नए तरीकें से रोज पैसे कमाए (Free Paise Kaise Kamaye)

Ghar Baithe Online Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi –  स्वागत है आपका अपने बेस्ट हिंदी ब्लॉग में. दोस्तों वैसे तो हमने आपको डेली पैसे कैसे कमाए के ऊपर बहुत सारे लेखों में कारगर और वैध टिप्स दिए हैं. अगर आप हमारे Blog के नियमित पाठक हैं तो आपको घर बैठे Online इन्टरनेट से पैसे कमाए और Offline Money making के बारे में बहुत कुछ पता होगा. जिससे आप फ्री में पैसे कैसे कमाए यह जान चुके होंगे.

आजकल हर कोई Extra Income करना चाहता है कोई भी अपने Job पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहना चाहता है. सभी Job के अतिरिक्त भी पैसा कमाने चाहते हैं. 

अगर आप भी उन लोगों में से हो जो अपनी नौकरी से होने वाली कमाई से संतुष्ट नहीं हो तो आज का यह लेख बहुत Special होने वाला है क्योकि कि आज हम आपको पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे जिनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके और उस पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

सामग्री की तालिका

घर बैठे ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए (Paise Kaise Kamaye)

ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तरीके के बारे में इस पूरे लेख में बताया है, इनकी मदद से आप Online, Offline दोनों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

पैसे कैसे कमाए - 25 आसान और कारगर तरीके हिंदी में | Paise Kaise Kamaye

कुछ पैसे कमाने वाले तरीकों में आपको कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ सकती है.

Online में बहुत सारे Popular तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं. Lockdown में पैसे कमाने का यह अच्छा तरीका है. 

#1 – Youtube Channel के द्वारा फ्री में पैसा कमाए

YouTube आज के समय में Online पैसे कमाने की एक जबरदस्त तरीका है. क्यों की अधिकतर लोग अब Video Content देखना ज्यादा पसंद करते हैं. भारत में बहुत सारे ऐसे YouTuber हैं जिन्होंने बहुत छोटे से शुरुवात की थी और आज वे बहुत बड़े YouTuber हैं. आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर के आसानी से घर बैठे पैसे काम सकते है.

2023 में बिना किसी खर्च के पैसा कमाने के लिए You Tube Channel बनाना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. शुरुवात में आप YouTube को Part time भी ले सकते हैं और जब आप Youtube से पैसे कमाने लग जाओगे तो आप Full Time YouTuber बन सकते हो.

YouTube में सफलता पाने के लिए आपको अच्छा Content अपने Viewer को देना होगा तभी जाकर आपका Channel Grow होगा और आपकी कमाई होगी. 

#2 – फ्री में Blog बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए 

आप Blogging करके भी लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं, भारत के बहुत सारे Blogger हर महीने लाखों की कमाई अपने Blog से करते हैं. 

अगर आपको Blog के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आपको बता दूँ जैसे आप अभी यह article पढ़ रहे हो यह भी एक Blog है. आप किसी भी एक Topic के ऊपर अपना Blog बना सकते हैं और फिर Blog का SEO करके उसमें Traffic ला सकते हैं. जब आपके Blog में traffic आने लगेगा तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे option हो जायेंगे.

अगर आप नहीं जानते हैं कि  Blog कैसे बनायें तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हो –

तो यह कुछ Blogging Tips थी जिनको Follow करके आप एक खुबसूरत Blog बना सकते हैं. 

#3 – Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए   

Affiliate marketing से भी आप लाखों रुपया हर महीने कमा सकते हैं और जब आप इसमें Expert बन जाते हैं तो आपकी कमाई करोड़ों में पहुच जाती है. 

Affiliate marketing एक Online Business की तरह है जिसमें आपके पास खुद का कोई भी Product न होकर भी आप Business कर सकते हो.

Affiliate marketing में आपको किसी Other Company के Product को Promote करना होता है और हर एक Product को बेचने पर आपको Commission मिलता है. आप जितना अधिक Product बेचते हो आपको उतना ही अधिक Profit होता है. 

