भारत में शीर्ष लाभदायक बिज़नस आईडिया | Small Business Ideas In Hindi

Small Business Ideas In Hindi: आज हम आपको अद्वितीय छोटे बिज़नस आईडिया के बारें में बताने वाले है. जिससके जरिये आप शहर हो या गाँव में पैसे कमा सकते है.

इसलिए जो भी आप कारोबार कर रहे है या कोई छोटा बिज़नस (Successful & Profitable Business) करना चाहते है तो आप अपने काम की हमेशा क़द्र जरुर करें. यदि आप अपने काम को तवज्जो देंगे तो आपका Unique small Business आपको तरक्की देगा.

एक बात सदेव याद रखे की – “कोई भी काम धंधा, बड़ा या छोटा नहीं होता”.

टीम – Techshole.com

तो चलिए हम आपको Low Investment Successful Small बिज़नस के बारें में बताने वाले है जिससे आप आसानी से कहीं पर भी रह कर आसानी से पैसे कमा सकते है.

सफल और लाभदायक बिज़नस आईडिया हिंदी में - Successful Unique Small Business Ideas In Hindi

विशेष निवेदन – इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपसे कोई भी बढ़िया बिज़नस आईडिया छुट न जाए. यह आपके भविष्य का सवाल है.

किसी भी व्यापार को स्टार्ट करने के लिए सही रणनीति और लागत की जरूरत होती है. इसलिए किसी भी व्यापार को चलाने से पहले यह जरुर जान लेवें की वह Business बढिया Unique तथा सफल और लाभदायक हो सकेगा या नही. एक अच्छा बिज़नस होने से आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा की पैसे कैसे कमाए.

तो बिना देर किये शुरू करते है आज के इस लेख को जिसका विषय है – Unique Small Business Ideas In Hindi.

सामग्री की तालिका
1 75 सफल फायदेमंद बिज़नस आईडिया – Small Business Ideas In Hindi

75 सफल फायदेमंद बिज़नस आईडिया – Small Business Ideas In Hindi

#1  Blogging Business (ब्लॉग्गिंग बिज़नस)

यदि आपको ब्लॉग्गिंग के बारें में नहीं पता है तो हम आपको बताते है की ब्लॉग्गिंग क्या है.

“ब्लॉग्गिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमें आपको एक ब्लॉग बनाकर उस पर ज्ञानवर्धक लेख लिखना होता है जो किसी भी यूजर्स के लिए उपयोगी होना चाहिए.”

जैसा की हम इस Best Hindi Blog में अपने ज्ञान को लेख के रूप आप तक प्रदशित कर रहे है.

ब्लॉग्गिंग बिज़नस स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 5 हजार रूपये का छोटा सा निवेश करना होता है और एक लैपटॉप की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप Mobile से ब्लॉग्गिंग कर सकते है.

हमारी राय में Blogging एक Low Investment में पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज और एक Best Online Business Idea है जिसमें आप मात्र 2 से तीन हजार में आसानी से शुरू कर सकते है.

ब्लॉग्गिंग बिज़नस करने के लिए आपको निम्न को फॉलो करना चाहिए. ताकि इस बिज़नस को आप आसानी से कर सकें.

इन सभी जरुरी बातों को ध्यान में रख कर आप आसानी से ब्लॉग्गिंग बिज़नस स्टार्ट कर सकते है.

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के मुख्य तरीके यहाँ दिए गये है – ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए.

 #2 YouTube Channel  (यूट्यूब चैनल)

youtube चैनल एक पोपुलर और शुरुआत में बिना खर्च के स्टार्ट करने वाला बिज़नस है.

इसमें आपको सिर्फ एक मोबाइल की आवश्यकता होती है. youtube के जरिये आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकते है. यह काम एक Lockdown Business Ideas में से एक है.

youtube एक home business ideas में से एक है जिससे आप youtube चैनल पर विडियो को अपलोड करके आसानी से पैसे कमा सकते है.

