड़ता है जो कि बहुत आसान प्रोसेस है. इसके बाद आपको Online Survey में भाग लेना है, और एक सर्वे के आप 500 से 1000 पॉइंट कमा सकते हैं.

इस वेबसाइट में 1000 पॉइंट 1 डॉलर के बराबर होते हैं, और एक सर्वे को पूरा करने के लिए आपको मुश्किल से 10 – 15 मिनट का समय लगता है. इस वेबसाइट से डॉलर में पैसे कमा सकते है. इस प्रकार अगर आप पूरे दिन में 2 से 3 घंटे इस वेबसाइट पर सर्वे करने में बिताते हैं तो प्रतिदिन 10 से 12 डॉलर आसानी से कमा सकते हैं. आप Amazon या PayPal के द्वारा OneOpinion में कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर  कर सकते हैं.

3 – LifePoints में ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए

LifePoints भी Online Survey वाली जॉब वेबसाइट है, जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट LifePointsPanel.com है. इस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन सर्वे करके बहुत अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं. क्योंकि इसमें एक सर्वे को पूरा करने पर 1 रुपया या कभी – कभी इससे कम भी मिलता है. और जब आप 25 डॉलर पूरे कर लेते हैं तो PayPal  से अपने पैसे निकाल सकते हैं. इसमें एक सर्वे को पूरा करने के लिए आपको कम से कम 10 मिनट लगेंगे.

हालाँकि आप इस वेबसाइट के द्वारा बहुत अधिक पैसे तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन यह एक भरोसेमंद वेबसाइट है जो 25 डॉलर पूरे करने पर Payment करती है.

4 – Branded Surveys पर ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए

Branded Surveys वेबसाइट पर आप एक सर्वे को पूरा करने के 100 से 300 या कभी – कभी इससे अधिक पॉइंट कमा सकते हैं. यहाँ पर 100 पॉइंट 1 डॉलर के बराबर होते है, और जब आप 10 डॉलर पूरे कर लेते हैं तो आप अपने पैसों को PayPal के माध्यम से निकाल सकते हैं.

BrandedSurveys वेबसाइट पर सर्वे करके पैसे कमाने के लिए पहले आपको गूगल अकाउंट या फेसबुक के द्वारा Login करना होता है और फिर आप कुछ आसान सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं.

5 – Opinion Bureau ऑनलाइन सर्वे वाली वेबसाइट

Opinion Bureau एक भारतीय वेबसाइट है, यह दिल्ली की एक Community है जो यूजर को ऑनलाइन सर्वे पूरा करने पर पैसे देती है. इस वेबसाइट पर आप अपनी Gmail ID के द्वारा Login कर सकते हैं और कुछ आसान सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं. इस वेबसाइट में आप 11 विभिन्न केटेगरी के आधार पर सर्वे कर सकते हैं.

जब आप  Opinion Bureau वेबसाइट में Sign up करते हैं तो 100 रूपये Sign up Bonus के रूप में आपको मिलते हैं. इस वेबसाइट में Minimum Payout 10 डॉलर का है. आप सर्वे के अलावा इसके Referral प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं.

6 – Opinion Outpost पर सर्वे करके पैसे कमाए

Opinion Outpost वेबसाइट पर भी आपको सर्वे करने के लिए Sign up करना होता है, और फिर सर्वे को कम्पलीट करने पर आपको कुछ पॉइंट दिए जाते हैं. इस वेबसाइट पर आप जो पैसे कमाते हैं उससे अपने लिए उपयोगी चीजों जैसे Amazon.com गिफ्ट कार्ड, iTune गिफ्ट कार्ड आदि को रिडीम कर सकते हैं.

7 – ySense से ऑनलाइन सर्वे करें और पैसे कमाए

Online Survey करके पैसे कमाने की लिस्ट में अगली वेबसाइट है ySense – Survey Job Company. यह भी एक अच्छी वेबसाइट है जो यूजर को ऑनलाइन सर्वे को पूरा करने पर पैसे देती है. आप इस वेबसाइट से सर्वे करने के अतिरिक्त नए प्रोडक्ट का उपयोग करके, एप्लीकेशन को डाउनलोड करके, अन्य वेबसाइटों में Sign up करके, विडियो देखकर और Referral Program के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

ySense पर जब आपके 50 डॉलर पूरे हो जाते हैं तो आप कमाये गए पैसों को PayPal , Payoneer और Skrill के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.

