सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए (क्विज खेले,जीतें) Quiz Se Paise Kaise Kamaye

Quiz Khelkar Paise Kaise Kamaye – क्या आप सवालों के जवाब देकर फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आप अपने नॉलेज को बढाने के लिए सवालों के जवाब देकर यानि कि क्विज खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होते हैं, और सही जवाब देने पर आप पैसे कमा सकते हैं.

हालांकि क्विज खेलकर आप एक दिन के लाखों रूपये तो नहीं कमा सकते हैं, पर अपनी पॉकेट मनी के लिए पैसे निकाल सकते हैं. आप इन एप्लीकेशन में जीत हुए पैसों को आसानी से अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

अपने नॉलेज को बढाने के साथ – साथ कुछ अतिरिक्त पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन क्विज खेलना एक अच्छा विकल्प है. इस लेख में हम आपको 5 बेस्ट क्विज खेलकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताएँगे. अगर आप भी क्विज खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख – सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए.

सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए (क्विज खेले और जीते दैनिक भास्कर) Quiz Se Paise Kaise Kamaye

सवालों के सही जवाब देकर पैसे कमाए – Quiz Khelkar Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट पर आपको अनेक सारी ऐसे एप्लीकेशन मिल जायेंगी जहाँ पर आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका जनरल नॉलेज और IQ अच्छा होना चाहिए. क्योंकि ये एप्लीकेशन क्विज खेलो, जीतो और कमाओ के सिद्धांत पर काम करती हैं. अगर आप सवालों के सही जवाब देते हैं तभी जाकर आप पैसे कमा सकते हैं.

क्विज एप्लीकेशन में आपसे कई प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं, जैसे कि करेंट अफेयर, बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, देश – विदेश आदि.

क्विज से पैसे कमाने के लिए आपको केवल तीन आसान स्टेप को फॉलो करना होता है.

  • बढ़िया क्विज एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
  • एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनायें.
  • सवालों का सही जवाब देकर पैसे कमाए.

क्विज खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प – क्विज खेले और जीते

भारत में वैसे तो कई सारे क्विज एप्लीकेशन हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसी एप्लीकेशन है जो कि फेक है और आपको Payment नहीं करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन भी हैं जो कि Genuine हैं और कई सारे यूजर ने उनके बारे में Positive Review भी किया है, और ये एप्लीकेशन सही जवाब देने पर आपको पेमेंट करती है.

हम आपके लिए इन्हीं में से खोज कर 5  बेस्ट एप्लीकेशन लेकर आये हैं. आपको इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर से Sign up कर सकते है और सही जवाब देने पर Paytm Cash जीत सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे 6 बेस्ट ऑनलाइन क्विज एप्प (क्विज खेले और पैसे जीते एप्प).

क्विज एप्लीकेशन का नामडाउनलोड लिंक
WinZo AppDownload WinZo
FieWin AppDownload Fiewin
YsenseDownload Ysense
Best Online Quiz App

#1 क्विज खेले और जीते दैनिक भास्कर पर

“आओ जाने अपना भारत दैनिक भास्कर” नाम से Dainik Bhaskar Quiz competition प्रोग्राम चला रहा है. इस एप्प की अच्छी बात यह है की इसमें आप देश-दुनिया की ताजा खबरों के अलावा Daily Quiz खेलकर और सवालों के जवाब देकर 1 लाख रुपए जीत सकते है. इसमें आपको कुल 10 सवाल पूछे जाते हैं जिसमें आपको 3 विकल्प दिए जाते हैं, उनमें से 2 मिनट में आपको एक सही जवाब का चयन करना होता है. दैनिक भास्कर एप्प को आप आसानी से playstore से डाउनलोड कर सकते है.

दैनिक भास्कर एप्प से हुई कमाई
दैनिक भास्कर एप्प से हुई कमाई

#2 – Qureka में क्विज खेलकर पैसे कमाए

Qureka एक Best ऑनलाइन क्विज एप्लीकेशन है जो आपको अपने ज्ञान का परिक्षण करने के साथ – साथ पैसे कमाने का मौका भी देती है. इस एप्लीकेशन पर आप डेली लाइव क्विज, सवाल का जवाब देकर, जनरल नॉलेज, खेल, परीक्षा की तैयारी आदि प्रकार के क्विज में भाग ले सकते हैं. Qureka पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में क्विज खेल सकते हैं.

Qureka पर Live Quiz खेलने का समय सुबह 9 बजे से रात्री 9 बजे तक का होता है. आपको प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 10 सेकंड का समय मिलता है.इसी प्रकार आप Qureka पर विभिन्न विषयों पर क्विज खेल सकते हैं. Qureka पर क्विज खेलना पूरी तरह से फ्री है.

