You Have Ad Crawler Errors, Which Can Result In Lost Revenue: हमें पता है की इस Ad Crawler Errors का Notification आपके Google Adsense Account के Dashboard में show हो रहा होगा.
यदि अपने इस Ad Crawler Errors को सही नही किया तो आपके Adsense का Revenue Lost हो सकता है.
जब से आपको Google Adsense Approval मिला है आपकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहा होगा पर आज आपको (You Have Ad Crawler Errors, Which Can Result In Lost Revenue) Error show हो रहा है तो कुछ Tension सी हो गयी होगी.
चिंता मत कीजिये हम आपको इस लेख में Ad Crawler Errors को solve करने का तरीका बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है.
You have ad crawler errors, which can result in lost revenue – यह Error क्यों आता है?
You have ad crawler errors के आने की वजह है “crawler page not found” होता है. आपको इसके लिए चिंता करने की आवश्यकता नही है. क्यों की यह कोई गूगल adsense policy violations नहीं है.
इस ad crawler errors का आने से आपकी Revenue पर इफ़ेक्ट पड़ेगा न की आपके adsense account पर, इस लिए आप घबराये नही इस error को solve करने के इए आपको अपने ब्लॉग पर कुछ बदलाव करने है. जिससे यह आसानी से सोल्व हो जायेगा.
Adsense जो भी URL है जिनमे “page not found” उन्हें fix करें या उन URL Ads Show न करें जिससे आपके Dashbord से “You have ad crawler errors, which can result in lost revenue” वाला Error एक दो दिन में दिखाई नही देगा. तो चलिए इस process को complete करते है.
You Have Ad Crawler Errors “Page not found” को सही करने का तरीका
Have Ad Crawler Errors, Which Can Result In Lost Revenue” यह सन्देश आपको आपके Adsense अकाउंट में दिखाई दे रहा होगा. उस नोटिफिकेशन पर आपको Action के बटन पर Click करना है.
अब आपको आपके Blog या वेबसाइट का URL दिखाई देगा. जिस पर “page not found” ERROR आ रहा है. उस ब्लॉग URL पर Click करें.
अब आपको “Page not found” Effect वालें URL दिखेंगे . यदि यूआरएल ज्यादा है तो उन्हें डाउनलोड कर लेवें. यदि एक या दो URL है तो उन्हें Browser में New Tab में Open कर देखें.
यदि URL Open नहीं हो रहें तो उन्हें Redirect कर सकते है जिससे Adsense में “You Have Ad Crawler Errors, Which Can Result In Lost Revenue” Error नहीं आएगा.
Plugin की सहायता से “You Have Ad Crawler Errors” “Page not found” को ठीक करें
ज्यादातर ब्लॉग या Website के Lost Links या Dad लिंक की वजह से यह एरर “You Have Ad Crawler Errors, Which Can Result In Lost Revenue” आता है.
इस एरर को Fix करने के लिए आपको Broken Link को सही करना होगा और “Page not found” यानि 404 को Redirect करना होगा.
Broken Links को Find करने के लिए “Broken Link Checker“ Plugin को install कर सभी ब्रोकन links को Fix करें.
इसके अलावा “WP 404 Auto Redirect to Similar Post” Plugin की सहायता से “Page not found” Error Fix कर सकते है.
“You Have Ad Crawler Errors” “Page not found” को ठीक करने के लिए ये गलतियाँ न करें
“Page not found” Error वाले URL को Search Console में Temporary Hide नही करें. इससे Error तो फिक्स हो जायेगा. पर यह Google पर आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
“Page not found” Error वाले URL पर Adsense Ads को Block न करें.
Effected “Page not found” Error वाले URL को Delete न करें और यदि डिलीट करते है तो “Redirection” Plugin का इस्तेमाल जरुर कीजियेगा.
Upi Full Form | UPI क्या है और कैसे काम करता है?
शुरुआत से Blogging Kaise Kare – Step by Step – Complete Guide
Cloudways Hosting सबसे अच्छा है – Cloudways Hosting Review in Hindi 2021
Jio Mart क्या है ” देश की नई दुकान” – Jio Mart की पूरी जानकारी हिंदी में
आखरी बात
यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर “You Have Ad Crawler Errors, Which Can Result In Lost Revenue” Error को फिक्स करना चाहते है तो आपको इस लेख के सभी बैटन का ध्यान रख कर कम करना होगा. तभी आपको Adsense “Page not found” Error नही आएगा.
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको “Page not found” और “You Have Ad Crawler Errors, Which Can Result In Lost Revenue In Hindi” के बारें में बताया है. यह लेख आपको पसंद आया होगा.
इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और ब्लॉग से जुड़े सवाल आप कमेंट बॉक्स में पूछ लेवें.

नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और मुझे इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. साथ ही techshole.com का Owner हु इस Blog पर में Blogging और Earn Money Online इत्यादि इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में शेयर करता हु! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद .

सम्बंधित लेख
Backlink kya hai or Backlink kaise banaye
WordPress Blog ki Loading speed kaise badhaye
ब्लॉग वेबसाइट के लिए सस्ती और Best web hosting कहा से खरीदे – हिंदी में
1 thought on “ठीक करें: You Have Ad Crawler Errors, Which Can Result In Lost Revenue Hindi”