वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (Blog Website Se Paise Kaise Kamaye)

Website se Paise Kaise kamaye : – हमें पता है की आप Google की मदद से जानना चाहते  है की वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए. अगर आप Website बनाना जानते हैं या आप अपने Website से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको 20 ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप अपने Website से लाखों रुपया महिना कमा सकते हैं. 

ये सभी तरीके Genuine हैं. इन तरीकों का इस्तेमाल करके बहुत सारे Website के Owner भी अच्छे पैसे कमा रहें हैं.

Website से पैसे कमाने में थोडा बहुत समय जरुर लगता है पर जब ऑनलाइन पैसे आना शुरू होते हैं तो अपनी website से हर महीने लाख रूपये की कमाई कर सकते हैं. आपको बस थोडा धैर्य के साथ काम करना होगा. 

तो चलिए बिना देर किये शुरू करते है अपना हिंदी ब्लॉग पोस्ट – Website se Paise Kaise Kamaye In Hindi.

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए - How To Earn Money From Website In Hindi
सामग्री की तालिका
1 वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (वेबसाइट से पैसे कमाने का तरीका)

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (वेबसाइट से पैसे कमाने का तरीका)

अब हम उन 20 तरीकों के बारे में जानेंगे जिनका प्रयोग करके आप Website से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. चलिए शुरुवात से जानते हैं उन तरीकों के बारे में – 

#1 – वेबसाइट पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affiliate Marketing किसी Website से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है. बहुत सारी Website के Owner Affiliate Marketing के द्वारा अपनी Website से लाखों रुपया महीना कमाते हैं. 

आपकी website जिस Topic पर है उस Topic सम्बंधित आपको बहुत सारे Affiliate Program मिल जायेंगे जिनको आप Join करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको पहले किसी Company का Affiliate Program Join करना होगा. फिर वह आपको एक Link Provide करवा देंगे. जब आपके Visitor उस Link पर Click करके कुछ सामान खरीदते हैं तो आपको भी इसका कुछ Commission मिलता है. 

Affiliate Marketing Website को Monetize करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. 

#2 – Google AdSense की मदद से वेबसाइट से पैसा कमाए

Google AdSense Website को Monetize करने का सबसे लोकप्रिय और आसान तरीका है. आपको अपनी Website में Google AdSense के Ads Show कराने होते हैं और अगर कोई Visitor Ads पर Click करता है तो इसके आपको पैसे मिलते हैं. 

अगर आपके Website पर अच्छा Traffic है तो आप Google Ads के द्वारा अपने Website से लाखों की कमाई कर सकते हो. बहुत सारी Website Google Ads के द्वारा अपनी Website से अच्छी – खासी कमाई करते हैं. 

#3 – वेबसाइट पर Review लिखकर पैसे कमाए

आपकी Website जिस Niche पर है आप उस Niche से Related Product का Paid Review लिखकर अपनी Website से पैसे कमा सकते हैं.  

आप अपने Visitor के Interest के अनुसार Product का Review अपनी Website पर लिख सकते हैं. आप Paid Review लिखने के लिए खुद कंपनी से Contact कर सकते हैं. 

#4 – Sponsored Post को Accept करके ब्लॉग से पैसे कमाए 

जब कोई कंपनी आपको अपने Product का Sponsor करने को कहती है और आप उनके Product के बारे में अपनी Website पर बताते हो तो इसे Sponsored Post कहते हैं. इसके बदले में Company आपको अच्छे पैसे Pay करती है. 

जब आपकी Website Popular हो जाएगी तो आपको Sponsored Post लिखने के लिए बहुत सारी Company के offer आयेंगे. Sponsored Post लिखकर भी आप Website से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

#5 – Other Ad Network के Ads लगाकर Website से पैसे कमाए

Google AdSense Approval के अलावा बहुत सारे ऐसे Ad Network हैं जिनके Ads आप अपनी Website में चलाकर पैसे कमा सकते हैं. 

Market में बहुत सारे Ad Network हैं जिनका Approval आपको आसानी से मिल जायेगा. आप उनके Ads अपनी Website में दिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

#6 – वेबसाईट पर E-Book बेचकर पैसा कमाए

ebook का Full Form होता है Electronic Book. यह एक Digital Book होती है, जिसे Mobile या Computer पर पढ़ा जाता है. 

आप अपने Content का एक e-book बना सकते हैं और फिर इसे बेच सकते हैं. e-book बेचकर भी आप website से बहुत पैसे कमा सकते हैं. 

#7 – वेबसाइट पर Online Course बेचकर पैसे कमाओ

आप जिस भी Topic में Expert हैं उससे related online course बनाकर बेच सकते हैं. जैसे आप blogging में expert हैं तो आप Blogging, SEO जैसे online course बनाकर बेच सकते हैं. 