यहाँ आपको अपने चैनल पर 1000 subsriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करने के बाद Adsense से जोड़ कर पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

इसे भी पढ़े

#3 Medical Store (दवाई की दुकान)

यदि अपने मेडीकल की पढाई कर रखी है तो आपके लिए Medical Store एक लंबे समय तक चलने वाला बिज़नस साबित हो सकता है.

इसमें आपको सही दवाईयों का ज्ञान होना चाहिए ताकि किसी भी मरीज को गलत या expire दवाई उपलब्ध न हो. एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्रग लाइसेंस की आवश्यकता होती है.

इस Best Sucessfull Small Business को आप गाँव या शहर कहीं भी कर सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है.

#4 Nursery School  (नर्सरी विद्यालय)

एक Nursery स्कूल खोलने के लिए आपको स्टेट बोर्ड या CBSC बोर्ड के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होकर आसानी से इस Mini बिज़नस को स्टार्ट कर सकते हो.

यहाँ आपको ध्यान देना है की यह नन्हे बच्चों के भविष्य का सवाल है इस लिए आप सिर्फ पैसे कमाने के इरादें से एक नर्सरी स्कूल खोलना कहते है तो यह गलत होगा.

कुछ टीचर्स और लगभग 50 बच्चों के साथ ही आप इस Small Business Idea में एंट्री ले सकते है.

#5 Coaching Center (कोचिंग सैंटर)

 आज का युग  एजुकेशन का है इसलिए आप यदि इस बच्चों के लिए कोचिंग सेण्टर खोलते है तो आपके लिए जीवन का सबसे बड़ा निर्णय साबित हो सकता है.

इसके लिए आपको सही विषयों और क्लासेज का ज्ञान होना अतिआवश्यक है तभी आप एक Successful Business को रन कर सकते है. इस बिज़नस को आप होम बिजनेस आईडिया के रूप में भी कर सकते है.

यदि आप student को अपनी पढ़ाई ऑनलाइन भी देना शुरू कर देते है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा हो सकता है. Online कोचिंग देने के लिए आप Youtube चैनल बना सकते है.

#6  Golgappa Stall (गोलगप्पा स्टाल / पानी पुरी का व्यवसाय)

गोलगप्पा का नाम सुनकर आपके मुहं में पानी जरुर आया होगा क्यों की आज कल यह Little बिज़नस बहुत ही पोपुलर हो रहा है. आप सिर्फ दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना बिना किस परेशानी के.

आपको पता ही होगा कि आजकल हमें बाजारों में Pani Puri की स्टाल पर भीड़ दिखाई देती है. यह सब स्वाद का कमाल होता है.

यदि आप भी एक Unique most Small बिज़नस Golgappa Stall को शुरू करते है तो आपको सिर्फ 1000 रूपये ही खर्च करना है और आपका Low Invesment बिज़नस कमाई करके देने लगेगा.

#7 Kulhad Tea (कुल्हड़ वाली चाय) (Best Business Ideas In Hindi)

कुल्हड़ वाली चाय आपने कभी पी ही होगी. नहीं पी है तो एक बार जरुर पीजिएगा.

यह चाय एक मिट्टी के बर्तन में होती है. चाय के बनने के बाद उसे ख़ाली गर्म मिट्टी के बर्तन में डालने से इसका स्वाद मिटटी की तरह हो जाता है. जो बहुत ही प्रसिद्ध भी है.

यदि आप किसी कस्बे या शहर में Kulhad Tea बिज़नस को शुरू करते है तो आप Low इन्वेस्टमेंट में इस छोटा बिजनेस प्लान को Unique future बिज़नस आईडिया के रूप में स्टार्ट कर सकते है.

यदि आप अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर कुल्हड़ चाय बिज़नस शुरू करेंगे तो अच्छा होगा.

इस अनोखे लाभदायक और सफल बिज़नस को करने पर ध्यान रखने वाली बातें से –

  • इस चाय की कम कीमत रखना.
  • दुकान को बढ़िया प्राकृतिक वातावरण के अनुसार बनाना.
  • आप चाहे तो अपनी दुकान को बांस या लकड़ी से बना सकते है.
  • यदि आपके पास कम बजट है तो आप ठेला भी लगा सकते है.
  • यह बिज़नस भीड़ वाली जगह पर शुरू कर सकते है.

