रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए (Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye)

रोजधन से पैसे कैसे कमाए: आजकल बहुत सारे ऐसे Online Application हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं. पर बहुत सारे app Fraud भी होते हैं जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है आज जानते है- RozDhan se paise kaise kamaye.

आज हम आपके साथ एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप सच में पैसे कमा सकते हैं. उस Application का नाम है Roz Dhan.

आज के इस लेख में हम आपको RozDhan App क्या है, RozDhan App से पैसे कैसे कमाए से जुडी सारी जानकारी देने वाले हैं जिसे पढ़कर आप भी RozDhan App से पैसे कमा सकते हैं.

तो आइये बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं रोज धन एप्प क्या है.

RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye – RozDhan से फ्री में पैसे कमाए

RozDhan एप्प क्या है (RozDhan App in Hindi)

रोजधन (RozDhan App) एक Online Money Earning App है मतलब एक पैसा कमाने वाला एप्प है जिसमें आपको Tranding Article, Video, Games देखने को मिलते हैं. इस App में कई प्रकार के Task भी मिलते हैं, जिन्हें पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं.

RozDhan App में आपको Task को पूरा करने पर Coin मिलते हैं जो रात को 12 बजे के बाद पैसे में बदल जाते हैं. इस App को Sign up करने पर ही आपको 50 रूपये मिल जाते हैं.

RozDhan App अभी सात भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं. इस App के द्वारा आप प्रतिदिन 200 से 500 रूपये कमा सकते हैं.

RozDhan App के बारे में जानकारी

RozDhan App के बारे में कुछ जरुरी जानकारी –

  • RozDhan App एक भारतीय App है.
  • RozDhan App को 5 अगस्त 2018 को Play Store पर Launch किया गया था.
  • अभी RozDhan App के Google Play Store में 10 मिलियन से ज्यादा Active Installation हैं.
  • RozDhan App से कमाए गए पैसों को आप Paytm Wallet में Transfer कर सकते हैं.

RozDhan App पर पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपको इस App को डाउनलोड करना और इस पर अकाउंट बनाने के बारे में जानना होगा.

क्यों की जब आप इस App में Sign up करते हैं तब भी आप पैसे कमा सकते हैं और अगर आप सही Process से Signup नहीं करेंगे तो आपके Wallet में पैसे नहीं आयेंगे.

RozDhan App को डाउनलोड कैसे करें

RozDhan App को आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आप Play Store में Roz Dhan लिखकर Search कीजिए. फिर जो एप्लीकेशन आपको पहले नंबर पर दिख रही है उसे डाउनलोड कर लीजिये. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी RozDhan App को डाउनलोड कर सकते हैं.

RozDhan App पर Account कैसे बनाये

RozDhan App पर Account बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow कीजिए –

  • Step 1 – जब आप RozDhan App को डाउनलोड कर लेते हैं और इसे Open करते हैं तो सबसे पहले आपको इसमें Language चुनने के लिए कहा जायेगा. आपको जो भी भाषा अच्छे से आती है उसे Select कर लीजिये. और उसके बाद Get the Money वाले विकल्प पर क्लिक कर लें.
  • Step 2 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर से या Google Account, Facebook Account से id App में Signup करने के लिए कहा जायेगा. आप मोबाइल नंबर से ही इस App में Signup करें.
  • Step 3 – जैसे ही आप अपने मोबाइल नंबर डालकर Proceed करते हैं तो आपके नंबर पर एक OTP आएगा. आप उस OTP को verify करके RozDhan App में Successfully Login कर सकते हैं.

 जैसे ही आप RozDhan App में Signup करते हैं तो आपको उसी समय 25 रूपये मिलते हैं. और अगर आप अपने किसी दोस्त का Invitation Code डालते हैं तो आपको 30 और रुप्य्र मिलते हैं. मतलब कि Signup करते ही आपको इस App के द्वारा 55 रूपये मिल जाते हैं.

RojDhan App Signup and Invite code & Earn

RozDhan App को कैसे चलायें

रोज धन एप्प में आपको मुख्य रूप से चार option देखने को मिलते हैं –

  • News
  • Earn Money
  • Game
  • Me (Profile)

अब इन option को एक – एक कर समझते हैं.

  • News – इस Section में आपको बहुत से Article देखने को मिल जायेंगे जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और Share भी कर सकते हैं.
  • Earn Money – इस Option में आपको अनेक प्रकार के Task देखने को मिल जायेंगे जिन्हें पूरा करने पर आप Coin जीत सकते हैं.
  • Game – इस Option में आपको अनेक प्रकार के Game मिलते हैं जिन्हें खेलकर आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
  • Me – इस Option में आपको अपने Roz Dhan Profile से जुडी जानकारी देखने को मिलती है. यहाँ से आप अपनी Profile को Edit भी कर सकते हैं.

