(10 तरीकें) Student पैसे कैसे कमाए | Student Life Me Paise Kaise Kamaye

How To Earn Money for students In Hindi: क्या आप जानना चाहते “पैसा कैसे कमाए” क्यों की पैसों की सबसे ज्यादा समस्या तब आती है जब हम स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं क्योकि घर से भी एक Student को Limited ही पॉकेट मनी मिलती है उस समय विचार आता है कि काश हमारे पास अधिक पैसे होते तो हम स्कूल लाइफ में ज्यादा मजे कर सकते.

अगर अभी आप School या College में पढ़ते हो और पढाई के साथ – साथ कुछ Extra Income के साथ passive Income भी करना चाहते हैं तो आज का यह लेख हमने आपके लिए ही लिखा है. इस लेख में आपको Student पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने को मिलेगा. इस लेख में हमने बताया है कि कैसे कोई Student पढाई के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पैसे कमा सकते हैं.

किसी Student के पास एक Smartphone या Laptop है तो आप ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए, नहीं तो आप ऑफलाइन तरीकों से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आपने YouTube पर देखा ही होगा बहुत सारे Student पढाई के साथ – साथ लाखों रुपया महीने का कमा रहें हैं. अगर आप भी वाकई में पढाई के साथ पैसे कमाने की चाह रखते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

सामग्री की तालिका

भारत में छात्र (Student) ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए

जैसा कि मैंने लेख के आरम्भ में बताया है कि इस लेख में एक छात्र (Student) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा. एक Student के पास इतना समय नहीं होता है कि वह 9 से 5 की जॉब कर पाए क्योंकी उसे अपनी पढाई भी करनी होती है इसलिए हमने आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जहाँ पर आपको दिन में केवल 2 से 4 घंटे काम करने की जरुरत होती है और बाकि समय आप पढाई पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं.

Student पैसे कैसे कमाए (Best Online & Offline Ways) - Earn Money for Students In Hindi

इस लेख में हमने आपको कुल 10 तरीकों के बारे में बताया है जहाँ से एक Student पैसे कमा सकता है, तो आइये जानते हैं उन सभी तरीकों के बारे में –

Student के लिए पैसे कमाने वाले Apps से पैसे कमाए 

स्टूडेंट के लिए बेस्ट पैसे कमाने 
वाला एप्प 
कमाई (रुपए में)प्रति रेफ़र कमाई डाउनलोड लिंक 
WinZo App300 रोज 100 रुपए Download
Groww App500 – 700 रोज 100 रुपए Download
CoinSwitch App400 – 600 रोज 50 रुपए Download
SwagBucks App400- 500 रोज 72 रुपए Download
RojDhan App100 – 300 रोज 25 रुपए Download
Meesho App1000 रोज1000 रूपए Download
Best Earning App For Student

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑफलाइन तरीके(Student Paise Kaise kamaye)

एक Student इन Offline तरीकों से निम्न प्रकार से पैसे कमा सकता है –  

#1 – Tusion पढ़ा कर स्टूडेंट पैसे कमाए  

किसी Student के लिए पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है Tusion पढ़ाना. एक Student अपने से कम क्लास के छात्रों को Tusion पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकता है. क्योकि एक Student खुद भी पढाई कर रहा होता है और उसे पिछली कक्षाओं की पुस्तकों का अच्छा नॉलेज भी होता है.

आपने देखा ही होगा Tusion की फीस कितनी ज्यादा रहती है. अगर कम से कम की बात करें तो 500 रूपये एक महीने की फीस रहता है, अगर आप 10 बच्चों को 2 घंटे भी Tusion पढ़ते हैं तो आसानी से 5000 रूपये हर महीने कमा सकते हैं. Tusion पढ़ाकर बहुत सारे लोग हर महीने लाखों की कमाई भी करते हैं.

