पैन कार्ड क्या है और Pan Card कैसे बनाए हिंदी में

Pan Card Full Details In Hindi : नमस्कार दोस्तो हमें पता है की आप पैन कार्ड क्या है? इसके बारे में खोज कर रहे है. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, क्युकी आज हम आपको Pan Card से रिलेटेड सभी जानकारी आपके साथ Share करने वाले है.

आपको तो पता है की, Pan Card आज के समय में कितना जरूरी हो गया है. अगर हमे Bank Account, Online Wallet, Credit Card निकालना हो तो हमे पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है साथ हमे Income Tax भरने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.

Pan Card क्या है और Pan Card कैसे बनाये – हिंदी में 

इस आर्टिकल में आपको Pan Card क्या होता है और और Pan Card क्यों जरूरी है. इसके बारे में एकदम सरल भाषा में बताऊंगा.

इसलिए आप इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढे. ताकि इस Article को एक बार पढ़ने के बाद आपको Pan Card के बारे Full जानकारी जानने के लिए दूसरे आर्टिकल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

(पैन कार्ड) Pan Card क्या है - Pan Card कैसे बनाये – Step By Step पूरी जानकारी

पैन कार्ड क्या है – Pan Card Kya Hai in Hindi

Pan Card का पूरा नाम है Permanent Account Number और यह एक Personal Identification Card है. इसमें 10 अंकों का एक अल्फान्यूमैरिक कोड होता है जो आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया गया है.

Pan कार्ड का इस्तेमाल Transaction और Tax भरने के लिए किया जाता है.

यदि आपको एक नया Bank Account खुलवाना है या 50 हजार रूपये से अधिक का बैंकिंग Transaction करना है तो आपकों Pan Card की जरुर पड़ेगी.

Pan Card आपके बैंक अकाउंट से लिंक होकर आप की सारी जानकारी Income टैक्स डिपार्टमेंट को भेजता रहता है और Pan Card की मदद से आपके अकाउंट पर आसानी से सरकार नजर रखती है.

मेरे खयाल से आपको Pan Card क्या होता है? इसके बारे में पता चल गया होगा अब हम इसके बारे में थोड़ी और जानकारी आपको बताते है.

अब हम आपको Pan Card full form और पैन कार्ड का हिंदी में क्या अर्थ होता है इसके बारें में बताते है.

पैन कार्ड फूल फॉर्म – Pan Card Full Form

Pan Card Full Form : परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number)

पैन कार्ड का हिंदी में मतलब होता है – स्थायी खाता संख्या

पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है?

इसका Importance हमारे जीवन में बहुत है क्युकी इसके बिना बहुत से ऐसे काम है जो हम नहीं कर सकते है. जैसे कि,

● यह हमारी पहचान के लिए काम करता है. इस पर हमारा पूरा नाम और हमारा फोटो होने के कारण यह हमारे लिए एक Valid ID Proof की तर काम करता है.

● इस का इस्तेमाल Income Tax भरने के लिए होता है. अगर हमारे पास Pan Card ना हो तो सही Tax Amount क्या है इसका हमे पता नहीं चल सकता. साथ ही Pan Card पर 11 नंबर की एक Unique ID होती है जिससे हमे Transaction को Track करने में आसानी होती है. इससे Tax की चोरी नहीं होती है.

● जो लोग जॉब करते है उनके लिए तो यह बहुत जरूरी है क्युकी अगर उन्हे कभी बढ़ी Transaction करनी हो तो इसका इस्तेमाल होता है. जैसे कि, अगर हम EMI पर कोई चीज खरीद रहे है तो हमे इसकी जरूरत पड़ती है.

● India में आप किसी भी Bank में Account बनाने के लिए जाओगे तो आपको इसकी जरूरत पड़ती है.

● अगर आपको कोई Flat या फिर कोई गाड़ी खरीदनी है तो आपको इसकी जरूरत पड़ती है. यही अगर आपको Debit Card या फिर Credit Card चाहिए तो उसके लिए भी आपको Pan Card जरूरत होती है.