Affiliate marketing को शुरू करने के लिए आपको किसी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है, जैसे –  Amazon. फिर वह कंपनी आपको एक Link Provide कराती है जो आपकी Affiliate Link होती है.

 अब आपको इस Link को अपने दोस्तों के साथ FaceBook, WhatsApp आदि पर शेयर करना होता है और जो भी आपके Link पर Click करके Amazon से कुछ भी खरीदता है तो इसके बदले में आपको Amazon Commission देती है जो आपकी कमाई होती है.

#4 – Freelancing करके पैसे कमाए 

Freelancing का साधारण सा मतलब है कि आप अपनी Skill को बेच के पैसे कमाते हैं. अगर आपके अन्दर कोई भी Digital Skill है तो आप Freelancer बनकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. 

बहुत सारे Business Owner अपने Digital कामों को करवाने के लिए, जैसे Web Designing, Content Writing, Graphic Designing, Data Entry etc. Freelancer को ढूढ़ते हैं जो उनका काम कर दें और बदले में वह उनको उनकी Fees या Payment देते हैं. 

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऐसे लोगों को कहाँ ढूढें जिनको काम करवाना है. तो ऑनलाइन इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जिसमें खुद Business Owner Freelancer को ढूंढते हैं और उनको काम देते हैं. जैसे कि –

  • Freelancer.com 
  • Upwork 
  • Fiverr 
  • Guru.com 

आप इन वेबसाइट में जाकर अपना Account बना सकते हैं और अपनी Skill को Add कर सकते हैं. जिससे आपको काम मिल जायेगा.

Freelancer वेबसाइट में Competition बहुत अधिक होता है आपको शुरुवात में काम पाने के लिए कुछ समय लग सकता है लेकिन आप कुछ टिप्स को फॉलो करके Freelancer में जल्दी काम पा सकते हो – 

  • अपनी Profile को Attractive बनायें 
  • अपनी Skill में Perfect रहें 
  • जब आपको काम मिलेगा तो समय पर काम को पूरा करें
  • अपने Clint से फीडबैक मांगे और उसे अपने Profile में add करें 

आप इन सभी Tips को फॉलो करके जल्दी काम पा सकते हैं. 

#5 – Drop Shipping से पैसे कमाए 

Drop Shipping के बारे में आपमें से बहुत कम लोग जानते हैं. Drop Shipping Online पैसे कमाने का अच्छा तरीका है. 

Drop Shipping के काम में आपको एक E-commers वेबसाइट के product को दूसरी E-commers वेबसाइट पर अधिक Price में बेचना पड़ता है. जैसे कि आप Amazon के 100 रूपये के Product को eBay में 120 रूपये में बेचना है. 

जैसे ही आपके पास Order आता है तो आपको उस Product को Supply करने वाली कंपनी के पास भेज देना है, फिर वह कंपनी आपकी तरफ से Order को पंहुचा देती है. और 20 रूपये का मुनाफा आपको हो जाता है.

इसी प्रकार से आप Drop Shipping के काम से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. तो देखा दोस्तों आपने आपके पास बिना किसी Product के भी Drop Shipping से कैसे पैसे कमा सकते हैं. और इसमें न ही Product को ग्राहक तक पुहुचाने का झंझट उठाना पड़ता है. 

#6 – URL Shortener से ऑनलाइन पैसे कमाए 

URL Shortener के बारे में आपमें सेकुछ तो पता होगा. जिन्हें पता नहीं है उनकी जानकारी के लिए बता दें, इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो लिंक short करने के पैसे देते हैं. 

आपको उन वेबसाइट पर Account बना लेना है और फिर जिस Link को आप Short करते हैं उसे Whatsapp, Facebook Group में शेयर करना है. 

फिर अगर कोई यूजर उस Link पर Click करता है तो यूजर को Main Website में जाने से पहले एक Ad दिखती है उसी Ad को दिखने के आपको पैसे मिलते है. 

