पेटीएम क्या है KYC कैसे करें (Paytm Kya Hai In Hindi)

Paytm Kya Hai In Hindi: दोस्तों आपने ऑनलाइन लेन – देन के लिए कभी ना कभी Paytm का इस्तेमाल जरुर किया होगा, भारत को Cashless बनाने के लिए Paytm का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. Paytm के द्वारा आप अपने पर्स में बिना पैसे लिए बिलों का भुगतान कर सकते हैं, खरीददारी कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. Paytm का इस्तेमाल भारत के 80 प्रतिशत से भी ज्यादा स्मार्टफ़ोन यूजर करते हैं.

लेकिन भारत में अनेक सारे यूजर ऐसे भी हैं जिन्हें Paytm के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती है, और वे Paytm Kya Hai के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं. अगर आप भी Paytm के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पर हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हम आपको Paytm क्या है, Paytm Full Form in Hindi, Paytm का इतिहास, Paytm का उपयोग कैसे करें तथा Paytm के सेवाओं के बारे में आपको बताने वाले हैं. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते जानते हैं Paytm in Hindi के बारे में विस्तार से.

Quick Overview of Paytm in Hindi

एप्लीकेशन का नामPaytm: Secure UPI Payments
एप्लीकेशन की केटेगरीBanking &Shopping
एप्लीकेशन के फाउंडरVihay Shekar Sharma
कब लांच की गयीAugust 2010
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.6 Star
कुल डाउनलोड की संख्या100 million plus
कस्टमर केयर नंबर0120-4456-456
डाउनलोड लिंक Paytm App Download
Paytm Review In Hindi

पेटीएम क्या है (What is Paytm in Hindi)

Paytm App एक Virtual Wallet Application है इसे E Wallet भी कहा जाता है क्योंकि इस Application में आप अपने बटुए की तरह पैसा रख सकते हैं. इसमें पेटीएम नंबर जो आपका मोबाइल नंबर होता है उसी से पैसों की लेन – देन कर सकते है. Paytm के द्वारा आप ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते हैं, रिचार्ज कर सकते हैं, पैसों को ट्रान्सफर कर सकते हैं तथा खरीददारी कर सकते हैं. 2016 में Paytm ने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग की सेवा शुरू की, इसलिए आज Paytm डिजिटल वॉलेट के साथ एक e- Commerce कंपनी भी है.

पेटीएम क्या है KYC कैसे करें, पैसे भेजें और इस्तेमाल करने का तरीका - Paytm Kya Hai In Hindi

Paytm का इस्तेमाल करने पर आपको अपने बटुवे में पैसे रखने की जरुरत नहीं पड़ती है. आप Paytm Wallet में पैसे add कर सकते हैं या फिर अपने बैंक अकाउंट को Paytm से लिंक कर सकते हैं. Paytm के द्वारा पैसों की लेन – देन करना बहुत ही सहज है. Paytm को नोएडा की एक ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट One97 Communication Limited ने सन 2010 लांच किया था.

पेटीएम की सेवाएँ

Paytm के द्वारा प्रदान की कुछ प्रमुख सेवाएँ निम्नलिखित है.

  • Paytm के द्वारा आप मोबाइल और DTH का रिचार्ज कर सकते हैं.
  • यदि आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो अपने मेट्रो कार्ड को Paytm के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं.
  • आप गैस, पानी, बिजली, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन, स्कूल फीस और Cable Tv के बिलों का भुगतान Paytm से कर सकते हैं.
  • आप UPI या बैंक ट्रान्सफर के द्वारा पैसे भेज सकते हैं.
  • आप केवल मोबाइल नंबर के द्वारा भी पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं.
  • आप Ola / Uber, रेलवे, फ्लाइट और बस की टिकट बुक कर सकते हैं.
  • आप LIC या बीमा का भुगतान Paytm से कर सकते हैं.
  • जरुरत पड़ने पर आप Paytm से लोन ले सकते हैं.
  • Paytm से अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं.
  • आप अपने बैंक अकाउंट को Paytm से लिंक करके अपना बैलेंस Check कर सकते हैं.
  • आप Paytm Mall से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
  • Paytm First Game को डाउनलोड करके गेम खेल सकते हैं.
  • TV Show जैसे मनोरंजन की चीजों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
  • आप Paytm को अपने दोस्तों के साथ Refer करके पैसे कमा सकते हैं.
  • KYC कम्पलीट करके आप 1 लाख रूपये तक अपने Paytm Wallet में जमा सकते हैं.

या Paytm की कुछ प्रमुख सेवाएँ हैं, इनके अलावा भी अनेक प्रकार की सेवाएँ Paytm देता है. आप Paytm एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Paytm की सभी सेवाएँ देख सकते हैं.

