असली यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (Yo WhatsApp Apk Download)

Yo WhatsApp Latest Version Download In Hindi: दोस्तों क्या आपने Yo WhatsApp के बारे में सुना है, आजकल GB Whatsapp और Yo WhatsApp ऐप बहुत अधिक चर्चा में बना हुआ है. Yo WhatsApp, Original WhatsApp का Mod Version है जिसमें आपको ऐसे – ऐसे फीचर देखने को मिलते हैं जो कि सामान्य व्हाट्सएप में नहीं मिलते हैं.

Yo WhatsApp को डाउनलोड करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे कि Yo WhatsApp क्या है, यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, Yo WhatsApp में कौन – कौन से feature मिलते हैं, क्या Yo WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं और Yo WhatsApp के फायदे व नुकसान क्या है.

Yo WhatsApp के बारे में यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी, इसलिए आप Yo WhatsApp के बारे में लिखे गए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

सामग्री की तालिका

Yo WhatsApp के बारे में जानकारी

एप्लीकेशन का नामYo WhatsApp
केटेगरीMessaging App
साइज़55 MB Approx.
नवीनतम संस्करणV 18.30.0
कुल डाउनलोड10 million +
प्लेटफ़ॉर्मAndroid

यो व्हाट्सएप क्या है (Yo WhatsApp Kya Hai In Hindi)

Yo WhatsApp एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो कि Original WhatsApp का Mod Version है. Yo WhatsApp में कई सारे एडवांस फीचर मौजूद हैं जो कि आपको सामान्य व्हाट्सएप में नहीं मिलते हैं.

असली यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें - Yo WhatsApp Download

Yo WhatsApp में आपको चैटिंग, फाइल शेयरिंग के अलावा ढेर सारे ऐसे फीचर मिलते हैं जो व्हाट्सएप यूजर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसके कुछ प्रमुख विशेषताओं में प्राइवेसी फीचर, Anti Ban, High Quality Media ट्रान्सफर, WhatsApp Locker इत्यादि शामिल है.

Yo WhatsApp APK को सॉफ्टवेयर डेवलपर Yoursef Al Basha के द्वारा develop किया गया है. चूँकि Yo WhatsApp APK गूगल की policy को फॉलो नहीं करता है इसलिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. Yo WhatsApp APK को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी पड़ती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें Yo WhatsApp केवल एंड्राइड यूजर के लिए उपलब्ध हैं, अगर आप iPhone यूजर हैं तो Yo WhatsApp को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि वे किसी थर्ड पार्टी APK को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देते हैं.

यो व्हाट्सएप की विशेषताएं (Feature of Yo WhatsApp)

Yo WhatsApp में Original WhatsApp की तुलना में कई सारे बेहतरीन फीचर मिल जाते हैं जिसके कारण यह लोगों के बीच में इतना अधिक प्रसिद्ध हो रहा है. Yo WhatsApp के कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

#1  App Customization (एप्प कस्टमाइजेसन)

Yo WhatsApp में आपको एडवांस कस्टमाइजेशन का feature मिल जाता है. इसमें आप Icon, Text, Chat और Layout का Color, बैकग्राउंड इमेज आदि को अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं.

#2 Anti Ban (एंटी बैन)

आमतौर पर जब आप Original WhatsApp के साथ किसी अन्य Mod Apk का इस्तेमाल करते हैं तो Original WhatsApp आपको बैन कर देता है. यानि कि आप Original WhatsApp और Yo WhatsApp का इस्तेमाल एक साथ नहीं कर सकते हैं.

लेकिन Yo WhatsApp Anti Ban फीचर के साथ आता है. इसका मतलब यह है कि यदि आप WhatsApp के साथ Yo WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो WhatsApp आपको बैन नहीं करता है.

#3 Hide Typing (हाईड टाइपिंग)

सामान्य व्हाट्सएप पर अगर आप मैसेज टाइप कर रहे हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है कि आप अभी मैसेज टाइप कर रहे हैं, लेकिन Yo WhatsApp में आप इसे छुपा सकते हैं जिससे कि सामने वाले को पता नहीं चलेगा कि आप टाइपिंग कर रहे हैं.

#4 Hide Blue Tick (हाईड ब्लू टिक)

अगर आप चाहते हैं कि आपका कोई दोस्त आपको मैसेज भेजे और जब आप मैसेज सीन कर लेते हैं उसके बाद भी आपके दोस्त को Blue Tick नहीं दिखे तो आप इस ऑप्शन के द्वारा इसे कर सकते हैं.