रोजधन से पैसे कैसे कमाए (RozDhan Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों ऊपर दिए गए Screenshot से आप समझ गए होंगे कि रोज धन की मदद से पैसे कमा सकते हैं. अब हम आपको RozDhan App से पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप इस App से दिन के 200 से 500 रूपये कमा सकते हैं.

आप अपने Roz Dhan Wallet में 300 रूपये होने पर इन्हें Withdrawl भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको PayTM Account की जरुरत पड़ेगी.

चलिए अब जानते हैं RozDhan App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में –

नोट – RozDhan App में आपकी कमाई Coin के रूप में होती है और 250 coin 1 रूपये के बराबर होता है. आपके द्वारा कमाए गए coin रात के 12 बजे रूपये में बदल जाते हैं.

#1 – Signup and Invite code (रेफ़र करके रोजधन से पैसे कमाए)

RozDhan App में Sign up करते ही आप 25 रूपये मिलते हैं, और अगर आप अपने किसी Friend का invite code डालते हैं तो उसके भी आपको 25 या 30 रूपये मिलते हैं. आप रोज धन एप्प में Signup करते ही 55 रूपये कमा सकते हैं. रोजधन एप्प पर पैसे कमाने का Signup and Invite code सबसे अच्छा तरीका है.

#2 – Invite Friends (दोस्तों को इनवाईट करके रोजधन से पैसे कमाए)

RozDhan App में अपने दोस्तों को जोड़ने पर भी आपको कुछ पैसे मिलते हैं. आप अपने जितने ज्यादा दोस्तों को इस app से जोड़ेंगे उतनी ज्यादा कमाई आप यहाँ से कर सकते हैं.

#3 – Video Ad देखकर रोज धन एप्प से पैसे कमाए

RozDhan App में आपको Earn Money के option में Watch Video Ad का option मिल जाएगा. आपको इस पर क्लिक करना है और Ad देखनी है. हर एक Ad देखने के आपको 5 कॉइन मिलते हैं, आप दिन भर में 10 Ad देखकर 50 कॉइन जमा कर सकते हैं.

#4 – Task को Complete करके पैसे RozDhan App से पैसे कमाओ 

RozDhan App में Earn Money के option में आपको बहुत सारे Task मिल जाते हैं जिन्हें पूरा करने पर आप रोज धन एप्लीकेशन से कॉइन कमा सकते हैं.

Prime Task

Roz Dhan में Earn Money वाले option में आपको सबसे पहले में ही Prime Task का विकल्प देखने को मिलेगा, उसमें आपको बहुत सारे Task देखने को मिलेंगे. जिन्हें पूरा करने पर आप कॉइन जीत सकते हैं. कुछ Task आपको इस प्रकार से मिलते हैं –

  • Play Quiz and Earn Coin
  • install app and earn
  • Register on app and earn 1100 coin

आप Quiz खेलकर, App को डाउनलोड करके Roz Dhan से Coin जीत सकते हैं.

Instant Cash Task

RozDhan App  के इन Task में आपको Task Complete करते ही पैसे मिल जाते हैं. यहाँ कुछ एप्लीकेशन होंगी जिन्हें आपको Install करना होता है, Application को install करते ही आपके Wallet में कुछ रूपये आ जाते हैं. हर एक एप्लीकेशन को install करने पर आपको 1से 10 रूपये मिल जाते हैं.

New User Task

RozDhan App में New user task केवल नए user के लिए होते हैं. इन Task को पूरा करने पर नए user आसानी से अच्छे coin कमा सकते हैं. यहं पर आपको Invite friend, watch video, read notification आदि प्रकार के Task मिल जायेंगे जिन्हें आप आसानी से पूरा कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

High Payout Task

RozDhan App  के इन Task को पूरा करने पर आप बहुत अधिक coin कमा सकते हैं. हालाँकि ये task थोड़े मुश्किल जरुर होंगें पर इतने मुश्किल भी नहीं होते हैं जिन्हें आप पूरा न कर पाओ. आप 1 हजार से 50 हजार coin इस Task से आसानी से कमा सकते हैं.

यह RozDhan App से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है.

#5 – Article Share करो और पैसे कमाओ

RozDhan App में आपको बहुत से अलग – अलग Categoray के Article मिल जायेंगे जिन्हें पढ़कर और Share करके आप आसानी से Coin जीत सकते हैं.

