Real11 App क्या है पैसे कैसे कमाए | Real11 Best Fantasy App

Real11 App Se Paise Kaise Kamaye – आप पैसे कमाने वाला गेम खेलना कहते है तो Real11 एक फैंटेसी sports गेम है जहाँ आप ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे जीत सकते हैं. यदि आप भी Cricket, football में रुचि रखते हैं और आप ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आये हैं.

इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि Real11 App क्या है, Real11 App को डाउनलोड कैसे करें, Real11 App पर अकाउंट कैसे बनायें, Real11 App पर contest कैसे खेलें, Real11 पर टीम कैसे बनायें, Real11 App point system, Real11 App पर पैसे कैसे add करें,  Real11 App से पैसे कैसे कमाए, Real11 App से पैसे कैसे निकालें, यह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.

तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को – Real11 App In Hindi.

Real11 App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण 
एप्लीकेशन का नामReal11 App
एप्लीकेशन की केटेगरीFantasy Sports Application
कुल डाउनलोड20 लाख से भी अधिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://real11.com/
न्यूनतम निकासी राशि200 रूपये
रेफरल कमाई75 रूपये प्रत्येक sign up पर
Sign Up Bonus50 रूपये
रियल11 एप्प इन हिंदी

Real11 App क्या है (What Is Real11 App In Hindi)

Real11 एक Best Fantasy Sports App है जहाँ आप Cricket, Football जैसे खेलों में टीम बना कर पैसे जीत सकते हैं. यह भी Winzo App, Dream11 और My Team11 की तरह ही एक IPL App है, जहाँ आपको आगामी मैच के लिए अपनी एक टीम बनानी होती है.

Real11 App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए - Real11 App Se Paise Kaise Kamaye - best fantacy app

 Real 11 App को 2019 में लॉन्च किया गया. वर्तमान समय में Real11 App के 20 लाख से अधिक यूजर हैं. Real11 App पूरी तरह से सुरक्षित App है. Real1 App के ब्रैंड अंबेसिडर गौतम गंभीर हैं.

Real11 App पर लाखों लोग अपनी टीम बनते हैं और contest खेल कर पैसे कमाते हैं. आप भी Real11 App पर टीम बना कर पैसे कमा सकते हैं.

Real11 App को डाउनलोड कैसे करें

Real11 App को आप Play store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. Real11 App को आप इनकी official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, Real11 App को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Google पर real11.com सर्च करें.
  • अब आप Real11 App की official वेबसाइट पर पहुँच जाओगे, यहाँ पर आपको Real11 on Android पर क्लिक करना है, अब App डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी.
  • डाउनलोड पूरा होने के बाद आपको App को इंस्टॉल कर लेना है, यदि App इंस्टॉल नहीं हो रही है तो आपको सेटिंग में जा कर Unknown source installation को on कर देना है अब App आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगी.
  • अब आप Real11 App पर अपना अकाउंट बना कर ऑनलाइन फैंटेसी गेम्स खेल सकते हैं.

Real11 App पर अकाउंट कैसे बनाये

Real11 App को डाउनलोड करने के बाद Fantasy games खेलने के लिए आपको Real11 App पर अकाउंट बनाना होता है. Real11 App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होते हैं –

Step 1– सबसे पहले आपको Real11 App को ओपन कर लेना है, यदि आपने पहले कभी Real11 App का इस्तेमाल किया है तो आप सीधे login पर क्लिक कर सकते हैं यदि आप पहली बार Real11 App का use कर रहे हैं तो आपको Lets Play के option पर क्लिक करना है. (यदि आपको आपके किसी दोस्त ने रेफर किया है तो आप referral code डाल कर login कर सकते हैं).

Step 2– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर और Email डालना है और Get OTP and sign up पर क्लिक करना है.

Reall 11 signup

Step 3– इसके बाद आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आया होगा उस OTP को Enter करके verify पर क्लिक करना है.

Step 4 – इसके बाद आप Real11 App के होम पेज पर पहुँच जाओगे और यह पर आपके समाने आगामी मैचों की सूची दिखाई दे रही होगी. पहली बार अकाउंट बनाने पर आपको 50 रुपये बोनस मिलते हैं.