फ्री में Social Media से पैसे कैसे कमाए 

आप Social Media के इस्तेमाल के द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं 

#7 – Facebook Page बनाकर पैसे कमाए 

आपने Facebook पर बहुत सारे Page देखे होंगे और बहुत सारे pages को आपने Like भी किया होगा. पर आप जानते हैं Facebook Page से भी पैसे कमा सकते हैं. वो कैसे बताते हैं आपको – 

आपको सबसे पहले एक FB Page बनाना होगा और उसमें अच्छा Content Publish करके Follower और Like बढ़ाने होंगे.

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि जब किसी Facebook Page में बहुत सारे Like और Follower बढ़ जाते हैं तो Facebook उनको पैसे देता है जो कि बिलकुल भी सही नहीं है. 

Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आप कुछ Product Sale कर सकते हो या किसी अन्य के Product को Promote कर सकते हो, या अपने Follower को किसी वेबसाइट में भेज सकते हो और वहां Ad पर Click कराकर पैसे कमा सकते हो. 

तो यह थी Facebook Page से पैसे कमाने के कुछ तरीके.

#8 – Instagram से पैसे कमाए 

Instagram में भी अब यूजर की संख्या बढती जा रही है. आप Instagram से पैसे कमा सकते है. इसके लिए पहले आपको अपने Follower की संख्या बढ़नी होगी. तभी आप पैसे कमा सकते हैं. 

जब आपके Instagram पर Follower बढ़ जाते हैं तो आपके पास पैसे कमाने एके बहुत से तरीके होते हैं. आप किसी के Account को promote करके और कोई Product को बेच कर पैसे कमा सकते हैं. 

#9 – Whatsapp से पैसे कमाए  

अगर आपके पास एक Smartphone है तो उसमें Whatsapp जरुर होगा और आपके Whatsapp में 100 – 200 आपकी Friend list में भी होगे. 

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको एक Whatsapp Group बनाना होगा या आप खुद किसी Whatsapp Group में Join हो सकते हो. जितने ज्यादा Group में आप Add होंगे उतना ही आपको फायदा मिलेगा. आप Group में Link Shortner, Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. 

#10 – Telegram से फ्री में पैसे कमाए  

Telegram आज के समय में पैसे कमाने का एक बढ़िया जरिया है. Telegram से पैसे कमाने के लिए पहले आपको एक telegram channel बनाना होगा और उसमें लोगों को जोड़ना होगा. फिर आपके पास बहुत सारे तरीके होंगे जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं. जैसे 

  •  URL Shortner के द्वारा
  • Affiliate Marketing के द्वारा 
  • Sponsorship के द्वारा
  • अपना कोई Online Course बनाकर और उसे बेच कर 

#11 – LinkedIn से पैसे कमाए 

LinkedIn का उपयोग आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं. LinkedIn पर पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक Account बनाना होगा. 

फिर आप LinkedIn के द्वारा बहुत तरीको से पैसे कमा सकते हैं. जैसे अगर आप कोई Service देते हैं तो LinkedIn पर अच्छे Client को ढूंढ सकते हैं और उन्हें अपनी Service दे सकते हैं, Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हो.

अगर आप Linkdin पर खुद की ब्रांड बना लेते हैं तो आप और अधिक पैसे कमा सकते हैं. 

फ्री में मोबाइल में ऑनलाइन Game खेल कर पैसे कैसे कमाए 

बिना पैसा लगाये पैसा कमाने के लिए आजकल बहुत सारे ऑनलाइन मोबाइल Game मौजूद है जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. इन Best Fantasy Apps की मदद से आप आईपीएल से पैसे कमा सकते है.

#12 – MPL गेम से पैसे कैसे कमाए

MPL से पैसे कमाना आसान है. आपने सोशल मीडिया में MPL की बहुत सारी Ad भी देखी होगी. MPL से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें उपलब्ध Game में भाग लेना होता है. 

Token के लिए आप MPL को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र कर सकते हो और इसमें कुछ Free Game खेलकर भी आप Token कमा सकते हो.

MPL से जीते हुए पैसों को आप अपने PayTM Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हो. 

