(व्हाइट हैट जूनियर) WhiteHat Jr क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

WhiteHat Jr Kya Hai In Hindi: WhiteHat Jr आपके बच्चों के सही है या नही. क्यों की आज हम जिस दुनिया में जी रहे है वह computer और Technology की दुनिया है .

Technology के आने से बहुत सारी नौकरियां ख़त्म हो चुकी हैं और भविष्य में बहुत कम नौकरियां ही बचेंगी. इस लिए WhiteHat Junior ने एक online Coding Learning Program india के लिए launch किया है जो आपके बच्चो को Java, CSS, C++ जैसी Advance कोडिंग सिखाते है,

क्यों की नौकरियों के ख़त्म होने से आने वाली पीढी में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ेगी . 

ऐसे में सभी माता – पिता अपने बच्चे के भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं . और खुद बच्चे भी अपने भविष्य की चिंता में डूबे रहते हैं .

(व्हाइट हैट जूनियर) WhiteHat Jr Kya Hai Full Review In Hindi

लेकिन Live Online Coding For Kids एक ऐसा जरिया है जिसे सीख कर हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं . क्योकि अब बहुत सारी चीजें Digital होती जा रही हैं तो आप भी Coding को सीखकर कोई ऐसा Game , App या Website बना सकते हो जिससे आप बदलती हुई दुनिया में Survive कर सको .

WhiteHat Jr की तरह ही Vedantu और Byju’s भी online learning एप्लीकेशन में से एक है. जो आपके बच्चे के भविष्य को उज्जवल कर सकती है.

आज के इस लेख में हम आपको सबसे अच्छे Online Coding Learning platform White Hat JR क्या है (WhiteHat Jr In Hindi)  के बारे में पूरी जानकारी देंगें . 

वैसे आपमें से बहुत से लोगों ने White Hat JR के बारे में सुना होगा और इसके विज्ञापन website या You Tube में जरुर देखे होंगे लेकिन इसके बारे में शायद ही आपको पूरी जानकारी हो . 

लेकिन इस लेख को पढने के बाद आपको White Hat JR (जूनियर)  से सम्बंधित सारी शंकाए दूर हो जाएँगी.

तो आइये बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को WhiteHat Jr. क्या होता है और शुरुवात से जानते हैं Coding क्या होती है.

Coding क्या है – Coding Kya Hota Hai

हम अपने कंप्यूटर और मोबाइल में जितने भी App , Game , Website या Software चलाते हैं या देखते हैं वह सब Coding से ही बनाये जाते हैं . और इन्हें एक Professional Developer ही बना सकता है .

वह भाषा जिसे Computer समझते हैं उसे ही Coding कहते हैं . Coding के जरिये हम कंप्यूटर को बनाते हैं कि उसे क्या करना है . Coding को Programing भी कहते हैं अगर आपको Coding आती है तो आप आसानी से कोई भी App बना सकते हो . 

कोडिंग के प्रकार – Type of Coding In Hindi

Coding कई प्रकार की होती हैं जिनमे से कुछ प्रमुख नीचे बताए गए हैं जो सर्वाधिक प्रयोग किये जाते हैं –

कोडिंग सीखने से क्या होता है – Coding Sikhne Ke Kya Fayde Hai ?

यदि आप किसी भी coding program को सिख जाते है तो आप अपना खुद का Android Mobile Application बनाकर पैसे कमा सकते है. कोडिंग सिखने का मुख्य फायदा है की आप एंड्राइड apps, ios apps, Software, Website design और Create कर सकते है.

नोट : बिना कोडिंग के ब्लॉग बनाया जा सकता है इसलिए इस लेख को पढ़े – ब्लॉग कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

Coding कैसे सीखें 

Coding सीखने के लिए आप Offline Institute भी Join कर सकते हो और online भी सीख सकते हो , पर इस लेख के माध्यम से हम आपको Online Coding सीखने के तरीके के बारे में बताएँगे .

Online Coding सीखने के सबसे बढ़िया माध्यम है White Hat JR . जैसा कि मैंने शुरुवात में ही आपको बताया था इसमें हम White Hat JR Review in Hindi के बारे में जानेंगे .

WhiteHat Jr जूनियर का मतलब क्या है – WhiteHat Jr Ka Hindi Meaning

सबसे पहले जानते हैं White Hat JR का मतलब होता है . Internet पर जो भी काम सही तरीके से किया जाता है उसे White Hat कहते हैं और JR का तात्पर्य है कि Junior यानि छोटा बच्चा.

White Hat JR क्या है (WhiteHat Jr. In Hindi)

White Hat JR एक Teaching App है जिसके माध्यम से हम Online Coding सीख सकते हैं.

इस Platform में सभी Teacher Well Educated होते हैं . और सभी Coding में expert होते हैं . White Hat JR में 6 से 18 साल के बच्चे आसानी से coding सीख सकते हैं.