Real11 app payment

Real11 App पर टीम कैसे बनायें

Real11 App पर टीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले आगामी जिस मैच में टीम बनानी है उस मैच पर क्लिक करें. अब आपको create team पर क्लिक करना है. अब आप यहाँ पर आप अपनी टीम के लिए खिलाडी चुन सकते हैं.

आपको टीम बनाने के लिए 100 पॉइंट्स मिलते हैं, जिसमें आपको wicketkeeper, Batters, all rounder और bowler चुनने होते हैं. आपको अपनी टीम में निम्न तरीके से खिलाडियों का चयन करना होता है.

Wicketkeeper – आपको अपनी टीम मे 1 wicketkeeper चुनना होता है,  आप अपने मनपसंद खिलाडी को चुन सकते है.

Batters– आपको अपनी टीम में 3-5 batters चुनने होते हैं.

All rounder – आपको अपनी टीम में 1-3 all rounder चुनने होते हैं.

Bowler – आपको अपनी टीम में 3-5 bowler चुनने होते हैं.

अब आपको अपनी टीम का एक कप्तान और एक उप कप्तान चुनना होता है.

यहाँ पर आपको खिलाडियों के points और किसी भी खिलाडी को कितने लोगों ने चुना है यह सब यहाँ पर आपको दिखाई देता है. आपको पैसे आपकी टीम के performance के हिसाब से मिलते हैं. तरह से आप Real11 App पर अपनी टीम बना कर contest खेल सकते हैं.

Real11 App points system

Real11 App पर आपको आपके द्वारा चुने हुए खिलाडियों के performance के हिसाब से points मिलते हैं. बेटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के हिसाब से अलग अलग points मिलते हैं। T-20 मैचों में points system

Batting points system

  • प्रत्येक 1 रन पर 1 पॉइंट.
  • प्रत्येक चौके पर 1 बोनस पॉइंट.
  • प्रत्येक सिक्स पर 2 बोनस पॉइंट.
  • 30 रन बनाने पर 4 बोनस पॉइंट.
  • 50 रन बनाने पर 8 बोनस पॉइंट.
  • 100 रन बनाने पर 16 बोनस पॉइंट.
  • 0 पर आउट होने पर 2 पॉइंट्स कम हो जाते हैं ( गेंदबाज को छोड़ कर)

Bowling points system

  • प्रत्येक विकेट पर (रन आउट मिला कर) 25 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • बोल्ड और LBW करने पर 8 बोनस पॉइंट.
  • 3 विकेट लेने पर 4 बोनस पॉइंट मिलते हैं
  • 4 विकेट लेने पर 8 बोनस पॉइंट मिलते हैं.
  • 5 विकेट लेने पर 16 बोनस पॉइंट्स मिलते हैं.
  • मेडिल ओवर फेकने पर 12 बोनस पॉइंट मिलते हैं.

Fielding points system

  • प्रत्येक कैंच पर 8 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • एक मैच में 3 कैंच पकड़ने पर 4 बोनस पॉइंट मिलते हैं.
  • स्टंप पिंग या direct रन आउट करने पर 12 पॉइंट मिलते हैं.
  • यादि दो खिलाडियों ने मिल कर रन आउट किया है तो दोनों खिलाडियों को 6-6 पॉइंट्स मिलते हैं.

Strike rate points system

  • 170 से अधिक रन 100 गेंदों में तो 6 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • 150.1-170 रन प्रति 100 गेंदों में बनाने पर 4 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • 130-150 रन प्रति 100 गेंदों में बनाने पर 2 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • 60-70 रन प्रति 100 गेंदों में बनाने पर 2 पॉइंट्स कम हो जाते हैं.
  • 50-59.99 रन प्रति 100 गेंदों में बनाने पर 4 पॉइंट्स कम हो जाते हैं.
  • 50 से कम रन 100 गेंदों में बनाने पर 6 पॉइंट्स कम हो जाते हैं.

Economy rate points system

  • 5 से कम की economy होने पर 6 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • 5-5.99 की economy होने पर 4 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • 6-7 रन की economy होने पर 2 पॉइंट्स मिलते हैं.
  • 10-11 रन की economy पर 2 पॉइंट्स कम हो जाते हैं.
  • 11.01-12 रन की economy होते पर 4 पॉइंट्स कम हो जाते हैं.
  • 12 रन प्रति ओवर की economy होने पर 6 पॉइंट्स कम हो जाते हैं.