#8  Mobile Repair Shop (मोबाइल मरम्मत की दुकान)

आज का India डिजिटल होता जा रहा है. गाँव हो या शहर हर किसी के पास Mobile फ़ोन है.

बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपना smartphone नया नही खरीद सकते है उन्हें उस पुराने मोबाइल को रिपेयर करवाना होता है.

यदि आप इस Small बिज़नस शॉप को खोलना चाहते है तो आपको मोबाइल रिपेयर करना आना चाहिए.

आप सिखने के लिए किसी मोबाइल शॉप पर काम कर सकते है जैस – जैसे आपकी इस फील्ड का ज्ञान होगा आप अपने इस बिज़नस को शुरू कर सकते है.

#9 AutoMobile Repair Shop (ऑटोमोबाइल मरम्मत व्यवसाय)

लगभग हर घर में आज बाइक और कार मौजूद है. जब यह ख़राब हो जाती है तो हम इसे मकैनिक के पास ले जाते है.

कुछ इस तरह आप भी Low Investment में इस बिज़नस को शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको सिर्फ 15 से 20 हजार का invest करना होता है.

शुरुआत में आप इस काम को सीखिए फिर जब आप AutoMobile Repair करना सिख जाते है तो खुद का  AutoMobile Repair शॉप खोल सकते है.

यदि आप इस फील्ड में मास्टर हो जाते है तो 10 मिनट के काम के भी आपको 500 रुपये तक मिल सकते है. पर इसमें मेहनत बहुत ज्यादा है.

#10 Special Food Corner (विशेष खाने की दुकान)

स्पेशल फ़ूड कार्नर का मतलब है की आप किसी एक फ़ूड को अपने बिज़नस का विषय रखे जो आपके दुकान में सबसे बढ़िया बन सकता है यानि जो आप बना सकते है.

जैसे उदारहण के लिए कुछ स्पेशल फ़ूड कार्नर के नाम-

  • गजानंद कचौरी
  • बालाजी समोसा
  • सांवरिया फ़ूड कॉर्नर, इत्यादि

इन नामों से पता चलता है की यह Small बिज़नस और बिना झंझट का बिज़नस एक विशेष फ़ूड के सन्दर्भ में बनाई गया है. इसके साथ आप दुसरे फ़ूड को भी धीरे- धीरे अपने future बिज़नस में शामिल कर सकते है.

#11 Wedding Planner (शादी के योजनाकार)

आज कल शादियों में बहुत से Manegment करने होते है और यह हर किसी के बस की बात नही होती.

आज बहुत से दोड़ भाग करने के बाद भी कई शादियों में कमियां रह जाती है.

इस लिए शहरों और गावों में लोग Wedding Planner को शादियों का पूरा काम दे देते है.

यदि आप भी इस Unique Small Business को शुरू करना चाहते है तो आप आसानी से Wedding Planner व्यवसाय चला सकते है. इसमें आपको शादी से रिलेटेड सभी अलग – अलग कामों को करने वाले लोगो को अपने साथ जोड़ना होगा.

#12 Tent House Business (टेंट हाउस बिजनेस)

शादी – विवाह, बर्थडे या किसी भी प्रकार का कोई Function. ऐसे सभी मौके पर टेंट हाउस की जरुरत पड़ती है. अप भी अपने एरिया में एक छोटे निवेश के साथ टेंट हाउस का बिज़नस कर सकते हैं क्योकि यह बिज़नस सदाबहार बिज़नस है जो कि हमेशा चलने वाला है.

Tent House की बिज़नस में आपको कुछ लड़कों को अपने साथ रखना होगा जो Function में टेंट लगाने में मदद करें. आप एक शादी से लगभग 4 से 5 लाख रूपये Tent House Business से कमा सकते हो.

#13 – कपडे की दूकान (Clothing Store)

नए – नए कपडे पहनने का शौक किसे नहीं रहता है और कपडा इंसान की 3 बुनियादी जरूरतों (घर, कपडा और रोटी) में से एक है. इसलिए सभी इलाकों में कपडे की दूकान का होना आम बात है.

आप अपने शहर या गावं में कपडे की दूकान खोल सकते हो. दूकान पर आपने देखा ही होगा कपडे कितने महगे मिलते हैं. पर आपको शायद पता नहीं होगा थोक में कपडे बहुत सस्ते मिल जाते हैं इसलिए दुकानदार भारी Discount भी कपड़ों में दे देते हैं.

कपडे की दूकान का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इसमें आपको शुरुवात में थोडा बहुत निवेश करना होगा लेकिन कमाई इतनी होगी कि पूछो मत.

#14 – Travel Agency (ट्रेवल एजेंसी)

घुमाना किसे पसंद नहीं है, लोग अपनी छुट्टी मनाने अलग – अलग जगहों में घुमने जाते हैं. लोगों के घुमने के शौक के कारण आज मार्किट में इतनी अधिक ट्रेवल एजेंसी मौजूद हैं. क्योकि इस व्यवसाय में Profit बहुत अधिक है.

Travel Agency का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप शुरुवात में किसी एक एरिया के प्लान से शुरू कर सकते हैं. जैसे उदाहरण के तौर पर आप शुरुवात दिल्ली से करते हैं तो जो लोग दिल्ली जाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे आपको उनके लिए दिल्ली में पूरी व्यवस्था जैसे होटल, खाना, घुमाना आदि करनी पड़ती है.

इस बिज़नस से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और बाद में अपने बिज़नस को बढ़ा सकते हैं.

#15  – DJ Sound Service (डीजे साउंड सर्विस)

DJ Sound Service आजकल बहुत अधिक प्रचलित है. किसी भी खास मौके पर मनोरंजन  DJ जरुर बजता है. DJ का बिज़नस भी एक अच्छा Business idea हो सकता है.

DJ का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत पड़ती है DJ Tool की और 2 – 3 लड़कों की जो आपके साथ काम करेंगे.

#16 – फूल माला की दूकान वाला बिज़नस

आप जिस एरिया में रहते हैं वहां मंदिर तो जरुर होता है और हर दिन कई श्रद्धालु मंदिर में भगवान् के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे एरिया में फूल माला की दूकान आपके लिए एक अच्छा Business Idea हो सकता है.

आप मदिर के आस – पास फूल – माला की दूकान लगा सकते हैं, आप चाहें तो अपनी दूकान में अन्य मदिर में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे टीका – चन्दन, अगरबत्ती, प्रसाद भी रख सकते हैं.

#17 – पौधों की दूकान (Best Small Business Idea)

पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ने से लोग अपने आस – पास पेड़ – पौधे लगाते हैं. ऐसे में यदि आप पौधों की एक दूकान खोलते हैं तो यह आपके लिए अच्छी कमाई करके देगा.

पौधों की दूकान आप अपने घर में भी खोल सकते हैं, अगर आपके पास जगह की कमी है तो आप एक दूकान किराये पर ले सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ पौधे खरीदने हैं.

पौधों का बिज़नस कम निवेश पर अधिक पैसे कमाने वाला एक Business Idea है.

#18 – गाड़ी पार्किंग का बिज़नस (Car Parking Business)

गाड़ी पार्किंग का बिज़नस के लिए आपके पास जगह होनी बहुत जरुरी हैं अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं हैं तो आप लीच पर जमीन खरीद सकते हैं और यह बिज़नस शुरू कर सकते हैं.

 गाडी पार्किंग का बिज़नस गाँव के मुकाबले शहर में अच्छा चलेगा. शहरों में लगभग हर  किसी के पास गाड़ी होती है और गाड़ी को पार्किंग करने के लिए जगह बहुत कम होती है. ऐसे में आप पार्किंग के लिए एक अलग से जगह बना सकते हैं.

गाड़ी पार्किंग का Business एक Passive Income करने का अच्छा तरीका है. आप जब पार्किंग में नहीं होते हैं तब भी आप पैसे कमा रहे होंगे.

#19 – सब्जी का बिज़नस (Vegetable Business)

सब्जी का बिज़नस भी सदाबहार चलने वाले बिज़नस में से एक हैं क्योकि लोग स्वास्थ रहने के लिए सब्जियां खाते रहेंगे. आप गाँव या शहर कहीं भी इस बिज़नस को कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो.

सब्जी का बिज़नस आप एक Part Time Business के रूप में कर सकते हो. शाम को 4 से 5 घंटे देकर आप अपने बिज़नस से अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं. एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज के रूप में सब्जी का बिज़नस एक अच्छा मुनाफा कमाने वाला बिज़नस हो सकता है.

#20 – कंप्यूटर सेण्टर (Computer Center)

कंप्यूटर आज के समय में कितना जरुरी है आप इस बात को भली भांति जानते होंगे. अगर आपको बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो कोई भी नौकरी पाना आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है.

कंप्यूटर सेण्टर को आप गांव और शहर कहीं भी खोल सकते हैं क्योकि दोनों जगहों आपको पर्याप्त बच्चे मिल जायेंगे जो कंप्यूटर सीखने में रूचि रखते हैं.

इस बिज़नस में आपको शुरुवात में थोडा निवेश करना पड़ेगा और आगे चलकर आप अच्छी – खासी कमाई कंप्यूटर सेंटर के बिज़नस से कर सकते हैं.

#21 – अगरबत्ती का व्यवसाय (Incence Sticks Business)

भारत में अगरबत्ती हर मदिर में जलती है क्योकि इसकी सुगंध फैलाने का काम करता है और साथ में कीटनाशी भी होता है.

अगरबत्ती का व्यवसाय एक जोखिम मुक्त व्यवसाय है क्योकि इनकी मांग कभी कम नहीं होने वाली है. अगरबत्ती का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत होती है कच्चा माल की जो कि आपको किसी भी फैक्ट्री में मिल जाएगा. अगरबत्ती का व्यवसाय आप भारत में कहीं भी कर सकते हो.

#22 – मोमबत्ती का व्यवसाय (Candle Business)

मोमबत्ती का बिज़नस एक बहुत ही टिकाऊ बिज़नस है. अक्सर लोग सोचते हैं कि मोमबत्ती सिर्फ लाइट जाने पर काम आती है लेकिन ऐसा नहीं है मोमबत्ती का इस्तेमाल शादी – विवाह, जन्मदिन आदि समारोह पर भी किया जाता है.

मोमबत्ती का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत पड़ेगी, मोमबत्ती बनाने वाली मशीन और मोमबत्ती बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की.

मोमबत्ती का बिज़नस कम निवेश पर ज्यादा Profit देने वाला एक बिज़नस है.

#23 – इलेक्ट्रॉनिक स्टोर (Electronic Store)

जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे – वैसे लोगों की जरूरतें भी बढ़ रही हैं. फ्रीज, TV, कूलर, ओवन आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लोगों की आवश्यकता बन गयी है.

अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का बिज़नस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. शुरुवात में आपको मेहनत करने की जरुरत है और जब धीरे – धीरे मार्किट में आपकी पहचान बन जायेगी तो आपको कस्टमर ढूंढने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

#24 – टिफिन सर्विस का व्यवसाय (Tiffin’s Business)

शहरों में टिफिन सर्विस का व्यवसाय बहुत ही फायदेमंद होता है. भारत में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो नौकरी करने के लिए अपने घर से दूर शहरों की तरफ आते हैं. वहां नौकरी में ज्यादा व्यवस्त होने के कारण उन्हें खाना बनाने का समय नहीं लग पाता है और वे बाहर होटल में खाने के लिए मजबूर होते हैं.

लेकिन सभी को घर का खाना पसंद होता है. अगर आप भी ऐसे एरिया में रहते हो जहाँ लोग नौकरी के लिए आते हैं तो आप भी टिफिन सर्विस का व्यवसाय शुरू कर सकते हो.  

अगर आप Healthy खाना सर्व करते हैं तो धीरे – धीरे आपका बिज़नस Growth करने लगेगा और आप अच्छे पैसे अपने व्यवसाय से कमा पाओगे.