White Hat JR में Student Login कैसे करें ( White Hat JR Login For Student )

White Hat JR में login करने और उसे Join करने के लिए आपको नीचे बताये गए Step को Follow करना है –

व्हाइट हैट जूनियर को कैसे Join करें – WhiteHat Jr Ka Use Kaise Kare

  • सबसे पहले अपने Mobile में White Hat JR App को Download कर लीजिये .
  • इसके बाद इसे Open करना है और सबसे पहले अपने माता – पिता ( Parents ) की Detail Fill कर देनी है .
  • अपने Parents की Detail भरने के बाद आपको अपनी Detail भी भर देनी है .
  • जब आप अपनी detail fill कर रहे होते हो उस समय आपको अंतिम में दो option मिलेंगे , एक तो अपनी Class fill करनी है और दूसरा option में आपसे पूछा जायेगा कि आपके पास Laptop है कि नहीं आपने इन दोनों को भी fill कर देना है .
  • ये सारी Process कर लेने के बाद आपको Seclude Free Trial पर क्लिक कर लेना है .
  • इसके बाद आप अपने अनुसार Time को चुन लीजिये और Confirm पर क्लिक कर दीजिये .
  • अब आपका Registration Complete हो चुका है 
  • अब आपको एक Call का इंतजार करना है जो White Hat JR की तरफ से आएगा , वे आपको एक link Provide कर देंगे जिसके माध्यम से आप White Hat JR के free class को join कर पाओगे .
  • अगर आपको अच्छा लगे तो आप इसके Paid Class भी Join कर सकते हो . 

FAQS For White Hat Junior in Hindi

वाइट हट जूनियर कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है?

वाइट हट जूनियर के कोर्स में आपके बच्चे को HTML, CSS, Java, C-Language जैसी कोडिंग सिखाई जाती है.

White Hat JR के फाउंडर कौन हैं? 

White Hat JR Founder करण बजाज ( Karan Bajaj ) ने ही 2018 में White Hat JR को बनाया था.

White Hat JR में कितने साल तक के बच्चे Join कर सकते हैं? 

6 से 18 साल तक के सभी बच्चे White Hat JR के माध्यम से coding सीख सकते हैं.

White Hat JR की Fees कितनी है?

 White Hat JR Fees 229 US Doller Per Month, जिसे अगर भारतीय मुद्रा में Convert किया जाय तो लगभग 16,932 रूपये होते हैं.

White Hat JR में Teacher की Salary कितनी होती है? 

White Hat JR Teacher Salary – लगभग 3 लाख रूपये सालाना White Hat JR में Teacher की Salary होती है.

White Hat JR में किस प्रकार की Coding सिखाई जाती है?

White Hat JR में आप Coding की बारीकियां , इसके Algorithm और यह कैसे काम करती हैं सभी चीजें सीख सकते हैं.

क्या White Hat JR Fake है और क्या White Hat JR Scam है?

White Hat JR से सम्बंधित अगर आप You Tube में Video देखेंगे या इससे सम्बंधित कोई आर्टिकल पढेंगे तो कुछ Video और Articles ऐसे हैं जिनमे White Hat JR को गलत बताया गया है. लेकिन बहुत से Parents और Student ने White Hat JR को बहुत ही फायदेमंद बताया है.

White Hat JR में एक Teacher कितने बच्चो को पढ़ाती है?

White Hat JR में एक Teacher एक समय में एक ही बच्चे को कोडिंग सिखाती है. जिसका अनुपात है 1:1 है.

White Hat Jr India में इतना Popular कब हुआ?

White Hat Jr, India में लगे लॉक डाउन के समय काफी पोपुलर हो गया था.

आप अगर इसे Join करना चाहते हैं तो पहले इसके Free trial को इस्तेमाल करें फिर अपने समझ के अनुसार ही इसके Paid Course को खरीदें .

निष्कर्ष – वाइट हट जूनियर क्या है हिंदी में 

इस लेख के माध्यम से हमने आपको यानि student  को बताया है. Coding क्या होती है और White Hat Junior Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी दी है ,

इस लेख को पढने के बाद White Hat JR (व्हाइट हैट जूनियर) को लेकर आपके बहुत सारे संदेह दूर हो गए होंगे , लेकिन अभी भी आपने मन में कोई प्रशन है तो कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं .

उम्मीद करते हैं हमारे हमेशा की तरह इस लेख WhiteHat Jr In Hindi से भी आपको कुछ सीखने को जरुर मिला होगा . इस लेख White Hat JR Review in Hindi को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी Coding के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .

4 thoughts on “(व्हाइट हैट जूनियर) WhiteHat Jr क्या है पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. White Hat junior जी रोज ad देखता था ,आज आपके पोस्ट से पूरी जानकारी मिली ये भी जानकारी मिली कि white hat कंप्यूटर में किया जाने वाले सही कार्य कहलाते है। 6 से 14 साल के बच्चे भी कोडिंग सीख सकते है इसaap से बहुत ही उम्दा जानकारी दिया है।

    Reply
  2. Whitehat JR के बारे में जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. आपने काफी आसान तरीकें से समजा दिया है.

    Reply

Leave a Comment