#2 – Part Time Call Center में जॉब करके स्टूडेंट पैसे कमाए  

आप जिस Area में पढ़ते हैं और वहां पर Call Center है तो आप Call Center में Part time Job भी कर सकते हैं और महीने में 5 से 6 हजार रूपये केवल 4 घंटे काम करके कमा सकते हैं. वैसे आज के समय में हर एक क्षेत्र में आपको एक कॉल सेंटर देखने को जरुर मिल जाएगा. लेकिन जिस एरिया में आप पढ़ते हैं वहां कॉल सेंटर नहीं है तो आप अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं.

#3 – Computer Center में पढ़ा कर Student पैसे कमाए

Student के लिए पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है Computer Center में बच्चों को पढ़ायें. पर इसके लिए आपको कंप्यूटर Software के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप Computer Center में पढ़ाने के लिए योग्य हो सकते हैं. कंप्यूटर सेंटर में आपको पुरे दिन में 2 से 3 पढ़ाना होता है और आप महीने के 4 से 5 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

वैसे आज के समय में Computer Center हर एक छोटे और बड़े शहरों में होता है. अगर आपके एरिया में कंप्यूटर सेंटर है तो आपको पढाई के साथ – साथ पैसे कमाने का भी एक अच्छा मौका है.

#4 – Delivery Boy का काम करके स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं

Student के लिए पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है Part Time Delivery Boy का काम करके पैसे कमाए . आजकल लगभग सभी शहरों में E –commerce वेबसाइट के Product की Delivery होती है. आपके एरिया में Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy आदि कंपनी की Service जरुर Available होगी.

 E –commerce कंपनी को अधिक से अधिक Delivery Boy की जरुरत होती है. अगर आपके पास Bike या Scotty है तो आप भी Delivery Boy का काम कर सकते हैं. पुरे दिन भर में जब भी आपके पास 3 – 4 घंटे का खली समय होता है तो आप उस समय में Delivery करके 4 से 5 हजार रूपये महीने Student Life में कमा सकते हैं.

#5 – Part Time Data Entry का काम करके स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं

Student के लिए ऑफलाइन पैसे कमाने का पांचवा तरीका है Data Entry का काम, अगर आप थोडा बहुत सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे Data Entry Job मिल जायेगी. अगर आप Data Entry Job करने में Interested हैं तो यह आपके लिए Part – Time में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है.

Data Entry Job में आपके ऊपर समय की कोई पाबन्दी नहीं रहती है जब भी आपके पास समय होगा आप काम कर सकते हैं. Data Entry के काम काम में आपको कुछ फाइलें दी जाती है जिनमें आपको Simple काम करना होता है और जब आप Project Complete कर लेते हैं तो आपको Pay कर दिया जाता है.

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन तरीके (Student Paise Kaise kamaye)

ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको लैपटॉप या Smartphone के साथ अच्छे Internet Connection की जरूरत होगी. एक Student Online तरीकों से निम्न प्रकार से पैसे कमा सकता है – कुछ ऐसे तरीके यहाँ दिए गये है जिनसे घर बैठे student आसानी से पैस कमा सकते है.

#1 – Blogging करके Student पैसे कमाए  

आज के समय में लोग Blogging को Part Time न लेकर इसमें Career बनाते हैं क्योकि एक Blog से लोग महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं. भारत में बहुत सारे Student Blogger हैं जो अपने Blog से अच्छी – खासी कमाई कर रहे हैं.

हमारे इस ब्लॉग Techshole में आप Blogging वाले Category में जाकर Blogging की बहुत सारी  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अगर आपको Blogging में कोई मदद चाहिए तो नीचे Comment Box में अपने सवाल पूछ सकते हैं.

#2 – YouTube Channel बनाकर छात्र पैसे कमाए  

आधुनिक समय में लोग Video Content देखना ज्यादा पसंद करते हैं यही कारण है कि लोग YouTube पर घंटो समय बिताते हैं और अलग – अलग Creator की विडियो देखते हैं. अगर आपके अन्दर कुछ Talent है तो आप भी अपने Talent को लोगों को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

YouTube एक ऐसा Platform है जिसकी मदद से लोग आज लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं और बहुत सारे YouTuber ऐसे हैं जिन्होंने अपने YouTube करियर को बेहतर बनाने के लिए पढाई तक छोड़ दी थी.

