पाइथन क्या है और कैसे सीखें (Python In Hindi)

Python Language In Hindi: अगर आप कंप्यूटर Programming यानि कोडिंग में रूचि रखते हैं और एक programmer बनाना चाहते हैं तो आपको Python Language के बारे में जानकारी आवश्यक है. क्योंकि पाइथन एक High level Programming Language है जिसका इस्तेमाल Artificial Intelligence, Machine learning आदि में किया जाता है. Learn Python Language In Hindi.

इस लेख में हम आपको Python क्या है, पाइथन की विशेषता, पाइथन के उपयोग, पाइथन कैसे सीखें (Learn Python In Hindi) और पाइथन के फायदे और नुकसानों के बारे में जानने को मिलेगा.

ये सभी जानकारी आपको पाइथन सीखने से पहले होनी चाहिए तो आइये शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं पाइथन क्या है.

सामग्री की तालिका

पाइथन क्या है (What is Python in Hindi)

पाइथन (Python) एक High Level कंप्यूटर Programming Language है जिसका इस्तेमाल AI, मशीन Learning, Data Analytic, Application Program आदि में किया जाता है. यह एक Object Oriented Language है.

पाइथन (Python) क्या है और कैसे सीखें (What Is Python In Hindi) हिंदी में

 पाइथन एक फ्री और Open Source Language है इसके कोड का इस्तेमाल किसी भी Operating System में किया जा सकता है.

What is Python in Hindi

पाइथन के कोड को लिखना, पढना और समझना आसान होता है इसलिए थोड़ी सी मेहनत के बाद पाइथन भाषा को आसानी से सीखा जा सकता है.

अपने गजब के Feature के कारण आज के समय में पाइथन दुनिया की एक Popular Language है. इसका इस्तेमाल बहुत सारे कामों में होता है. इन सब के बारे में हम आगे लेख में जानेंगे.

पाइथन का इतिहास (History of Python in Hindi)

पाइथन भाषा को 1991 में Guido Van Rossum ने बनाया था. इसका सबसे पहला Release Version 0.9.0 था. इसमें Classes, List, String आदि Concept का इस्तेमाल किया गया था.

वैसे Guido Van Rossum ने पाइथन पर 1980 से ही काम करना शुरू कर दिया था. Python की शुरुवात National, Institute For Mathematic and Computer Science Netherlands में हुई थी.

धीरे – धीरे पाइथन का इस्तेमाल बढ़ने लगा और यह एक Popular Language बन गयी. Python के समय समय पर Version अपडेट होते हैं जिसके बारे में हम आगे जानेंगे.

बहुत सारे लोगों को लगता है कि पाइथन का नाम अजगर सांप के आधार पर रखा गया है पर यह गलत है. पाइथन Language का नाम एक ब्रिटिश टीवी शो “Monty’s Python Flying Circus” के आधार पर रखा गया है.

पाइथन के संस्करण (Python Version in Hindi)

पाइथन के समय – समय पर नए – नए Version आते रहते हैं. पाइथन के अभी तक 3 version launch हो चुके हैं. इसका Latest Version 3.9 है. पाइथन के अभी तक सभी लांच किये गए Version और उनके Launch Year को नीचे सारणी में दिया गया है.

Python VersionLaunch Year
Python 1.01994
Python 1.21995
Python 1.31995
Python 1.41996
Python 1.51997
Python 1.62000
Python 2.02000
Python 2.12001
Python 2.22001
Python 2.32003
Python 2.42004
Python 2.52006
Python 2.62008
Python 2.72010
Python 3.02008
Python 3.12009
Python 3.22011
Python 3.32012
Python 3.42014
Python 3.52015
Python 3.62016
Python 3.72018
Python 3.82019
Python 3.92020
पाइथन के संस्करण (Python Version in Hindi)

पाइथन की विशेषताएं (Feature of Python in Hindi)

पाइथन Language की अनेक विशेशताएँ हैं. जिनके बारे में एक Python सीखने वाले व्यक्ति को पता होना जरुरी है.

1 – Easy to Code (कोड के लिए आसान)

पाइथन का Syntax बहुत आसान होता है. इसका Code लिखना भी बहुत आसान है. Python की कोडिंग अन्य Programming Language की तुलना में आसान है जैसे कि C Language, C++ Language, Java आदि.

2 – Free and Open Source (नि: शुल्क और खुला स्रोत)

पाइथन एक Open Source Programming Language है. इसका इस्तेमाल आप free में कर सकते हैं. इसके Source Code को डाउनलोड कर सकते हैं, इस्तेमाल कर सकते है और दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

3 – Object-Oriented Language (ऑब्जेक्ट उन्मुख भाषा)

पाइथन की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि Object-Oriented Programming Language है. यह Classes, Object Encapsulation जैसे Concept को Support करता है.

4 – Portable Language (पोर्टेबल भाषा)

पाइथन एक पोर्टेबल language है. जैसे अगर आपके पास पाइथन का कोड window में है तो आप Same Code का इस्तेमाल Linux, Unix, Mac आदि में भी कर सकते हैं इसे बदलने की आवश्यकता नहीं है.

5 – High-Level Language (उच्च स्तरीय भाषा)

पाइथन एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है. जब पाइथन के प्रोग्राम को लिखते हैं तो इसके System Architecture को याद रखने की जरुरत नहीं होती है और न ही इसकी मेमोरी को मैनेज करने की जरुरत होती है.

6 – Integrated Language (एकीकृत भाषा)

पाइथन एक Integrated Language है. इसके कोड को अन्य भाषओं जैसे कि C Language, C++ Language के साथ Integrateकर सकते हैं.