Article को पढने पर आपका Knowledge भी बढेगा और आपको पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा. आप जब इस App के News वाले Section में जायेंगे तो आपको Entertainment, Lifestyle, Sports आदि Categoray के News मिल जायेंगे जिन्हें आप Social Media पर Share करके पैसे कमा सकते हैं. 

#6 – RozDhan App पर Game खेलो और जीतो

RozDhan App पर आपको मनोरंजन के लिए बहुत सारे Game भी मिल जाते हैं जिन्हें खेल कर आप coin जीत सकते हैं. अगर आप Game खेलने के शौकीन हैं तो आप इस App में Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं.

तो दोस्तों यह थे RozDhan App से पैसे कमाने के कुछ तरीके जिनका इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए.

इन्हें भी पढ़े 

Roz Dhan से पैसे Account में Transfer कैसे करें

RozDhan App से पैसे निकालने के लिए आपको एक PayTM Account की जरुरत पड़ेगी. अगर आपके पास PayTM Account नहीं है तो आप एक PayTM Account बना लें, उसके बाद नीचे बताई गयी Process को Follow कीजिए –

  • Step 1 – सबसे पहले आप Profile वाले Option पर आ जाइए और वहां पर My balance में आपको Withdraw का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए.
  • Step 2 – इसके बाद आपके सामने एक नया Page खुल जायेगा उसमें To Paytm Account को Select कर लीजिये.
  • Step 3 – इसके बाद आप अपना नाम, और अपने Ragister Paytm Number को डालकर Confirm कर लीजिये. यहाँ पर आप दोनों option में अपना Ragister Paytm Number डाल सकते हैं.
  • Step 4 – Confirm करते ही आपके Paytm Wallet में रूपये आ जायेंगे. 

ध्यान रखें कि जब आपके Roz Dhan Wallet में 300 रूपये हो जायेंगे तभी आप इन्हें Withdrawl कर सकते हैं और आपके Paytm Account में पैसे आने में 5 से 10 Working Days का समय लग सकता है.

रोज़ धन एप्प की विशेषताएं (Feature of RozDhan App in Hindi)

RozDhan App की बहुत सारी विशेशताएँ हैं जो इस App को खास बनाती है, जिनमें से इसकी कुछ विशेशताएँ निम्न प्रकार से हैं –

  • RozDhan App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप पैसे कमा सकते हैं.
  • इस app में आपको बहुत सारे Tranding Article पढने को मिल जाते हैं जिन्हें Share करके आप पैसे कमा सकते हैं.
  • 300 रूपये होने पर आप इसमें कमाए हुए पैसों को Paytm Account में Transfer कर सकते हैं.
  • इस App में Sign up करने के साथ ही आपको 50 रूपये मिल जाते हैं.
  • इस App में आप Game खेलकर मनोरंजन के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं,
  • यह App सात भाषओं को Support करती है जो इस प्रकार से हैं – हिंदी, मराठी, तेलगु. तमिल, मलयालम, कन्नडा, इंग्लिश.

FAQ For RozDhan App in Hindi

रोज धन किस देश की एप्लीकेशन है?

रोज धन एक इंडियन एप्लीकेशन है.

रोज धन एप्प से पैसे कब निकाल सकते हैं?

जब आपके Wallet में 300 रूपये हो जाते हैं तो आप रोज धन एप्प से पैसे निकाल सकते हैं.

रोज धन एप्प में कितने कॉइन के कितने पैसे मिलते हैं?

रोजधन एप्प में 250 कॉइन के 1 रूपये मिलते हैं.

रोज धन एप्प सही है या फ्रॉड?

रोजधन एप्प बिलकुल सही app है इसके द्वारा आप 200 से 500 रूपये हर दिन कमा सकते हैं. Google Play Store में इसके 10 मिलियन से ज्यादा Installation हैं.

रोज धन एप्प कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है?

रोज धन एप्प सात भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जो इस प्रकार से हैं – हिंदी, मराठी, तेलगु. तमिल, मलयालम, कन्नडा, इंग्लिश.

निष्कर्ष: रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

तो दोस्तों यह थी सारी जानकरी RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye. इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि RozDhan App Kya Hai In Hindi.

आप ऊपर लेख में बताये गए तरीकों को इस्तेमाल करके RozDhan App से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. आप बेझिझक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं यह एक सुरक्षित App है.

उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. इस लेख को पाने दोस्तों के साथ शेयर करके आप भी RozDhan App से पैसे कमाए और अपने दोस्तों की भी मदद करें.

1 thought on “रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए (Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye)”

Leave a Comment