पैन कार्ड के फायदे क्या है? – Pan Card Ke Fayde

● Income Tax भरते वक्त होने वाली Problems से हमे यह बचाता है.
● सभी सरकारी Office से लेकर बस और ट्रेन तक इसका इस्तेमाल किया जाता है. इन जगहों पर यह हमारे लिए ID Proof की तरह काम करता है.
● अगर आप कहीं भी Part Time या फिर टेंपररी जॉब करते है तो साल के अंत में आप इसकी मदत से TDS Claim कर सकते है.
● अगर आपको 50,000 रूपए से ऊपर की Transaction करनी है तो आपको इसकी जरूरत लगती है.

पैन कार्ड कहा बनता है – Pan Card Kahan Banata Hai

अगर आपको पैन कार्ड बनवाना है तो आप इसके लिए Online Apply कर सकते है. इसके लिए आपको सभी Forms Online भरने होंगे साथ ही आपको सभी Documents को Income Tax Office मे देने होंगे तभी आपकी Online Apply की Process पूरी होगी.

Pan कार्ड बनाने के लिए आप अपने नजदीकी ग्राहक सुविधा केंद्र (Common Service Center) पर जाकर आसानी से बनवा सकते है.

पैन कार्ड कितने दिनों में आता है?

पैन कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 45 दिनों का समय लगता है. कभी कभी पैन कार्ड जल्दी भी आ जाता है.

पैन कार्ड वेबसाइट कौन सी है – Pan Card Banane Ki website

हमने आपको नीचे Pan Card के लिए Online Apply करने के लिए Website बताई है. जहां से आप Online Pan Card बना सकते है.

Pan Card को Online Apply करने की  2 मुख्य Website है.

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/

पैन कार्ड बनाने के लिए लगने वाले जरूरी डॉक्युमेंट्स

अगर आप अपने लिए या फिर अपने घर के किसी मेंबर के लिए पैन कार्ड निकालना चाहते है तो आपको पैन कार्ड निकालने के लिए लगनेवाले जरूरी Documents के बारे में पता होना चाहिए. अगर यह Documents आपके पास नहीं है तो आप पैन कार्ड नहीं निकाल सकते है.

Identity Proof : पैन कार्ड निकालने के लिए आपके पास नीचे दिए गए Documents में से कोई एक Document आपके पास होना जरूरी है. यह Documents आपकी पहचान पत्र को दर्शाता है.

● Passport
● Voter ID card
● Aadhar Card UIDAI
● Ration Card
● Driving License
● Photo Identity Card issued by State Government

Address Proof : आपके एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास नीचे दिए गए Documents में से कोई एक Document आपके पास होना चाहिए.

● Aadhar Card
● Passport
● Voter ID card
● Driving license
● Post Office Passbook
● Property Registration certificate

Birth Certificate : नीचे दिए गए Documents आपके पास होने चाहिए क्युकी यह आपकी जन्म से जुड़ी सभी जानकारी देता है.

● Aadhar Card
● Elector’s Photo Identity Card
● Driving license
Passport
● Matriculation Certificate
● Birth certificate issued by the municipal authority

Photo Copy : पैन कार्ड के लिए apply करते वक्त आपके पास 2 photo होना बहुत जरूरी है. साथ ही हमने आपको ऊपर जो Documents बताए है उसमे से आपके पास एक एक कॉपी होनी जरूरी है. अगर ऊपर दिए गए Documents आपके पास ना हो तो पहले उसे निकालिए उसके बाद ही पैन कार्ड के लिए apply करने के लिए जाइए.

इन्हें भी पढ़े 

पैन कार्ड कैसे बनाए – Pan Card Kaise Banaye

पैन कार्ड को हम Offline और Online दोनो तरीके से बनवा सकते है. साथ ही पैन कार्ड बनाते वक्त आपके पास खुद आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है. क्युकी आधार कार्ड की मदद से आपका पैन कार्ड बनता है.

PAN Card बनाने के लिए निम्न Step Follow कीजिए

Step 1 – PAN Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको Income Text Department की Official Website https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/ में जाकर Form के लिए Apply करना होगा.

Step 2 – अब यहाँ पर आपको 2 Option मिलेंगे एक Get New PAN का और एक Check Status / Download PAN का.