Google Play Store पर Qureka एप्प को 3.8 की रेटिंग प्राप्त है जिसे कि 3 लाख लोगों ने रेटिंग दी है. इस एप्प को 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में इंस्टाल किया है.

#3 – Bazzi Now क्विज खेलकर पैसे कमाने वाल एप्प

Bazzi Now भी Qureka की भांति ही एक पोलुपर क्विज खेलकर पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन के जरिये आप लाइव ट्रिविया गेम्स, लाइव क्विज़ गेम, बिंगो गेम और लाइव पोल गेम खेल सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं तथा कमाए गए पैसों को PayTM या Mobikwik वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Bazzi Now एक लाइव फ्री गेम्स ऐप है, जहां आप ट्रिविया क्विज़ गेम शो, बिंगो गेम खेल सकते हैं. Bazzi Now App पर आपको कुछ फिक्स Life फ्री में मिलती है, एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपको इसमें 10 सेकंड का समय मिलता है.

यदि आपका उत्तर गलत है या आपका समय समाप्त हो गया है, तो खेल में रहने के लिए आपको अतिरिक्त Life कि आवश्यकता होती है. अतिरिक्त Life प्राप्त करने के लिए आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ Refer कर सकते हैं.

अगर Google Play Store पर बात करें तो Bazzi Now एप्प को 3.3 की रेटिंग प्राप्त है, जिसे कि 1 लाख से भी अधिक लोगों ने रेटिंग प्रदान की है. और Bazzi Now एप्प को 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.

#4 – WinZo App पर क्विज खेलकर पैसे कमाए

Winzo एक बहुत लोकप्रिय गेमिंग एप्लीकेशन हैं जहाँ पर आप अनेक प्रकार के विभिन्न गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इस एप्लीकेशन में आप क्विज गेम भी खेल सकते हैं. इस एप्प की खास बात यह है की इसमें आसान सवालों के जवाब देकर क्विज खेलकर पैसे जीत सकते है.

Winzo एप्प को डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल नंबर से इसमें अकाउंट बनायें, यहाँ पर गेम वाले section में आपको Quiz का ऑप्शन भी मिल जाता है. आप क्विज गेम में भाग ले सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं तथा कमाए गए पैसों को आसानी से अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

#5 – Loco App पर सवालों का जवाब देकर पैसे कमाए

Loco भारत की एक पोपुलर गेमिंग एप्लीकेशन है इसमें सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए. इसे Specially भारतीय गेमिंग समुदाय के लिए बनाया गया है. इस एप्लीकेशन में आप अपने पसंदीदा गेमर की Live Streaming देख सकते हैं या फिर आप खुद Live Stream करके पैसे कमा सकते हैं.

Loco App क्विज खेलकर पैसे कमाने का विकल्प भी अपने यूजर को देता है. इस एप्लीकेशन में प्रतिदिन सुबह 10 बजे और दोपहर को 1:30 पर क्विज गेम होता है, जिसमें आप भाग ले सकते हैं. हर एक प्रशन का जवाब देने के लिए इस एप्लीकेशन में 10 सेकंड का समय मिलता है, अगर आप टाइम लिमिट के अनुसार सही जवाब देते हैं तो विनर बनकर पैसे कमा सकते हैं.

लेकिन अगर आप सवालों का गलत जवाब देते हैं तो गेम में बने रहने के लिए आपको Extra Life की जरुरत होती है. Extra Life प्राप्त करने के लिए आपको अपने दोस्तों को Loco App में Invite करना होगा.

#6 – HQ Trivia क्विज खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प

HQ Trivia भी भारत में एक लोकप्रिय लाइव गेम शो एप्लीकेशन है जहाँ पर आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं और पुरस्कार जीत सकते हैं. सामान्य सवालों का जवाब देकर पैसे कमाने के लिए पहले आपको HQ Trivia को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा, और फिर आप लाइव क्विज गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

HQ Trivia App को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर HQ Trivia एप्प को 3.3 स्टार की रेटिंग लोगों ने दी है तथा 50 लाख से अधिक लोगों ने HQ Trivia को अपने मोबाइल में इंस्टाल किया है.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

अंतिम शब्द: सवालों के जवाब और क्विज खेलकर पैसे कैसे बनाए

तो दोस्तों ये थे वह 5 सबसे बेस्ट एप्लीकेशन जिसमें आप अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करके ऑनलाइन क्विज खेलकर Real Cash जीत सकते हैं. वैसे ये सभी सुरक्षित एप्लीकेशन हैं लेकिन आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत अधिक हो रहे हैं इसलिए किसी भी एप्लीकेशन में आप अपने बैंक में detail देने से बचें.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Quiz Khelkar Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में आते रहिये.

10 thoughts on “सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए (क्विज खेले,जीतें) Quiz Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment