ट्रैकबॉल क्या है(परिभाषा, प्रकार, उपयोग और अंतर)Trackball in Hindi

Trackball Kya Hai In Hindi – आज के इस लेख में हम आपको Computer के अंतर्गत ट्रैकबॉल क्या होता है कि पूरी जानकारी देंगे. ट्रैकबॉल कंप्यूटर की एक महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस है और अगर आपको कंप्यूटर में रूचि है तो आपको भी ट्रैकबॉल के बारे में जानकारी होनी जरुरी है.

इस लेख में आपको Trackball क्या है, ट्रैकबॉल का इतिहास, इसके उपयोग, फायदे और नुकसानों के बारे में अच्छे से बताएँगे और साथ में आपको ट्रैकबॉल और माउस के बीच अंतर भी बताएँगे जिससे आपको ट्रैकबॉल को समझने में आसानी होगी.

तो आइये बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं ट्रैकबॉल क्या है हिंदी में –

ट्रैकबॉल क्या है  (What is Trackball in Hindi)

ट्रैकबॉल कंप्यूटर की एक ऐसी इनपुट डिवाइस हैं जिसका इस्तेमाल कर्सर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.

ट्रैकबॉल क्या है (परिभाषा, प्रकार, उपयोग और अंतर) What is Trackball in Hindi

ट्रैकबॉल माउस की तरह की दिखने वाली एक डिवाइस हैं जिसके बीच में एक बॉल लगी रहती है और बॉल के द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन में कर्सर को नियंत्रित किया जा सकता है.

ट्रैकबॉल में माउस की तरह ही दो बटन भी लगे होते हैं जिसके द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन से किसी भी Object को Select कर सकते हैं.

ट्रैकबॉल का चित्र 

कंप्यूटर में ट्रैकबॉल का इस्तेमाल माउस के स्थान पर किया जाता है क्योकि बहुत सारे ऐसे काम कंप्यूटर में होते हैं जिन्हें ट्रैकबॉल माउस की तुलना में आसानी से कर सकते हैं.

ट्रैकबॉल इन हिंदी 

ट्रैकबॉल की परिभाषा (Definition of Trackball in Hindi)

ट्रैकबॉल कंप्यूटर में इस्तेमाल की जाने वाली एक इनपुट डिवाइस हैं जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर स्क्रीन पर कर्सर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.

ट्रैकबॉल का चित्र 

ट्रैकबॉल का इतिहास (History of Trackball in Hindi)

माउस की तरह संरचना वाले इनपुट डिवाइस ट्रैकबॉल का आविष्कार 1946 में Ralph Benjamin ने किया था. शुरुवात में इसका नाम रोलर बॉल था. इसे पहले Military Secret के लिए बनाया गया था. इसे आम जनता के लिए नहीं बनाया गया था.

1960 और 70 के समय में ट्रैकबॉल अधिक महंगे थे तब इसका उपयोग अधिकतर सैन्य रडार फायर सिस्टम, Industry आदि में किया जाता था. बाद में इसे जनता के लिए भी जारी कर दिया गया था.

आज  के समय में ट्रैकबॉल का इस्तेमाल बहुत सारे कामों में किया जाता है और आज मार्किट में ऐसे ट्रैकबॉल उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल यूजर आसानी से कर सकते हैं.

ट्रैकबॉल के प्रकार (Type of Trackball in Hindi)

ट्रैकबॉल अलग – अलग कंप्यूटर Surface के लिए devlop किये गए हैं. देखा जाय तो ट्रैकबॉल मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं – सीरियल इंटरफ़ेस और समान्तर इंटरफ़ेस.

सीरियल इंटरफ़ेस ट्रैकबॉल (Serial Interface Trackball)

सीरियल इंटरफ़ेस ट्रैकबॉल प्रकार के ट्रैकबॉल मॉडल में सभी डेटा को Serial Format में एक – एक कर प्रसारित किया जाता है. जब एक डेटा Processed होता है तो Processing Room दुसरे डेटा को प्रवेश करने की अनुमति देता है.

सीरियल इंटरफ़ेस ट्रैकबॉल के उदाहरण – RS232, RS422 आदि.

समान्तर इंटरफ़ेस ट्रैकबॉल (Parallel Interface Trackball)

समान्तर इंटरफ़ेस ट्रैकबॉल प्रकार के ट्रैकबॉल में Parallel Transmmision Model का उपयोग किया जाता है. इसमें Pending bit के किसी भी Waiting pool के बिना एक साथ कई बिट डेटा को excute करने की अनुमति होती है. सीरियल इंटरफ़ेस ट्रैकबॉल की तुलना में इनकी Speed अधिक होती है.