हम आपको पढाई छोड़ने की सलाह नहीं दे रहे हैं पर आप अपना एक YouTube Channel बना सकते हैं और जिस भी Topic में आपको Interest  है या जिस Topic में आपको अच्छा Knowledge है उससे Related Video अपने Channel में Upload कर सकते हैं और जब धीरे – धीरे आपके Subscriber बढ़ जाते हैं तो आप YouTube के जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं.  

#3– Affiliate Marketing के द्वारा Student पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसी Marketing होती है जिसमें आपको किसी Other Company के Product को एक लिंक के द्वारा ऑनलाइन तरीके से Promote करना होता है और जब कोई आपकी लिंक पर क्लिक करके उस कंपनी का Product खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. यह कमीशन 10 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक भी हो सकता है.

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Simply कंपनी के Affiliate Program को Join करना होता है और वहां से अपनी Affiliate Link लेनी होती है. फिर आपको उस लिंक को Blog, YouTube, Social Media आदि के द्वारा Promote करना होता है और Sale होने पर आपको कमीशन मिलता है.

#4 – Freelancer करके Student पैसे कमाए

Freelancer उस व्यक्ति को कहते हैं जो किसी कंपनी से बिना जुड़े अपनी Skill को बेचकर पैसे कमाता है. अगर आपके अन्दर कोई भी Skill है तो आप Freelancer बनकर पैसे कमा सकते हैं. Freelancing करने के लिए आपको Freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. और फिर अपनी Skill को Add करनी पड़ती है.

अब आपकी Skill के According जो भी काम Upload किये जायेंगे वह सभी आपके Dashboard में Show हो जाते हैं आप उन कामों के लिए Apply कर सकते हैं. Freelancing Website में आपको अपनी Profile को Professional बनाना पड़ता है.

कुछ Freelancing Website निम्न प्रकार से हैं –

  • https://www.fiverr.com/
  • https://www.freelancer.com/
  • https://www.upwork.com/

कुछ Top Freelancing Skill निम्न हैं –

#5 – मोबाइल की मदद से पैसे कमाए

अगर आपके पास एक मोबाइल हैं तो आप मोबाइल का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं. आजकल लगभग सभी Student के पास एक Smartphone जरुर होता है लेकिन अगर वह अपने मोबाइल का इस्तेमाल सही प्रकार से करे तो हर महीने अपनी जेब खर्च निकाल सकता है.

मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हमने आपको अपने पिछले लेखों में बताया है. मोबाइल में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं.

FAQ: Student Paise Kaise Kamaye In Hindi

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

ऑनलाइन काम कैसे करें?

ऑनलाइन काम करने के लिए आपको एक लैपटॉप या मोबाइल के साथ अच्छे Internet Connection की जरुरत होती है. आप Blogging, Youtube, Freelancing, Affiliate Marketing आदि से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं.

भारत में छात्र ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

भारत में छात्र निम्न प्रकार से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. Blog बनाकर, YouTube Channel बनाकर, Affiliate marketing के द्वारा, Freelancing करके, मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कमाई कर सकते है.

छात्र मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

छात्र मोबाइल एप्प, YouTube आदि के द्वारा घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं.

हमने सीखा – स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीके हिंदी में

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Student Life Me Paise Kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है. इस लेख में हमने पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनके द्वारा एक Student आसानी से पैसे कमा सकता है. अगर आप भी Student हैं तो हमारे द्वारा लेख में बताये गए तरीकों को Follow करके पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको ह्हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक Student इस लेख से लाभ उठा सकें.

6 thoughts on “(10 तरीकें) Student पैसे कैसे कमाए | Student Life Me Paise Kaise Kamaye”

  1. You have worked hard on your website. You have helped us a lot through this post, we hope that you will continue to write such informative posts in the future also. Which will benefit many people. Similarly, to help people, we have created a website to give small information about Money Earning Tips. Whose name is – digitalmoney4you.com

    Reply

Leave a Comment