अगर आपकी वेबसाइट है और आप चाहते हैं कि आपकी website google search में रैंक करे तो आपको WordPress Blog ki Loading speed kaise badhaye यह जानकारी होना अति आवश्यक है। इस पोस्ट में हम जानेगे की website ki speed kaise badhaye.
वर्डप्रेस ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाये
किसी भी website के लिए सबसे महत्वपूर्ण उस website की Loading Speed होती है। अगर वेबसाइट धीरे open होगी तो Visitor उसे बिना खोले ही वापस चला जायेगा.
इस लिए आपको अपनी वेबसाइट को जल्दी Load करने के लिए कुछ Tips को follow करना होगा जिससे आप यह जान सके की website ki loading speed kaise badhaye.
Website Ki Loading Speed Kaise Check Kare
अगर आप अपनी Website की Loading Speed cheak करना चाहते हैं तो आप इन महत्वपूर्ण Tools का इस्तेमाल कर सकते है।
Pingdom Tool
यह एक बेहतरीन website Loading Speed को बताने वाला tool है, इसमे पेज का हर Element के load होने का समय हमें show होता है।
Pingdom Tools से वेबसाइट स्पीड को check करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको यहाँ आपकी वेबसाइट का URL डालना है, इसके बाद ENTER करना है जिससे आपकी वेबसाइट की Loading स्पीड आपके सामने आ जायेगी।
Google PageSpeed Insights
Google PageSpeed Insights भी Pingdom Tools की तरह ही use किया जाता है इसमें भी आपको website page loading speed के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती हैं। इसमे आपको वेबसाइट error का पता भी आसानी से चल जाता है।
GT matrix Tool
GT matrix Tool मुझे दोनों tools यानी Google PageSpeed Insights और Pingdom Tool से काफी बेहतर लगा क्योंकि इसमें आप सर्वर की location अपने हिसाब से रख कर website speed loading का पता लगा सकते हैं।
WordPress वेबसाइट किस कारण slow होती है
जब आप ऊपर बताये गए Tools का उपयोग कर अपनी website की speed check करेंगे तो आपको बहुत सी चीजो को सही करना पड़ेगा।
कुछ कारण होते हैं जिनसे आपकी वेबसाइट Slow Down होती है आप इन कारणों को Fix जरूर करें।
Cache Create नही करना
अगर आपकी वेबसाइट सही तरीके से Cache Create नही रही है तो आपकी वेबसाइट slow हो सकती है।
अगर अपने सही web Hosting नही चुनी तो आपकी वेबसाइट slow open होगी. और ज्यादा ट्रैफिक आने पर वेब होस्टिंग डाउन भी हो सकती है .
Image Size का ज्यादा होना
आप ज्यादा Image add करते हैं तो आप गलत तरीके से यानी बिना image को Optimize किये लगा देते हैं ऐसा आपको नही करना है आपको हमेगा अपनी Images को Compress कर Use करना है।
Theme का optimize न होना
यदि आप AMP Theme का use करते हैं तो आपकी वेबसाइट slow नही होगी , अगर आप सही theme यानी Optimize theme या lite theme use नही करते।
वेबसाइट पर फ्री SSL कैसे लगाये?
Domain Name क्या है और उसके प्रकार
Best SEO Tools For Blogging 2020 In Hindi
Website Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये
बढ़िया Web Hosting चुने
अगर आप सही web hosting का चुनाव नही करेंगे तो आपको बहुत ही पछतावा होगा, अगर वेबसाइट पर ज्यादा traffic आएगा तो होस्टिंग डाउन होगी और आपकी वेबसाइट बिल्कुल slow Loading होगी। इसलिये आप web hosting खरीदने से पहले हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ें।
AMP Theme को Use करें
अगर आप अपनी WordPress Website Loading Speed को improve करने के लिए Amp theme यानी mobile friendly theme का यूज़ करें जो Fast और Beautiful हो।
मेरी सलाह माने तो आप Generatepress या Astra theme को Install करे।
Image को Compress करे
जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया था कि आप अपनी वेबसाइट की Images को compress करे ताकि आपकी वेबसाइट fast load हो।
वर्डप्रेस में बहुत से Plugin मौजूद हैं जो image compress कर सकते हैं।
HTML, CSS, JAVASCRIPT Optimize करें
इसके लिए आप Autoptimize Plugin को install कर ले जिससे आपकी HTML, CSS, JAVASCRIPT Optimize कर सकेंगे।
CDN का उपयोग करें
CDN का पूरा नाम Contant Delivery Network है, CDN Network Static Cache बनाकर एक सर्वर पर स्टोर कर user को नजदीक के सर्वर पर redirect कर देता है।
WordPress Website को Up To Date रखें
WordPress update होता रहता है जिससे उसमे आई Problems जैसे Security और Bugs को Fix करता रहता है। अपने सभी Plugins और Theme को भी Update रखें।
Ads सही और कम लगाए
अगर आप अपनी साइट पर Google Adsense के Ads लगाएंगे तो आपकी वेबसाइट धीरे load होगी.
WordPress Blog की loading speed badhane के लिए आप सही और कम Ads का उपयोग करें।
Final Word
आखिर में दोस्तों अगर आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढाना चाहते है तो आपको AMP theme, Autoptimize Plugin, Wp-Rocket plugin,image compress plugin,और अपनी वेबसाइट के Home पेज पर सिर्फ 6 पोस्ट show करे जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी हद तक बड जाएगी.
दोस्तो आज मेने आपको WordPress Blog ki loading speed kaise badhaye यह बतलाया है दोस्तो फिर भी यहाँ और भी बहुत सी settings ओर plugin बाकी रह गए है इन्हें में अगली पोस्ट में आपके साथ शेयर जरूर करूँगा।
नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और मुझे इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. साथ ही Techshole.com का Fownder हु. इस Best Hindi Blog पर Blogging और Earn Money Online इत्यादि इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में शेयर करता हु! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.
ads lgane se kya fayda hota hai sir ji
yah kisi bhi blogger ki real income ka jriya hota hai or ads se hi kamai hoti hai.