अन्य प्रकार के ट्रैकबॉल (Other Type Trackball)

इनके अलावा कुछ अन्य प्रकार के ट्रैकबॉल भी होते हैं जो निम्न प्रकार से हैं –

  • Kensington Orbit Wireless Trackball
  • Logitech M570 Wireless Trackball
  • Kensington Expert Trackball
  • Kensington Orbit Trackball Mouse with Scroll Ring
  • Logitech Optical Trackball Marble mouse
  • Toner Portable Figure handheld 4D USB Mini Trackball Mouse Wired

इन्हें भी पढ़े 

ट्रैकबॉल के उपयोग (Uses  of Trackball in Hindi)

ट्रैकबॉल का उपयोग बहुत सारे कामों में किया जाता है जिनमें में कुछ निम्न हैं –

  • विशेष प्रकार के गेम खेलने में ट्रैकबॉल का इस्तेमाल किया जाता है.
  • बड़े या अधिक Document को Scroll करने में ट्रैकबॉल बहुत अधिक मदद करते हैं.
  • Graphic Design में भी ट्रैकबॉल का बखूबी इस्तेमाल होता है. इसकी मदद से आकर्षक 2D, 3D Image बना सकते हैं.
  • ट्रैकबॉल के लचीले होने के कारण इसे चलाने के लिए किसी सतह की आवश्यकता नहीं होती है, इनका उपयोग Indoor और Outdoor में भी किया जा सकता है.

ट्रैकबॉल के फायदे (Advantage of Trackball in Hindi)

Trackball एक बहुत ही उपयोगी Device है इसके बहुत सारे फायदे होते हैं –

  • ट्रैकबॉल की Speed अच्छी होती है.
  • माउस की तुलना में ट्रैकबॉल अधिक सटीकता प्रदान कराते हैं
  • गेम खेलने के लिए ट्रैकबॉल एक अच्छा डिवाइस है.
  • ट्रैकबॉल को अधिक Servicing की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • ट्रैकबॉल को चलाने के लिए किसी Pad की आवश्यकता नहीं होती है.
  • यूजर के लिए अधिक आरामदायक है, आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • ट्रैकबॉल के लिए अधिक स्थान की जरुरत नहीं पड़ती है.

ट्रैकबॉल के नुकसान (Disadvantage of Trackball in Hindi)

जहाँ ट्रैकबॉल के बहुत सारे फायदे हैं वहीँ दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं आइये इसके कुछ नुकसान के बारे में भी जानते हैं –

  • ट्रैकबॉल महंगे होते हैं.
  • ट्रैकबॉल को इस्तेमाल करते समय गेंद पर सही नियंत्रण होना चाहिए, इसे चलाने में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.
  • तेज गति से गेम नहीं खेल सकते हैं.
  • ट्रैक करने के लिए आसान नहीं होता है क्योकि गेंद को हल्के से घुमाने पर भी कर्सर में अधिक Movement होता है.

इन्हें भी पढ़े 

ट्रैकबॉल और माउस में अंतर (Trackball VS Mouse in Hindi)

ट्रैकबॉल और माउस की संरचना लगभग समान होती है लेकिन इनमे बहुत अंतर होता है जो निम्न प्रकार से हैं –

  • माउस का इस्तेमाल यूजर आसानी से कर सकते हैं पर ट्रैकबॉल के इस्तेमाल करने से पहले ट्रैकबॉल के बारे में कुछ निर्देश पता होने जरुरी हैं.
  • ट्रैकबॉल की गति माउस की तुलना में अच्छी होती है.
  • माउस का इस्तेमाल करने के लिए समतल सतह का होना जरुरी है लेकिन ट्रैकबॉल का इस्तेमाल Indoorऔर Outdoor में भी किया जा सकता है.
  • ट्रैकबॉल की सटीकता माउस की तुलना में बेहतर होती है.
  • ट्रैकबॉल माउस से अधिक महंगे होते हैं.
  • माउस को इस्तेमाल करने के लिए अधिक जगह चाहिए होती है ट्रैकबॉल की तुलना में.
  • ट्रैकबॉल को अधिक Service की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन माउस को नियमित रूप से Service की आवश्यकता होती है.

FAQ For Trackball in Hindi

ट्रैकबॉल क्या होता है?

ट्रैकबॉल कंप्यूटर की एक इनपुट डिवाइस होती है जिसका इस्तेमाल माउस के स्थान पर कर्सर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.

ट्रैकबॉल का आविष्कार किसने किया?

ट्रैकबॉल का आविष्कार 1946 में Benjamin ने किया था.

ट्रैकबॉल कितने प्रकार के होते हैं?

ट्रैकबॉल मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं – सीरियल इंटरफ़ेस ट्रैकबॉल और समान्तर इंटरफ़ेस ट्रैकबॉल.

क्या ट्रैकबॉल और माउस एक ही हैं?

ट्रैकबॉल की संरचना माउस के समान ही होती है पर ट्रैकबॉल माउस से बहुत भिन्न होते हैं. वैसे ट्रैकबॉल को माउस के स्थान पर ही इस्तेमाल किया जाता है.

निष्कर्ष : ट्रैकबॉल क्या है हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Trackball Kya Hai इन हिंदी और ट्रैकबॉल से जुडी लगभग सारी जानकारी आपके साथ साझा की है जिसे पढ़कर आपको ट्रैकबॉल के बारे में जानकारी हो गयी होगी.

अगर आप भी Gaming Lover हैं तो आप भी माउस के स्थान पर ट्रैकबॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं और गेम पर अच्छे से नियंत्रण पा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख What Is TrackBall In Hindi जरुर पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.

3 thoughts on “ट्रैकबॉल क्या है(परिभाषा, प्रकार, उपयोग और अंतर)Trackball in Hindi”

Leave a Comment