पैन कार्ड कैसे बनाये – पहली स्टेप 

नया PAN Card बनाने के लिए Get New PAN पर click करना है, इसे Click करते ही आपके सामने एक नया Form खुल जायेगा.

Step 3 – जैसे कि हमने पहले बताया था कि PAN Card को बनाने के लिए आधार नंबर भी जरुरी है. अब जो Form आपके सामने Open हुवा है उसमें सबसे पहले अपना आधार नंबर Fill करना है फिर एक Captcha है उसे Solve करना है फिर अंत में सबसे नीचे I Confirm That वाले Box को Check करना है.

पैन कार्ड बनाने के लिए online फॉर्म को fill करें 

Step 4 – यह सब Process करने की बाद Generate Aadhar OTP के Option में Click करना है. फिर आपके सामने एक नया Form Open हो जायेगा.

Step 5 – यह करने के बाद आपके आधार से Register Mobile Number पर एक OTP आएगा. आपने उस OTP को नए Form में डालकर Validate Aadhar OTP and Continue वाले पर Click करना है.

Step 6 – यह सारी Process करने के बाद एक New Page Open हो जायेगा. इसके Side में I Accept That के सामने वाले Box को Check कर देना है फिर Submit PAN Request के ऊपर Click करना है.

इस प्रकार आपके PAN Card के लिए Request Submit हो जाता है और आपको एक acknowledgement number मिल जाता है. अब आपका Pan कार्ड बनकर तैयार हो गया है.

PAN Card को Download कैसे करें – Pan Card Download Kaise Kare

  • PAN Card के लिए Request Submit करने के बाद PAN Card का एक Soft Copy बन जाता है जिसे Download करने के लिए निचे बताई गयी Process को Follow कीजिए.
  • जिस प्रकार आपने PAN Card बनाने के लिए Get New PAN के Option में click किया था उसी प्रकार Download करने के लिए Check Status/ Download PAN के Option में Click करना है.
  • उसके बाद आपको आधार नंबर डाल के Captcha को Solve करना है. फिर आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा. उस OTP को Validate करवाकर आप अपना PAN Card Download कर सकते हैं.

पैन कार्ड कैसा होता है – Pan Card Kaisa Hota Hai

  • पैन कार्ड की Front Side पर ऊपर में आयकर विभाग मतलब “Income Tax Department” और Govt of India लिखा होता है.
  • उसके बाद left side में आपका फोटो होगा. फोटो के ठीक नीचे आपका पूरा नाम साथ आपके पिता का पूरा नाम और आपकी Birth Date होगी. बीच में 10 अक्षरी एक Unique ID होती है. जो हमारा Pan Number होता है.

प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग – अलग Pan नंबर जरी किया जाता है.

  • उसके ठीक नीचे आपकी Signature होती है और Right Side में एक QR Code होता है जिसे अगर कोई भी Scan करेगा तो आपकी सारी Details पता चलेगी.

हमने आपको नीचे पैन कार्ड की फोटो दिखाई है, जिससे आपको पता चलेगा की आपका पैन कार्ड कैसा दिखेगा.

पैन कार्ड कैसा होता है – Pan Card Kaisa Hota Hai

निष्कर्ष – पैन कार्ड क्या है कैसे बनाए हिंदी में

दोस्तो आपको पैन कार्ड क्या होता है? यह आर्टिकल कैसा लगा हमे Comment में जरूर बताए. साथ ही इस आर्टिकल से जुड़ी कोई बात हो तो हमे जरूर Comment Box में बताइए हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है.

अगर आपको लगता है कि आपने आज Pan Card Online Apply In Hindi किया है और कल मिल जाएगा तो आप ग़लत हो.

Pan Card आने में जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है कि कम से कम आपको 10-12 दिन लगेंगे. इसलिए Patience रखिए अगर आपने Pan Card के लिए Apply किया है तो जरूर आयेगा.

यदि आपको इस लेख (पैन कार्ड) Pan Card क्या है – Pan Card कैसे बनाये – Step By Step पूरी जानकारी हिंदी में पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Leave a Comment