#5 Online Notifire (ऑनलाइन नोटिफाई)

Yo WhatsApp में आपको Contact Online Notifyee का फीचर मिलता है. यदि आप इस ऑप्शन को on कर देते हैं तो आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया Contact जब भी WhatsApp पर ऑनलाइन आता है तो आपको इसका Notification मिल जाता है.

#6 Who Can Call Me (मुझे कौन कॉल कर सकता है)

इस फीचर की मदद से आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपके कौन से Contact आपको WhatsApp कॉल कर सकते हैं और कौन से नहीं.

#7 Anonymous Messaging (अनाम संदेश)

इस फीचर के द्वारा आप किसी का नंबर अपने मोबाइल में save किये बिना उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं.

#8 Read Deleted Message (हटाए गए संदेश को पढ़ें)

सामान्य व्हाट्सएप पर आप किसी भी Delete For Everyone वाले मैसेज को नहीं पढ़ सकते हैं, लेकिन Yo WhatsApp पर आप Delete For Everyone वाले मैसेज को भी  पढ़ सकते हैं.

#9 Freeze  Last Seen (फ्रीज लास्ट सीन)

इस फीचर के द्वारा आप अपने WhatsApp पर last seen को फ्रीज़ कर सकते हैं. यानि आप last seen को एक फिक्स टाइम पर स्थिर कर सकते हैं, और फिर आप कितनी भी बार ऑनलाइन आये आपका last seen बदलेगा नहीं.

#10 Inbuilt App Locker (इनबिल्ट ऐप लॉकर)

इस feature की मदद से आप अपने पूरे WhatsApp पर लॉक लगा सकते हैं या फिर किसी Person की चैट को लॉक कर सकते हैं जिससे कि कोई भी आपकी उस व्यक्ति से की गयी चैट को बिना लॉक खोले नहीं पढ़ पायेगा.

#11 Animated Emoticons (एनिमेटेड इमोटिकॉन्स)

जिस प्रकार से हम सामान्य व्हाट्सएप पर अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार से Yo WhatsApp में आपको ढेर सारे Animated Emoticons मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप अपनी feeling को प्रकट कर सकते हैं.

#12 WhatsApp Theme (व्हाट्सएप थीम)

Yo WhatsApp में आपको 4000 थीम मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने चैट के लुक को आकर्षक बनाने के लिए कर सकते हैं.

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (Yo WhatsApp Download नवीनतम संस्करण)

जैसा कि हमने आपको लेख के शुरुवात में बताया है, आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. इसलिए आपको Yo WhatsApp को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी Apk Store की मदद लेनी पड़ेगी.

गूगल पर सर्च करने पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेंगीं जहाँ से आप असली Yo WhatsApp Apk को डाउनलोड कर सकते हैं, पर उनमें से सभी वेबसाइटों से Yo WhatsApp डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं है. क्योंकि कुछ वेबसाइटों में वायरस या मैलवेयर भी हो सकते हैं जो कि आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

यो व्हाट्सएप के नवीनतम संस्करण को डाउनलोड करने के लिए आप लेख में नीचे बतायी गयी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इस वेबसाइट के द्वारा Yo WhatsApp Apk डाउनलोड करने पर आपको कोई समस्या नहीं आयेगी.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में वेब ब्राउज़र को ओपन करें.
  • Yo WhatsApp Apk Download लिखकर सर्च करें.
  • अब पहली वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
  • अब gbapps.net वेबसाइट में आपको Yo WhatsApp को डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • चूँकि किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले गूगल आपको एक Notification भेजता है, आप इसे ignore करके Download Anyway पर क्लिक कर लीजिये और फिर कुछ ही देर में Yo WhatsApp Apk आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगी.

यो व्हाट्सएप इनस्टॉल कैसे करें (Yo Whatsapp Install Kaise Kare)

  • यदि आप पहली बार किसी वेबसाइट से Yo Whatsapp Apk को डाउनलोड कर रहे है तो आपको Setting पर क्लिक करके Unknow Source को On कर लेना है.
  • इसके बाद आप Yo WhatsApp Apk को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • Yo WhatsApp Apk को इनस्टॉल कर लेने के बाद आप इसे ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिये.