#25 – मुर्गी पालन का बिज़नस (Poultry Business)

मुर्गी पालन का व्यवसाय आप गावं या शहर कहीं भी कर सकते हो. यह भी एक अच्छा बिज़नस है. मुर्गी पालन के बिज़नस में आपके पास पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं जैसे मुर्गी बेचकर, अंडे बेचकर.

आप छोटे चूजों को खरीद सकते हैं और कुछ साल तक उनकी अच्छी देख रेख करनी पड़ती है. जब चूजे बड़े हो जाते हैं तो आप मार्किट में अपनी मुर्गियों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

#26 – मछली पालन का बिज़नस (Fish Farming Business)

मछली पालन का बिज़नस करने के लिए आपको एक अच्छी जगह की जरुरत होती है जिसमें कि आप तालाब बनाकर मछली को पाल सको. मछली पालन का बिज़नस गावं के लिए Best Business idea में से एक है.

लगभग सभी गाँव में नदी होती है आप नदी में से छोटी – बड़ी मछली पकड़कर ला सकते हैं और अपने तालाब में पाल सकते हैं. मछली को मार्किट में बेचकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

मछली पालन का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा Investment की जरूरत नहीं पड़ती है बस शुरुवात में मेहनत करनी होगी.

#27 – दूध डेयरी का बिज़नस (Milk Dairy Business)

स्वास्थ रहने के लिए लोग दूध, दही, घी, पनीर आदि दूध से बनी चीजों को खाते हैं क्योकि इनमें प्रोटीन के साथ – साथ अन्य पोषक तत्व भी मिलते हैं.

दूध डेयरी का बिज़नस करने के लिए आपको एक दुकान किराये पर लेनी पड़ेगी, आप चाहे तो अपने घर में भी यह बिज़नस कर सकते हैं और फिर मार्किट से दूध और दूध से बनने वाली चीजों को अपने डेयरी में रख सकते हैं.

आप चाहे तो पशु पालकों से संपर्क करके अधिक मात्रा में दूध मंगवा सकते हैं और फिर मशीनों के माध्यम से दूध के अन्य चीजें बना सकते हैं. दूध डेयरी का बिज़नस एक High Profit वाला बिज़नस है.

#28 – बेकरी का बिज़नस (Bakery Business)

बेकरी का बिज़नस भी एक Profitable Business idea है जिसे आप गाँव – शहर कहीं भी कर सकते हो. आप Bread, बिस्किट आदि बनाकर या होल सेल से खरीद कर मार्किट में बेच सकते हो. इसके साथ आप Home Delivery भी करवा सकते हो.

बेकरी का बिज़नस भी एक टिकाऊ बिज़नस है जिसमें आपको थोडा निवेश करने की जरुरत होती है.

#29 – मसाले का बिज़नस (Spice Business)

मसाले का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत पड़ेगी मसाले बनाने वाली मशीन की और साबुत मसाले की. आप साबुत मसाले का पाउडर बनाकर मार्किट में बेच सकते हैं. साबुत मसाला आप मार्किट से खरीद सकते हैं. यह बिज़नस भी एक अच्छा बिज़नस है.

#30 – जिम खोल सकते हैं (Open Gym Business)

आजकल हर कोई फिट रहने के लिए जिम जाना पसंद करता है. अगर आपको फिटनेस का शौक है तो आप भी अपने एरिया में जिम खोल सकते हैं. यह बिज़नस गाँव की तुलना में शहर में अधिक फायदेमंद होगा.

जिम खोलना एक Passive Income Business Idea है आप हर समय जिम में रहने की जरूरत नहीं होती है आप जिम खोलकर घर में आराम कर सकते हैं और जब आप आराम कर रहे होंगे तभ भी पैसे कमा रहे होंगे.

#31 – डिजिटल मार्केटिंग बिज़नस (Digital Marketing)

डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नस करने के लिए आपको कंप्यूटर और एफिलिएट मार्केटिंग की जानकारी होनी अनिवार्य है. इस फ्यूचर बिज़नस ideas में बहुत ही स्कोप है. इसमें आप महीने के कम से कम 1 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है. बस आपको इस फील्ड की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए.