#13 – Dream 11 एप्प में टीम बनाकर पैसे कमाए

अगर आप Cricket के शौकीन हैं तो आप Dream11 में अपनी team बनाकर पैसे कमा सकते हैं. Deram 11 में हमेशा कई सारे लोग लाखों रूपये कमाते हैं. 

जिस दिन कोई भी Cricket Match हो उस दिन आपको Dream11 में एक Team बनानी पड़ती है और आपके द्वारा चुने गए सभी Player की प्रदर्शन के आधार पर आपको Points मिलते हैं.

अगर आपके सभी Player अच्छा Performence करते हैं तो आपको अच्छे Point मिलते है और आप अच्छे पैसे कमा सकते हो. 

Dream 11 में अलग – अलग Price के Game होते हैं किसी में Winning Price 1 करोड़ रूपये भी होती है. Cricket के सीजन में Dream11 से पैसे कमाना आपके लिए आसान बनेगा.

MPL में Game में भाग लेने के लिए आपको पैसे या Token की जरुरत पड़ती है. आप अपने PayTM या Google Pay account से MPL में पैसे Add कर सकते हो.

पैसा कमाने वाला गेमरोजाना की कमाईपैसे वाला गेम डाउनलोड
WinZo Game App500 से 1000 रुपएDownload
Galo Game App100 से 200 रुपएDownload
Loco Game App400 से 500 रुपएDownload
MPL Game App300 से 1500 रुपएDownload
RojDhan Game App100 से 700 रुपएDownload
Gamezy Game App200 से 400 रूपए Download
मोबाइल एप्प से पैसे कमाए

फ्री में मोबाइल से पैसे कमाए (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आपके पास एक Smartphone है आप उसकी मदद से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं, मोबाइल में बहुत सारे ऐसे App होते हैं जिनसे पैसे कमाये जाते हैं – 

#14 – Meesho App से घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाए

Meesho App Online Earning करने का एक बहुत ही Popular App है. Meesho App एक reselling application है, जिसमें Product को बेच कर पैसे कमाये जाते हैं.

Meesho App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें एक Account बना लेना है और फिर इसमें Product को Select करके और उसमें मार्जिन Add करके अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ Product को Share करना है. 

जब कोई Product खरीदता है तो Meesho App आपको Commision देता है. यह Commision आपके Meesho App Wallet में आ जाता है जिसे आप अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. 

#15 – Refer and Earn App के द्वारा फ़ोन से पैसे कमाए  

Smartphone में आपको Play Store में बहुत सारे ऐसी Application मिल जाती है जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ Refer करके पैसे कमा सकते हैं. आजकल तो ऐसी App बहुत सारी हैं आप आसानी से Playstore में Refer and Earn App को Find कर सकते हो. 

रेफ़र और एअर्न से पैसे कमाने के लिए इन्हें जरुर पढ़ें

#16 – Google Pay और PayTM से गांव में पैसे कमाए

अगर आप Online Transition के लिए Google Pay और PayTM जैसे App का इस्तेमाल करते हैं तो आप इनके द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. 

Google Pay और PayTM में आपको Money Transfer, Mobile Recharge और अन्य प्रकार के बिल की Online Payment करने पर Cashback मिलता है जो आपके लिए मुनाफा रहता है. 

हालाँकि आप Google Pay और PayTM से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हो. अगर आप अधिक मात्रा में इन App का इस्तेमाल करते हो तो कुछ दिन में 100 से 500 रूपये तक कमा सकते हो. 

रोज ऑफलाइन पैसे कमाए (Offline Paise Kaise Kamaye) 

आप Offline भी पैसे कमा सकते हैं. आप खुद का Business भी कर सकते हैं और Part Time Job करके भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आप दिल्ली जैसे शहर में रहते हो तो इन तरीकों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. 

#17 – लघु उधोग के द्वारा घर बैठे पैसे कमाए  

लघु उद्योग वह होते हैं जिसमें कम निवेश में आप व्यापार कर सकते हैं. आजकल लघु उद्योगों के द्वारा बहुत से लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं. लघु उद्योग में आपको ध्यान में रखना होता है कि आपके Product Quality वाला होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग आपके Product को लेंगे.