तो इस प्रकार से आप Yo WhatsApp Apk के नवीनतम संस्करण को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर Yo WhatsApp Apk में अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण नोट – Techshole आपको Yo WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित नहीं करता है, क्योंकि इसकी प्राइवेसी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. यह आर्टिकल हमने केवल इनफार्मेशन पर्पस से लिखा है. यदि आपको Yo WhatsApp का इस्त्तेमाल करने पर किसी प्रकार का नुकसान होता है तो Techshole इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें (Yo WhatsApp Update Kaise Kare)

यदि Yo WhatsApp का कोई नया अपडेट आता है तो आप इसे आसानी से Yo WhatsApp Apk के द्वारा ही कर सकते हैं. Yo WhatsApp को अपडेट करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें

  • सबसे पहले Yo WhatsApp को ओपन करें
  • यहाँ सबसे ऊपर right side में 3 डॉट का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको सबसे नीचे Help का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें.
  • नीचे आप App Info का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब यदि Yo WhatsApp का कोई latest version आया होगा तो आप यहाँ से चेक कर सकते हैं और फिर Update के ऑप्शन पर क्लिक करके Yo WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं.

Yo WhatsApp के फायदे

Yo WhatsApp में ढेर सारे feature मौजूद हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे आपको मिलते हैं जैसे कि –

  • Yo WhatsApp में आपको व्हाट्सएप प्राइवेसी के ढेर सारे ऑप्शन मिलते हैं, जैसे लास्ट सीन फ्रीज़ करना, ब्लू टिक छुपाना, डिलीट मैसेज पढना, selected कांटेक्ट का कॉल कर पाना इत्यादि.
  • Yo WhatsApp आपको इमेज को बिना Quality खोये भेजने की अनुमति देता है.
  • आप Yo WhatsApp के द्वारा 700 MB तक की विडियो एक बार में भेज सकते हैं.
  • आप 1000 चैट को पिन कर सकते हैं.
  • Yo WhatsApp के समय – समय पर नए अपडेट आते हैं जिसमें कि पिछले बग्स को फिक्स कर दिया जाता है.
  • आप 250 शब्द लंबा स्टेटस लिख सकते हैं.

Yo WhatsApp के नुकसान

Yo WhatsApp के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • Yo WhatsApp में End to End Encryption नहीं मिलता है जिससे यह ऐप इतना अधिक सिक्योर नहीं है.
  • Yo WhatsApp प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.
  • वैसे तो Yo WhatsApp में Anti Ban का feature मौजूद नहीं लेकिन फिर भी Yo WhatsApp का इस्तेमाल करने से WhatsApp आपके अकाउंट को बैन कर सकता है.
  • Yo WhatsApp की प्राइवेसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

FAQs: Yo WhatsApp In Hindi

यो व्हाट्सएप क्या है?

Yo WhatsApp एक Mod Apk है सामान्य व्हाट्सएप का, जिसमें कि आपको सामान्य व्हाट्सएप की तुलना में ढेर सारे एडवांस Feature मिल जाते हैं.

Yo WhatsApp किस देश की एप्लीकेशन है?

Yo WhatsApp Iraq (इराक) देश की एप्लीकेशन है जिसके डेवलपर Yoursef Al Basha हैं.

क्या Yo WhatsApp का इस्तेमाल सुरक्षित है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें Yo WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इसके प्राइवेसी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है और फिर Yo WhatsApp का इस्तेमाल करने पर WhatsApp आपके अकाउंट को Temporary या परमानेंट रूप से डिलीट भी कर सकता है. इसलिए आप अपने जोखिम पर ही Yo WhatsApp का इस्तेमाल करें.

Yo WhatsApp को कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Yo WhatsApp को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, इसे आप थर्ड पार्टी Apk वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं.

Yo WhatsApp के Alternative कौन से हैं?

Yo WhatsApp के Alternative GB WhatsApp और FM WhatsApp हैं.             

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Yo WhatsApp क्या है, यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें और Yo WhatsApp की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Yo WhatsApp के बारे में अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.

यदि आप भी सामान्य व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए बोर हो चुके हैं और व्हाट्सएप के मजेदार फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो Yo WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हैं, और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, और अगर इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

2 thoughts on “असली यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (Yo WhatsApp Apk Download)”

Leave a Comment