कम लागत वाले छोटे लाभदायक बिज़नस आईडिया – Small Business Ideas In Hindi

यहाँ प्रमुख बेहतरीन और ज्यादा कमाई वाले Small Business Ideas की लिस्ट दी गयी है. इन बिज़नस को करके आप लाखों रुपए हर महीने कमा सकते है.

क्रम संख्या बेस्ट बिज़नस आईडिया बिज़नस में अनुमानित लागत
1ब्लॉग्गिंगफ्री में शुरू कर सकते हैं
2YouTube Channelफ्री में शुरू कर सकते हैं
3दवाई की दूकानकम लागत में शुरु कर सकते हो
4नर्सरी विद्यालयकरीब १ से 2 लाख में शुरु करें
5कोचिंग सेण्टरफ्री में शुरू कर सकते हैं
6गोल गप्पा स्टालLow इन्वेस्टमेंट में शुरू होगा
7कुल्हड़ वाली चायकम लागत में शुरु करने वाला बिज़नस
8मोबाइल रिपेयर की दूकानतीस हजार से शुरुआत कर सकते है
9ऑटोमोबाइल मरमत की दूकान50 हजार से शुरू कर सकते हो
10विशेष खाने की दूकान
11शादी के योजनाकारLow Investment बिज़नस है
12टेंट हाउस का व्यवसाय3 से 5 लाख में स्टार्ट कर सकते है
13कपडे की दूकान1 लाख से 3 लाख रुपए की लागत
14ट्रेवल एजेंसी
15DJ Sound Service2 से 4 लाख रुपए की लागत
16फूल माला की दूकानकम लागत में स्टार्ट करने वाला बिज़नस
17पौंधों की दूकान1 से 2 लाख रुपए में ज्यादा कमाई व्यवसाय
18गाड़ी पार्किंग का बिज़नस
19सब्जी का बिज़नसकम लागत में सफल बिज़नस
20कंप्यूटर सेण्टर
21अगरबत्ती का व्यवसायLow Investment व्यवसाय
22मोमबत्ती का व्यवसाय Low Investment बिज़नस
23इलेक्ट्रॉनिक स्टोर
24टिफिन सर्विस का व्यवसाय
25मुर्गी पालन का व्यवसाय
26मछली पालन का व्यवसाय
27दूध डेयरी का व्यवसाय
28बेकरी का व्यवसाय
29मसाले का बिज़नस
30जिम बिज़नस
31पैकिंग का बिज़नस
32कबाड़ का बिज़नस Low Investment व्यवसाय
33इन्टरनेट कैफ़े
34फोटो एडिटिंगफ्री में शुरू कर सकते हैं
35फ्रीलांसिंगफ्री में शुरू कर सकते हैं
36एफिलिएट मार्केटिंगफ्री में शुरू कर सकते हैं
37डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
38डिजिटल मार्केटिंग क्लासफ्री में शुरू कर सकते हैं
39बैंक कियोस्क Low Investment व्यवसाय
40कपूर बनाने का व्यवसाय Low Investment बिज़नस
41हार्डवेयर की दूकान
42चोकलेट बनाने का व्यवसाय
43जूस की दूकान
44पान की दूकानकम लागत वाला व्यवसाय
45आइसक्रीम की दूकान
46खिलौनों की दूकान
47फैशन बुटीक
48नाश्ते की दूकान कम लागत वाला व्यवसाय
49नहाने के साबुन का व्यवसाय
50चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड
51फलों की दूकान कम लागत वाला व्यवसाय
52आटा चक्की का बिज़नस
53ट्रांसपोर्ट का बिज़नस
54टेक्सटाइल का बिज़नस
55मशरूम की खेती
56वेनीला की खेती
57Home Repair  Service Business
58कागज़ की थैली बनाने का व्यवसाय
59खादी कपड़ों का व्यवसाय
60Hand Wash Shop बिज़नस
61पशुपालन का बिज़नस
62Employee Recruitment Business 
63नूडल बनाने का बिज़नस
64रंगोली बनाने का बिज़नस
65गेम कैफे
66केक बनाने का बिज़नस
67गिफ्ट बास्केट बनाने का बिज़नस
68पतंजलि आयुर्वेद डिस्ट्रीब्यूटर का बिज़नस
69रियल स्टेट एजेंट
70कार और बाइक का कवर बनाने का बिज़नस
71Hostel PG बिज़नस
72आनंद डेयरी फ्रैंचाइज़ी 
73बोतल बनाने का बिज़नस
74स्विच –प्लग बनाने का बिज़नस
75आधार कार्ड सेण्टर
76फर्नीचर का बिज़नस
बिज़नस आईडिया इन हिंदी Business Idea in Hindi

