PHP क्या है और कैसे सीखें – What is PHP in Hindi

PHP Kya Hai In Hindi – Technology को आगे बढाने के लिए Computer और Programming का कितना महत्वपूर्ण Role है यह तो आप जानते हैं होंगें. कोडिंग के द्वारा बहुत सारे एप्लीकेशन, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर आदि बनाये जाते हैं. तो जानिए PHP क्या है और पीएचपी कैसे सीखें हिंदी में.

कोडिंग के बारे में हम अपने Blog में आपको पहले ही बहुत सारे Valuable लेख प्रदान करवा चुके हैं. और बहुत सारी Coding Language की जानकारी हमने आपके साथ साझा की है.

आज के इस लेख में हम आपके साथ Web Devlopment में Use होने वाली सबसे Powerful और बेहद Popular Scripting Language PHP के बारे में बताएँगे.

इस लेख में हम आपको PHP क्या है, PHP का इतिहास, PHP की विशेषताएं, PHP के उपयोग और PHP के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

php kya hai hindi - What is PHP in Hindi

अगर आप Coding में Intrest रखते हैं और PHP के विषय में जानना चाहते हैं तो यह इस लेख को पूरा पढ़ें इसमें आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी PHP के बारे में. 

PHP क्या है  (What is PHP in Hindi)

PHP एक बहुत ही Strong और Powerful कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका पूरा नाम Hypertext Preprocessor है. PHP को Server Side Programming Language है.

PHP में लिखे गए Program केवल Server में ही run होते हैं. PHP में लिखे Program का  Output HTML Page में Convert होकर यूजर के Browser में Display होता है. पीएचपी हमेशा सर्वर पर work करता है.

पीएचपी Web Devlopment में Use होने वाली सबसे Powerful और बेहद Popular Scripting Language है. आप HTML और CSS कोड को देख सकते हैं लेकिन PHP के कोड को नहीं देख सकते हैं क्योकि PHP की Coding हमेशा Server में ही रहते हैं.

PHP एक Open Source Language है इसके इस्तेमाल बिलकुल Free में कर सकते हैं. PHP को General Purpose Programming Language के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.

PHP एक बहुत Powerful Language है. इन्टरनेट पर लाखों वेबसाइट इसी Language का इस्तेमाल करती है . लगभग सभी Popular CMS जैसे WordPress, Joomla आदि PHP पर ही बने हैं.

PHP Language का पूरा नाम (PHP Full Form in Hindi)

Hypertext Preprocessor यानी PHP का Full Form Personal Home Page होता है.  

PHP Language का इतिहास (History of PHP Language in Hindi)

PHP को 1994 में Rasmus Lerdorf के द्वारा बनाया गया था. उस समय इसका नाम Personal Home Page Tool रखा गया था. Rasmus ने PHP को सबसे पहले अपने Online Resume को Track करने के लिए बनाया था.

सन 1995 में Rasmus ने PHP Tools के लिए Source Code तैयार किये. इससे Dynamic Webpage में improvement कर सकते थे.

वर्ष 1998 में PHP के पहले Version में सुधार करके PHP3.0 बनाया गया जो कि पहले के Version से अधिक Strong और Powerful था. PHP3.0 के आने के बाद PHP के सीमित उपयोग को ख़त्म किया गया और PHP का उपयोग बहुत सारे कामों में होने लगा.

इसी वर्ष PHP का नाम Personal Home Page Tool से बदलकर HypertextPreprocessor रखा गया. इसके बाद PHP में और सुधार होता गया तथा समय – समय पर PHP के नए – नए Version Release किये जाते हैं.

आधुनिक PHP पर ऐसे Website बनाये जाते हैं जिसमें User की संख्या अधिक होती है, जैसे कि Amazon, Facebook, WordPress, Instagram आदि.

तो यह था PHP का संछिप्त इतिहास आगे जानते हैं कि PHP के अभी तक कौन से Version Release किये गए.

PHP के संस्करण (PHP Version in Hindi)

अभी तक PHP के सात Version Release किये गए हैं. PHP का Current Version PHP 7.0 है. PHP के सभी संस्करण और उनके Release Year की सूची निम्न प्रकार से हैं –

PHP VersionRelease Year
PHP Version 1.01994
PHP Version 2.01995
PHP Version 3.01998
PHP Version 4.02000
PHP Version 5.02004
PHP Version 6.02004
PHP Version 7.02017
PHP के संस्करण (PHP Version in Hindi)

PHP Language की विशेषताएं (Feature of PHP Language in Hindi)

अब PHP की कुछ विशेषताएं जानते हैं जो इस Language को बेहद खास बनाती है –

  • PHP को HTML के साथ Embedded करके उपयोग करने से इसमें नए Feature को Add कर सकते हैं.
  • PHP एक Programming Language है मतलब कि ऐसी Language जिसे कंप्यूटर समझ सकता है.
  • अन्य Scripting Language की तुलना में PHP Simple और Easy Language है.
  • PHP एक Fast Language हैं अन्य Scripting Language की तुलना में.
  • PHP Open Source Language है मतलब कि इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल Free में भी कर सकते हैं.
  • PHP एक Case Sensitive Scripting Language है.
  • PHP के Code को किसी भी platform पर run करा सकते हैं. जैसे कि Linux, Unix, Windows आदि पर.