Other Points system

  • कप्तान के 2X पॉइंट्स मिलते हैं.
  • उप कप्तान के 1.5X पॉइंट्स मिलते हैं.
  • यदि आपका चुना हुआ खिलाडी Playing XI में खेल रहा है तो आपको 4 पॉइंट्स मैच शुरू होने के समय मिलते हैं.

Real11 App से पैसे कैसे कमाए

Real11 App पर मुख्यतः 2 तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं

#1- Refer and Earn Program के द्वारा Real11 App से पैसे कमाए

आप Real11 App के Refer and earn Program से भी पैसे कमा सकते हैं, यदि आप अपने किसी दोस्त को Real11 App refer करते और आपका दोस्त आपके दिये हुए रेफरल कोड से sign up करता है तो आपको 75 रुपये तक का बोनस मिलता है.

यदि आपका दोस्त आपके द्वारा रेफर किये गए कोड से sign up करता है और अपने Email को verify करता है तो आपको 10 रुपये मिलते हैं. आपके दोस्त का PAN कार्ड verify होने के बाद आपको 20 रुपये मिलते हैं, बैंक अकाउंट वेरिफाई होने के बाद फिर से आपको 20 रुपये मिलते हैं. आपका दोस्त जब पहली बार Real11 App पर पैसे add करता है तो आपको 25 रुपये मिलते हैं.

यदि आपको क्रिकेट या फुटबॉल में रुचि नहीं है तो आप Real11 App के Refer and earn program से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो.

2- Fantasy game खेल कर पैसे कमाए

Real11 App पर आप क्रिकेट, फुटबॉल जैसे game खेल कर पैसे जीत सकते हैं. यहाँ पर आपको आने वाले मैच के लिए अपनी एक टीम बनानी होती है, यदि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

Real11 App जैसे अन्य एप्प से पैसे कमाए 

Real11 App पर पैसे कैसे add करें

Real11 App पर पैसे add करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे –

  • सबसे पहले आपको wallet के option पर क्लिक करना है, उसमें आपको add cash का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको कितने पैसे add करने हैं वह अमाउंट लिखना है और add cash पर क्लिक करना है.
  • अब आप यहाँ पर Paytm, PhonePe, UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से Payment कर सकते हैं.
  • Payment process पूरा होने के बाद पैसे आपके Real11 App अकाउंट में आ जायेंगे. Real11 App पर minimum आप 10 रुपये add कर सकते हैं.

Real11 App से पैसे कैसे निकालें

Real11 App से पैसे निकालने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले आपको wallet के option पर क्लिक करना है, उसमें आपको withdraw cash का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको सबसे पहले अपना Email Id fill करना है और verify के option पर क्लिक कर लेना है.
  • Email verification के बाद आपको अपने PAN कार्ड की फोटो और PAN कार्ड की डिटेल्स डालनी होती हैं.
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की फोटो और डिटेल्स डालनी होती हैं और submit for verification पर क्लिक करना होता है.
  • अब आपके द्वारा submit किये गए बैंक अकाउंट में आप जीती हुई राशि को withdraw कर सकते हैं. Real11 App पर minimum withdraw amount 200 रुपये है.
  • पैसे अगले 24 घंटे में आपके अकाउंट में आ जाते हैं लेकिन कभी कभी इस process में 5-7 दिन भी लग सकते हैं.

Real11 App से सम्बंधित कुछ सामान्य सवाल

Real11 App पर कम से कम कितने पैसे ऐड कर सकते हैं?

Real11 App पर आप कम से कम 10 रुपये add कर सकते हैं.

Real11 App पर कम से कम कितने पैसे निकाल सकते हैं?

Real11 App पर आप कम से कम 200 रुपये निकाल सकते हैं.

क्या Real11 App को खेलना सुरक्षित है?

जी हाँ, Real11 App को खेलना पूरी तरह से सुरक्षित है, भारत में लाखों लोग Real11 App पर game खेल कर पैसे कमाते हैं.

इन्हें पढ़े

Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें.

निष्कर्ष:- Real11 App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको भी Real11 App के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. यदि आप भी Real11 App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी Real11 App पर टीम बना कर पैसे कमा सकते हैं. उमीद करते हैं कि आपको यह लेख आपको पसंद आया होगा और इस लेख के मध्यम से Real11 App के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. यदि आपको लेख पसन्द आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें.

Leave a Comment