पेटीएम का पूरा नाम (Paytm Full form in Hindi)

Paytm Full Form होता है ‘Pay Through Mobile’ Paytm का हिंदी में मतलब “मोबाइल के माध्यम से भुगतान” करना होता है.

  • Pay – Payment यानि भुगतान करना.
  • T – Through (के द्वारा)
  • M – Mobile (मोबाइल)

यानि मोबाइल के द्वारा भुगतान करना.

पेटीएम का इतिहास (Paytm History in Hindi)

Paytm की स्थापना अगस्त 2010 में नोएडा, दिल्ली NCR में विजय शेखर शर्मा द्वारा की गयी थी. विजय शेखर शर्मा जी ने 2 मिलियन US Doller के शुरुवाती निवेश के साथ Paytm की स्थापना की थी. शुरुवात में Paytm एक प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज प्लेटफॉर्म था.

साल 2013 में Paytm ने डेटा कार्ड, पोस्टपेड मोबाइल और लैंडलाइन बिल के भुगतान विकल्प को जोड़ा.

जनवरी 2014 में  कंपनी ने पेटीएम वॉलेट लॉन्च किया, जिसमें भारतीय रेलवे और उबर ने भुगतान का विकल्प जोड़ा गया था.

2015 में, Paytm ने शिक्षा शुल्क, मेट्रो रिचार्ज, बिजली, गैस और पानी के बिल भुगतान के विकल्प को जोड़ा.

साल 2016 में, Paytm ने मूवी, इवेंट और मनोरंजन पार्क टिकट के साथ-साथ फ्लाइट टिकट बुकिंग और पेटीएम QR भी लॉन्च किया. इसी साल Paytm ने Paytm Mall नाम से e- Commerce की शुरुवात की. Paytm Mall के द्वारा Amazon और Flipkart की भांति कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है.

साल 2017 में Paytm ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके थे, उस समय Paytm भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एक Payment App बन चुका था.

2019 में Paytm ने गेमिंग इंडस्ट्री में भी कदम रखे और Paytm First Game नामक एप्लीकेशन को लांच किया. इस ऐप में Paytm में विभिन्न प्रकार के गेम जोड़े हैं.

तो यह था Paytm का एक संक्षिप्त इतिहास, Paytm अभी भी व्यापक रूप से अपनी सेवाओं में विस्तार कर रहा है.

Paytm वॉलेट क्या है (Paytm Wallet in Hindi)

Paytm App को E Wallet या डिजिटल वॉलेट कहते है क्योकि E-Wallet में जो पैसे होते है उन्हें आप अपने हाथो से छू नहीं सकते है केवल उन पैसों देख सकते है तथा उनका उपयोग ऑनलाइन भुगतान करने तथा पैसों को ट्रान्सफर करने में कर सकते हैं.

Paytm Wallet डिजिटल भुगतान करने का एक साधन है जिसमें आप इस Application पर पैसों की लेनदेन करने के लिए अपने किसी भी बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड से पैसे add कर सकते हैं. Paytm वॉलेट की मदद से आप प्रति महीने 10 हजार रुपये तक add कर Online Shopping, Mobile रिचार्ज व अन्य कार्य कर सकते हैं.

यदि आप महीने की सीमा बढ़ाना चाहते हो आपको Paytm KYC यानि (Know Your Customer) को Complete करना होगा हैं. इसके बाद किसी भी समय आपने पेटीएम वॉलेट से दुसरे Paytm वॉलेट में 1 लाख रुपए तक Transfer कर सकते हैं

Paytm Wallet का इस्तेमाल कैसे करें

Paytm एप्लीकेशन अपने यूजर को अनेक प्रकार की सुविधायें देता है. आपको Paytm Wallet का इस्तेमाल करके Cashless लेनदेन करने के लिए Paytm एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होता है और फिर आप Paytm Wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस विडियो में पेटीएम इतेमाल करने का पूरा तरीका बताया गया है तो इसे जरुर देखें.

https://youtu.be/C1RlRxFiFhM

Paytm में अकाउंट कैसे बनायें

एक स्मार्टफ़ोन यूजर के लिए Paytm में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. Paytm में अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप Play Store या App Store से Paytm एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिये और मोबाइल नंबर और Gmail ID के द्वारा Paytm में Sign In कीजिये.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके मोबाइल नंबर Verify करवा लीजिये.
  • इसके बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना है, यह पासवर्ड आपको याद रखना है क्योंकि अगर कभी आप Paytm से Logout करेंगे तो आपको Login करने के लिए इसी मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरुरत होती है.

इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Paytm में अपना अकाउंट बना सकते हैं और Paytm Wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Paytm में KYC कैसे करें

भारत सरकार देश को पूरी तरह से डिजिटल इंडिया बनाने में जुटी है ताकि भारत दुनिया के किसी भी देशों से पीछे ना रहे. इसलिए फाइनेंस से जुडी कंपनियां अपने कस्टमर की पहचान के लिए Government ID Verification के तौर पर लेती है.  KYC करने में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है. इसके अलावा आप वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड से भी KYC कर सकते हैं.