PHP Language के उपयोग (Uses of PHP Language in Hindi)

PHP का इस्तेमाल निम्न कामों के लिए किया जाता है –

  • PHP का मुख्य काम Side Server Scripting में होता है. यह Web Devlopment में उपयोग होने वाली एक तकनीकी होती है. PHP को मुख्य रूप से इसी के लिए बनाया गया था.
  • PHP के इस्तेमाल से Dynamic Website, Web Application बनाये जाते हैं.
  • Android Application बनाने में भी PHP का इस्तेमाल किया जाता है.
  • PHP की मदद से User Login, Online Transction System भी बनाये जाते हैं.
  • WordPress जैसे Popular CMS भी PHP में बनाये गए हैं.
  • बड़ी – बड़ी Website भी PHP जैसे Powerful Language का इस्तेमाल करती है जैसे – Amazon, Facebook, Instagram etc.

PHP Language के फायदे (Advantage of PHP Language in Hindi)

PHP एक Powerful Scripting Language है जिसके बहुत सारे फायदे हैं. PHP के कुछ फायदे निम्न प्रकार से हैं –

  • PHP का इस्तेमाल आप Free में कर सकते हैं.
  • इसका Syntax बहुत आसन है इसलिए इसे आसानी से सीखा जा सकता है.
  • इसे किसी भी Platform में run कर सकते हैं.
  • इसका Execution बहुत Fast होता है.
  • आप PHP सीख कर एक Web Devloper बन सकते हैं.
  • PHP की मदद से किसी भी File को Open, Read, Write और Create कर सकते हैं.
  • PHP की मदद से आसानी से Code Manage कर सकते हैं.

PHP के नुकसान (Disadvantage of PHP in Hindi)

PHP के फायदों के साथ इसके थोड़ी बहुत नुकसान भी हैं –

  • Open Source होने के कारण यह अधिक सुरक्षित Language नहीं है.
  • बड़े Web Application बनाने के लिए PHP Sutaible Language नहीं है.
  • PHP Freamwork और Tools की अधिक सुविधाओं का उपयोग करने से Web Application के Performance में कमी आती है.
  • PHP ऑनलाइन एप्लीकेशन के मूल व्यवहार में परिवर्तन या संशोधन करने की अनुमति नहीं देता है.

PHP की Coding करने के लिए Important Tool

PHP की कोडिंग करने के लिए आपको Web Server और Notepad++ की आवश्यकता होती है.

Web Server – आप जितना भी काम करेंगे वह Server में Store रहता है.

Notepad++ – PHP की coding करने के लिए आपको Code Editor की जरुरत पड़ेगी. आप Notepad++ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत सारे Code Editor मार्किट में available हैं जैसे कि Sublime.

PHP कैसे सीखें (How to Learn PHP in Hindi)

PHP को सीखने के लिए आपको थोडा बहुत HTML, JAVA, C Language , C++, JavaScript, MySQL की भी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए. तब आप आसानी से PHP Language सीख सकते हैं. PHP को सीखने के लिए आप नीचे बताये गए तरीकों के इस्तेमाल कर सकते हैं –

1 – Online Website से PHP सीखें

Online Website PHP सीखने के लिए सबसे अच्छा माध्यम हैं जहाँ पर आप Free में PHP सीख सकते हैं. आपको कुछ Website हमने Suggest की हैं जहाँ पर आप आसानी से PHP Language सीख सकते हैं –

2 – YouTube Video देखकर PHP सीखें

आप PHP फ्री में सीखने के लिए YouTube Video का सहारा ले सकते हैं. YouTube में थोडा बहुत Research करने पर आपको बहुत सारे अच्छे Channel मिल जायेंगे जहाँ पर आप PHP सीख सकते हैं.

3 – Coaching Institute जाकर PHP सीखें

आप अपने नजदीकी किसी Coaching Institute को ज्वाइन करके भी PHP Language को सीख सकते हैं. यहं पर आपको Certificate भी मिल जाएगा.

4 –PHP की किताबें पढ़कर PHP सीखें

आप मार्किट से PHP से Related Books खरीदकर और नियमित रूप से अभ्यास करके भी PHP सीख सकते हैं.

तो यह थे PHP को सीखने के कुछ तरीके जहाँ पर आप थोड़ी मेहनत और अभ्यास के बाद PHP Language को सीख सकते हैं.

FAQ For PHP in Hindi

PHP का पूरा नाम क्या है?

PHP का पूरा नाम Personal Home Page और HypertextPreprocessor है.

PHP को किसने बनाया?

PHP को 1994 में Rasmus Lerdorf के द्वारा बनाया गया था.

PHP File क्या होता है?

किसी software के माध्यम से PHP Code के द्वारा Programming किये गए File को PHP File कहते हैं.

Scripting Language क्या होती है?

Scripting Language एक Programming Language है जिसकी मदद से Program Devlop किये जाते हैं.

PHP को सीखने के लिए कौन – कौन सी लैंग्वेज आनी चाहिए?

PHP को सीखने लिए आपको थोडा बहुत HTML, CSS, JavaScript और MySQL की जानकारी होनी चाहिए.

निष्कर्ष: पीएचपी क्या है हिंदी में

तो दोस्तों हमने इस लेख में आपको बताया कि PHP क्या है और PHP से जुडी बहुत सारी उपयोगी जानकारी आपके साथ साझा की.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख What is PHP in Hindi उपयोगी साबित हुआ होगा और इस लेख PHP क्या है और पीएचपी कैसे सीखें से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा, इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिन्हें Coding और Programming में रूचि  हैं.

Leave a Comment