8 – Survey Junkie पर सर्वे करके पैसे कमाए

आप Survey Junkie वेबसाइट पर Sign up कर सकते हैं और ऑनलाइन सर्वे करके पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं. इस वेबसाइट में 100 पॉइंट 1 डॉलर के बराबर होता है और जब आप 5 डॉलर पूरे कर लेते हैं तो PayPal  के द्वारा Payment प्राप्त कर सकते हैं.

अमेरिका, कनाडा या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में यह वेबसाइट अच्छा – ख़ासा Pay करती है, यहाँ आपको एक सर्वे के 500 पॉइंट या इससे भी अधिक मिल सकते हैं. लेकिन भारत में आप Survey Junkie के द्वारा बहुत अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं, अगर आप प्रतिदिन 1 – 2 घंटे इस वेबसाइट पर काम करते हैं तो अपनी जेब खर्च निकाल सकते हैं. 

9 – InBoxDollars पर ऑनलाइन सर्वे करें और पैसे कमाए

InBoxDollars पर आप Online Survey के अलावा विडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको अपने ईमेल ID से sign up करना होता है. यहाँ पर आपको 5 डॉलर sign up बोनस मिलता है. इस वेबसाइट में न्यूनतम Payout 30 डॉलर है और Payment हर सप्ताह बुधवार को Release की जाती है.

10 – MyPoints से सर्वे करके पैसे कमाए

ऑनलाइन सर्वे की वेबसाइट की इस लिस्ट में आखिरी नाम MyPoints है. यह ऑनलाइन सर्वे के एक लोकप्रिय वेबसाइट है जिसमें आप सर्वे देने, विडियो देखने, खरीददारी करने आदि जैसी गतिविधियों पर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको $10 का Sign up बोनस दिया जाता है. जब आप 20 डॉलर पूरे कर लेते हैं तो अपने पैसों को PayPal  या Payoneer के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

FAQ: Online Survey Se Paise Kaise Kamaye  

पेड ऑनलाइन सर्वे क्या है?

यह एक प्रकार का सर्वे होता है जिसमें कंपनियों अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए लोगों से फीडबैक लेती हैं औरर बदले में उन्हें पैसे देती है, इसे ही पेड Online Survey कहा जाता है.

ऑनलाइन सर्वे से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप ऑनलाइन सर्वे से लाखों में कमाई नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर ऊपर बताये गए वेबसाइटों में से किसी एक पर प्रतिदिन 2 से 3 घंटे काम करते हैं तो 15 – 20 हजार रूपये महीने के आसानी से कमा सकते हैं.

ऑनलाइन सर्वे जॉब में क्या करना होता है?

ऑनलाइन सर्वे जॉब में आपको कुछ आसान प्रश्नों का जवाब देना होता है, अधिकतर सवाल वैकल्पिक होते हैं जिनमें आपको सवाल में कुछ विकल्प दिए जाते हैं जिसमें से आपको किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होता है. इसके अलावा कुछ सवालों के जवाब Yes/No में भी देने होते हैं.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष: ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए

इस लेख में हमने आपको बताया कि Online Survey Se Paise Kaise Kamaye और आपको 10 सबसे बेस्ट ऑनलाइन सर्वे की वेबसाइट और कंपनी के बारे में आपको बताया. आप इस लेख में बताये गए वेबसाइटों के द्वारा ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं. यह सभी वेबसाइट Genuine हैं जहाँ पर अगर आप काम करते हैं तो आपको Real Cash के साथ अनेक सारे गिफ्ट कार्ड कमाने का मौक़ा भी मिलता है.

तो इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और ऑनलाइन पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें. 

8 thoughts on “घर बैठे फ्री में Online सर्वे करके पैसे कमाए (Daily ₹2000 Earn)”

  1. आपके बताए दस आन लाइन सर्वे साइट मैनें नोट किए हैं। सूचना सही लग रही है।

    Reply

Leave a Comment