Paytm में KYC करने का एक फायदा यह भी है कि आपके वॉलेट की लिमिट 10 हजार से बढ़कर 1 लाख तक पहुँच जाती है. Paytm में KYC करने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Paytm ऐप को ओपन कीजिये.
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड की डिटेल इंटर कीजिये.
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर एक OTP आयेगा.
  • आप OTP को इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • इसके बाद आपको कुछ बेसिक इनफार्मेशन पूछी जायेगी, आप इन सभी को सही – सही fill कर लीजिये.
  • यह प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद Paytm ऐप पर आपकी KYC कम्पलीट हो जायेगी.
  • आप आधार कार्ड के स्थान पर पैन कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Paytm Wallet में पैसे कैसे Add करें

Paytm Wallet में पैसे add करना बहुत ही आसान है, आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके Paytm Wallet में पैसे आसानी से add कर सकते हैं.

  • Paytm एप्लीकेशन के Homepage पर आपको Wallet का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहाँ पर आपको Add Money का विकल्प मिल जायेगा, आप जितने पैसे Add करना चाहते हैं उसे इंटर कर लीजिये, तथा Proceed to add पर क्लिक करें.
  • अब आप जिस भी Method से पैसे add करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI और नेट बैंकिंग के द्वारा Paytm में पैसे add कर सकते हैं.
  • आप पैसे add करने के लिए जिस भी माध्यम को सेलेक्ट करते हैं उसकी डिटेल Fill कर लीजिये.
  • अंत में Add Money वाले विकल्प पर क्लिक करके आप सफलतापूर्वक Paytm वॉलेट में पैसे add कर सकते हैं.

Paytm से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें

जिस प्रकार Paytm में पैसे Add करना बहुत सरल है, इसी प्रकार Paytm से पैसे ट्रान्सफर करना भी बहुत आसान है, Paytm से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • Paytm के होमपेज पर आपको सबसे ऊपर ही Sand Money का विकल्प मिल जायेगा.
  • आप जिस भी Method से पैसे भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये. आप स्कैन करके, मोबाइल नंबर के द्वारा और बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • जिस भी माध्यम से आप पैसे भेजना चाहते हैं उसमें प्राप्तकर्ता की डिटेल Fill कीजिये. जैसे आप अपने दोस्त को बैंक ट्रान्सफर के द्वारा पैसे भेजना चाहते हैं तो अपने दोस्त की बैंक डिटेल इंटर करें.
  • इसके बाद जितने पैसे आप भेजना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
  • अंत में Send के बटन पर क्लिक करके पैसे ट्रान्सफर कर दीजिये.
  • इस प्रकार से आप Paytm से किसी भी अन्य व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं.

Paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें

Paytm में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • Paytm ऐप को ओपन कीजिये और सबसे ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहाँ पर Payment Setting वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब UPI & Linked Bank Account वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आप Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा.
  • आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट को Paytm में add कर सकते हैं.

FAQ: पेटीएम क्या है हिंदी में

पेटीएम के फाउंडर कौन हैं?

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा जी हैं, जिन्होंने साल 2010 में Paytm कंपनी की स्थापना की.

पेटीएम किस देश की कंपनी है?

Paytm एक भारतीय कंपनी है.

पेटीएम वॉलेट में कितने रूपये जमा कर सकते हैं?

बिना KYC के आप Paytm वॉलेट में 10 हजार रूपये जमा कर सकते हैं और KYC कम्पलीट करने के बाद आप 1 लाख रूपये पेटीएम वॉलेट में जमा कर सकते हैं.

पेटीएम का हिंदी में मतलब क्या होता है?

Paytm का हिंदी में मतलब मोबाइल के द्वारा भुगतान करना होता है.

हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Paytm का हेल्पलाइन नंबर 0120-4456-456 है. आप कभी भी इस नंबर पर कॉल करके Paytm से संपर्क कर सकते हैं.

Paytm का फुल फॉर्म क्या है?

Paytm का फुल फॉर्म Pay Through Mobile होता है.

निष्कर्ष: पेटीऍम क्या है हिंदी में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Paytm के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. इस लेख में हमने आपको Paytm क्या है, Paytm Full Form in Hindi, Paytm का इतिहास, Paytm की सेवाएँ तथा Paytm वॉलेट का इस्तेमाल करने जैसे जरुरी जानकारी प्रदान की है.

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. और यदि आपका इस पोस्ट Paytm In Hindi से जुड़ा कोई सवाल है तो आप बिना संकोच किये Comment Box में पूछ सकते है .

Leave a Comment