इन्हें भी पढ़े 

अंतिम शब्द: Best Small Business Ideas in Hindi

हमारी यह Small बिज़नस ideas वाली लिस्ट अभी पूरी नहीं हुई है इसमें लगातार नये Unique Business को जोड़ा जाता रहेगा.

इस लेख के द्वारा हमने आपको 75 + Successful Business Idea in Hindi के बारे में बताया है जिन्हें आप अपने एरिया, स्थिति और अपनी योग्यता के अनुसार कर सकते हैं.

कोई भी बिज़नस शुरू करने से पहले यह निश्चित कर लीजिये कि आपके एरिया में आपके ग्राहक हैं या नहीं वैसे हमने आपको इस लेख के द्वारा जिन बिज़नस के बारे में बताया है वह सभी Popular Business Ideas है जिन्हें आप किसी भी एरिया में कर सकते हैं.

लेकिन फिर भी कुछ एरिया ऐसे होंगें जहाँ या तो यह बिज़नस पहले से ही अधिक मात्रा में होंगे या फिर उस एरिया के वातावरण के लिए अनुकूल नहीं होंगे. इसलिए आप सुनिश्चित कर लें कि आप जो बिज़नस करना चाहते हो वह आपके एरिया के लिए अच्छा है या नहीं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Business Ideas In Hindi जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ही शेयर करें और Business Idea के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये.

9 thoughts on “भारत में शीर्ष लाभदायक बिज़नस आईडिया | Small Business Ideas In Hindi”

  1. बहुत ही अच्छे से समझाया है, आपने हमने भी Business Ideas के बारे में लिखा है, थोड़ा बहुत

    Reply
  2. Best Certified financial advisor in Delhi Janakpuri

    Now planning your financial goals has become easy with our very own tulsi wealth Pvt ltd Certified financial advisor in Delhi. Hurry up and meet to Tulsi wealth Team

    or call now: 9654530807

    For More Info:- https://www.tulsiwealth.com/equity-trading.php

    Website:- http://WWW.tulsiwealth.com
    Address :- 21/4, Chhoti Subzi Mandi, B Block, JanakPuri, New Delhi- 110058.
    E-mail :- info.tulsiwealth@gmail.com
    Contactno. :- 9654530807

    Reply
  3. Best Certified financial advisor in Delhi Janakpuri

    Now planning your financial goals has become easy with our very own tulsi wealth Pvt ltd Certified financial advisor in Delhi. Hurry up and meet to Tulsi wealth Team

    or call now : 9654530807

    For More Info:- https://www.tulsiwealth.com/equity-trading.php

    Website:- http://WWW.tulsiwealth.com
    Address :- 21/4, Chhoti Subzi Mandi, B Block, JanakPuri, New Delhi- 110058.
    E-mail :- info.tulsiwealth@gmail.com
    Contactno. :- 9654530807

    Reply
  4. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत ही अच्छे तरीके से हरेक बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात मुझे आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक Blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।

    Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।

    Reply
    • माफ़ी चाहेंगे हम किसी भी प्रकार से लिंक नहीं देते है.

      Reply
  5. Apka ek ek sawd suchcha he or public ke liy berdan he jo apke sawdo Ko apne jahan me dalker kaam kare use kamyavi milegi hi milegi om sai ram ji

    Reply

Leave a Comment