Youtube से पैसे कैसे कमाए : जब भी Online पैसे कमाने की बात आती है तो Youtube सबसे बढ़िया प्लेटफार्म के रूप सामने आता है। यदि आप चाहते हैं बिना ₹1 खर्च किए Online घर बैठे पैसा कमाना तो youtube आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।
youtube से आप हमारी तरह अच्छे पैसे कमाये, क्योंकि youtube में हमें ना तो कोई Domain और नहीं कोई Hosting लेने की आवश्यकता है।
बस आपको youtube वीडियो अपलोड करने होते हैं और आपकी कमाई शुरू हो जाती है। पूरी जानकारी आप को इस पोस्ट में दी जाएगी जैसे – Youtube से पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब चैनल कैसे बनायें, यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालते हैं, Youtube se paise kaise kamaye.
आप सोच रहे होंगे कि youtube से पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल होगा परंतु ऐसा नहीं। youtube से अब पहले दिन से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
इसीलिए आपको अनुभव और अपनी स्किल पर ध्यान देना होगा। आज के दौर में Blogging , YouTube सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाले प्लेटफार्म है। जिनसे लोग रोजाना लाखों रुपए कमा रहे हैं।
हमे पता है कि google पर आप भी यह सर्च किये होंगे कि earn from youtube, यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए। दोस्तो ब्लॉग को बनाना और उसे google पर डालने तक बहुत खर्चा और मेहनत होती हैं परंतु youtube में आपको सिर्फ अपना अकाउंट बना कर उस पर वीडियो डालने होते हैं।
इसे आप google adsense से जोड़कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हे, यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं – हिंदी में.
Youtube क्या है? Youtube se paise kaise kamaye
Youtube दुनिया की सबसे पॉपुलर Video Streaming वेबसाइट है। youtube अमेरिका की ऐसी वेबसाइट जिस पर कोई भी वीडियो देख सकता है और इस पर रजिस्टर्ड यूजर वीडियो अपलोड कर सकता हैं।
youtube पर आप और हम जैसे बहुत से लोग वीडियो डालते हैं और उन वीडियो को यूट्यूब प्लेटफार्म से कोई भी कहीं पर भी देख सकता है। youtube पर वीडियो डालना और उसे देखना बिल्कुल फ्री है आप चाहे जितनी वीडियो youtube पर देखे और उन्हें अपलोड भी कर सकते हो।
अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि कि हम youtube पर पैसे कैसे कमाएं तो चलिए आपको हम बताते हैं कि लोग youtube से पैसे कैसे कम आ रहे हैं।
दरअसल आपके द्वारा youtube पर वीडियो अपलोड होने के बाद video पर जितने View आएंगे उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। बस आपको इतना कहना है कि जब तक आप की वीडियो पर Ads लाने है।
वीडियो पर Ads कैसे लाये ओर पैसे कैसे कमाये यह हम इस पोस्ट में आगे बात करेंगे. परंतु उस से पहले हम बात करेंगे youtube अकाउंट कैसे बनाएं।
यूट्यूब चैनल कैसे बनायें – Youtube channel kaise banaye
Youtube चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने Smart phone में यूट्यूब एप्लीकेशन को Open करना है। यहाँ आपको दाहिने side पर ऊपर की तरफ Sign का Option दिखाई देगा । वह click कर आप अपने Google Email Id से login कर लीजिए।
Sign In करने के बाद आप Creat Channel पर click कर अपने चेनल का नाम डाल कर save कर लेना है।
इसके बाद आपको channel की Profile को डाल कर सेव करें। इसके बाद आप वीडियो Uplaod कर सकते है।
Youtube पर विडियो कैसे डालें youtube par video upload kaise kare
अगर आप चाहते हैं कि youtube से पैसा कमाए तो आपको youtube पर वीडियो डालने होंगे बिना वीडियो के आप youtube से पैसे नहीं कमा सकते। youtube पर वीडियो डालने के लिए आपको अपने चैनल पर जाकर वीडियो अपलोड Icon पर क्लिक करना है।
यहां आपको वीडियो का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हमने आपको इस इमेज में बताया है।

इसके बाद जैसे ही आप Upload Video पर जाएंगे तो आपके Mobile या लैपटॉप में रखी गयी वीडियो file को आप अपलोड कर सकते हो।
वीडियो अपलोड होते ही आपको उस पर Tittle, Tag और Description लिख देना है , यह सब वीडियो किस चीज के बारे में है यह लिखना होता हैं , ताकी यूट्यूब पर हर कोई वीडियो को उसके Tittle से ढूंढ़ सके।
इन्हें भी पढ़े :-
- शुरुआत से Blogging Kaise Kare – Step by Step – Complete Guide
- रिज्यूमे क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें? हिंदी में
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के आसान तरीके 2020
- ब्लॉग वेबसाइट के लिए सस्ती और Best web hosting कहा से खरीदे – हिंदी में
- ब्लॉग वेबसाइट की Domain Authority Kaise Badhaye – 15 Tips हिंदी में
- ब्लॉग Website में Life Time के लिए Free SSL Certificate कैसे लगाये
Affiliate marketing|Affiliate Marketing Se paise kaise kamaye hindi me
TikTok क्या है? Tiktok se paise kaise kamaye
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के आसान तरीके 2020
Blog se kitne paise milte hai |Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Quora app से पैसे कैसे कमाए – 3 आसान तरीके
Whatsapp से पैसे कैसे कमाये | पैसे कमाने के 3 तरीके हिंदी में
YouTube से पैसे कैसे कमाये Adsense से
सबसे बाद में आपको अपने चैनल को Adsense account से जोड़ने के बाद आपकी यूट्यूब से कमाई शुरू हो जाएगी । परन्तु Adsense के लिए आप योग्य तभी होंगे ,जब आपके चैनल के वीडियो का Watch time यानी वीडियो देखे जाने वाले कुल समय 4000 घण्टे पूरा हो जाएगा।
आखरी बात
दोस्तों इस तरह से आप youtube से पैसे कमा सकते हैं हमने आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी है कि youtube से पैसे कैसे कमाएं. (Youtube से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में)तो आज ही हमारी तरह आप भी चैनल बनाकर youtube से पैसे जरूर कमाए।
नमस्कार ! मेरा नाम रणजीत सिंह है और मुझे इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. साथ ही techshole.com का Owner हु इस Blog पर में Blogging और Earn Money Online इत्यादि इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में शेयर करता हु! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद .

सम्बंधित लेख
Gav Me Paise Kaise Kamaye – गाँव में पैसे कमाने के तरीके
Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2021 – Blog से पैसे कमाने के तरीकें
Whatsapp से पैसे कैसे कमाये | पैसे कमाने के 3 तरीके हिंदी में
1 thought on “Youtube से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में”