कुछ लघु उद्योग इस प्रकार से हैं – 

  • आचार बनाना 
  • कटोरे बनाना 
  • मोमबत्ती बनाना 
  • ब्रश बनाना आदि 

#18 – नुक्कड़ पर छोटी किराने की दुकान खोलकर पैसे कमाए

आप शहर और गाँव से पैसे कमाने के लिए इस Business को कर सकते हो. आप अपने आस – पास ऐसी जगह पर एक छोटी से दुकान खोल सकते हो जहाँ पर लोग बैठने आते हैं. 

आप चाय, बिस्कुट बेच सकते हैं, समोसे या कोई भी अन्य फ़ास्ट फ़ूड बना सकते हैं. यह छोटी सी दुकान किराने आपको अच्छे पैसे कमा के देगी. 

#19 – दूध डेरी खोलकर पैसे कमाए 

आप Milk Dairy खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं. आप अपने गाँव या शहर में एक छोटी सी Milk Dairy खोल सकते हैं और उसमें दूध की बनी चीजों के अतिरिक्त ब्रैड भी बेच सकते हैं. Milk Dairy खोलना Business करने के लिए अच्छा विकप्ल साबित हो सकता है. 

#20 – मुर्गीपालन और मछलीपालन कर पैसे कमाए 

गाँव में पैसे कमाने के दो सबसे अच्छे तरीके मुर्गीपालन और मछलीपालन हैं. गाँव में यह Business आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. 

आपको मुर्गीपालन और मछलीपालन के लिए थोड़ी सी जगह की आवश्यकता होगी जो गाँव में सभी के पास होती है. फिर आप अपने मुर्गीपालन और मछलीपालन का काम शुरू कर सकते हैं. 

जब मुर्गियां बड़ी हो जाएँगी तो आप ऊँचे दाम में मुर्गियों को बेच सकते हैं. इसी प्रकार आप नदी से मछली पकड़कर अपने तालाब में भर सकते हैं और फिर उन्हें बेच सकते हैं. 

#21 – Ola, Uber में Driver बनकर पैसे कमाए 

आप Ola, Uber में Driver बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. आजकल लोग अधिकतर सफ़र करने के लिएय Ola, Uber का इस्तेमाल करते हैं. 

Ola, Uber Driver बनना एक अच्छा विकल्प है. इसमें आपको Customer को ढूंढने नही जाना पड़ता है बल्कि customer खुद आपके पास आते हैं. 

#22 – Delivery Boy का काम करके पैसे कमाए 

आप Delivery boy के काम से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. आप Part Time में भी इस काम को कर सकते हैं. आजकल लोग Online खरीददारी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. 

ऐसे में सभी Online कंपनी को Delivery boy की जरुरत होती है. आप Zomato, Amazon, Swiggy आदि में Delivery boy की जॉब कर सकते हैं. 

Daily पैसे कमाने के अन्य तरीके हिंदी में 

रोज ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के अन्य भी बहुत सारे तरीके हैं, जो तरीके नीचे बताये गए हैं इनमें आपको अच्छी Skill की जरूरत होगी तभी आप पैसे कमा सकते हैं. 

#23 – Coaching Institute या Tusion Center खोलकर पैसे कमाए

आजकल लगभग सभी बच्चे पढाई करने के लिए Tusion लेते हैं. अगर आपको Teaching में Intrest है या किसी भी Subject की अच्छी Knowledge है तो आप एक Tusion Center खोल सकते हैं. इससे आपको बहुत ही अच्छी कमाई होगी. आजकल तो एक Subject के Tusion की Fees 1000 से 2000 रूपये महीने है. 

#24 – Share Market में Invest कर पैसे कमाए 

Share Market के बारे में लगभग आप सभी लोगों ने सुना होगा. इसमें पैसे निवेश करने से बहुत सारे रातों – रात करोडपति भी बनते हैं तो वही बहुत सारे लोगों के पैसे भी डूब जाते हैं. 