बहुत सारे लोग online चीजों को सीखना पसंद करते हैं इसलिए online course बेचकर भी आप Website से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

#8 – वेबसाइट खुद की Service देकर कमाई कर सकते हैं 

आप दुसरे लोगों को अपनी Service देकर भी पैसे कमा सकते हैं. जैसे आप Blogger हैं तो आप Content Write करके, Website Design, SEO या दुसरे नए blogger को AdSense का Approval दिलाकर भी पैसे कमा सकते हैं. 

#9 – Freelancer पर काम करके वेबसाइट से पैसे कमाइए

यदि आप अपने Niche में Expert हैं तो आप Freelancer पर काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप अपनी Niche से Related skills पर Freelancer में काम कर सकते हैं. और अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

#10 – Guest Post Accept करके पैसे कमाए 

बहुत सारे Blogger अपनी Niche से Related High DA PA वाली Website पर Guest Post करने के Pay करते हैं. क्योकि Guest Post करने से उनके Blog पर भी Traffic आएगा और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी.

अगर आपके Website की Authority High है तो आप Guest Post accept करके भी अपने Website से पैसे कमा सकते हैं.

आप अपनी Website पर other website को backlink देकर भी पैसे कमा सकते हैं. backlink बेचने के लिए आपकी Website एक High Authority Website होनी चाहिए तभी other website के owner आपसे backlink लेने के लिए Contact करेंगे. 

#12 –  खुद का Product बेचकर वेबसाइट से लाखों कमाओ

अगर आपके पास खुद का कोई Product है तो आप अपनी Website के द्वारा अपने Product को बेच सकते हैं. बहुत सारी कंपनी खुद की Website बना कर अपने Product को बेचती है. 

#13 – Online Store बनाकर website से पैसे कमाए 

आप WordPress पर Woo Commerce Plugin के द्वारा खुद का एक Online Store बना सकते हैं. Online Store बनाने के लिए आपके पास खुद के Product होने चाहिए. 

#14 – WordPress Plugin और Theme बनाकर 

अगर आप Developer हैं तो आप खुद WordPress के Plugin और Theme बनाकर बेच सकते हैं. इन्हें आप खुद की website पर भी बेच सकते हैं या फिर Mojo Marketplace जैसी Website पर भी बेच सकते हैं.

#15 – Private Forum बनाकर कमाई कर सकते हैं

आप एक Private Forum बना सकते हैं. Private Forum Join करने के लिए User को कुछ पैसे देने पड़ेंगे. Forum में कोई भी User आपसे हर एक सवाल का जवाब पा सकता है. और साथ में ही Forum से जुड़े अन्य लोगों से सलाह और मदद पा सकता है. 

Private Forum बनाने के लिए आपको अपने Niche में Expert बनना पड़ेगा, क्योकि आप user से पैसे ले रहें हैं इसलिए उनके द्वारा पूछे गए हर एक सवाल का सटीक जवाब देना पड़ेगा. 

#16 – Website को बेचकर पैसे कमाए 

अगर आपको एक Website बनाना आता है तो आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं. बहुत सारे लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह Website बनायें इसलिए वे बनी – बनाई Website खरीदते हैं. ऐसे लोगों को आप Website बनाकर बेच सकते हैं. 

Website बेचने के लिए आप Flippa जैसे Website का प्रयोग कर सकते हैं. 

#17 – Graphic (Image) बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको Graphic Designing आती है तो आप Image, Logo जैसे Graphic Design करके अपनी Website पर बेच सकते हैं. 

#18 – वेबसाइट पर Ad Space को बेचकर डॉलर कमाए

आप अपनी Website में Google AdSense या किसी Other Ad Network के Ads को न लगाकर अपनी Ad Space को किसी Company को बेचकर डॉलर में पैसे कमा सकते हैं और प्रत्येक Ad Space के लिए आप एक Price Fix कर सकते हैं. जैसे Header Ad – 100$ Per Month, इसी प्रकार Sidebar Ad और Footer Ad के Space को भी बेच सकते हैं. 

#19 – Visitor से Donation Accept कर website से कमाई करें  

आप अपने Website में PayTm या PayPal Donate का Button लगा सकते हैं. अगर Visitor को आपका Content बहुत अधिक पसंद आता है तो वे कुछ न कुछ Donate जरुर करेंगे. 

Donation का Button लगाने के लिए आप WpForms Plugin का प्रयोग कर सकते हैं. 

#20 – Other Company के लिए Lead Generate करके 

Lead Generation Company के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. आप अपनी Website पर किसी Company के लिए Lead Generate करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप अपने Website के Content के जरिये User को Attract कर सकते हैं, जिससे वे आपकी Website पर Register कर सकें. 

आप उस Lead को फिर Company को बेच सकते हैं. फिर Company उस Lead को Customer में Convert कर लेगी जिससे और आपको उसके बदले में पैसे देगी. 

निष्कर्ष – वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि Website se Paise Kaise kamaye. आप इन 20 तरीकों का प्रयोग करके अपनी Website से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए जरुर पसंद आया होगा इस लेख को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें. 

8 thoughts on “वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (Blog Website Se Paise Kaise Kamaye)”

Leave a Comment