7 – Extensible Feature (विस्तारणीय सुविधा)

पाइथन एक Extensible Language है. पाइथन के कोड को अन्य भाषओं के साथ भी लिख सकते हैं और उन्हें Compile भी कर सकते हैं.

8 – Graphic User Interface (ग्राफिक यूजर इंटरफेस)

पाइथन में Graphic User Interface बनाने के लिए बहुत सारे Module उपलब्ध हैं. जैसे कि PyQt4, PyQt5 आदि.

पाइथन के उपयोग (Uses of Python in Hindi)

अभी तक आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Python क्या है अब इसके उपयोगीं के बारे में जानते हैं.

पाइथन एक लोकप्रिय Language है. दुनिया की बड़ी – बड़ी Tech Company पाइथन का इस्तेमाल करती है. पाइथन का इस्तेमाल निम्न कामों में किया जाता है –

  • Artificial Intelligence (AI) and  Machine Learning – पाइथन एक सरल भाषा है इसका इस्तेमाल बहुत सारी मशीन Learning और AI Project में किया जाता है. मशीन learning के लिए पाइथन एक लोकप्रिय भाषा है.
  • Programming Application –  पाइथन का इस्तेमाल करके अनेक प्रकार के एप्लीकेशन को program किया जा सकता है.
  • Data analytic में भी पाइथन भाषा का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Data Visualization – पाइथन भाषा की Flexibility के कारण इसका उपयोग Data Visualization में भी किया जाता है.
  • Web Development– Web Development में पाइथन का इस्तेमाल Backend को मजबूती देने के लिए किया जाता है.
  • Desktop Application – विभिन्न प्रकार के Desktop एप्लीकेशन बनाने के लिए भी Python का इस्तेमाल होता है.
Video By Quick Support

पाइथन के फायदे और लाभ (Advantage of Python Language in Hindi)

  • पाइथन एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है.
  • इसके कोड को लिखना, पढना और समझना आसान है.
  • पाइथन का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं.
  • पाइथन एक Open Source प्रोग्रामिंग भाषा है.
  • पाइथन एक गतिशील प्रकार की Language है यह चर के प्रकार को तब तक नहीं समझ पाती है जब तक कि Code को Run नहीं किया जाता है.
  • यह एक Portable Language है. पाइथन के Same Source Code में बिना किसी बदलाव के किसी भी Operating System में इस्तेमाल किया जा सकता है.

पाइथन के नुकसान (Disadvantage of Python Language)

जहाँ एक ओर पाइथन के बहुत सारे फायदे हैं वहीँ दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी है. पाइथन के कुछ नुकसान निम्न प्रकार से हैं –

  • गतिशील Language होने के कारण पाइथन की Speed धीमी होती है.
  • पाइथन Language बहुत अधिक Memory का इस्तेमाल करती है.
  • पाइथन को मुख्यतः Server Side Programming Language के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए हम पाइथन को Client Side और Mobile Application में नहीं देख सकते हैं.
  • चूँकि पाइथन गतिशील रूप से Type की जाने वाली भाषा है इसलिए इसमें चर का डेटा प्रकार कभी भी बदल सकता है जिससे Runtime में गलती होने की सम्भावन बही रहती है.

पाइथन लैंग्वेज कैसे सीखें (Learn Python Language In Hindi)

जैसा कि हमने लेख में जाना कि पाइथन एक High Level Programming Language है और इसका इस्तेमाल बड़े – बड़े कामों में होता है, इसलिए पाइथन को सीखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

पाइथन के कोड को लिखना भी आसान है और सीखना भी. आप आसानी से 1 – 2 महीनों में Python Language को सीख सकते हैं. पाइथन को आप ऑनलाइन फ्री में सीख सकते हैं और Offline Coaching लेकर भी सीख सकते हैं.

Python Language को सीखने के लिए बहुत सारे Source उपलब्ध हैं. इस लेख में हम आपको उनके बारे में जानकारी देंगे.

पाइथन सीखने वाली वेबसाइट (Python Learning Website)

पाइथन सिखाने वाले YouTube Tutorial

पाइथन सीखने के लिए किताब

आप किताबों से पढ़कर भी पाइथन भाषा को सीख सकते हैं. पाइथन सीखने के लिए एक best किताब Let us Python है.

कोचिंग इंस्टिट्यूट में पाइथन सीखें

आप इन सब के अलावा कोचिंग संस्थानों में Admission लेकर भी पाइथन को सीख सकते हैं.

FAQ For Python in Hindi

पाइथन की खोज किसने की?

पाइथन की खोज Guido Van Rossum ने 1991 में की.

क्या पाइथन भाषा को सांप के नाम पर लिया गया गया है?

नहीं पाइथन भाषा को सांप के नाम पर नही लिया गया है, इसे एक ब्रिटिश कॉमेडी सीरियल Monty’s Python Flying Circus के आधार पर रखा गया है?

पाइथन का नवीनतम संस्करण कौन सा है?

पाइथन का नवीनतम संस्करण Python 3.9.5 है जो 3 मई 2021 को Release किया गया था.

पाइथन को डाउनलोड कैसे करें?

आप पाइथन को इसकी Official Website (https://www.python.org/downloads/) से डाउनलोड कर सकते हैं.

निष्कर्ष: What is Python In Hindi

तो दोस्तों यह थी पाइथन भाषा के बारे में पूरी जानकारी और अगर आप पाइथन को सीख कर एक प्रोग्रामर बनाना चाहते हैं तो पाइथन को सीखाने वाले Source का इस्तेमाल करें. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Python Kya Hai In Hindi जरुर पसंद आया होगा.

इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिन्हें पाइथन सीखने में रूचि है.

3 thoughts on “पाइथन क्या है और कैसे सीखें (Python In Hindi)”

Leave a Comment