Share Market में पैसे Invest करने से पहले आपको Share Market की अच्छी समझ होनी चाहिए. आप You Tube में Video देखकर Share Market के बारे में जानकरी ले सकते हैं. 

जब आप Share Market को अच्छे से समझ जायेंगे तो आप यहाँ से बहुत कम समय में बहित अधिक पैसे कमा सकते हैं. 

#25 – Digital Marketing Skill से online पैसे कमाए  

Digital Marketing Industry दिन प्रतिदिन Grow हो रही है. आज के समय में अगर किसी के पास कोई भी Digital Marketing Skill है तो वह अपनी Service बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकता है. 

कुछ Digital Marketing Skill इस प्रकार से है – 

  • Content Writing
  • Content Marketing 
  • Website Designing 
  • Google Ads  
  • Facebook Ad 
  • Video Marketing 

#26 – घर बैठे राजनीती से करोड़ रूपए कमाए

राजनेता या विधायक बनने से पहले हर कोई आम इंसान होता है. उसके पास पैसे की कमी होती है. पर राजनीती में किसी बड़े पद पर स्थिर हो जाने के बाद खूब सारा पैसा कमाते है क्यों की राजनीती में बहुत पैसा मिलता है. जिसकी मदद से बहुत से लोग करोड़पति हो जाते है. राजनीति में घुस कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.

यदि आपको जनाना है की राजनीती में पैसे कैसे कमाए तो इस को जरुर पढ़ें.

इन्हें भी पढ़े

FAQ For Paise Kaise Kamaye Hindi

क्या Online पैसे कमाने में Investment लगती है?

Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिसमें कुछ में investment लगती है और कुछ Skill में आप बिना Invest के पैसे कमा सकते हैं.

Online कितने पैसे कमा सकते हैं?

एक बार Online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में अच्छे से समझने से आप एक महीने के 1 लाख रूपये भी कमा सकते हो.

क्या पैसे कमाए जा सकते है?

जी हाँ, आप पैसे आसानी से कमा सकते है बस आपको किस फील्ड में रूचि है यह पता लगाये और अपने रूचि को पैसे कमाने के लिए उपयोग करें.

लॉक डाउन में पैसे कैसे कमाए?

आप ब्लॉग्गिंग, youtube, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि करके लॉक डाउन में पैसे कमा सकते है?

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए?

अनपढ़ ये कभी भी नहीं सोचे की वह पैसे नहीं कमा सकता है. यदि आप एक अनपढ़ है तो यह लेख पढ़े – अनपढ़ पैसे कैसे कमाए.

निष्कर्ष – गूगल पैसा कैसे कमाए हिंदी में 

जैसा कि हमने इस लेख में आपको बताया कि ‘घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (Free Me Mobile Se Paise Kaise kamaye) और 25 तरीके आपके साथ साझा किये जिनकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है पर मुश्किल भी नहीं है, आपको कोई भी एक काम चुन लेना है और उस काम में Expert बनाना है तभी जाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हो. 

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख “फ्री में पैसे कैसे कमाए” पसंद आया होगा. इस लेख Paise Kaise Kamaye In Hindi अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन लोगों की मदद हो सके जो Online पैसे कमाना चाहते हैं.

42 thoughts on “नए तरीकें से रोज पैसे कमाए (Free Paise Kaise Kamaye)”

    • सुमिल पासवान जी मुझे भी इन के आर्टिकल बहुत पसंद आते है इस लिए मैं इस साईट को बहुत सपोर्ट करता हु|इसी प्रकार आप लोगो को भी जो आर्टिकल पसंद आये उस को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करना चाहिए|

      Reply
  1. बहुत अच्छा लिखा है आपने मैंने भी आपके जैसा ब्लॉग बनाया है

    Reply
    • धन्यवाद, हमारी प्रशंसा करने के लिए, ऐसे ही ब्लॉग पर विजिट करते रहें.

      Reply
      • भाई कुछ लोग इंस्टाग्राम पर हैशटेग पर कॉमेंट करके पैसे कमाते है वो कैसे कमाते है आप इसके बारे में बताने की कृप्या करे

        Reply
        • ट्रेंडिंग हैशटैग पर अच्छे कमेंट करने पर लोग आपको विचार के आधार पर आपको फॉलो करते है जिससे आपको अधिक फोल्लोवेर्स मिल जाते है अब नया पोस्ट करते है तो इससे आपको अच्छा फायदा होगा.

          Reply
  2. Thank you so much brother for this amazing article on paise kmaye.
    aapne bahut achhe se btaya hai ki

    es shandaar article ke liye aapka dil se bahut bahut dhanyawad.
    Keep writing articles like this.

    Reply
  3. Bhai Aapki Post Bahut Acchi Hai Aap Post Ke Madhyam Se Logo Ko Bahut Acchi Jankari Dete Ho Aapki Har Post Me Padta Hu Aur Sikhta Hu.

    Reply
  4. सर बहुत अच्छी जानकारी दिऐ है आपने ऐसी पईसा कमाने वाली इनफार्मेशनल पोस्ट शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

    Reply
  5. बहुत ही शानदार👌आपने यह जो पोस्ट पब्लिश की है काफी अच्छा लिखे हैं, हर एक चीज को बारीकी से समझाया,मैं भी एक ब्लॉगर हु पर इतना शानदार…
    यदि आप मेरे को approve कर दे तो हमे भी मद्त मिलेगी।

    Reply
    • Survey karke paise kamane ke liye aapko is website par ek war zarror visit karna chahiye . MAIN IS WEBSITE SE MONTHLY 6-7 HAZAR कमा लेते हैं केवल कुछ TASK आपको पूरे करने होते हैं
      अभी REGISTER करो भाई
      https://www.ysense.com/

      Reply
  6. Your article is incredible sir, it is amazing… I also start my Blog website. Can you give me your valuable Backlink please?

    Reply
  7. पैसे कमाने की जानकारी देने के लिए धय्न्वाद| इसमें से कोई भी काम कर के आसनी से लोग चाहे तो पैसे कमा सकता है

    Reply
  8. Bhai Aap Ka Contant Bahut Acha Laga, Aap Bahut Acha Contant Provide Kar Rhe Hai. Nice information and Good writing skills Online paise kaise kamaye

    Reply
  9. धन्यावाद sir इतने बेह्तरीन आर्टिकल के लिए हरेक topic काफी deep knowledge लिए हुआ है, आपका समझाने का तरीका bhut यूनीक है, शुक्रिया

    Reply
  10. Great article bahut hi shandar jankari diya gaya hai is Blog per ham sab logon ko is per vist kerna chahiye or har tarah ke article ko padh ker bahut Sara knowledge Lena chahiye  

    Reply
  11. अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट से जुड़ें और आसानी से रोजाना कमाएं
    https://ungigs.com?join=Ih2Ih3Vm8Ev9

    Reply
  12. Online पैसा कमाने के बारे में बडिया जानकारी दी है भाई
    घर बैठे लाखो रुपए कमाए

    Reply
  13. मुझको घर बैठे पैसे कमाने की तरीके बताइए उसको खोल दीजिए

    Reply
  14. आपकी सप्ताह में हम काम कर सकते हैं और क्या करते हम आपसे मदद ले सकते हैं कमाई करने के लिए पैसा कमाने के लिए

    Reply
    • जब आप एक अच्छा ब्लॉग बनाकर रेगुलर लंबे समय तक लेख पब्लिश करते रहते है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा. जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतना आपको कमाई होगी.

      Reply
  15. Namaste bade bhai kya aap mere kisi ek post ko link de sakte hai.Bhai maine apna ye site apne padhai ke saath saath chalu kiya hai.Please bhai apna hi saga bhai samjh kar please link de sakte hai to de dijiyega bhai.Ye hai mere article https://ayodhyanagar.com/

    Reply

Leave a Comment